‘BJP झूठ फैला रही है कि अरविंद केजरीवाल…’, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का विपक्ष पर हमला

‘BJP झूठ फैला रही है कि अरविंद केजरीवाल…’, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का विपक्ष पर हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार (17 जनवरी) को दावा किया कि &lsquo;आप&rsquo; दिल्ली में आराम से अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि शहर का सियासी माहौल मुख्यमंत्री पद पर अरविंद केजरीवाल की वापसी का संकेत दे रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतरे मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि वह फिर से उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP दिल्ली में आराम से बनाएगी सरकार- मनीष सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा, &ldquo;दिल्ली में &lsquo;आप&rsquo; आराम से सरकार बनाएगी. सीटों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन सियासी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि &lsquo;आप&rsquo; आराम से सत्ता बरकरार रखने की स्थिति में है. लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा- मनीष सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान करके उनका जीवन आसान बना दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित आठवें वेतन आयोग के गठन का दिल्ली के विधानसभा चुनावों पर कोई असर पड़ेगा? सिसोदिया ने कहा कि कर्मचारी भी जानते हैं कि वे पिछले 10 वर्षों से एक ऐसी सरकार के लिए काम कर रहे हैं, जो केवल दावे करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी झूठ फैला रही- सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, &ldquo;लोग जानते हैं कि यह सिर्फ चुनाव पूर्व घोषणा भर है. क्या पता वे बाद में यह न कह दें यह चुनावी जुमला था या फिर इसे पांच साल बाद लागू किया जाएगा.&rdquo;&nbsp;मार्च 2023 में कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी से पहले &lsquo;आप&rsquo; सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया ने कहा कि BJP यह &ldquo;झूठ&rdquo; फैला रही है कि कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के इस दुष्प्रचार में उसकी निराशा छिपी- सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा, &ldquo;दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी मान रही है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बीजेपी के इस दुष्प्रचार में उसकी निराशा छिपी है कि वह (चुनाव) हार रही है.&rdquo; सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहीं नहीं कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. कुछ मामूली, अस्थायी शर्तें हैं, जिन्हें मेरे मामले की तरह ही हटा दिया जाएगा, लेकिन बीजेपी यह झूठ फैला रही है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा कि अगर &lsquo;आप&rsquo; दिल्ली में सत्ता बरकरार रखती है, तो वह बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उपराज्यपाल को हर मामले में दखल नहीं देने देगी. उन्होंने कहा, &ldquo;वे 2015 से वहीं हैं. वे भी वही हैं और हम भी वही हैं. अगर उनकी चली, तो सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेंगे, नयी बसें नहीं खरीदी जाएंगी, स्कूल-अस्पताल नहीं बनेंगे, बिजली मुफ्त नहीं मिलेगी. हम उन्हें मनमानी नहीं करने देंगे. हम लोगों के लिए काम करेंगे.&rdquo;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बीजेपी के लोग &lsquo;बिन दूल्हे की बारात&rsquo; की तरह'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजपी के इस दावे पर कटाक्ष करते हुए कि वह 25 साल से अधिक समय बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है, सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि उनका &ldquo;दूल्हा&rdquo; (दिल्ली में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा) कौन है. उन्होंने कहा, &ldquo;बीजेपी के लोग &lsquo;बिन दूल्हे की बारात&rsquo; की तरह हैं. उनके पास लोगों के लिए कोई सपना, कोई दृष्टिकोण या कोई टीम नहीं है. उनके पास सिर्फ गालियां और पैसा है. वे खुलेआम नकद, जूते और साड़ियां बांट रहे हैं. बीजेपी को पता होना चाहिए कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है. वे पैसे के लालच में अपना वोट नहीं बेचेंगे.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केजरीवाल के खिलाफ BJP के अभियान के &lsquo;शीशमहल&rsquo; और शराब &lsquo;घोटाले&rsquo; जैसे भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्रित होने पर सिसोदिया ने कहा कि लोग जानते हैं कि केजरीवाल एक दूरदर्शी एवं ईमानदार नेता हैं और वह भ्रष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा, &ldquo;वे जितना चाहें आरोप लगा सकते हैं, जितना चाहें झूठ बोल सकते हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि जिस पार्टी ने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बनाए और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की, उसका नेता भ्रष्ट नहीं है.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे, जबकि नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Election: पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा बोले, ‘BJP के पास 20 राज्य हैं वहां भी तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-avadh-ojha-said-aam-aadmi-party-an-asset-for-national-capital-attack-on-bjp-2865173″ target=”_self”>Delhi Election: पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा बोले, ‘BJP के पास 20 राज्य हैं वहां भी तो…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election 2025:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार (17 जनवरी) को दावा किया कि &lsquo;आप&rsquo; दिल्ली में आराम से अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि शहर का सियासी माहौल मुख्यमंत्री पद पर अरविंद केजरीवाल की वापसी का संकेत दे रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतरे मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि वह फिर से उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP दिल्ली में आराम से बनाएगी सरकार- मनीष सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा, &ldquo;दिल्ली में &lsquo;आप&rsquo; आराम से सरकार बनाएगी. सीटों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन सियासी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि &lsquo;आप&rsquo; आराम से सत्ता बरकरार रखने की स्थिति में है. लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा- मनीष सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान करके उनका जीवन आसान बना दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित आठवें वेतन आयोग के गठन का दिल्ली के विधानसभा चुनावों पर कोई असर पड़ेगा? सिसोदिया ने कहा कि कर्मचारी भी जानते हैं कि वे पिछले 10 वर्षों से एक ऐसी सरकार के लिए काम कर रहे हैं, जो केवल दावे करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी झूठ फैला रही- सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, &ldquo;लोग जानते हैं कि यह सिर्फ चुनाव पूर्व घोषणा भर है. क्या पता वे बाद में यह न कह दें यह चुनावी जुमला था या फिर इसे पांच साल बाद लागू किया जाएगा.&rdquo;&nbsp;मार्च 2023 में कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी से पहले &lsquo;आप&rsquo; सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया ने कहा कि BJP यह &ldquo;झूठ&rdquo; फैला रही है कि कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के इस दुष्प्रचार में उसकी निराशा छिपी- सिसोदिया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा, &ldquo;दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी मान रही है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बीजेपी के इस दुष्प्रचार में उसकी निराशा छिपी है कि वह (चुनाव) हार रही है.&rdquo; सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहीं नहीं कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. कुछ मामूली, अस्थायी शर्तें हैं, जिन्हें मेरे मामले की तरह ही हटा दिया जाएगा, लेकिन बीजेपी यह झूठ फैला रही है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा कि अगर &lsquo;आप&rsquo; दिल्ली में सत्ता बरकरार रखती है, तो वह बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और उपराज्यपाल को हर मामले में दखल नहीं देने देगी. उन्होंने कहा, &ldquo;वे 2015 से वहीं हैं. वे भी वही हैं और हम भी वही हैं. अगर उनकी चली, तो सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेंगे, नयी बसें नहीं खरीदी जाएंगी, स्कूल-अस्पताल नहीं बनेंगे, बिजली मुफ्त नहीं मिलेगी. हम उन्हें मनमानी नहीं करने देंगे. हम लोगों के लिए काम करेंगे.&rdquo;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बीजेपी के लोग &lsquo;बिन दूल्हे की बारात&rsquo; की तरह'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजपी के इस दावे पर कटाक्ष करते हुए कि वह 25 साल से अधिक समय बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है, सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि उनका &ldquo;दूल्हा&rdquo; (दिल्ली में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा) कौन है. उन्होंने कहा, &ldquo;बीजेपी के लोग &lsquo;बिन दूल्हे की बारात&rsquo; की तरह हैं. उनके पास लोगों के लिए कोई सपना, कोई दृष्टिकोण या कोई टीम नहीं है. उनके पास सिर्फ गालियां और पैसा है. वे खुलेआम नकद, जूते और साड़ियां बांट रहे हैं. बीजेपी को पता होना चाहिए कि दिल्ली की जनता बिकाऊ नहीं है. वे पैसे के लालच में अपना वोट नहीं बेचेंगे.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केजरीवाल के खिलाफ BJP के अभियान के &lsquo;शीशमहल&rsquo; और शराब &lsquo;घोटाले&rsquo; जैसे भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्रित होने पर सिसोदिया ने कहा कि लोग जानते हैं कि केजरीवाल एक दूरदर्शी एवं ईमानदार नेता हैं और वह भ्रष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा, &ldquo;वे जितना चाहें आरोप लगा सकते हैं, जितना चाहें झूठ बोल सकते हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि जिस पार्टी ने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल बनाए और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की, उसका नेता भ्रष्ट नहीं है.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे, जबकि नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Election: पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा बोले, ‘BJP के पास 20 राज्य हैं वहां भी तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-avadh-ojha-said-aam-aadmi-party-an-asset-for-national-capital-attack-on-bjp-2865173″ target=”_self”>Delhi Election: पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा बोले, ‘BJP के पास 20 राज्य हैं वहां भी तो…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR गाजियाबाद से बीजेपी विधायक ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को लेटर, इस फैसले पर उठाए सवाल