हरियाणा के करनाल में एक युवक पर जेल से बाहर आने के अगले ही दिन हमला हो गया। 5 बदमाशों ने रास्ते में उसकी कार घेर ली। उस वक्त कार में उसके 4 दोस्त भी थे। जब वे जान बचाने के लिए भागे तो हमलावरों ने पीछा कर गोलियां चलाईं। हमलावरों से बचने के लिए वे किसी अनजान व्यक्ति के घर में छुप गए। करनाल में हांसी रोड पर बुधवार आधी रात हुई वारदात की शिकायत मिलते ही करनाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ओवरटेक कर रोकी कार, फिर हमला किया
करनाल के रामनगर के रहने वाले ध्रुव ने बताया कि बुधवार (18 दिसंबर) की आधी रात को अपने दोस्त राहुल के साथ कार से जा रहा था। राहुल एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। कार में उनके साथ शुभम और रवि भी थे। हांसी रोड पर अचानक एक कार ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद कार में से प्रवीण उर्फ कतलू, शुभम उर्फ पंच, नानू, रजत उर्फ वट्टा और सागर समेत अन्य लोग उतरे। प्रवीण ने नीचे उतरते ही कार पर हमला किया, जबकि अन्य लोग भी उसके पीछे-पीछे आए। हमलावरों ने पीछा कर गोलियां चलाईं
अचानक हुए हमले के बाद उन्होंने कार दौड़ा ली। जिसके बाद आरोपियों ने भी कार और एक्टिवा लेकर उनका पीछा शुरू कर दिया। करीब 150 मीटर तक वह पीछे आए और उनकी कार पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने 2 गोलियां चलाई। जान खतरे में देख चारों दोस्तों ने कार किनारे खड़ी कर एक अनजान घर में घुस गए। जिससे हमलावरों को उसके बारे में पता नहीं चला। आरोपियों की फायरिंग की वजह से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद डीएसपी सोनू नरवाल पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। राहुल बोला- हमने हमलावर को पीटा था
हमले में बाल-बाल बचे हांसी रोड के रहने वाले राहुल पंडित ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। जिस प्रवीण ने हम पर हमला किया, उसी ने 26 जनवरी को कर्ण गेट पर ध्रुव के भाई दीपक पर भी हमला किया था। जिसके बदले में उन्होंने मई महीने में घरौंडा में प्रवीण की पिटाई की थी। इस मामले में क्रॉस केस चल रहा है। मैं इस मामले में जेल में था और 16 दिसंबर को जेल से बाहर आया। मैं, ध्रुव, रवि और शुभम कार में थे और आज आरोपियों ने फील्डिंग लगाकर हम पर हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दर्ज किया मामला
सदर बाजारा थाने के जांच अधिकारी राम मेहर ने बताया कि उनके खिलाफ ध्रुव ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोपियों पर कार पर हमला करने और पीछा कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले जा रहे हैं। हरियाणा के करनाल में एक युवक पर जेल से बाहर आने के अगले ही दिन हमला हो गया। 5 बदमाशों ने रास्ते में उसकी कार घेर ली। उस वक्त कार में उसके 4 दोस्त भी थे। जब वे जान बचाने के लिए भागे तो हमलावरों ने पीछा कर गोलियां चलाईं। हमलावरों से बचने के लिए वे किसी अनजान व्यक्ति के घर में छुप गए। करनाल में हांसी रोड पर बुधवार आधी रात हुई वारदात की शिकायत मिलते ही करनाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ओवरटेक कर रोकी कार, फिर हमला किया
करनाल के रामनगर के रहने वाले ध्रुव ने बताया कि बुधवार (18 दिसंबर) की आधी रात को अपने दोस्त राहुल के साथ कार से जा रहा था। राहुल एक दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। कार में उनके साथ शुभम और रवि भी थे। हांसी रोड पर अचानक एक कार ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद कार में से प्रवीण उर्फ कतलू, शुभम उर्फ पंच, नानू, रजत उर्फ वट्टा और सागर समेत अन्य लोग उतरे। प्रवीण ने नीचे उतरते ही कार पर हमला किया, जबकि अन्य लोग भी उसके पीछे-पीछे आए। हमलावरों ने पीछा कर गोलियां चलाईं
अचानक हुए हमले के बाद उन्होंने कार दौड़ा ली। जिसके बाद आरोपियों ने भी कार और एक्टिवा लेकर उनका पीछा शुरू कर दिया। करीब 150 मीटर तक वह पीछे आए और उनकी कार पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने 2 गोलियां चलाई। जान खतरे में देख चारों दोस्तों ने कार किनारे खड़ी कर एक अनजान घर में घुस गए। जिससे हमलावरों को उसके बारे में पता नहीं चला। आरोपियों की फायरिंग की वजह से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद डीएसपी सोनू नरवाल पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। राहुल बोला- हमने हमलावर को पीटा था
हमले में बाल-बाल बचे हांसी रोड के रहने वाले राहुल पंडित ने बताया कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। जिस प्रवीण ने हम पर हमला किया, उसी ने 26 जनवरी को कर्ण गेट पर ध्रुव के भाई दीपक पर भी हमला किया था। जिसके बदले में उन्होंने मई महीने में घरौंडा में प्रवीण की पिटाई की थी। इस मामले में क्रॉस केस चल रहा है। मैं इस मामले में जेल में था और 16 दिसंबर को जेल से बाहर आया। मैं, ध्रुव, रवि और शुभम कार में थे और आज आरोपियों ने फील्डिंग लगाकर हम पर हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दर्ज किया मामला
सदर बाजारा थाने के जांच अधिकारी राम मेहर ने बताया कि उनके खिलाफ ध्रुव ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोपियों पर कार पर हमला करने और पीछा कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले जा रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर