<p style=”text-align: justify;”><strong>Terror Of Jackal In Muzaffarpur:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर के शेरपुर पंचायत के बंगरा गांव में एक सियार ने आतंक मचा रखा है. अब तक सियार ने एक दर्जन से भी अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है. पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. घायलों में कई को सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने और उक्त जानवर को पकड़ने में जुटी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 12 लोगों को काट कर किया घायल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बीते दो दिनों से जिला के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत इलाके के बंगरा गांव में एक जानवर का आतंक से लोगों में दहशत बना हुआ है. आलम यह है की सियार ने अब तक चार बच्चे सहित दर्जनों लोग को काट कर घायल कर दिया है. मामले की जानकारी के बाद से जिला की वन विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है और इसे लेकर पूरे गांव में और खेत में कई पिंजड़े लगाए जा रहा हैं, ताकि जल्द ही सियार को पकड़ा जा सके. स्थानीय ग्रामीण रितेश कुमार ने कहा कि सियार ने पिछले दो दिनों में 12 से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सियार से पूरे इलाके में दहशत </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह जानवर कुत्ते जैसा दिखता है और लगता है जैसे सियार है. यह कोई भेड़िया नहीं है और इसके वजह से पूरे इलाके में दहशत बना हुआ है. इससे लोग काफी डरे-सहमे हैं. वहीं सियार के आतंक के कारण गांव के कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक कौन सा जानवर है, उसकी पुष्टि नहीं हुई है. हमारी कई टीम पूरे गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. प्रथम दृश्या जानवर सियार जैसा लग रहा है, जल्द ही इसको पकड़ा जाएगा. इस मामले में हम लोग कार्वारई में लगे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-ganesh-chaturthi-celebrated-in-patna-maharashtra-mandal-adorned-ganpati-bappa-with-crown-worth-30-lakhs-ann-2778343″>Ganesh Chaturthi 2024: पटना में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को पहनाए गए 30 लाख के मुकुट, राम मंदिर के थीम पर बना पंडाल </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Terror Of Jackal In Muzaffarpur:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर के शेरपुर पंचायत के बंगरा गांव में एक सियार ने आतंक मचा रखा है. अब तक सियार ने एक दर्जन से भी अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है. पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. घायलों में कई को सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने और उक्त जानवर को पकड़ने में जुटी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 12 लोगों को काट कर किया घायल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बीते दो दिनों से जिला के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत इलाके के बंगरा गांव में एक जानवर का आतंक से लोगों में दहशत बना हुआ है. आलम यह है की सियार ने अब तक चार बच्चे सहित दर्जनों लोग को काट कर घायल कर दिया है. मामले की जानकारी के बाद से जिला की वन विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है और इसे लेकर पूरे गांव में और खेत में कई पिंजड़े लगाए जा रहा हैं, ताकि जल्द ही सियार को पकड़ा जा सके. स्थानीय ग्रामीण रितेश कुमार ने कहा कि सियार ने पिछले दो दिनों में 12 से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सियार से पूरे इलाके में दहशत </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह जानवर कुत्ते जैसा दिखता है और लगता है जैसे सियार है. यह कोई भेड़िया नहीं है और इसके वजह से पूरे इलाके में दहशत बना हुआ है. इससे लोग काफी डरे-सहमे हैं. वहीं सियार के आतंक के कारण गांव के कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक कौन सा जानवर है, उसकी पुष्टि नहीं हुई है. हमारी कई टीम पूरे गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. प्रथम दृश्या जानवर सियार जैसा लग रहा है, जल्द ही इसको पकड़ा जाएगा. इस मामले में हम लोग कार्वारई में लगे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-ganesh-chaturthi-celebrated-in-patna-maharashtra-mandal-adorned-ganpati-bappa-with-crown-worth-30-lakhs-ann-2778343″>Ganesh Chaturthi 2024: पटना में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को पहनाए गए 30 लाख के मुकुट, राम मंदिर के थीम पर बना पंडाल </a></strong></p> बिहार दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के पास मिला अज्ञात युवती का शव, हत्या कर पहचान छुपाने के लिए जलाया चेहरा