BJP और AIMIM में तीखी हुई जुबानी जंग, देवेंद्र फडणवीस के बयान पर ओवैसी बोले- ‘तुम्हारे ख्वाब…’

BJP और AIMIM में तीखी हुई जुबानी जंग, देवेंद्र फडणवीस के बयान पर ओवैसी बोले- ‘तुम्हारे ख्वाब…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024</strong>: महाराष्ट्र के छत्रपति सांभाजी नगर के नाम को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम में जुबानी जंग चल रही है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इसको लेकर एआईएमआईएम पर तीखा प्रहार किया था जिसपर ओवैसी का जवाब आया है. ओवैसी ने तो यहां तक कह दिया कि देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनने का सपना टूटने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ”तुम (फडणवीस) मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हो. तुम्हारे सीएम बनने का सपना टूटने वाला है. तुम्हारे और शिंदे में 12 का आंकड़ा चल रहा है. वे सिर्फ दिखावे के लिए एक हैं, अंदर से वे दूसरे की टांगे खींच रहे हैं. मैं जानता हूं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra: On Dy CM Devendra Fadnavis’s statement, AIMIM Asaduddin Owaisi says, ” Now he (Devendra Fadnavis) is not going to become the Chief Minister. His dreams are going to be shattered…They are united only for show, from inside they&hellip; <a href=”https://t.co/EnKu646gJ9″>pic.twitter.com/EnKu646gJ9</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1855530072767340589?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>फडणवीस ने कहा था कि महायुति सरकार ने शहर का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा जिन्होंने अंत्याचार के बाद भी हिंदू धर्म नहीं छोड़ा था. शहर में औरंगजेब का नाम नहीं हो सकता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी के नारे पर आया ओवैसी का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान पर भी ओवैसी ने हमला बोला. ओवैसी ने कहा, ”मोदी जी सुनो, अनेक हैं तो अखंड हैं. भारत में अनेक लोग हैं. मराठा हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं, ईसाई हैं, तमिल, पंजाबी, और तेलुगू बोलने वाले भी हैं. भारत अखंड है. पीएम मोदी कहते हैं कि सभी एक हो जाए. कैसे हो जाएंगे. कोई अपना कल्चर को छोड़ेगा. कोई गुजराती की तहजीब को छोड़ेगा. मोदी चाहते हैं कि भारत की विविधिता खत्म हो जाए. मोदी और आरएसएस सबको एक करना चाहती है.&nbsp; मैं मोदी को जवाब दे रहा हूं कि संविधान है तो सम्मान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”‘शरद पवार ED के नोटिस से भी…’, सुप्रिया सुले का अजित पवार गुट के नेता सुनील टिंगरे पर निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/supriya-sule-ncp-sp-on-ajit-pawar-faction-leader-sunil-tingre-notice-pune-porsche-case-2820402″ target=”_self”>’शरद पवार ED के नोटिस से भी…’, सुप्रिया सुले का अजित पवार गुट के नेता सुनील टिंगरे पर निशाना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024</strong>: महाराष्ट्र के छत्रपति सांभाजी नगर के नाम को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम में जुबानी जंग चल रही है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इसको लेकर एआईएमआईएम पर तीखा प्रहार किया था जिसपर ओवैसी का जवाब आया है. ओवैसी ने तो यहां तक कह दिया कि देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनने का सपना टूटने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, ”तुम (फडणवीस) मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हो. तुम्हारे सीएम बनने का सपना टूटने वाला है. तुम्हारे और शिंदे में 12 का आंकड़ा चल रहा है. वे सिर्फ दिखावे के लिए एक हैं, अंदर से वे दूसरे की टांगे खींच रहे हैं. मैं जानता हूं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Chhatrapati Sambhaji Nagar, Maharashtra: On Dy CM Devendra Fadnavis’s statement, AIMIM Asaduddin Owaisi says, ” Now he (Devendra Fadnavis) is not going to become the Chief Minister. His dreams are going to be shattered…They are united only for show, from inside they&hellip; <a href=”https://t.co/EnKu646gJ9″>pic.twitter.com/EnKu646gJ9</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1855530072767340589?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>फडणवीस ने कहा था कि महायुति सरकार ने शहर का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा जिन्होंने अंत्याचार के बाद भी हिंदू धर्म नहीं छोड़ा था. शहर में औरंगजेब का नाम नहीं हो सकता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी के नारे पर आया ओवैसी का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान पर भी ओवैसी ने हमला बोला. ओवैसी ने कहा, ”मोदी जी सुनो, अनेक हैं तो अखंड हैं. भारत में अनेक लोग हैं. मराठा हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं, ईसाई हैं, तमिल, पंजाबी, और तेलुगू बोलने वाले भी हैं. भारत अखंड है. पीएम मोदी कहते हैं कि सभी एक हो जाए. कैसे हो जाएंगे. कोई अपना कल्चर को छोड़ेगा. कोई गुजराती की तहजीब को छोड़ेगा. मोदी चाहते हैं कि भारत की विविधिता खत्म हो जाए. मोदी और आरएसएस सबको एक करना चाहती है.&nbsp; मैं मोदी को जवाब दे रहा हूं कि संविधान है तो सम्मान है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”‘शरद पवार ED के नोटिस से भी…’, सुप्रिया सुले का अजित पवार गुट के नेता सुनील टिंगरे पर निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/supriya-sule-ncp-sp-on-ajit-pawar-faction-leader-sunil-tingre-notice-pune-porsche-case-2820402″ target=”_self”>’शरद पवार ED के नोटिस से भी…’, सुप्रिया सुले का अजित पवार गुट के नेता सुनील टिंगरे पर निशाना</a></strong></p>  महाराष्ट्र अगर जीती तो 5 साल कैसे सरकार चलाएगी MVA? कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने दे दिया बड़ा अपडेट