Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- ‘कागजों में यह पहले भी होता था’

Budget 2025: 12 लाख रुपये पर जीरो इंकम कैसे? मनोज तिवारी का जवाब- ‘कागजों में यह पहले भी होता था’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Manoj Tiwari on Budget 2025:</strong> केंद्रीय बजट शनिवार (1 फरवरी 2025) को संसद में पेश होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी उसकी तारीफ लगातार कर रहे हैं. अब उन्होंने इस पर एक बयान देकर सभी को चौंकाने वाला काम किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे एक मित्र ने मुझसे पूछा कि यह कैसे हो सकता है कि किसी को 12 लाख रुपये की आय पर, एक रुपये भी आय कर न देना पड़े? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह तो पहले भी होता था. जानें कैसे?</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने मित्र के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मेरे भाई, कागजों में तो यह पहले भी होता था, लेकिन धुमा-फिराकर होता था.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/DelhiElections2025?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#DelhiElections2025</a> | BJP MP Manoj Tiwari says, “One of my friends says how it is possible (no income tax up to income of Rs 12 lakhs). I said – it used to happen earlier by the wrong means. We all know that we can allocate 8% of the budget for the welfare schemes. But,&hellip; <a href=”https://t.co/l7BHCPebxk”>pic.twitter.com/l7BHCPebxk</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1885902367192981696?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि बजट 8 प्रतिशत हिस्सा हम वेलफेयर स्कीमों में दे सकते हैं, लेकिन दूसरी सरकारों ने इसी में भ्रष्टाचार किया. यही वो जगह थी, जहां जनता को सुविधा देने के बजाय लोगों ने करप्शन किए. ऐसा कर सीएम रहते हुए जेल भी गए. उनका फ्यूचर भी समाप्त हो गया. अब आने वाली पीढियां उनके नाम से आरोप भी लगाएंगी, जिसे किसी के नाम पर डालना अच्छा नहीं माना जाता है. “</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>TDS और TCS में सुधार से होगा ऐसा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, बजट 2025 में केंद्र सरकार ने &nbsp;आम आदमी और मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को आय कर में बड़ी राहत दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ऐलान किया कि मोदी सरकार TDS और TCS व्यवस्था में सुधार करने जा रही है. सैलरी पर कटने वाले टीडीएस को घटाया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के अनुसार अब एक लाख का एफडी डिडक्&zwj;शन किया गया है. इतना ही नहीं विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी दस लाख करने का ऐलान हुआ. टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा. इसके अलावा, अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका लाभ 90 लाख करदाताओं को मिलेगा. चार साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बजट 2025 में 2 प्रॉपर्टी होने पर अब टैक्&zwj;सपेयर्स पर किसी तरह का टैक्&zwj;स नहीं लगेगा. अभी तक यह सिर्फ एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था. बुजुर्गों के टैक्स छूट की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई. आईटीआर भरने की छूट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Arvind Kejriwal: ‘बीजेपी की गुंडागर्दी से…’, AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल का दावा ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-claims-due-to-bjp-workers-hooliganism-difficulties-created-in-delhi-election-2025-amit-shah-ann-2875658″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>Arvind Kejriwal: ‘बीजेपी की गुंडागर्दी से…’, AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल का दा</strong>वा </a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Manoj Tiwari on Budget 2025:</strong> केंद्रीय बजट शनिवार (1 फरवरी 2025) को संसद में पेश होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी उसकी तारीफ लगातार कर रहे हैं. अब उन्होंने इस पर एक बयान देकर सभी को चौंकाने वाला काम किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे एक मित्र ने मुझसे पूछा कि यह कैसे हो सकता है कि किसी को 12 लाख रुपये की आय पर, एक रुपये भी आय कर न देना पड़े? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह तो पहले भी होता था. जानें कैसे?</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने मित्र के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मेरे भाई, कागजों में तो यह पहले भी होता था, लेकिन धुमा-फिराकर होता था.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | <a href=”https://twitter.com/hashtag/DelhiElections2025?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#DelhiElections2025</a> | BJP MP Manoj Tiwari says, “One of my friends says how it is possible (no income tax up to income of Rs 12 lakhs). I said – it used to happen earlier by the wrong means. We all know that we can allocate 8% of the budget for the welfare schemes. But,&hellip; <a href=”https://t.co/l7BHCPebxk”>pic.twitter.com/l7BHCPebxk</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1885902367192981696?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आगे उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि बजट 8 प्रतिशत हिस्सा हम वेलफेयर स्कीमों में दे सकते हैं, लेकिन दूसरी सरकारों ने इसी में भ्रष्टाचार किया. यही वो जगह थी, जहां जनता को सुविधा देने के बजाय लोगों ने करप्शन किए. ऐसा कर सीएम रहते हुए जेल भी गए. उनका फ्यूचर भी समाप्त हो गया. अब आने वाली पीढियां उनके नाम से आरोप भी लगाएंगी, जिसे किसी के नाम पर डालना अच्छा नहीं माना जाता है. “</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>TDS और TCS में सुधार से होगा ऐसा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, बजट 2025 में केंद्र सरकार ने &nbsp;आम आदमी और मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को आय कर में बड़ी राहत दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ऐलान किया कि मोदी सरकार TDS और TCS व्यवस्था में सुधार करने जा रही है. सैलरी पर कटने वाले टीडीएस को घटाया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के अनुसार अब एक लाख का एफडी डिडक्&zwj;शन किया गया है. इतना ही नहीं विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी दस लाख करने का ऐलान हुआ. टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा. इसके अलावा, अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका लाभ 90 लाख करदाताओं को मिलेगा. चार साल तक के आंकलन वर्ष में दोबारा अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बजट 2025 में 2 प्रॉपर्टी होने पर अब टैक्&zwj;सपेयर्स पर किसी तरह का टैक्&zwj;स नहीं लगेगा. अभी तक यह सिर्फ एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था. बुजुर्गों के टैक्स छूट की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई. आईटीआर भरने की छूट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Arvind Kejriwal: ‘बीजेपी की गुंडागर्दी से…’, AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल का दावा ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-claims-due-to-bjp-workers-hooliganism-difficulties-created-in-delhi-election-2025-amit-shah-ann-2875658″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>Arvind Kejriwal: ‘बीजेपी की गुंडागर्दी से…’, AAP कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद अरविंद केजरीवाल का दा</strong>वा </a></p>  दिल्ली NCR ‘BJP नहीं चाहती मैं प्रचार करूं’, ताहिर हुसैन ने चुनाव रैली में देरी से लाने का लगाया आरोप