Bihari Tarzan Raja Yadav: बदलेगी तकदीर… आएगा गोल्ड! सम्राट चौधरी और खेल मंत्री से मिले बिहारी टार्जन राजा यादव

Bihari Tarzan Raja Yadav: बदलेगी तकदीर… आएगा गोल्ड! सम्राट चौधरी और खेल मंत्री से मिले बिहारी टार्जन राजा यादव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Raja Yadav:</strong> बगहा के राजापाकर गांव के रहने वाले राजा यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हैं. बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव अपनी फिटनेस और दौड़ को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chodhary) और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता (Surendra Mehta) से बीते सोमवार (11 नवंबर) को मुलाकात की है. राजा यादव अपने क्षेत्र के बीजेपी विधायक राम सिंह के साथ मिलने आए थे. राजा का सपना है कि वो ओलंपिक में खेलें और देश के लिए गोल्ड लेकर आएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुलाकात के बाद राजा यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लोग ‘बिहारी टार्जन’ के नाम से जानते हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन जिन असुविधाओं के कारण मैं जिस परिस्थिति से जूझ रहा हूं मैं चाहता हूं कि जो दूसरे राज्यों के बच्चों को व्यायामशाला एवं स्पोर्ट्स में सुविधा मिलती है वह बिहार के बच्चों को मिले. चंपारण के लोगों को मिले. बिहार के युवाओं में भी काबिलियत है, लेकिन उसकी सुविधा हमारे बिहार में हो, हमारे जिले में भी हो, यही मेरी चाहत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’10 साल से मेहनत कर रहा हूं… सरकार ध्यान दे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सरकार से सुविधा मिले तो ओलंपिक में भाग लूंगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे राजा ने कहा, “मैं ओलंपिक में भाग लेना चाहता हूं. देसी जुगाड़ से गांव में प्रैक्टिस किया. मेरे पास कोई भी सामान नहीं है. टायर से और पत्थर के टुकड़ों से प्रैक्टिस करता हूं. शुद्ध खान-पान से अपने आप को ऐसा रखा है, लेकिन सरकार से सुविधा मिले तो मैं ओलंपिक में भाग लूंगा. पहलवानी खानदानी पेशा है. मेरे दादाजी पहलवान थे. पिताजी भी पहलवान हैं. उन लोगों &nbsp;को सुविधा नहीं मिली तो वे सिर्फ गांव में ही पहलवानी करते रह गए. मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, देश के लिए कुछ करना चाहता हूं, इसलिए सरकार से मदद के लिए मिलने आया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले विधायक राम सिंह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजा यादव के साथ पहुंचे बगहा विधानसभा के बीजेपी विधायक राम सिंह ने कहा कि राजा यादव में काबिलियत है. इसको सुविधा नहीं मिल रही है. हम इसे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास लेकर आए थे. मुख्यमंत्री से भी मिलना है. राजगीर में हॉकी टूर्नामेंट के चलते समय नहीं मिल पाया है. अगला समय 23 नवंबर का मिला है. 23 नवंबर को टार्जन के साथ फिर हम लोग मिलेंगे और कोशिश रहेगी कि उनकी जो मांग है वह पूरी हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/samrat-choudhary-attacks-on-rjd-sudhakar-singh-bihar-by-election-2024-ramgarh-ann-2821448″>’मेरी पार्टी के लोगों के साथ कोई गलत काम किया तो भभुआ जेल में बंद करेंगे’, क्यों भड़के सम्राट चौधरी?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Raja Yadav:</strong> बगहा के राजापाकर गांव के रहने वाले राजा यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हैं. बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव अपनी फिटनेस और दौड़ को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chodhary) और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता (Surendra Mehta) से बीते सोमवार (11 नवंबर) को मुलाकात की है. राजा यादव अपने क्षेत्र के बीजेपी विधायक राम सिंह के साथ मिलने आए थे. राजा का सपना है कि वो ओलंपिक में खेलें और देश के लिए गोल्ड लेकर आएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुलाकात के बाद राजा यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे लोग ‘बिहारी टार्जन’ के नाम से जानते हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, लेकिन जिन असुविधाओं के कारण मैं जिस परिस्थिति से जूझ रहा हूं मैं चाहता हूं कि जो दूसरे राज्यों के बच्चों को व्यायामशाला एवं स्पोर्ट्स में सुविधा मिलती है वह बिहार के बच्चों को मिले. चंपारण के लोगों को मिले. बिहार के युवाओं में भी काबिलियत है, लेकिन उसकी सुविधा हमारे बिहार में हो, हमारे जिले में भी हो, यही मेरी चाहत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’10 साल से मेहनत कर रहा हूं… सरकार ध्यान दे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सरकार से सुविधा मिले तो ओलंपिक में भाग लूंगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे राजा ने कहा, “मैं ओलंपिक में भाग लेना चाहता हूं. देसी जुगाड़ से गांव में प्रैक्टिस किया. मेरे पास कोई भी सामान नहीं है. टायर से और पत्थर के टुकड़ों से प्रैक्टिस करता हूं. शुद्ध खान-पान से अपने आप को ऐसा रखा है, लेकिन सरकार से सुविधा मिले तो मैं ओलंपिक में भाग लूंगा. पहलवानी खानदानी पेशा है. मेरे दादाजी पहलवान थे. पिताजी भी पहलवान हैं. उन लोगों &nbsp;को सुविधा नहीं मिली तो वे सिर्फ गांव में ही पहलवानी करते रह गए. मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, देश के लिए कुछ करना चाहता हूं, इसलिए सरकार से मदद के लिए मिलने आया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले विधायक राम सिंह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजा यादव के साथ पहुंचे बगहा विधानसभा के बीजेपी विधायक राम सिंह ने कहा कि राजा यादव में काबिलियत है. इसको सुविधा नहीं मिल रही है. हम इसे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास लेकर आए थे. मुख्यमंत्री से भी मिलना है. राजगीर में हॉकी टूर्नामेंट के चलते समय नहीं मिल पाया है. अगला समय 23 नवंबर का मिला है. 23 नवंबर को टार्जन के साथ फिर हम लोग मिलेंगे और कोशिश रहेगी कि उनकी जो मांग है वह पूरी हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/samrat-choudhary-attacks-on-rjd-sudhakar-singh-bihar-by-election-2024-ramgarh-ann-2821448″>’मेरी पार्टी के लोगों के साथ कोई गलत काम किया तो भभुआ जेल में बंद करेंगे’, क्यों भड़के सम्राट चौधरी?</a></strong></p>  बिहार Dehradun News: महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई