Bihar News: समाजसेवा की आड़ में करता था अपहरण और ठगी, जस्टिस मिश्रा बनकर करता था कॉल, ऐसे चढ़ा मधुबनी पुलिस के हत्थे

Bihar News: समाजसेवा की आड़ में करता था अपहरण और ठगी, जस्टिस मिश्रा बनकर करता था कॉल, ऐसे चढ़ा मधुबनी पुलिस के हत्थे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Madhubani News:</strong> मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी और तथाकथित एक समाजसेवी को पुलिस ने ललित राम के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना के बारे में सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मनोज झा पर गिरफ्तारी के वक्त पुलिस पर मिर्ची फैंकवाने का भी आरोप है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में यह बात भी सामने आई कि मनोज झा पूर्व में ठगी के केस में जेल जा चुके है. इसके पास से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई फर्जी सीम कार्ड बरामद हुए हैं, जिसका इस्तेमाल ठगी एवं विभिन्न प्रकार से धोखाधड़ी करने में किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तथाकथित समाजसेवी मनोज झा गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी सुशील कुमार ने मनोज झा के पूर्व में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार में ठगी करने को लेकर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज होने और और जेल जाने की जानकारी दी. आरोपी जस्टिस मिश्रा बनकर फर्जी कॉल करता था और केस में मदद लेता था. मामले को लेकर अभी और जांच चल रही है, साथ भी संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि 17 सितंबर को एक केस में ललित राम के अपहरण को लेकर तथाकथित समाजसेवी मनोज झा को रविवार को गिरफ्तार किया गया. बाबूबरही थाना में इसके विरूद्ध&nbsp; कांड सं०- 424/24 दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले को लेकर बाबूबरही थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मनोज झा अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स करने वाले है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए इस छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त मनोज झा मधुबनी को गिरफ्तार करने के लिअ अभियुक्त के घर ग्राम-सर्रा थाना-बाबूबरही, जिला-मधुबनी समय करीब 11:15 बजे पूर्वाहन में पुलिस दल के पहुंचा. पुलिस जब वहां गई तो देखा गया कि वहां पर पहले से 50-60 महिला-पुरुष लाठी, डंडा, और हथियार से लैस होकर खड़े थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिन्हें अभियुक्त मनोज झा के जरिए आदेश दिया गया कि पुलिस बल को मारो पीटो, क्योंकि ये लोग मुझे गिरफ्तार करने आए हैं. अभियुक्त मनोज झा के आदेश के आलोक में सभी महिला पुरूष पुलिस छापामारी दल पर लाठी, डंडा, हथियार से हमला कर दिया. जिसका फायदा उठाते हुए अभियुक्त मनोज झा पुलिस बल को चकमा देकर वहां से भाग गया. वहीं पुलिस फरार अभियुक्त मनोज झा का पीछा करते हुए ग्राम सोनपताही सर्रा पहुंच कर खोजबीन करने लगी. खोजबीन के क्रम में सूचना मिली कि फरार अभियुक्त मनोज झा अपने घर में छिपे हुआ है, जिसे 23 सितंबर को 06 बजे पूर्वाहन में उसके घर से गिरफ्तार किया गया.<br />&nbsp;<br />मनोज झा के पास से काले रंग का बैग मिला, जिसमें 02 मोबाइल, बाहर सादा पेज पर हस्तलिखित एकॉउन्टस एवं अन्य डिटेल और चार रूल पेज पर अन्य हस्तलिखित डिटेल, इंडियन बैंक का एक क्रेडिट कार्ड एवं दो डेबिट कार्ड. 2-2 ICICI बैंक, HDFC बैंक का डेबिट कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड और एक-एक इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया. साथ ही वोटर आई डी कार्ड, आधार और पैन कार्ड के आलावा एक हरियाणा सरकार का इंडियन ड्राइविंग लाईसेंस भी बरामद किया गया. साथ ही एक फॉर्च्यून सिग्मा 4 (AT) का RC कार्ड और एक महिन्द्र स्कॉर्पियों का RC कार्ड भी बरामद किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के अलावा कई राज्यों में मामला दर्ज&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार अभियुक्त मनोज झा का अन्य अपराधिक इतिहास कई राज्यों में दर्ज है, जिसमें चंडीगढ़ सेक्टर-17 थाना कांड सं०- 35/16, समराला (लुधियाना) थाना कांड सं0-51/15, अंबाला थाना कांड सं०- 55/15, शिवाजी नगर (गुड़गांव) थाना कांड सं०- 184/18, पार्लियामेंट स्ट्रीट नई दिल्ली &nbsp;थाना कांड सं०- 08/24, नगर (दरभंगा) थाना कांड सं0-85/01,लेहरियासराय (दरभंगा) थाना कांड सं०- 592/13, बाबूबरही थाना कांड सं०- 125/10, बाबूबरही थाना कांड सं०- 16/13, नगर (मधुबनी) थाना कांड सं०- 137/15 और इसी साल बाबूबरही थाना में कांड सं०- 424/24 अपहरण का मामला शामिल है.&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhubani News:</strong> मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी और तथाकथित एक समाजसेवी को पुलिस ने ललित राम के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना के बारे में सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मनोज झा पर गिरफ्तारी के वक्त पुलिस पर मिर्ची फैंकवाने का भी आरोप है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पुछताछ के क्रम में यह बात भी सामने आई कि मनोज झा पूर्व में ठगी के केस में जेल जा चुके है. इसके पास से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई फर्जी सीम कार्ड बरामद हुए हैं, जिसका इस्तेमाल ठगी एवं विभिन्न प्रकार से धोखाधड़ी करने में किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तथाकथित समाजसेवी मनोज झा गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी सुशील कुमार ने मनोज झा के पूर्व में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार में ठगी करने को लेकर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज होने और और जेल जाने की जानकारी दी. आरोपी जस्टिस मिश्रा बनकर फर्जी कॉल करता था और केस में मदद लेता था. मामले को लेकर अभी और जांच चल रही है, साथ भी संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि 17 सितंबर को एक केस में ललित राम के अपहरण को लेकर तथाकथित समाजसेवी मनोज झा को रविवार को गिरफ्तार किया गया. बाबूबरही थाना में इसके विरूद्ध&nbsp; कांड सं०- 424/24 दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले को लेकर बाबूबरही थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मनोज झा अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स करने वाले है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए इस छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त मनोज झा मधुबनी को गिरफ्तार करने के लिअ अभियुक्त के घर ग्राम-सर्रा थाना-बाबूबरही, जिला-मधुबनी समय करीब 11:15 बजे पूर्वाहन में पुलिस दल के पहुंचा. पुलिस जब वहां गई तो देखा गया कि वहां पर पहले से 50-60 महिला-पुरुष लाठी, डंडा, और हथियार से लैस होकर खड़े थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिन्हें अभियुक्त मनोज झा के जरिए आदेश दिया गया कि पुलिस बल को मारो पीटो, क्योंकि ये लोग मुझे गिरफ्तार करने आए हैं. अभियुक्त मनोज झा के आदेश के आलोक में सभी महिला पुरूष पुलिस छापामारी दल पर लाठी, डंडा, हथियार से हमला कर दिया. जिसका फायदा उठाते हुए अभियुक्त मनोज झा पुलिस बल को चकमा देकर वहां से भाग गया. वहीं पुलिस फरार अभियुक्त मनोज झा का पीछा करते हुए ग्राम सोनपताही सर्रा पहुंच कर खोजबीन करने लगी. खोजबीन के क्रम में सूचना मिली कि फरार अभियुक्त मनोज झा अपने घर में छिपे हुआ है, जिसे 23 सितंबर को 06 बजे पूर्वाहन में उसके घर से गिरफ्तार किया गया.<br />&nbsp;<br />मनोज झा के पास से काले रंग का बैग मिला, जिसमें 02 मोबाइल, बाहर सादा पेज पर हस्तलिखित एकॉउन्टस एवं अन्य डिटेल और चार रूल पेज पर अन्य हस्तलिखित डिटेल, इंडियन बैंक का एक क्रेडिट कार्ड एवं दो डेबिट कार्ड. 2-2 ICICI बैंक, HDFC बैंक का डेबिट कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड और एक-एक इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया. साथ ही वोटर आई डी कार्ड, आधार और पैन कार्ड के आलावा एक हरियाणा सरकार का इंडियन ड्राइविंग लाईसेंस भी बरामद किया गया. साथ ही एक फॉर्च्यून सिग्मा 4 (AT) का RC कार्ड और एक महिन्द्र स्कॉर्पियों का RC कार्ड भी बरामद किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के अलावा कई राज्यों में मामला दर्ज&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार अभियुक्त मनोज झा का अन्य अपराधिक इतिहास कई राज्यों में दर्ज है, जिसमें चंडीगढ़ सेक्टर-17 थाना कांड सं०- 35/16, समराला (लुधियाना) थाना कांड सं0-51/15, अंबाला थाना कांड सं०- 55/15, शिवाजी नगर (गुड़गांव) थाना कांड सं०- 184/18, पार्लियामेंट स्ट्रीट नई दिल्ली &nbsp;थाना कांड सं०- 08/24, नगर (दरभंगा) थाना कांड सं0-85/01,लेहरियासराय (दरभंगा) थाना कांड सं०- 592/13, बाबूबरही थाना कांड सं०- 125/10, बाबूबरही थाना कांड सं०- 16/13, नगर (मधुबनी) थाना कांड सं०- 137/15 और इसी साल बाबूबरही थाना में कांड सं०- 424/24 अपहरण का मामला शामिल है.&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p>  बिहार प्रतिभा सिंह ने बुलाई हिमाचल कांग्रेस की जरूरी बैठक, CM सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने किया किनारा