<p style=”text-align: justify;”><strong>PU Student Union Elections:</strong> पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन छात्रों में काफी जोश देखा गया. छात्र-छात्रा नामांकन के लिए काफी संख्या में यूनिवर्सिटी पहुंचे. विश्वविद्यालय की ओर से 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिनों के नामांकन की तिथि रखी गई थी. मंगलवार तक मात्र 6 प्रत्याशी ही नामांकन कराए थे. बुधवार को अंतिम दिन सुबह 11 बजे से ही कई संगठन और निर्दलीय रूप में भी छात्र-छात्रा नामांकन करने पहुंचे, तो छात्र संघ चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी पीछे नहीं नहीं रही. सभी पदों पर पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.</p>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>जन सुराज के समर्थित उम्मीदवारों का दावा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर के पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों का दावा है कि सभी पदों पर उनके उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. जन सुराज के समर्थन से दरभंगा हाउस के पीजी स्टूडेंट दिनेश सिंह ने अध्यक्ष पद का नामांकन किया. उसने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल है कानून व्यवस्था चरमराई रहती है. सबसे पहले हम उस में सुधार करेंगे. पढ़ाई से लेकर बुनियादी सुविधा सुदृढ़ हो उस पर काम करेंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अंत में उन्होंने प्रशांत किशोर के स्लोगन को दोहराते हुए कहा कि वंशवाद पर चोट करो जनसुराज को वोट करो. इसी नारे के साथ हम लोग चुनाव मैदान में हैं. वहीं जन सुराज के समर्थन से जनरल सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार अनु कुमारी ने नामांकन करने के बाद बताया कि आज हम काफी खुश हैं. प्रशांत किशोर सर ने हमें आशीर्वाद दिया है. हम छात्रों के हित के लिए चुनाव मैदान में आए हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि हम मगध महिला कॉलेज में हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर मगध महिला कॉलेज में काफी कठिनाई होती है. लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. मेरा सबसे पहले काम लड़कियों को सुरक्षा प्रदान कराना होगा, इसके साथ ही लाइब्रेरी, पढ़ाई, आईटी क्षेत्र में विशेष व्यवस्था इन सब मुद्दों को लेकर हम चुनाव मैदान में आए हैं, जीतने के बाद इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>करीब 19000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बता दें कि पीयू छात्र संघ का 29 मार्च को मतदान होना है और उसमें करीब 19000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव की पूरी तैयारी की गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कहा जाता है कि राजनीति पहला पड़ाव छात्र संघ चुनाव होता है. बिहार में कई दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी जैसे कई नेता इसी छात्रा से चुनाव से निकलकर राजनीति में कदम रखे और बिहार की राजनीति में बड़े चेहरे के रूप में जाने गए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>पिछले वर्ष जेडीयू के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की थी. इस बार जन सुराज का दावा है कि अध्यक्ष सहित सभी पदों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. जानकारी के अनुसार जेडीयू के समर्थन में कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं आ रहे हैं. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ें: </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jan-suraaj-state-president-manoj-bharti-said-party-will-not-alliance-in-2025-elections-ann-2907582″>2025 के चुनाव में जन सुराज किस गठबंधन में जाएगा? पार्टी अध्यक्ष ने बता दिया प्लान</a></strong></div>
</div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>PU Student Union Elections:</strong> पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन छात्रों में काफी जोश देखा गया. छात्र-छात्रा नामांकन के लिए काफी संख्या में यूनिवर्सिटी पहुंचे. विश्वविद्यालय की ओर से 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिनों के नामांकन की तिथि रखी गई थी. मंगलवार तक मात्र 6 प्रत्याशी ही नामांकन कराए थे. बुधवार को अंतिम दिन सुबह 11 बजे से ही कई संगठन और निर्दलीय रूप में भी छात्र-छात्रा नामांकन करने पहुंचे, तो छात्र संघ चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी पीछे नहीं नहीं रही. सभी पदों पर पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.</p>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>जन सुराज के समर्थित उम्मीदवारों का दावा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>प्रशांत किशोर के पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों का दावा है कि सभी पदों पर उनके उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. जन सुराज के समर्थन से दरभंगा हाउस के पीजी स्टूडेंट दिनेश सिंह ने अध्यक्ष पद का नामांकन किया. उसने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल है कानून व्यवस्था चरमराई रहती है. सबसे पहले हम उस में सुधार करेंगे. पढ़ाई से लेकर बुनियादी सुविधा सुदृढ़ हो उस पर काम करेंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अंत में उन्होंने प्रशांत किशोर के स्लोगन को दोहराते हुए कहा कि वंशवाद पर चोट करो जनसुराज को वोट करो. इसी नारे के साथ हम लोग चुनाव मैदान में हैं. वहीं जन सुराज के समर्थन से जनरल सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार अनु कुमारी ने नामांकन करने के बाद बताया कि आज हम काफी खुश हैं. प्रशांत किशोर सर ने हमें आशीर्वाद दिया है. हम छात्रों के हित के लिए चुनाव मैदान में आए हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि हम मगध महिला कॉलेज में हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर मगध महिला कॉलेज में काफी कठिनाई होती है. लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. मेरा सबसे पहले काम लड़कियों को सुरक्षा प्रदान कराना होगा, इसके साथ ही लाइब्रेरी, पढ़ाई, आईटी क्षेत्र में विशेष व्यवस्था इन सब मुद्दों को लेकर हम चुनाव मैदान में आए हैं, जीतने के बाद इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>करीब 19000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बता दें कि पीयू छात्र संघ का 29 मार्च को मतदान होना है और उसमें करीब 19000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव की पूरी तैयारी की गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कहा जाता है कि राजनीति पहला पड़ाव छात्र संघ चुनाव होता है. बिहार में कई दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद, सुशील कुमार मोदी जैसे कई नेता इसी छात्रा से चुनाव से निकलकर राजनीति में कदम रखे और बिहार की राजनीति में बड़े चेहरे के रूप में जाने गए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>पिछले वर्ष जेडीयू के उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की थी. इस बार जन सुराज का दावा है कि अध्यक्ष सहित सभी पदों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. जानकारी के अनुसार जेडीयू के समर्थन में कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं आ रहे हैं. </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ें: </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jan-suraaj-state-president-manoj-bharti-said-party-will-not-alliance-in-2025-elections-ann-2907582″>2025 के चुनाव में जन सुराज किस गठबंधन में जाएगा? पार्टी अध्यक्ष ने बता दिया प्लान</a></strong></div>
</div>
</div> बिहार RSS बोली- औरंगेजब की प्रासंगिकता नहीं, CM फडणवीस बोले, ‘कब्र से ढूंढकर…’, नागपुर हिंसा 10 बड़ी बातें
Bihar News: PU छात्र संघ चुनाव में भी पीछे नहीं रही जन सुराज, नामांकन के अंतिम दिन कर दिया बड़ा दावा
