BJP विधायक ने अखिलेश यादव और अजय राय को दी नसीहत, ‘तिवारी हाता’ को बताया ‘अपराध की यूनिवर्सिटी’

BJP विधायक ने अखिलेश यादव और अजय राय को दी नसीहत, ‘तिवारी हाता’ को बताया ‘अपराध की यूनिवर्सिटी’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी की ईडी जांच और गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमा गई है. बैंक के डिफाल्टर और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए विनय शंकर तिवारी को लेकर ब्राह्मणवाद की राजनीति और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चिल्लूपार से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ‘तिवारी हाता’ परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में तिवारी परिवार को माफिया परिवार बताया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘हाता परिवार’ को वे शुरू से अपराध की यूनिवर्सिटी कहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक ही जमीन पर कई बार बैंक से लोन लेकर उसे दूसरी जगह इन्वेस्ट कर दिया गया. मनी लांड्रिंग कर रुपए को हवाला के जरिये विदेश भेज दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी पर बैंक फ्रॉड और मनी लांड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि तिवारी हाता परिवार अपराध की यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा कि अभी बड़ा हो हल्ला मचा हुआ है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और चिल्लूपार से 2017 से 22 तक विधायक रहे विनय शंकर तिवारी को ईडी पूछताछ के लिए ले गई है और उनको जेल में डाला गया है. रिमांड पर लिया गया है या संभवत: रिमांड पर लिया जाएगा. इसे लेकर बड़ी बेचैनी है. पहले तीन-चार दिन समाजवादी पार्टी वाले एकदम मौन हो गए थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह करें तो क्या करें?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले बीजेपी विधायक</strong><br />राजेश त्रिपाठी ने कहा कि तीन दिन बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को याद आया कि उन्हें अपने राष्ट्रीय सचिव की गिरफ्तारी पर कुछ टिप्पणी करनी चाहिए. उन्होंने एक लाइन की टिप्पणी कर दी ‘हाता नहीं भाता.’ कल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्यार जग गया है. न तो कल हरिशंकर तिवारी जी की पुण्यतिथि थी और ना ही जयंती. वे उनकी मृत्यु पर भी पुष्प अर्पित करने नहीं गए और न ही उनके गांव गए. न चिता स्थल पर गए. अचानक उनकी मोहब्बत जाग गई. वह हाता पहुंच गए और तिवारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिए. ईडी ने गिरफ्तार किया विनय शंकर तिवारी को और पूछताछ भी उन्हीं से हो रही है और माला हरिशंकर तिवारी को पहनाया जा रहा है जो 2 साल पहले दिवंगत हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश त्रिपाठी ने कहा कि राजनीति यह लोग कर रहे हैं. नौटंकी यह लोग कर रहे हैं. आपदा में अवसर खोज रहे हैं. विनय शंकर तिवारी जेल चले गए और चलो बांसी में घेराव करते हैं. हरिशंकर तिवारी को माला पहनाते हैं. दूसरे को कहते हैं कि राजनीति कर रहे हैं. ईडी का काम राजनीति करना है? आप फ्रॉड करोगे और जेल नहीं जाओगे? आप एक ही जमीन को बार-बार कुत्रचित तरीके से फ्रॉड करके 420 करके करोड़ों रुपए का लोन ले लेंगे. उसकी ब्याज के साथ 1200 करोड़ रुपए करा देंगे और लेकर देंगे नहीं. उस पैसे को आप किसी और काम के लिए लेंगे. लेंगे सड़क और बिल्डिंग बनाने के लिए और मनीलांड्रिंग करके उसे हवाला के जरिए विदेश दुबई और नेपाल भेज देंगे? जब इसकी जांच होगी, तो आप कहेंगे कि मैं ब्राह्मण हूँ? इसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र कहां से आ गया?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बताया अपराध की यूनिवर्सिटी</strong><br />भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी यही चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि अपराधी, माफिया और आतंकवादी की कोई जात नहीं होती. जब उसे पर एक्शन लिया जाता है, तो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र चिल्लाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे खानदान हाता परिवार का शुरू से यह तमाशा रहा है. वह तो इस परिवार को शुरू से ही अपराध की यूनिवर्सिटी कहते हैं. इन लोगों ने शुरू से ही ब्राह्मण-ठाकुर की खूब नौटंकी की है. इनको राज बहादुर सिंह, गंगा सिंह, रूदल सिंह, बलराम चंद, हरिश्चंद्र चंद ठाकुर चाहिए लेकिन यह करेंगे ब्राह्मण-ठाकुर. यह क्या पब्लिक को बेवकूफ समझ कर रखे हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश त्रिपाठी ने कहा कि कब तक यह ब्राह्मण-ठाकुर की राजनीति की रोटी से कर दूसरों को उल्लू बनाएंगे? वो जमाना गया. ये 21वीं सदी का युवा हैं. ये दो-चार सिरफिरे लड़के आपके साथ घूम रहे हैं. उनकी भी एक दिन आँख खुलेगी. ये ब्राह्मण-ठाकुर की नौटंकी बंद कीजिए. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नसीहत देते हुए कहा कि वह उनसे कहना चाहते हैं कि कहां अचानक आपको याद आ गया? आप भी अपनी राजनीति की रोटी सीखने के लिए वहां पहुंच गए? आप कह रहे हैं की जेल भेज कर ईडी पैसा वसूलेगी?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-and-shivpal-yadav-attack-bjp-said-constitution-is-under-threat-ann-2923866″>’संविधान पर खतरा मंडरा रहा है’, इटावा में एक ही मंच से BJP पर बरसे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या लगाया आरोप</strong><br />विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि एक लाइन की बात यह है कि आपने फ्रॉड किया है. एक ही प्रॉपर्टी को बंधक रखने की आपने कई बैंकों से लोन लिया है और उसकी मालियत कई गुना बढ़ा दी है. एक ही प्रॉपर्टी पर आपने कई बैंकों से पैसा लिया है. एक-एक करके सात बैंक से अपने आपने पैसा लिया है. 100 करोड़ की प्रॉपर्टी पर 800 करोड़ ले लिया. अब बैंक वाले आपसे पैसा कैसे वसूलेंगे. बैंक वाले क्या अपने पाकेट से देंगे. आतंक इतना रहा है. माफिया का बोलबाला रहा है. आतंक रहा है तो किसकी हिम्मत है, जो आपने चाहा वह करा लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश त्रिपाठी ने कहा कि आतंकवादियों व अन्य माफियाओं पर नकेल कसा जाता है तो आपको अच्छा लगता है. यह तमाशा बंद करिए. यह मामला सत प्रतिशत अपराध और घोटाले का है. मोदी जी ने साफ कहा है कि चाहे कितना भी कोई भ्रष्ट और घोटालेबाज हो उसे बक्शा नहीं जाएगा. यह उसके तहत कार्रवाई है और कोई पहली कार्रवाई नहीं है. इसके पहले सुरेश कलमाड़ी, चिदंबरम, झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई नहीं हुई थी? यह पहली बार हो रहा है क्या? कांग्रेस के समय में भी कुछ लोगों को बचाया गया. कुछ लोगों को नहीं बचाया गया. यह स्वतंत्र एजेंसी है. उन्होंने दिया था, उन्हें जानकारी हुई थी कि यह एक बड़ा घोटाला है. इसमें योगी जी कहां से आ गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली बार महराजगंज में हाता परिवार के जमीन की कुर्की के बारे में छपा था. तब तो योगी जी की सरकार नहीं थी. अखबार में छपा था कि हरिशंकर तिवारी की संपत्ति कुर्क होगी. डर के मारे महराजगंज में कोई नहीं गया. यह कार्रवाई पहले से चल रही है. उसे समय हम लोगों को यह पता था कि एक बैंक से यह लोन लिए हैं. बैंक वाला पैसा मांग रहा है और यह नहीं दिए. जो प्रॉपर्टी इन्होंने बंधक रखी है उसे नीलाम किया जा रहा है. इनके आतंक भय और गुंडई और माफियागिरी में कोई आदमी खरीद नहीं रहा है. उसे समय इतना ही समझ में आया था. बाद में कागजात उनके हाथ लगे. तब पता लगा कि इन लोगों ने फ्रॉड किया है. यह पैसा वसूली का मामला ही नहीं है. यह मामला फ्रॉड का है. फ्रॉड और घोटाले का इनका इतिहास बहुत पुराना है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी की ईडी जांच और गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमा गई है. बैंक के डिफाल्टर और मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए विनय शंकर तिवारी को लेकर ब्राह्मणवाद की राजनीति और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चिल्लूपार से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ‘तिवारी हाता’ परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में तिवारी परिवार को माफिया परिवार बताया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘हाता परिवार’ को वे शुरू से अपराध की यूनिवर्सिटी कहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक ही जमीन पर कई बार बैंक से लोन लेकर उसे दूसरी जगह इन्वेस्ट कर दिया गया. मनी लांड्रिंग कर रुपए को हवाला के जरिये विदेश भेज दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी पर बैंक फ्रॉड और मनी लांड्रिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि तिवारी हाता परिवार अपराध की यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा कि अभी बड़ा हो हल्ला मचा हुआ है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और चिल्लूपार से 2017 से 22 तक विधायक रहे विनय शंकर तिवारी को ईडी पूछताछ के लिए ले गई है और उनको जेल में डाला गया है. रिमांड पर लिया गया है या संभवत: रिमांड पर लिया जाएगा. इसे लेकर बड़ी बेचैनी है. पहले तीन-चार दिन समाजवादी पार्टी वाले एकदम मौन हो गए थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह करें तो क्या करें?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले बीजेपी विधायक</strong><br />राजेश त्रिपाठी ने कहा कि तीन दिन बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को याद आया कि उन्हें अपने राष्ट्रीय सचिव की गिरफ्तारी पर कुछ टिप्पणी करनी चाहिए. उन्होंने एक लाइन की टिप्पणी कर दी ‘हाता नहीं भाता.’ कल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्यार जग गया है. न तो कल हरिशंकर तिवारी जी की पुण्यतिथि थी और ना ही जयंती. वे उनकी मृत्यु पर भी पुष्प अर्पित करने नहीं गए और न ही उनके गांव गए. न चिता स्थल पर गए. अचानक उनकी मोहब्बत जाग गई. वह हाता पहुंच गए और तिवारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिए. ईडी ने गिरफ्तार किया विनय शंकर तिवारी को और पूछताछ भी उन्हीं से हो रही है और माला हरिशंकर तिवारी को पहनाया जा रहा है जो 2 साल पहले दिवंगत हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश त्रिपाठी ने कहा कि राजनीति यह लोग कर रहे हैं. नौटंकी यह लोग कर रहे हैं. आपदा में अवसर खोज रहे हैं. विनय शंकर तिवारी जेल चले गए और चलो बांसी में घेराव करते हैं. हरिशंकर तिवारी को माला पहनाते हैं. दूसरे को कहते हैं कि राजनीति कर रहे हैं. ईडी का काम राजनीति करना है? आप फ्रॉड करोगे और जेल नहीं जाओगे? आप एक ही जमीन को बार-बार कुत्रचित तरीके से फ्रॉड करके 420 करके करोड़ों रुपए का लोन ले लेंगे. उसकी ब्याज के साथ 1200 करोड़ रुपए करा देंगे और लेकर देंगे नहीं. उस पैसे को आप किसी और काम के लिए लेंगे. लेंगे सड़क और बिल्डिंग बनाने के लिए और मनीलांड्रिंग करके उसे हवाला के जरिए विदेश दुबई और नेपाल भेज देंगे? जब इसकी जांच होगी, तो आप कहेंगे कि मैं ब्राह्मण हूँ? इसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र कहां से आ गया?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बताया अपराध की यूनिवर्सिटी</strong><br />भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी यही चुप नहीं रहे. उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि अपराधी, माफिया और आतंकवादी की कोई जात नहीं होती. जब उसे पर एक्शन लिया जाता है, तो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र चिल्लाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे खानदान हाता परिवार का शुरू से यह तमाशा रहा है. वह तो इस परिवार को शुरू से ही अपराध की यूनिवर्सिटी कहते हैं. इन लोगों ने शुरू से ही ब्राह्मण-ठाकुर की खूब नौटंकी की है. इनको राज बहादुर सिंह, गंगा सिंह, रूदल सिंह, बलराम चंद, हरिश्चंद्र चंद ठाकुर चाहिए लेकिन यह करेंगे ब्राह्मण-ठाकुर. यह क्या पब्लिक को बेवकूफ समझ कर रखे हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश त्रिपाठी ने कहा कि कब तक यह ब्राह्मण-ठाकुर की राजनीति की रोटी से कर दूसरों को उल्लू बनाएंगे? वो जमाना गया. ये 21वीं सदी का युवा हैं. ये दो-चार सिरफिरे लड़के आपके साथ घूम रहे हैं. उनकी भी एक दिन आँख खुलेगी. ये ब्राह्मण-ठाकुर की नौटंकी बंद कीजिए. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नसीहत देते हुए कहा कि वह उनसे कहना चाहते हैं कि कहां अचानक आपको याद आ गया? आप भी अपनी राजनीति की रोटी सीखने के लिए वहां पहुंच गए? आप कह रहे हैं की जेल भेज कर ईडी पैसा वसूलेगी?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-and-shivpal-yadav-attack-bjp-said-constitution-is-under-threat-ann-2923866″>’संविधान पर खतरा मंडरा रहा है’, इटावा में एक ही मंच से BJP पर बरसे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या लगाया आरोप</strong><br />विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि एक लाइन की बात यह है कि आपने फ्रॉड किया है. एक ही प्रॉपर्टी को बंधक रखने की आपने कई बैंकों से लोन लिया है और उसकी मालियत कई गुना बढ़ा दी है. एक ही प्रॉपर्टी पर आपने कई बैंकों से पैसा लिया है. एक-एक करके सात बैंक से अपने आपने पैसा लिया है. 100 करोड़ की प्रॉपर्टी पर 800 करोड़ ले लिया. अब बैंक वाले आपसे पैसा कैसे वसूलेंगे. बैंक वाले क्या अपने पाकेट से देंगे. आतंक इतना रहा है. माफिया का बोलबाला रहा है. आतंक रहा है तो किसकी हिम्मत है, जो आपने चाहा वह करा लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश त्रिपाठी ने कहा कि आतंकवादियों व अन्य माफियाओं पर नकेल कसा जाता है तो आपको अच्छा लगता है. यह तमाशा बंद करिए. यह मामला सत प्रतिशत अपराध और घोटाले का है. मोदी जी ने साफ कहा है कि चाहे कितना भी कोई भ्रष्ट और घोटालेबाज हो उसे बक्शा नहीं जाएगा. यह उसके तहत कार्रवाई है और कोई पहली कार्रवाई नहीं है. इसके पहले सुरेश कलमाड़ी, चिदंबरम, झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई नहीं हुई थी? यह पहली बार हो रहा है क्या? कांग्रेस के समय में भी कुछ लोगों को बचाया गया. कुछ लोगों को नहीं बचाया गया. यह स्वतंत्र एजेंसी है. उन्होंने दिया था, उन्हें जानकारी हुई थी कि यह एक बड़ा घोटाला है. इसमें योगी जी कहां से आ गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहली बार महराजगंज में हाता परिवार के जमीन की कुर्की के बारे में छपा था. तब तो योगी जी की सरकार नहीं थी. अखबार में छपा था कि हरिशंकर तिवारी की संपत्ति कुर्क होगी. डर के मारे महराजगंज में कोई नहीं गया. यह कार्रवाई पहले से चल रही है. उसे समय हम लोगों को यह पता था कि एक बैंक से यह लोन लिए हैं. बैंक वाला पैसा मांग रहा है और यह नहीं दिए. जो प्रॉपर्टी इन्होंने बंधक रखी है उसे नीलाम किया जा रहा है. इनके आतंक भय और गुंडई और माफियागिरी में कोई आदमी खरीद नहीं रहा है. उसे समय इतना ही समझ में आया था. बाद में कागजात उनके हाथ लगे. तब पता लगा कि इन लोगों ने फ्रॉड किया है. यह पैसा वसूली का मामला ही नहीं है. यह मामला फ्रॉड का है. फ्रॉड और घोटाले का इनका इतिहास बहुत पुराना है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली में अब नहीं होगी पानी की चोरी? रेखा गुप्ता सरकार ने तैयार किया ये खास प्लान