BMC Election: महायुति की जीत के बाद आसान नहीं उद्धव ठाकरे की राह, इस प्लान पर काम करेगी पार्टी

BMC Election: महायुति की जीत के बाद आसान नहीं उद्धव ठाकरे की राह, इस प्लान पर काम करेगी पार्टी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> नए साल के लिए हर कोई नया संकल्प बनाता है. उद्धव ठाकरे ने भी बीएमसी चुनाव जीतने का संकल्प किया है. इस चुनाव में पार्टी साख भी दांव पर है क्योंकि यह अपने सालों की ‘बादशाहत’ को बरकरार रखना चाहेगी. उद्धव ठाकरे का बीएमसी चुनाव के लिए मिशन 2025 क्या है?&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में पास, विधानसभा में फेल!</strong><br /><br />लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे ने अपनी कमर कस ली है. <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के अलग होने के बाद <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में उद्धव की अग्निपरीक्षा थी उसमें उद्धव ठाकरे पास हो गए लेकिन फिर विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 20 विधायकों ने जीतकर&nbsp; अपनी पार्टी को जिंदा रखा. अब ठाकरे की नजर मुंबई नगर निगम पर है जो देश की सबसे बड़ी बजट वाली नगर निगम से पहचानी जाती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आसान नहीं है राह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ठाकरे पिछले 25 वर्षों से इस चुनाव को जितकर अपना मेयर बिठाते आए हैं पर इस बार राह आसान नहीं होगी क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति बदल गई है. इसलिए 2025 में होने वाले चुनाव के लिए ठाकरे 2024 के अंत में ही प्लानिंग कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को मुंबई में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. विधानसभा और बीएमसी के वॅार्ड के अनुसार बैठके होगीं और खुद उद्धव ठाकरे बैठक के जरिए समीक्षा करने वाले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव ठाकरे को सौंपी गई रिपोर्ट</strong><br /><br />21 दिसंबर को मुंबई में निरीक्षकों की बैठक हुई थी. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुंबई में विधानसभा अनुसार निरीक्षकों की नियुक्ति की गई. यूबीटी के शाखा प्रमुखों से लेकर विभाग प्रमुखों तक से बातचीत की गई. इसके बाद निरीक्षकों ने 21 तारीख को एक बैठक में उद्धव ठाकरे को मुंबई की रिपोर्ट सौंपी.&nbsp;<br /><br />कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़े. इसलिए उद्धव ठाकरे स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत करने जा रहे हैं. मातोश्री से विभाग प्रमुख, उप विभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख और पदाधिकारी को बैठक में शामिल होने का आदेश दिया गया है. इस बैठक में नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा और जनवरी में उद्धव ठाकरे की शाखा यात्रा के आयोजन पर भी चर्चा की जाएगी.&nbsp;<br /><br /><strong>कौन से दिन होगी किसकी बैठक ?</strong><br /><br />26 दिसंबर – बोरीवली विधानसभा, दहिसर विधानसभा, मागाठाणे विधानसभा, डिंडोशी, चारकोप, कांदिवली और मलाड विधानसभा<br /><br />27 दिसंबर – अंधेरी पश्चिम, अंधेरी पूर्व, विलेपार्ले, बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, चांदीवली, कुर्ला, कलिना विधानसभा<br /><br />28 दिसंबर – मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, मानखुर्द – शिवाजीनगर, घाटकोपर पूर्व, घाटकोपर पश्चिम, अणुशक्तिनगर, चेंबूर, सायन कोलीवाड़ा<br /><br />29 दिसंबर – धारावी, वडाला, माहिम, वर्ली, शिवड़ी, बायकुला, मालाबार हिल, मुंबादेवी, कोलाबा<br /><br />महाराष्ट्र की राजनीति में लोकसभा विधानसभा के बाद नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. उसमें बीएमसी उतनी ही महत्वपूर्ण होगी. बीजेपी को किसी भी हालत में मुंबई पर अपना झंडा लहराना है तो उद्धव ठाकरे को सत्ता अपने कब्जे में रखनी है इसलिए ठाकरे अभी से तैयारी में लगे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Navi Mumbai: नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद खुला एयरबैग, 6 साल के बच्चे की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/navi-mumbai-6-year-old-child-died-after-airbag-open-car-accident-in-maharashtra-ann-2849560″ target=”_self”>Navi Mumbai: नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद खुला एयरबैग, 6 साल के बच्चे की मौत</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> नए साल के लिए हर कोई नया संकल्प बनाता है. उद्धव ठाकरे ने भी बीएमसी चुनाव जीतने का संकल्प किया है. इस चुनाव में पार्टी साख भी दांव पर है क्योंकि यह अपने सालों की ‘बादशाहत’ को बरकरार रखना चाहेगी. उद्धव ठाकरे का बीएमसी चुनाव के लिए मिशन 2025 क्या है?&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोकसभा में पास, विधानसभा में फेल!</strong><br /><br />लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे ने अपनी कमर कस ली है. <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के अलग होने के बाद <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में उद्धव की अग्निपरीक्षा थी उसमें उद्धव ठाकरे पास हो गए लेकिन फिर विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 20 विधायकों ने जीतकर&nbsp; अपनी पार्टी को जिंदा रखा. अब ठाकरे की नजर मुंबई नगर निगम पर है जो देश की सबसे बड़ी बजट वाली नगर निगम से पहचानी जाती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आसान नहीं है राह?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ठाकरे पिछले 25 वर्षों से इस चुनाव को जितकर अपना मेयर बिठाते आए हैं पर इस बार राह आसान नहीं होगी क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति बदल गई है. इसलिए 2025 में होने वाले चुनाव के लिए ठाकरे 2024 के अंत में ही प्लानिंग कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को मुंबई में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. विधानसभा और बीएमसी के वॅार्ड के अनुसार बैठके होगीं और खुद उद्धव ठाकरे बैठक के जरिए समीक्षा करने वाले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव ठाकरे को सौंपी गई रिपोर्ट</strong><br /><br />21 दिसंबर को मुंबई में निरीक्षकों की बैठक हुई थी. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुंबई में विधानसभा अनुसार निरीक्षकों की नियुक्ति की गई. यूबीटी के शाखा प्रमुखों से लेकर विभाग प्रमुखों तक से बातचीत की गई. इसके बाद निरीक्षकों ने 21 तारीख को एक बैठक में उद्धव ठाकरे को मुंबई की रिपोर्ट सौंपी.&nbsp;<br /><br />कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़े. इसलिए उद्धव ठाकरे स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत करने जा रहे हैं. मातोश्री से विभाग प्रमुख, उप विभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख और पदाधिकारी को बैठक में शामिल होने का आदेश दिया गया है. इस बैठक में नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा और जनवरी में उद्धव ठाकरे की शाखा यात्रा के आयोजन पर भी चर्चा की जाएगी.&nbsp;<br /><br /><strong>कौन से दिन होगी किसकी बैठक ?</strong><br /><br />26 दिसंबर – बोरीवली विधानसभा, दहिसर विधानसभा, मागाठाणे विधानसभा, डिंडोशी, चारकोप, कांदिवली और मलाड विधानसभा<br /><br />27 दिसंबर – अंधेरी पश्चिम, अंधेरी पूर्व, विलेपार्ले, बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, चांदीवली, कुर्ला, कलिना विधानसभा<br /><br />28 दिसंबर – मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, मानखुर्द – शिवाजीनगर, घाटकोपर पूर्व, घाटकोपर पश्चिम, अणुशक्तिनगर, चेंबूर, सायन कोलीवाड़ा<br /><br />29 दिसंबर – धारावी, वडाला, माहिम, वर्ली, शिवड़ी, बायकुला, मालाबार हिल, मुंबादेवी, कोलाबा<br /><br />महाराष्ट्र की राजनीति में लोकसभा विधानसभा के बाद नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. उसमें बीएमसी उतनी ही महत्वपूर्ण होगी. बीजेपी को किसी भी हालत में मुंबई पर अपना झंडा लहराना है तो उद्धव ठाकरे को सत्ता अपने कब्जे में रखनी है इसलिए ठाकरे अभी से तैयारी में लगे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Navi Mumbai: नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद खुला एयरबैग, 6 साल के बच्चे की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/navi-mumbai-6-year-old-child-died-after-airbag-open-car-accident-in-maharashtra-ann-2849560″ target=”_self”>Navi Mumbai: नवी मुंबई में दो कारों की टक्कर के बाद खुला एयरबैग, 6 साल के बच्चे की मौत</a></strong></p>  महाराष्ट्र संभल: CO पर इंटरव्यू के लिए दबाव बनाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, सीएम योगी से कहने का किया था दावा