यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आशियना बनाना हुआ मंहगा, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के 25% तक बढ़े दाम

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आशियना बनाना हुआ मंहगा, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के 25% तक बढ़े दाम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News:</strong> <a title=”नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/topic/noida-international-airport” data-type=”interlinkingkeywords”>नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट</a> के शुरू होने से पहले ही यमुना प्राधिकरण का प्रॉपर्टी के रेट में वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया. इसके अलावा किसानों मुआवजो मे वृध्दि, देश का पहला इएसआईसी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कैंसर एडवांस सेंटर बनाए जाने के लिए ईएसआईसी को जमीन देने का निर्णय लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यमुना प्राधिकरण सीईओ ने डॉ. अरुणवीर सिंह प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि, बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के रेट 25% तक बढ़ाए गए, जो इंडस्ट्री उसमें 10% है, इन्स्टिट्यूशन में 12% है, मेडिकल डिवाइस में 5% है. क्योंकि रेजिडेंसी में बढा है तो रेजिडेंशियल का ग्रुप हाउज़िंग 1.5 होता है तो ग्रुप हाउज़िंग में भी बढ़ोतरी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसानों का बढ़ाया मुआवजा</strong><br />किसानों को मुआवजा बढ़ाया कर 4300 कर दिया गया. जेवर एयरपोर्ट में जो मुआवजा किसानों को दिया गया उसे पूरे यमुना प्राधिकरण के सभी गांव पर लागू कर दिया गया है. 7% जो प्लॉट लगा उसे 38 00,+7% प्लॉट का मुआवजा मिलेगा जो प्लॉट नहीं लगा उसे सीधे 4300 की दर से मुआवजा मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार इएसआईसी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कैंसर एडवांस सेंटर बनाएगा, यह देश का पहला होगा. इसके लिए ईएसआईसी को जमीन देने का निर्णय लिया गया है. एयरपोर्ट के विकास और भूमि अधिग्रहण पर 1102 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. एयरपोर्ट में CISF कैंपस का निर्माण होगा. विवाहित CISF कर्मियों के लिए 477 फ्लैट बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट के पास एक रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बोर्ड की बैठक में 21 प्रस्तावों को मिली मंजूरी</strong><br />डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के 84 बोर्ड बैठक में कुल 23 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिनमें 21 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जबकि दो प्रस्तावों को दोबारा प्रस्तुत करने को कहा गया. इस साल 9997 करोड़ का बजट पास किया गया, &nbsp;पिछले साल भी बजट 9200 करोड़ का था, लेकिन उसमें 3000 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार से था जो लोन के रूप में मिला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले साल इन्कम प्रापर्टी से 16 से 34,करोड हुई थी, टोटल इन्कम 2081 करोड़ हुई थी. इस बार हमारी इन्कम हुई है. इस साल 5 हजार 20 करोड प्रॉपर्टी से इन्कम हुई है तो प्रॉपर्टी में हुई इन्कम का दूगना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-congress-preparing-for-assembly-2027-announced-to-contest-on-403-seats-ann-2914215″><strong>यूपी में ‘मिशन-27’ की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 403 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News:</strong> <a title=”नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट” href=”https://www.abplive.com/topic/noida-international-airport” data-type=”interlinkingkeywords”>नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट</a> के शुरू होने से पहले ही यमुना प्राधिकरण का प्रॉपर्टी के रेट में वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो गया. इसके अलावा किसानों मुआवजो मे वृध्दि, देश का पहला इएसआईसी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कैंसर एडवांस सेंटर बनाए जाने के लिए ईएसआईसी को जमीन देने का निर्णय लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यमुना प्राधिकरण सीईओ ने डॉ. अरुणवीर सिंह प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि, बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के रेट 25% तक बढ़ाए गए, जो इंडस्ट्री उसमें 10% है, इन्स्टिट्यूशन में 12% है, मेडिकल डिवाइस में 5% है. क्योंकि रेजिडेंसी में बढा है तो रेजिडेंशियल का ग्रुप हाउज़िंग 1.5 होता है तो ग्रुप हाउज़िंग में भी बढ़ोतरी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसानों का बढ़ाया मुआवजा</strong><br />किसानों को मुआवजा बढ़ाया कर 4300 कर दिया गया. जेवर एयरपोर्ट में जो मुआवजा किसानों को दिया गया उसे पूरे यमुना प्राधिकरण के सभी गांव पर लागू कर दिया गया है. 7% जो प्लॉट लगा उसे 38 00,+7% प्लॉट का मुआवजा मिलेगा जो प्लॉट नहीं लगा उसे सीधे 4300 की दर से मुआवजा मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार इएसआईसी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कैंसर एडवांस सेंटर बनाएगा, यह देश का पहला होगा. इसके लिए ईएसआईसी को जमीन देने का निर्णय लिया गया है. एयरपोर्ट के विकास और भूमि अधिग्रहण पर 1102 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. एयरपोर्ट में CISF कैंपस का निर्माण होगा. विवाहित CISF कर्मियों के लिए 477 फ्लैट बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट के पास एक रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बोर्ड की बैठक में 21 प्रस्तावों को मिली मंजूरी</strong><br />डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के 84 बोर्ड बैठक में कुल 23 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिनमें 21 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जबकि दो प्रस्तावों को दोबारा प्रस्तुत करने को कहा गया. इस साल 9997 करोड़ का बजट पास किया गया, &nbsp;पिछले साल भी बजट 9200 करोड़ का था, लेकिन उसमें 3000 करोड़ उत्तर प्रदेश सरकार से था जो लोन के रूप में मिला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले साल इन्कम प्रापर्टी से 16 से 34,करोड हुई थी, टोटल इन्कम 2081 करोड़ हुई थी. इस बार हमारी इन्कम हुई है. इस साल 5 हजार 20 करोड प्रॉपर्टी से इन्कम हुई है तो प्रॉपर्टी में हुई इन्कम का दूगना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-congress-preparing-for-assembly-2027-announced-to-contest-on-403-seats-ann-2914215″><strong>यूपी में ‘मिशन-27’ की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 403 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड AAP का BJP सरकार पर हमला, सौरभ भारद्वाज बोले, ‘भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए वापस लिए मामले’