Bundi: खदान से उछलकर चलती कार पर गिरा वजनी पत्थर, महाकुंभ जा रहे गुजरात के श्रद्धालु की मौत

Bundi: खदान से उछलकर चलती कार पर गिरा वजनी पत्थर, महाकुंभ जा रहे गुजरात के श्रद्धालु की मौत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Road Accident:</strong> बून्दी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे- 27 पर खदानों से हो रही ब्लास्टिंग के कारण वजनी पत्थर हवा में उछलकर कार पर गिर गया. हादसे में कार चालक &nbsp;गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग की टीमें पहुंची. घायल चालक को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया. कोटा में इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पेट्रोलिंग ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि चित्तोड़ से कोटा की ओर कार जा रही थी. कार में सवार कुल 6 लोग गुजरात से प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> जा रहे थे. नेशनल हाइवे- 27 पर खदान मालिक की लापरवाही से की गई ब्लास्टिंग के पत्थर की चपेट में कार आ गई. विशालकाय पत्थर चलती कार के शीशे को तोड़ कर चालक पर गिरा. पत्थर की चोट ,से कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. कार भी बेकाबू होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चलती कार पर गिरा वजनी पत्थर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने घायल कार चालक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए कोटा भेजा. क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे से हटवा कर ट्रैफिक चालू करवाया गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खदान में तोड़फोड़ की. थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुजरात के कार चालक की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे में मोरवी निवासी बीनू भाई पटेल की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की पूरी जांच जारी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हेमराज शर्मा के मुताबिक कार में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. उपचार के बहाद सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.&nbsp;पुलिस जांच कर रही है कि ब्लास्टिंग किस लीजधारक की खदान में हुई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष शर्मा की रिपोर्ट</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/6rvAGqtMQ5Q?si=3nIQBwVBKdLrcgPf” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-<a title=”सरपंच और VDO के खिलाफ शिकायत वापस लेना पड़ा भारी, मंत्री मदन दिलावर ने लिया एक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-minister-madan-dilawar-order-to-file-case-against-ward-panch-for-withdrawing-complaint-sirohi-ann-2889318″ target=”_self”>सरपंच और VDO के खिलाफ शिकायत वापस लेना पड़ा भारी, मंत्री मदन दिलावर ने लिया एक्शन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Road Accident:</strong> बून्दी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे- 27 पर खदानों से हो रही ब्लास्टिंग के कारण वजनी पत्थर हवा में उछलकर कार पर गिर गया. हादसे में कार चालक &nbsp;गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग की टीमें पहुंची. घायल चालक को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया. कोटा में इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पेट्रोलिंग ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि चित्तोड़ से कोटा की ओर कार जा रही थी. कार में सवार कुल 6 लोग गुजरात से प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> जा रहे थे. नेशनल हाइवे- 27 पर खदान मालिक की लापरवाही से की गई ब्लास्टिंग के पत्थर की चपेट में कार आ गई. विशालकाय पत्थर चलती कार के शीशे को तोड़ कर चालक पर गिरा. पत्थर की चोट ,से कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. कार भी बेकाबू होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चलती कार पर गिरा वजनी पत्थर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने घायल कार चालक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए कोटा भेजा. क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे से हटवा कर ट्रैफिक चालू करवाया गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खदान में तोड़फोड़ की. थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुजरात के कार चालक की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे में मोरवी निवासी बीनू भाई पटेल की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की पूरी जांच जारी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हेमराज शर्मा के मुताबिक कार में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. उपचार के बहाद सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.&nbsp;पुलिस जांच कर रही है कि ब्लास्टिंग किस लीजधारक की खदान में हुई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष शर्मा की रिपोर्ट</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/6rvAGqtMQ5Q?si=3nIQBwVBKdLrcgPf” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-<a title=”सरपंच और VDO के खिलाफ शिकायत वापस लेना पड़ा भारी, मंत्री मदन दिलावर ने लिया एक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-minister-madan-dilawar-order-to-file-case-against-ward-panch-for-withdrawing-complaint-sirohi-ann-2889318″ target=”_self”>सरपंच और VDO के खिलाफ शिकायत वापस लेना पड़ा भारी, मंत्री मदन दिलावर ने लिया एक्शन</a></strong></p>  राजस्थान ‘लोग आस्था में इतने डूब जाते हैं कि…’, CPCB रिपोर्ट पर JDU का आया बयान, किस पर साधा निशाना?