<p style=”text-align: justify;”>भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से गुरुवार (29 अगस्त) को बड़ा झटका लगा. हाई कोर्ट ने पहलवानों के आरोपों के मामले में दायर सिंह की याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया. हाई कोर्ट ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ आरोप तय करने के आदेश और कार्यवाही को चुनौती देने के लिए एक ही याचिका क्यों दायर की है?</p> <p style=”text-align: justify;”>भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से गुरुवार (29 अगस्त) को बड़ा झटका लगा. हाई कोर्ट ने पहलवानों के आरोपों के मामले में दायर सिंह की याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया. हाई कोर्ट ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ आरोप तय करने के आदेश और कार्यवाही को चुनौती देने के लिए एक ही याचिका क्यों दायर की है?</p> दिल्ली NCR हिमाचल: बीजेपी का आरोप- ‘शराब के ठेके की नीलामी में हुए घोटाले’, सीएम सुक्खू क्या बोले?
Related Posts
पानीपत एनसी मेडिकल कॉलेज में चोरी:चोरों ने जनरेटर की बैटरी उड़ाई, स्कूल बस से भी चुराया तेल, जांच जारी
पानीपत एनसी मेडिकल कॉलेज में चोरी:चोरों ने जनरेटर की बैटरी उड़ाई, स्कूल बस से भी चुराया तेल, जांच जारी हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में चोरियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चोरों ने जहां एक ओर एनसी मेडिकल कॉलेज से जनरेटर की बैटरी चोरी की, वहीं दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल की बस से 40 लीटर तेल चुराया है। थाना इसराना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाइट भागने पर हुआ खुलासा थाना इसराना अंतर्गत एनसी मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी सुपरवाइज़र ने बताया कि हमने मनीषा इंटर प्राइजेज के नाम से एनसी मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी लगा रखी है। मेडिकल कॉलेज का जनरेटर एक साइड में लगा हुआ है। 17 अक्टूबर को लाइट भागने पर सिक्योरिटी गार्ड जनरेटर को चलाने के लिए गया, तो अंदर से दो बैटरी गायब मिली। जिसमें एक बैटरी 150 वोल्टेज की व दूसरी 12 वोल्टेज की थी। घर के पास गली में खड़ी की थी बस साथ में उनके साथ लगी हुई तारे भी गायब मिली। हमने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को सूचित किया और थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही की। वहीं क्षेत्र के गांव कालखा स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के ड्राइवर विक्रम ने बताया कि मैं टैगोर पब्लिक स्कूल कालखा की बस चलाता हूं। मैं स्कूल छुट्टी के बाद बस लेकर गांव भादड गया और रविंद्र पुत्र समेर सिंह के घर के पास गली में खड़ी की थी। अगले दिन खुला मिला टैंक का ढक्कन स्कूल का पहला चक्कर यहीं से चला था। अगले दिन में सुबह बच्चों को लेने के लिए बस के पास गया, तो मैंने देखा कि बस के तेल के टैंक का ढक्कन खुला हुआ है। मैंने ढक्कन देख करके टैंक को चैक किया, तो उसमें से लगभग 40 लीटर तेल चोरी हुआ मिला। मैंने तुरंत स्कूल में प्रिंसिपल को अवगत कराया, तो स्कूल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर रविंद्र के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच की। फुटेज में एक संदिग्ध कार का आना-जाना पाया गया है। मामले की सूचना तुरन्त थाना इसराना में दी गई। पुलिस ने ना मालूम चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।
हरियाणा का गैंगस्टर पपला गुर्जर, जिसे उम्रकैद हुई:गुरू की हत्या से शुरू हुई कहानी; डेढ़ साल में 4 मर्डर, पुलिस सिक्योरिटी में भी कत्ल
हरियाणा का गैंगस्टर पपला गुर्जर, जिसे उम्रकैद हुई:गुरू की हत्या से शुरू हुई कहानी; डेढ़ साल में 4 मर्डर, पुलिस सिक्योरिटी में भी कत्ल हरियाणा और राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को नारनौल के एडिशनल सेशन जज (ASJ) डीएन भारद्वाज की कोर्ट ने श्रीराम मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। पपला को पहले भी कई केस में कोर्ट से सजा हो चुकी है और कई मामले अभी भी कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिस श्रीराम नाम के बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसे सजा हुई, उसकी कहानी खौफनाक है। गैंगस्टर पपला ने श्रीराम को पुलिस सुरक्षा के बीच गोलियों ने भून दिया था। पपला ने डेढ़ साल के भीतर श्रीराम के अलावा उसकी बेटी बिमला, बेटे महेश और भांजे संदीप उर्फ फौजी का मर्डर कर दिया। पपला गुर्जर के खौफ की कहानी उसके गुरु शक्ति पहलवान के कत्ल से शुरू हुई। 10 साल पहले तक महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली गांव में रहने वाले विक्रम उर्फ पपला की पहचान सिर्फ एक पहलवान के रूप में थी। 4 फरवरी 2014 को उसके गुरु शक्ति पहलवान उर्फ दूधिया की खैरोली गांव में ही हत्या हो गई। हत्या का आरोप कुख्यात बदमाश सुरेंद्र उर्फ चीकू पर लगा। पपला को पता चला कि उसके गांव खैरोली में ही रहने वाले संदीप उर्फ फौजी ने शक्ति पहलवान की मुखबिरी की है। पुलिस ने शक्ति गुर्जर की हत्या में सुरेंद्र उर्फ चीकू के साथ संदीप को भी साजिश का हिस्सेदार मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। 2014 में पहला मर्डर किया
गुरु की हत्या से शुरू हुई अदावत में पपला गुर्जर के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने एक महीने बाद मार्च 2014 में संदीप की मां बिमला पर घर में घुसकर हमला कर दिया। उसने बिमला के दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले। उस समय घर में बिमला को अस्पताल पहुंचाने वाला कोई नहीं था। महेंद्रगढ़ के ही बिहारीपुर गांव में रहने वाला बिमला का भाई महेश और पिता श्रीराम उसे लेने खैरोली गांव पहुंचे। श्रीराम अपनी बेटी बिमला को एंबुलेंस में लेकर नारनौल के लिए चल पड़े। महेश बाइक पर रवाना हुआ। पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश को रास्ते में गुलावला गांव के पास रोक लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 2015 में 3 और हत्याएं
इसके बाद शक्ति पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार संदीप को जमानत मिल गई। जनवरी 2015 में संदीप पेशी पर नारनौल कोर्ट में पहुंचा। वहां कोर्ट से निकलते ही पपला गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मिलकर संदीप की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद नारनौल सिटी थाने में पपला और उसके साथियों पर मर्डर का दूसरा केस दर्ज हो गया। संदीप मर्डर केस में उसके नाना श्रीराम मुख्य गवाह बने। पुलिस पहले से दर्ज मर्डर के 2 मामलों में पपला को तलाश ही रही थी कि उसने 21 अगस्त 2015 को संदीप की मां बिमला को घर में घुसकर 23 गोलियां मारीं। एक के बाद एक लगातार हो रही हत्याओं के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस ने संदीप के नाना श्रीराम को पुलिस सिक्योरिटी मुहैया करवा दी। इसके बावजूद 16 नवंबर 2015 को पपला गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मिलकर बिहारीपुर गांव में धावा बोला और श्रीराम को घर में घुसकर गोली मार दी। इस वारदात के समय श्रीराम के घर में हथियारों से लैस 2 पुलिसवाले मौजूद थे, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद श्रीराम की हत्या हो जाने से पुलिस महकमे की चारों तरफ किरकिरी होने लगी। 2021 में राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा
पुलिस पर दबाव बढ़ा तो महेंद्रगढ़ CIA की टीम ने 12 फरवरी 2016 को पपला गुर्जर को अरेस्ट कर लिया। लगभग डेढ़ साल बाद 5 सितंबर 2017 को पपला गुर्जर के साथी महेन्द्रगढ़ कोर्ट में फायरिंग कर उसे पुलिस सुरक्षा से छुड़ाकर फरार हो गए। इसके बाद पपला साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उसे राजस्थान की बहरोड़ पुलिस ने पकड़ लिया। उसी रात उसकी गैंग के 20 से ज्यादा बदमाशों ने बहरोड़ थाना में AK-47 से हमला बोलते हुए पपला को पुलिस कस्टडी से ही छुड़ा लिया। उसके बाद पपला इधर-उधर भागता रहा। आखिर में 28 जनवरी 2021 को राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र से दबोच लिया। इसके बाद से ही पहले वह राजस्थान और हरियाणा की जेल में बंद हैं। श्रीराम मर्डर केस में उसे सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
Government of India asks to upgrade existing fingerprint devices for Aadhaar
Jammu and Kashmir Government has asked for phasing out the existing fingerprint Level 0 (L0) registered devices with Level 1…