<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News</strong>: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर आज (23 सितंबर) शाम थम गया. इस केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों को अब 25 सितंबर का इंतजार है जब मतदान कराए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कश्मीर के तीन जिलों में श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल की 15 सीट जबकि जम्मू के तीन जिलों पुंछ, राजौरी और रियासी की 11 सीट पर मतदान कराया जा रहा है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने नौशेरा और राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू में प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस की ओऱ से राहुल गांधी सोमवार को सुरनकोट में नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला के साथ रैली करते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डल झील में उमर अब्दुल्ला का प्रचार</strong><br />वहीं, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला अलग अंदाज में दिखे. उमर अब्दुल्ला ने डल झील में जेट-स्की चलाकर प्रचार किया. इस दौरान उनके हाथ में नेशनल कॉन्फ्रेंस का झंडा भी था. जबकि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीरवाह में चुनाव प्रचार करती नजर आईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन 26 सीटों पर है चुनाव</strong><br />दूसरे चरण में कंगन, गंदरबल, हजरतबल, खान्यार, हब्बाकडल, लाल चौक, चानपोरा, जैदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टांग, बडगाम, बीरवाह, खान साहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा गुलाबगढ़, रियासी, श्रीमाता वैष्णो देवी, कालाकोटे-सुंदरबानी, नौशेरा, राजौरी, बुढाल, थानामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर में मतदान कराया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूसरे चरण की हॉट सीट, उमर अब्दुल्ला का किसने है मुकाबला?</strong><br /> जम्मू-कश्मीर की गांदरबल और बडगाम हॉट सीट बनी हुई है जहां पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. गांदरबल में उनका मुकाबला बशीर अहमद मीर से मुकाबला है. बडगाम में उनका मुकाबला पीडीपी के सैय्यद मुंतजीर मेहंदी से है. इन दो सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी नहीं उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, श्रीमाता वैष्णो देवी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिखेगा जहां कांग्रेस के भूपेंद्र जामवाल का मुकाबला बीजेपी के बलदेव शर्मा और और पीडीपी के प्रताप कृष्ण शर्मा से है. वहीं, लालचौक पर बीजेपी की ओर से इंजीनियर एजाज को मैदान में उतारा गया है. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अहसन परदासी और पीडीपी के जुहैब मीर से है. बता दें कि तीसरे चरण में बीजेपी ने केवल 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर रही BJP’, कांग्रेस MP नासिर हुसैन का बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-election-2024-congress-mp-nasir-hussain-said-bjp-supporting-independent-candidates-to-create-political-instability-2789144″ target=”_self”>’जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर रही BJP’, कांग्रेस MP नासिर हुसैन का बड़ा आरोप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News</strong>: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर आज (23 सितंबर) शाम थम गया. इस केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों को अब 25 सितंबर का इंतजार है जब मतदान कराए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कश्मीर के तीन जिलों में श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल की 15 सीट जबकि जम्मू के तीन जिलों पुंछ, राजौरी और रियासी की 11 सीट पर मतदान कराया जा रहा है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने नौशेरा और राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू में प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस की ओऱ से राहुल गांधी सोमवार को सुरनकोट में नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला के साथ रैली करते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डल झील में उमर अब्दुल्ला का प्रचार</strong><br />वहीं, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला अलग अंदाज में दिखे. उमर अब्दुल्ला ने डल झील में जेट-स्की चलाकर प्रचार किया. इस दौरान उनके हाथ में नेशनल कॉन्फ्रेंस का झंडा भी था. जबकि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीरवाह में चुनाव प्रचार करती नजर आईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन 26 सीटों पर है चुनाव</strong><br />दूसरे चरण में कंगन, गंदरबल, हजरतबल, खान्यार, हब्बाकडल, लाल चौक, चानपोरा, जैदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टांग, बडगाम, बीरवाह, खान साहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा गुलाबगढ़, रियासी, श्रीमाता वैष्णो देवी, कालाकोटे-सुंदरबानी, नौशेरा, राजौरी, बुढाल, थानामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर में मतदान कराया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूसरे चरण की हॉट सीट, उमर अब्दुल्ला का किसने है मुकाबला?</strong><br /> जम्मू-कश्मीर की गांदरबल और बडगाम हॉट सीट बनी हुई है जहां पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. गांदरबल में उनका मुकाबला बशीर अहमद मीर से मुकाबला है. बडगाम में उनका मुकाबला पीडीपी के सैय्यद मुंतजीर मेहंदी से है. इन दो सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी नहीं उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, श्रीमाता वैष्णो देवी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिखेगा जहां कांग्रेस के भूपेंद्र जामवाल का मुकाबला बीजेपी के बलदेव शर्मा और और पीडीपी के प्रताप कृष्ण शर्मा से है. वहीं, लालचौक पर बीजेपी की ओर से इंजीनियर एजाज को मैदान में उतारा गया है. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अहसन परदासी और पीडीपी के जुहैब मीर से है. बता दें कि तीसरे चरण में बीजेपी ने केवल 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर रही BJP’, कांग्रेस MP नासिर हुसैन का बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-election-2024-congress-mp-nasir-hussain-said-bjp-supporting-independent-candidates-to-create-political-instability-2789144″ target=”_self”>’जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर रही BJP’, कांग्रेस MP नासिर हुसैन का बड़ा आरोप</a></strong></p> जम्मू और कश्मीर प्रतिभा सिंह ने बुलाई हिमाचल कांग्रेस की जरूरी बैठक, CM सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने किया किनारा