<p style=”text-align: justify;”><strong>BMC Budget 2025:</strong> देश की सबसे अमीर महानगरपालिका यानी बीएमसी (BCM) का कल यानी 4 फरवरी को बजट पेश होगा. सुबह 11 बजे बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी बजट 2025-2026 पेश करेंगे. 2024-2025 के लिए बीएमसी ने 59,954 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बार का बजट 65 हजार करोड़ से ऊपर होने का अनुमान है. खबर है कि बजट में पांच से दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली बीएमसी के बजट से मुंबईकरों को राहत की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2025 में बीएमसी का चुनाव हो सकता है. इसलिए गगरानी पर बजट के जरिए मुंबईकरों को खुश करने का दबाव होगा. बजट में बुनियादी सुविधाओं, योजनाओं, परियोजनाओं और मुंबईकरों की समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा. चर्चा है कि बीएमसी का चुनावी बजट हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई महानगरपालिका का बजट पेश करते समय महागठबंधन सरकार की छाप भी दिखेगी. बीएमसी का फिक्स्ड डिपॉजिट लगातार कम हो रहा है. 2022 में बीएमसी का फिक्स्ड डिपॉजिट 91 हजार करोड़ था. अब घटकर 80 हजार करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में अतिरिक्त आय के जरिए बीएमसी का फोकस घाटे की भरपाई करने पर होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीएमसी को 4500 करोड़ रुपये का हो रहा नुकसान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संपत्ति कर में रियायत से हर साल बीएमसी को 4500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. कमिश्नर गगरानी के सामने बीएमसी की अतिरिक्त आय बढ़ाने की चुनौती होगी. बजट में सड़कें, स्वास्थ्य, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में बीएमसी कमिश्नर मुंबईकरों पर नए टैक्स का भार नहीं डालेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परियोजनाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान की उम्मीद </strong><br />1) मुंबई में सड़कों की सीमेंट कंक्रीटिंग <br />2) दहिसर तक तटीय सड़क का विस्तार<br />3) गोरेगांव – मुलुंड लिंक रोड<br />4) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट <br />5) नई स्वास्थ्य सुविधाएं <br />6) शहर, उपनगरीय मैदान, पार्क का सौंदर्यीकरण<br />7) प्रदूषण नियंत्रण के लिए योजना </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Maharashtra: गोधरा कांड में सजा काट रहा दोषी चोरी के मामले में पुणे से गिरफ्तार, पैरोल मिलने पर हुआ था फरार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/godhra-train-massacre-case-absconding-convict-salim-zarda-arrested-from-pune-maharashtra-in-theft-case-2876427″ target=”_self”>Maharashtra: गोधरा कांड में सजा काट रहा दोषी चोरी के मामले में पुणे से गिरफ्तार, पैरोल मिलने पर हुआ था फरार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BMC Budget 2025:</strong> देश की सबसे अमीर महानगरपालिका यानी बीएमसी (BCM) का कल यानी 4 फरवरी को बजट पेश होगा. सुबह 11 बजे बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी बजट 2025-2026 पेश करेंगे. 2024-2025 के लिए बीएमसी ने 59,954 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बार का बजट 65 हजार करोड़ से ऊपर होने का अनुमान है. खबर है कि बजट में पांच से दस फीसदी की बढ़ोतरी होगी. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली बीएमसी के बजट से मुंबईकरों को राहत की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2025 में बीएमसी का चुनाव हो सकता है. इसलिए गगरानी पर बजट के जरिए मुंबईकरों को खुश करने का दबाव होगा. बजट में बुनियादी सुविधाओं, योजनाओं, परियोजनाओं और मुंबईकरों की समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा. चर्चा है कि बीएमसी का चुनावी बजट हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई महानगरपालिका का बजट पेश करते समय महागठबंधन सरकार की छाप भी दिखेगी. बीएमसी का फिक्स्ड डिपॉजिट लगातार कम हो रहा है. 2022 में बीएमसी का फिक्स्ड डिपॉजिट 91 हजार करोड़ था. अब घटकर 80 हजार करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में अतिरिक्त आय के जरिए बीएमसी का फोकस घाटे की भरपाई करने पर होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीएमसी को 4500 करोड़ रुपये का हो रहा नुकसान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संपत्ति कर में रियायत से हर साल बीएमसी को 4500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. कमिश्नर गगरानी के सामने बीएमसी की अतिरिक्त आय बढ़ाने की चुनौती होगी. बजट में सड़कें, स्वास्थ्य, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में बीएमसी कमिश्नर मुंबईकरों पर नए टैक्स का भार नहीं डालेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परियोजनाओं के लिए पर्याप्त प्रावधान की उम्मीद </strong><br />1) मुंबई में सड़कों की सीमेंट कंक्रीटिंग <br />2) दहिसर तक तटीय सड़क का विस्तार<br />3) गोरेगांव – मुलुंड लिंक रोड<br />4) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट <br />5) नई स्वास्थ्य सुविधाएं <br />6) शहर, उपनगरीय मैदान, पार्क का सौंदर्यीकरण<br />7) प्रदूषण नियंत्रण के लिए योजना </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Maharashtra: गोधरा कांड में सजा काट रहा दोषी चोरी के मामले में पुणे से गिरफ्तार, पैरोल मिलने पर हुआ था फरार” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/godhra-train-massacre-case-absconding-convict-salim-zarda-arrested-from-pune-maharashtra-in-theft-case-2876427″ target=”_self”>Maharashtra: गोधरा कांड में सजा काट रहा दोषी चोरी के मामले में पुणे से गिरफ्तार, पैरोल मिलने पर हुआ था फरार</a></strong></p> महाराष्ट्र आरा में मैजिक गाड़ी पलटने से बच्चे और महिला समेत 35 लोग जख्मी, 12 बुरी तरह घायल