<p style=”text-align: justify;”><strong>Saksham Ranjan Reached Hot Seat Of KBC:</strong> कौन बनेगा करोड़पति में चंपारण के लाल सुशील कुमार ने पूर्व में 5 करोड़ की राशि जीत कर देश समेत विश्व में चंपारण का नाम रौशन किया था. केबीसी में सुशील के पहले मोतिहारी के मिस्कॉट मुहल्ला के संजीव कुमार साह ने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ चुके है. अब बाल दिवस KBC एपिसोड में मोतिहारी के आठवीं क्लास के सक्षम रंजन का चयन हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हॉट सीट पर बैठ कर देंगे प्रश्नों का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले ही प्रयास में आठवीं क्लास के चंपारण के लाल सक्षम रंजन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर प्रश्नों का जबाब दिया है, जिसका प्रसारण 15 नवंबर को होना है, जिसे देश समेत विश्व भी देखेगा. कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जबाब देने वाले सक्षम रंजन मोतिहारी के केंद्रीय विद्यालय में आठवीं क्लास में पढ़ाई करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सक्षम रंजन क्लास में भी अपने जेनरल नॉलेज से हमेशा शिक्षक को प्रभावित करते रहते हैं. सक्षम अपना फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन को मानते हैं. अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखना और उनके डायलॉग को बोलना उनके माता-पिता समेत शिक्षकों प्रभावित करता है. सक्षम रंजन पाल का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात करने एवं नजदीक से मिलने का जो सपना था वो पूरा हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सक्षम के माता पिता समेत केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल बी राम समेत जिलावासियों में खुशी है. सक्षम के पिता प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में करीब सवा करोड़ प्रतिभागियों ने निबंधन कराया था. फिर एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रा से छह सौ प्रतिभागियों के चयन किया गया. एक माह पूर्व सक्षम को ऑडीशन के लिए मुंबई बुलाया गया, जिस ऑडीशन में क्या कुछ हुआ केबीसी के नियमों के अनुसार बताने से परहेज करते हुए कहा कि 15 नवंबर को प्रसारण में सब कुछ सामने आ जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रधान शिक्षक पद पर कार्यरत हैं पिता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोतिहारी के सक्षम रंजन को राष्ट्रीय स्तर पर केबीसी की हॉट सीट पर पहली बार बैठने का अवसर मिला, जिनके पिता एक प्रणव कुमार पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पंडितपुर में प्रधान शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. वहीं माता रीना कुमारी गृहणी हैं. सक्षम रंजन माता पिता समेत मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के भवानीपुर जिरात मुहल्ला में रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bollywood-film-actor-kartik-aryan-had-litti-chokha-before-reaching-patna-for-promotion-of-bhool-bhulaiya-3-2821948″>Kartik Aryan: ‘रूह बाबा-पटना’, लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाने के लिए कार्तिक आर्यन बेताब, बताई दिल की बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Saksham Ranjan Reached Hot Seat Of KBC:</strong> कौन बनेगा करोड़पति में चंपारण के लाल सुशील कुमार ने पूर्व में 5 करोड़ की राशि जीत कर देश समेत विश्व में चंपारण का नाम रौशन किया था. केबीसी में सुशील के पहले मोतिहारी के मिस्कॉट मुहल्ला के संजीव कुमार साह ने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ चुके है. अब बाल दिवस KBC एपिसोड में मोतिहारी के आठवीं क्लास के सक्षम रंजन का चयन हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हॉट सीट पर बैठ कर देंगे प्रश्नों का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले ही प्रयास में आठवीं क्लास के चंपारण के लाल सक्षम रंजन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर प्रश्नों का जबाब दिया है, जिसका प्रसारण 15 नवंबर को होना है, जिसे देश समेत विश्व भी देखेगा. कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का जबाब देने वाले सक्षम रंजन मोतिहारी के केंद्रीय विद्यालय में आठवीं क्लास में पढ़ाई करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सक्षम रंजन क्लास में भी अपने जेनरल नॉलेज से हमेशा शिक्षक को प्रभावित करते रहते हैं. सक्षम अपना फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन को मानते हैं. अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखना और उनके डायलॉग को बोलना उनके माता-पिता समेत शिक्षकों प्रभावित करता है. सक्षम रंजन पाल का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात करने एवं नजदीक से मिलने का जो सपना था वो पूरा हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सक्षम के माता पिता समेत केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल बी राम समेत जिलावासियों में खुशी है. सक्षम के पिता प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में करीब सवा करोड़ प्रतिभागियों ने निबंधन कराया था. फिर एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रा से छह सौ प्रतिभागियों के चयन किया गया. एक माह पूर्व सक्षम को ऑडीशन के लिए मुंबई बुलाया गया, जिस ऑडीशन में क्या कुछ हुआ केबीसी के नियमों के अनुसार बताने से परहेज करते हुए कहा कि 15 नवंबर को प्रसारण में सब कुछ सामने आ जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रधान शिक्षक पद पर कार्यरत हैं पिता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोतिहारी के सक्षम रंजन को राष्ट्रीय स्तर पर केबीसी की हॉट सीट पर पहली बार बैठने का अवसर मिला, जिनके पिता एक प्रणव कुमार पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पंडितपुर में प्रधान शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. वहीं माता रीना कुमारी गृहणी हैं. सक्षम रंजन माता पिता समेत मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के भवानीपुर जिरात मुहल्ला में रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bollywood-film-actor-kartik-aryan-had-litti-chokha-before-reaching-patna-for-promotion-of-bhool-bhulaiya-3-2821948″>Kartik Aryan: ‘रूह बाबा-पटना’, लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाने के लिए कार्तिक आर्यन बेताब, बताई दिल की बात</a></strong></p> बिहार Jharkhand Election: BJP के लिए कोल्हान चुनौती, अग्निपरीक्षा में पास हो पाएंगे चंपाई सोरेन?