गुरुग्राम में फॉरच्यूनर और स्कॉर्पियो से स्टंट का VIDEO:रील में पंजाबी गाना लगाया- जित्थे जावांगे गड्डी मोड़ांगे; स्कूल बस टकराने से बची हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना एलिवेटेड रोड पर 2 कारों से स्टंटबाजी की गई। ब्लैक रंग की टोयोटा फॉरच्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो सवार युवक कई किलोमीटर तक सड़कों पर स्टंटबाजी करते हुए रील बनाते रहे। इस दौरान उनके पास से स्कूली वाहन सहित कई वाहन बचकर गुजरे, लेकिन युवकों की स्टंटबाजी जारी रही। इसके बाद उन्होंने इन वीडियो को रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद स्टंटबाजी की 3 वीडियो सामने आए हैं। जिनके बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना- ‘जैड ब्लैक शीशे, गाड़ी काली राखां रै, लोड 32 बोर ये दोनाली राखां रै’ और पंजाबी गाना -”जित्थे जावांगे गड्डी मोड़ांगे, सारे दे सारे सिग्नल तोड़ांगे” लगाया। ये वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस के पास भी पहुंच गए हैं। जिसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। यहां जानिए वीडियो में क्या-क्या दिखाई दे रहा… बीच सड़क में कर रहे स्टंट, बचकर निकल रहे वाहन
यह VIDEO सोहना एलिवेटेड रोड का है। एक वीडियो में एक ब्लैक रंग की टोयोटा फॉरच्यूनर और दूसरी महिंद्रा स्कॉर्पियो कार दिखाई दे रही है। दोनों कारों में सवार युवक सड़क के एकदम बीच में बराबर चल रहे है। कारों की आगे और पीछे की लाइट कभी जला देते है और कभी बुझा देते है। कभी इस ओर का तो कभी उस ओर का इंडिकेटर जलाते है। इससे उनके पास से गुजरने वाले वाहन असमंजस में पकड़कर अपने वाहनों को बचाते हुए उनके पास से निकल रहे है। जिगजैग स्टाइल में दौड़ाते रहे कारें
दूसरी वीडियो में कार सवार युवक कभी फ्लाईओवर के पास वाली सड़क और कभी एलिवेटेड रोड पर दिखाई दे रहे है। 3 और 4 लेन वाली इन सड़कों में युवक एक लेन से दूसरी लेन तक जिगजैग स्टाइल में अपनी कारें दौड़ा रहे है। यह देखकर उनके पीछे चल रहे कुछ वाहन चालक स्वयं ही अपने वाहनों की रफ्तार धीमी कर लेते है। स्कूल बस के सामने भी दिखाई स्टंटबाजी
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों कारों के पीछे एक स्कूल बस आ रही है। मगर, कार सवार युवक उसे रास्ते देने के बजाय उसके सामने ही जिगजैग तरीके से स्टंट करते जा रहे हैं। यह देख स्कूल बस का ड्राइवर अपनी रफ्तार धीमी करता दिख रहा है। रील में 2 पंजाबी, एक हरियाणवी गाना लगाया
टोयोटा फॉरच्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो सवार के इस स्टंट की वीडियो तीसरी कार में चल रहे युवक बना रहे है। सोशल मीडिया पर चल रही तीनों वीडियो में पंजाबी गानों को बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल किया गया है। एक गाना है… जित्थे जावांगे गड्डी मोड़ांगे, सारे दे सारे सिग्नल तोड़ांगे , जबकि दूसरा गाना है … तू हुकम तां करदा वे, अंसीं दिंदे जान यादा, पर तैनूं जिंदगी चों न दिंदे जाण यारा….। इसके अलावा जैड ब्लैक शीशे, गाड़ी काली राखां रै, लोड 32 बोर ये दोनाली राखां रै… गाना भी बैकग्राउंड में चलता दिख रहा है। पुलिस कर रही कार सवारों की तलाश
इस बारे में एसीपी ट्रैफिक ईस्ट वीरेंद्र सिंह का कहना है कि सड़कों पर स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती है। चालान के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाती है। कुछ समय पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आए थे तो नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ियों को पकड़ कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस अब इन वीडियो को देखकर उसमें सवार युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। लोगों की जान जोखिम में डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पहले भी सामने आ चुके वीडियो
गुरुग्राम में सड़कों पर स्टंटबाजी कोई नई बात नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में युवा सड़कों को रेसिंग ट्रैक की तरह इस्तेमाल करते देखे जाते हैं। द्वारका एक्सप्रेस, सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड, एनएच 48 और अन्य प्रमुख सड़कों पर इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं। लोगों का कहना है कि स्टंटबाजों को न तो कानून का डर है और न ही दूसरों की जान की परवाह है। —————————- गुरुग्राम में स्टंटबाजी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गुरुग्राम में चलती गाड़ियों के बीच जानलेवा स्टंटबाजी:तेज स्पीड बाइक पर खड़े होकर जा रहा था; अचानक नीचे गिरा, 6 बार पलटी खाई हरियाणा में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर बॉर्डर के पास खतरनाक बाइक स्टंट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक चलते ट्रैफिक के बीच बाइक पर खड़ा होकर चल रहा है। थोड़ा आगे जाने के बाद वह बाइक से गिर जाता है, और बाइक आगे चलती गाड़ी से टकरा जाती है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस स्टंट का वीडियो बनाया। (पूरी खबर पढ़ें) गुरुग्राम में 2 कारों की स्टंटबाजी, VIDEO:रेस लगाते वक्त हैरियर को टक्कर मारी, 5 गाड़ियां टूटीं, 2 महिलाएं घायल; 48 घंटे बाद दो गिरफ्तार हरियाणा के गुरुग्राम में काले रंग की 2 कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया। खतरनाक स्टंट करते हुए इन दोनों कारों में से एक ने सड़क किनारे से जा रही टाटा हैरियर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जबकि दूसरा कार सवार कई अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ भाग गया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस स्टंटबाजी के चक्कर में पांच गाड़ियां टूट गईं। (पूरी खबर पढ़ें)