हरियाणा रोडवेज की बसों में दौड़,VIDEO:11 किमी तक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़, 20 सवारियां डरी बैठी रहीं, ड्राइवर सस्पेंड
हरियाणा रोडवेज की बसों में दौड़,VIDEO:11 किमी तक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़, 20 सवारियां डरी बैठी रहीं, ड्राइवर सस्पेंड हरियाणा के जींद में 2 रोडवेज बसों के बीच रेस लग गई। वह 11 किलोमीटर तक एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश करते रहे। जिस वक्त यह दौड़ लगाई जा रही थी, एक बस में 20 से ज्यादा सवारियां बैठी थीं। तभी पीछे से आ रहे कार के ड्राइवर ने इसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद जींद के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। वह नरवाना सब डिपो में तैनात था। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 1 मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस नंबर HR56-GV-4958 चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। उसमें 20 सवारियां बैठी हुईं थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। बस को रोडवेज ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से निकलने के बाद सामने दूसरी रोडवेज आई
कलायत से आगे निकलते ही इस रोडवेज के आगे दूसरी रोडवेज बस आ गई। जिसके आखिर में नंबर 1111 था। यह देख महेंद्र सिंह ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। मगर, दूसरी बस वाले ने भी रेस बढ़ा ली। इससे महेंद्र सिंह ने भी अपनी बस दौड़ा ली। दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही। कुछ किलोमीटर तक दोनों रेस लगाती रहीं, सवारियां डरकर बैठी रहीं
इस दौरान महेंद्र सिंह बस को रॉन्ग साइड तक ले गया। उसने गलत कट भी मारे। जिस वजह से अंदर बैठी सवारियां भी हादसे के डर से सहमी बैठी रहीं। कलायत से नरवाना के बीच करीब 11 किलोमीटर तक दोनों में दौड़ लगी रही। इस दौरान पीछे से कार में रमेश नाम का व्यक्ति आ रहा था। उसने दोनों बसों को रेस लगाते देखा तो उसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद यह वीडियो रोडवेज के जीएम तक पहुंच गई।