Bihar News: सुपौल में लगातार बढ़ रहा कोसी का जलस्तर, खोले गए बैराज के सभी 56 फाटक

Bihar News: सुपौल में लगातार बढ़ रहा कोसी का जलस्तर, खोले गए बैराज के सभी 56 फाटक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kosi Water Level Increased:</strong> सुपौल कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी मानसूनी बारिश ने नदी के जलस्तर को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिया है. रविवार को बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 2,27,300 क्यूसेक तक पहुंच गया और कोसी बराज पर 3,68,680 क्यूसेक हो गया, जिससे कोसी बराज के सभी 56 फाटकों को उठाकर पानी को सीधे डाउनस्ट्रीम में भेजा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोसी बराज के सभी गेट खोले गए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह घटना 2024 की घोषित बाढ़ अवधि के 37वें दिन हुई, जब कोसी बराज के सभी गेट खोले गए. इससे पहले, 14 और 25 अगस्त 2023 को भी सभी गेट खोले गए थे, जब जल प्रवाह क्रमशः 4,62,345 क्यूसेक और 4,14,060 क्यूसेक था. शनिवार शाम से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था और रविवार की सुबह से इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई. सुबह 7 बजे बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 2,20,100 क्यूसेक था, जो 9 बजे बढ़कर 2,27,300 क्यूसेक हो गया. इसी समय, कोसी बराज पर जल प्रवाह 3,42,520 क्यूसेक से बढ़कर 3,68,680 क्यूसेक हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार को 11 बजे बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 2,31,000 क्यूसेक और कोसी बराज पर 3,75,930 क्यूसेक था. इसके चलते सभी 56 फाटकों को उठाकर पानी को डाउनस्ट्रीम में पास आउट कराया गया. दोपहर 12 बजे तक बराह क्षेत्र में जल प्रवाह घटकर 2,11,900 क्यूसेक हो गया, लेकिन कोसी बराज पर यह बढ़कर 3,80,830 क्यूसेक हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>16.98 किमी पर नदी का दबाव बढ़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार में दिन में एक बजे, बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 1,98,400 क्यूसेक और कोसी बराज पर 3,86,735 क्यूसेक दर्ज किया गया. जलस्तर बढ़ने और जल प्रवाह के फैलाव से नेपाल प्रभाग के पूर्वी बाहोत्थान बांध के 26.40 किमी स्पर और भारतीय प्रभाग के पूर्वी कोसी तटबंध के 10.00 किमी, 16.30 किमी, और 16.98 किमी पर नदी का दबाव बढ़ गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण, वीरपुर, ई वरुण कुमार ने बताया कि जल प्रवाह में लगातार वृद्धि के कारण कोसी बराज के सभी गेटों को गेट मैनुअल के तहत खोलकर जल को सुरक्षित रूप से डाउनस्ट्रीम में भेजा जा रहा है. अन्य किसी भी क्षेत्र में दबाव नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-siwan-cpiml-mla-amarjeet-kushwaha-fake-account-made-on-facebook-page-and-posted-objectionable-posts-by-hacker-ann-2731999″>Bihar News: CPIML विधायक अमरजीत कुशवाहा के फेसबुक पेज पर बनाए गए फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट कर मांगे जा रहे रुपये</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kosi Water Level Increased:</strong> सुपौल कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में जारी मानसूनी बारिश ने नदी के जलस्तर को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिया है. रविवार को बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 2,27,300 क्यूसेक तक पहुंच गया और कोसी बराज पर 3,68,680 क्यूसेक हो गया, जिससे कोसी बराज के सभी 56 फाटकों को उठाकर पानी को सीधे डाउनस्ट्रीम में भेजा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोसी बराज के सभी गेट खोले गए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह घटना 2024 की घोषित बाढ़ अवधि के 37वें दिन हुई, जब कोसी बराज के सभी गेट खोले गए. इससे पहले, 14 और 25 अगस्त 2023 को भी सभी गेट खोले गए थे, जब जल प्रवाह क्रमशः 4,62,345 क्यूसेक और 4,14,060 क्यूसेक था. शनिवार शाम से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था और रविवार की सुबह से इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई. सुबह 7 बजे बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 2,20,100 क्यूसेक था, जो 9 बजे बढ़कर 2,27,300 क्यूसेक हो गया. इसी समय, कोसी बराज पर जल प्रवाह 3,42,520 क्यूसेक से बढ़कर 3,68,680 क्यूसेक हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार को 11 बजे बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 2,31,000 क्यूसेक और कोसी बराज पर 3,75,930 क्यूसेक था. इसके चलते सभी 56 फाटकों को उठाकर पानी को डाउनस्ट्रीम में पास आउट कराया गया. दोपहर 12 बजे तक बराह क्षेत्र में जल प्रवाह घटकर 2,11,900 क्यूसेक हो गया, लेकिन कोसी बराज पर यह बढ़कर 3,80,830 क्यूसेक हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>16.98 किमी पर नदी का दबाव बढ़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार में दिन में एक बजे, बराह क्षेत्र में जल प्रवाह 1,98,400 क्यूसेक और कोसी बराज पर 3,86,735 क्यूसेक दर्ज किया गया. जलस्तर बढ़ने और जल प्रवाह के फैलाव से नेपाल प्रभाग के पूर्वी बाहोत्थान बांध के 26.40 किमी स्पर और भारतीय प्रभाग के पूर्वी कोसी तटबंध के 10.00 किमी, 16.30 किमी, और 16.98 किमी पर नदी का दबाव बढ़ गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण, वीरपुर, ई वरुण कुमार ने बताया कि जल प्रवाह में लगातार वृद्धि के कारण कोसी बराज के सभी गेटों को गेट मैनुअल के तहत खोलकर जल को सुरक्षित रूप से डाउनस्ट्रीम में भेजा जा रहा है. अन्य किसी भी क्षेत्र में दबाव नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-siwan-cpiml-mla-amarjeet-kushwaha-fake-account-made-on-facebook-page-and-posted-objectionable-posts-by-hacker-ann-2731999″>Bihar News: CPIML विधायक अमरजीत कुशवाहा के फेसबुक पेज पर बनाए गए फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट कर मांगे जा रहे रुपये</a></strong></p>  बिहार वाराणसी में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, अखिलेश यादव ने क्योटो का जिक्र कर कसा तंज