Bihar PACS Election 2024: बिहार में पैक्स चुनाव का आज दूसरा चरण, पहले दिन हुई वोटिंग की गिनती भी होगी

Bihar PACS Election 2024: बिहार में पैक्स चुनाव का आज दूसरा चरण, पहले दिन हुई वोटिंग की गिनती भी होगी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar PACS Election:</strong> बिहार में मंगलवार (26 नवंबर) से पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है. आज (बुधवार) दूसरा दिन है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से यह चुनाव कराया जा रहा है जो पांच चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 से शाम 4:30 बजे तक होना है. आज 753 पैक्सों के लिए वोट डाले जाएंगे. पटना सहित कई जिलों में आज मतदान नहीं हो रहा है. मंगलवार को पहले चरण के मतदान का आज सभी जगह प्रखंड मुख्यालयों में मतगणना भी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>5 चरणों में बिहार के कुल 6,286 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. इस चुनाव में करीब 61 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. करीब एक करोड़ 20 लाख मतदाता वोट करेंगे. इसको लेकर राज्य में 19 हजार 825 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 1550 पैक्सों में चुनाव होना था. इसमें 179 में निर्विरोध निर्वाचन और 25 में मतदान स्थगित कर दिया गया. इसके बाद शेष बचे 1346 पैक्सों के लिए वोट डाले गए. पहले दिन कुल 62% वोटिंग हुई. पहले चरण में मंगलवार को जहां मतदान हो चुका है आज बुधवार को वहां प्रखंड मुख्यालय पर काउंटिंग होगी. मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज 753 पैक्सों के लिए डाले जाएंगे वोट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर आज दूसरे चरण के तहत 753 पैक्सों के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर मंगलवार को ही सुरक्षा बलों को भेज दिया गया था. आज मतदान संपन्न होने के बाद कल (28 गुरुवार) प्रखंड मुख्यालय पर पर मतगणना की जाएगी. वहीं तीसरे चरण के तहत 29 नवंबर को 1,659 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. चौथे चरण में एक दिसंबर को 1,137 और पांचवें चरण में 12,78 पैक्सों के लिए चुनाव होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना जिले में तीन चरणों में कुल 223 पैक्सों का चुनाव होना है. पहले दिन मंगलवार को दानापुर, दुल्हिन बाजार, पटना सदर, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, पालीगंज एवं मसौढ़ी में मतदान हुआ. प्रथम चरण में हुए चुनाव की मतगणना आज होगी. दूसरे चरण में आज पटना में कहीं वोटिंग नहीं है. तीसरे चरण में 29 नवंबर का चुनाव होगा. इसमें दनियावां, खुसरूपुर, फतुहा, धनरूआ, मनेर, बिहटा सहित कुल 6 प्रखंड हैं. 79 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. पटना में पैक्स का अंतिम चुनाव पांचवें चरण में तीन दिसंबर को होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-miscreants-run-xuv-car-over-policemen-in-patna-3-injured-ann-2831338″>Patna News: बड़े बाप के बेटे! पटना में पुलिस वालों पर चढ़ाई गाड़ी, 3 घायल, जानिए क्या है पूरा मामला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar PACS Election:</strong> बिहार में मंगलवार (26 नवंबर) से पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है. आज (बुधवार) दूसरा दिन है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से यह चुनाव कराया जा रहा है जो पांच चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 से शाम 4:30 बजे तक होना है. आज 753 पैक्सों के लिए वोट डाले जाएंगे. पटना सहित कई जिलों में आज मतदान नहीं हो रहा है. मंगलवार को पहले चरण के मतदान का आज सभी जगह प्रखंड मुख्यालयों में मतगणना भी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>5 चरणों में बिहार के कुल 6,286 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. इस चुनाव में करीब 61 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. करीब एक करोड़ 20 लाख मतदाता वोट करेंगे. इसको लेकर राज्य में 19 हजार 825 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में 1550 पैक्सों में चुनाव होना था. इसमें 179 में निर्विरोध निर्वाचन और 25 में मतदान स्थगित कर दिया गया. इसके बाद शेष बचे 1346 पैक्सों के लिए वोट डाले गए. पहले दिन कुल 62% वोटिंग हुई. पहले चरण में मंगलवार को जहां मतदान हो चुका है आज बुधवार को वहां प्रखंड मुख्यालय पर काउंटिंग होगी. मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज 753 पैक्सों के लिए डाले जाएंगे वोट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर आज दूसरे चरण के तहत 753 पैक्सों के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर मंगलवार को ही सुरक्षा बलों को भेज दिया गया था. आज मतदान संपन्न होने के बाद कल (28 गुरुवार) प्रखंड मुख्यालय पर पर मतगणना की जाएगी. वहीं तीसरे चरण के तहत 29 नवंबर को 1,659 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. चौथे चरण में एक दिसंबर को 1,137 और पांचवें चरण में 12,78 पैक्सों के लिए चुनाव होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना जिले में तीन चरणों में कुल 223 पैक्सों का चुनाव होना है. पहले दिन मंगलवार को दानापुर, दुल्हिन बाजार, पटना सदर, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, पालीगंज एवं मसौढ़ी में मतदान हुआ. प्रथम चरण में हुए चुनाव की मतगणना आज होगी. दूसरे चरण में आज पटना में कहीं वोटिंग नहीं है. तीसरे चरण में 29 नवंबर का चुनाव होगा. इसमें दनियावां, खुसरूपुर, फतुहा, धनरूआ, मनेर, बिहटा सहित कुल 6 प्रखंड हैं. 79 पैक्सों के लिए वोटिंग होगी. पटना में पैक्स का अंतिम चुनाव पांचवें चरण में तीन दिसंबर को होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-miscreants-run-xuv-car-over-policemen-in-patna-3-injured-ann-2831338″>Patna News: बड़े बाप के बेटे! पटना में पुलिस वालों पर चढ़ाई गाड़ी, 3 घायल, जानिए क्या है पूरा मामला</a></strong></p>  बिहार ‘महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव के नतीजे को हम स्वीकार नहीं करते’, संजय राउत बोले- ‘BJP को देश में 25 सीटें…’