<p style=”text-align: justify;”><strong>criminal Rita Singh arrested in Motihari:</strong> पूर्वी चंपारण जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात महिला अपराधी रीता सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार महिला अपराधी प्रतिबंधित संगठन की सदस्य थी. इसके उपर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और यह फरार चल रही थी. इसके उपर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी से संबंधित आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार रीता सिंह से पूछताछ कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रतिबंधित संगठन से भी जुड़े होने की आशंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार रीता सिंह पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार रीता सिंह का संबंध प्रतिबंधित संगठन से भी रहा है, लेकिन किस प्रतिबंधित संगठन की यह सदस्य थी. इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. रीता सिंह के पति जितेंद्र सिंह मुखिया थे और मुखिया रहते वर्ष 2004 में नक्सलियों ने जितेंद्र सिंह के घर पर धावा बोलकर उनकी हत्या कर दी थी. उसके बाद रीता सिंह ने गांव छोड़ दिया और वह श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रीता सिंह ने पूर्व में मोतिहारी जेल समेत कई जेलों में आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण शिविर लगाती रही है. इन सबके बीच रीता सिंह का नाम अचानक अपराधिक गतिविधियों में आने लगा. उन पर पकड़ीदयाल थाना में हत्या का प्रयास, फेनहारा थाना में लूट और रंगदारी के दो अलग-अलग मामले, पताही थाना में लूट, हत्या, रंगदारी और विविध कांड के चार अलग-अलग मामले के अलावा मधुबन थाना में रंगदारी का एक कांड दर्ज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही थाना और एसटीएफ के एसओजी 8 टीम ने जिला की कुख्यात अपराधी रीता सिंह को पताही से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रीता सिंह पर एक दर्जन से भी ज्यादा केस है. कुल आठ कांडों में यह फरार चल रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसपर हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराध के मामले हैं, जिनमें यह वांछित थी और इसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पताही थाना के चार, मधुबन थाना के एक और फेनहारा थाना के दो लूट कांडों में यह फरार चल रही थी. इस आपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार के इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-police-is-showing-its-women-power-through-video-during-navratri-2024-know-about-wo-shakti-hai-2799888″>VIDEO: नवरात्र में अपनी ‘महिला शक्ति’ को वीडियो के जरिए दिखा रही बिहार पुलिस, जानिए कौन ‘WO SHAKTI HAI’?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>criminal Rita Singh arrested in Motihari:</strong> पूर्वी चंपारण जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात महिला अपराधी रीता सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार महिला अपराधी प्रतिबंधित संगठन की सदस्य थी. इसके उपर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और यह फरार चल रही थी. इसके उपर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी से संबंधित आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार रीता सिंह से पूछताछ कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रतिबंधित संगठन से भी जुड़े होने की आशंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार रीता सिंह पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार रीता सिंह का संबंध प्रतिबंधित संगठन से भी रहा है, लेकिन किस प्रतिबंधित संगठन की यह सदस्य थी. इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. रीता सिंह के पति जितेंद्र सिंह मुखिया थे और मुखिया रहते वर्ष 2004 में नक्सलियों ने जितेंद्र सिंह के घर पर धावा बोलकर उनकी हत्या कर दी थी. उसके बाद रीता सिंह ने गांव छोड़ दिया और वह श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रीता सिंह ने पूर्व में मोतिहारी जेल समेत कई जेलों में आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण शिविर लगाती रही है. इन सबके बीच रीता सिंह का नाम अचानक अपराधिक गतिविधियों में आने लगा. उन पर पकड़ीदयाल थाना में हत्या का प्रयास, फेनहारा थाना में लूट और रंगदारी के दो अलग-अलग मामले, पताही थाना में लूट, हत्या, रंगदारी और विविध कांड के चार अलग-अलग मामले के अलावा मधुबन थाना में रंगदारी का एक कांड दर्ज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही थाना और एसटीएफ के एसओजी 8 टीम ने जिला की कुख्यात अपराधी रीता सिंह को पताही से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रीता सिंह पर एक दर्जन से भी ज्यादा केस है. कुल आठ कांडों में यह फरार चल रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसपर हत्या, लूट और डकैती जैसे जघन्य अपराध के मामले हैं, जिनमें यह वांछित थी और इसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पताही थाना के चार, मधुबन थाना के एक और फेनहारा थाना के दो लूट कांडों में यह फरार चल रही थी. इस आपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार के इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-police-is-showing-its-women-power-through-video-during-navratri-2024-know-about-wo-shakti-hai-2799888″>VIDEO: नवरात्र में अपनी ‘महिला शक्ति’ को वीडियो के जरिए दिखा रही बिहार पुलिस, जानिए कौन ‘WO SHAKTI HAI’?</a></strong></p> बिहार ‘जाट समाज के जातिवादी लोगों ने…’, हरियाणा चुनाव में मिली हार तो मायावती ने इन पर निकाली भड़ास