हरियाणा रोडवेज की बसों में दौड़,VIDEO:11 किमी तक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़, 20 सवारियां डरी बैठी रहीं, ड्राइवर सस्पेंड

हरियाणा रोडवेज की बसों में दौड़,VIDEO:11 किमी तक एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़, 20 सवारियां डरी बैठी रहीं, ड्राइवर सस्पेंड हरियाणा के जींद में 2 रोडवेज बसों के बीच रेस लग गई। वह 11 किलोमीटर तक एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश करते रहे। जिस वक्त यह दौड़ लगाई जा रही थी, एक बस में 20 से ज्यादा सवारियां बैठी थीं। तभी पीछे से आ रहे कार के ड्राइवर ने इसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद जींद के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। वह नरवाना सब डिपो में तैनात था। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक 1 मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस नंबर HR56-GV-4958 चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। उसमें 20 सवारियां बैठी हुईं थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। बस को रोडवेज ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से निकलने के बाद सामने दूसरी रोडवेज आई
कलायत से आगे निकलते ही इस रोडवेज के आगे दूसरी रोडवेज बस आ गई। जिसके आखिर में नंबर 1111 था। यह देख महेंद्र सिंह ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। मगर, दूसरी बस वाले ने भी रेस बढ़ा ली। इससे महेंद्र सिंह ने भी अपनी बस दौड़ा ली। दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही। कुछ किलोमीटर तक दोनों रेस लगाती रहीं, सवारियां डरकर बैठी रहीं
इस दौरान महेंद्र सिंह बस को रॉन्ग साइड तक ले गया। उसने गलत कट भी मारे। जिस वजह से अंदर बैठी सवारियां भी हादसे के डर से सहमी बैठी रहीं। कलायत से नरवाना के बीच करीब 11 किलोमीटर तक दोनों में दौड़ लगी रही। इस दौरान पीछे से कार में रमेश नाम का व्यक्ति आ रहा था। उसने दोनों बसों को रेस लगाते देखा तो उसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद यह वीडियो रोडवेज के जीएम तक पहुंच गई।

हिसार में 10 लाख का मेयर ऑफिस खा गए दीमक:4 साल पहले ही बना था; नया मेयर आने से पहले दोबारा वुडन वर्क ही कराया जा रहा

हिसार में 10 लाख का मेयर ऑफिस खा गए दीमक:4 साल पहले ही बना था; नया मेयर आने से पहले दोबारा वुडन वर्क ही कराया जा रहा हिसार में 10 लाख से बने नगर निगम के मेयर ऑफिस को 4 साल में ही दीमक चट कर गई। तब ऑफिस में वुडन वर्क कराया गया था। जिसका टेंडर भी नहीं निकाला गया था। इसके बाद अब फिर से नए मेयर के आने से पहले ऑफिस को रेनोवेट कराया जा रहा है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि फिर से यहां वुडन वर्क ही कराया जा रहा है। जबकि पहले भी इनकी दीवारों में सीलन की वजह से लकड़ी पर दीमक लगी थी। ऐसे में फिर से अधिकारियों की मेयर ऑफिस संवारने के नाम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा मामला… कमिश्नर ऑफिस खाली करवाकर बनाया मेयर ऑफिस
दिसंबर 2019 में हिसार से गौतम सरदाना मेयर चुने गए थे, लेकिन उन्हें वो ऑफिस पंसद नहीं आया जिसमें पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला का ऑफिस था। हालांकि शकुंतला का ऑफिस काफी बड़ा था और उसमें अटैच बाथरूम भी था। ऑफिस अच्छा नहीं लगा तो सरदाना ने उस समय नगर निगम में रिनोवेशन का काम शुरू करवाया। इसके लिए उन्होंने कमिश्नर ऑफिस को खाली करवाकर वहां पर अपना कक्ष बनाया इसके साथ ही निगम के ईओ और डीएमसी के कक्ष को भी रेनोवेट कराया गया। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर मेयर और सीनियर व डिप्टी मेयर के लिए कक्ष बनाए गए थे। तब गौतम ने कमिश्नर को ऊपर शिफ्ट करा दिया था, इसपर भी काफी बवाल हुआ था। 10 लाख खर्चे, टेंडर भी नहीं निकाला था
रेनोवेशन के इस पूरे काम पर 10 लाख खर्च किए गए। तब इतने महंगे रिनोवेशन पर सवाल भी खड़े हुए थे। मगर मामला दबा दिया गया। पूरा काम बिना टेंडर के करवाया गया था। पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने निगम में सबसे बड़े कमरे को अपना ऑफिस बनाया था। मेयर कक्ष में ही उन्होंने आराम करने का स्थान और खुद का लग्जरी टॉयलेट भी बनाया था। 4 साल में दीमक लगी, फिर से लकड़ी का काम
रेनोवेशन के नाम पर खर्चा तो किया गया लेकिन ऑफिस की सुंदरता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। कुछ ही सालों में यहां लकड़ी में दीमक लगने लगी। वहीं, अब हिसार में 12 मार्च को नगर निगम चुनाव को लेकर काउंटिंग होगी। शहर को नया मेयर मिलेगा। उसके आने से पहले ही मेयर ऑफिस में लगी दीमकों को हटाया जा रहा है। दीमक बाथरूम से लेकर दरवाजों और यहां तक की छत तक फैल चुकी है। इसको हटाया जा रहा है। यहां तक की उसे ढकने के लिए नए सिरे से प्लाइवुड लगाई जा रही है ताकि मेयर के आने से पहले ऑफिस चमचमाता हुआ नजर आए। बड़ा सवाल…दीमकों वाली जगह पर वुडन वर्क क्यूं?
नगर निगम के अफसरों को अच्छे से जानकारी है कि मेयर ऑफिस सहित निगम के एरिया में दीमक काफी ज्यादा है। सीलन वाला पूरा एरिया है इसके बावजूद पैसे की बर्बादी करने के लिए फिर से यहां वुडन वर्क करवाया जा रहा है। जब मेयर ऑफिस के रेनोवेट का काम कर रहे कर्मचारियों से पूछा गया कि इस लकड़ी में फिर से क्या दीमक नहीं लगेगी तो उन्होंने चुप्पी साध ली और जवाब दिया कि दीमक को मारने के लिए दवाई छिड़क दी गई है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तब सब सवालों के घेरे में है। क्या दीपक के नाम पर हर बार ऐसी पैसे की बर्बादी की जाएगी।

टीचर ने छात्र को पीटा, कान के पर्दे फटे:नारनौल में रोते हुए घर पहुंचा 5वीं का बच्चा; मां बोली-शरारत करने पर मारे थप्पड़

टीचर ने छात्र को पीटा, कान के पर्दे फटे:नारनौल में रोते हुए घर पहुंचा 5वीं का बच्चा; मां बोली-शरारत करने पर मारे थप्पड़ हरियाणा के नारनौल में एक निजी स्कूल की टीचर ने कक्षा पांच के स्टूडेंट की पिटाई कर दी। इससे बच्चे के एक कान का पर्दा पूरी तरह फट गया, जबकि दूसरे कान के पर्दे में छेद हो गया है। परिजनों ने बच्चे को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित छात्र की मां ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर संदीप यादव ने भी मामले में जांच करने और दोषी पाए जाने पर आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। रोता-बिलखता घर पहुंचा बच्चा पीड़ित छात्र परशुराम काॅलोनी नलापुर का रहने वाला दक्ष शर्मा है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसकी मां रीना ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। दोनों ही शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। उसका बड़ा बेटा यश कक्षा 6 में पढ़ता है और छोटा बेटा दक्ष कक्षा 5 में पढ़ता है। स्कूल की शिक्षिका ने दक्ष की पिटाई कर दी। उसके कान पर जोर-जोर से कई थप्पड़ मारे। इससे उसके दोनों कान के पर्दे फट गए। इसके बाद वह स्कूल से रोता-बिलखता हुआ घर पहुंचा और शिक्षिका की करतूत की जानकारी दी। बच्चे कर रहे थे आपस में शरारत
शिकायत में बताया है कि मंगलवार भी उसके दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए गए हुए थे। छोटा बेटा दक्ष उसकी ही क्लास के दूसरे बच्चे आरव के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह आरव नाम के बच्चे के साथ शरारत कर रहा था। इतने में वहां पर प्रीति नाम की मैडम आई, जो दक्ष काे ईवीएस पढ़ाती है। वह आते ही दोनों बच्चों को मारने लगी। उसने दक्ष के कानों पर बहुत जोर से मारा। इससे उसके बेटे के दोनों कानों का पर्दा फट गया। बच्चे के एक कान में हो गया बड़ा छेद मां रीना की ओर से की गई शिकायत में बताया गया कि जब बच्चा स्कूल से घर पर आया तो उसने सारी बात बताई। इसके बाद वह बच्चे को अस्पताल लेकर गई। जहां पर दक्ष का इलाज चल रहा है। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे के एक कान का पर्दा पूरी तरह फट गया तथा दूसरे कान के पर्दे में छेद हो गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी- यादव इस बारे में डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर संदीप यादव ने बताया कि बच्चे की पेरेंट्स की ओर से जो भी शिकायत दी जाएगी, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी समय समय पर स्कूलों में जाकर टीचर्स को बच्चों के साथ सरल व्यवहार करने के बारे में बताती रहती है।

कैथल में बैंक खातों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग:1 दिन में 500 ट्रांजेक्शन, करोड़ों की लेन-देन की जांच शुरू, 3 फर्मों के खिलाफ शिकायत

कैथल में बैंक खातों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग:1 दिन में 500 ट्रांजेक्शन, करोड़ों की लेन-देन की जांच शुरू, 3 फर्मों के खिलाफ शिकायत कैथल के सीवन में तीन आरोपियों ने एक बैंक में खाते खुलवाकर दूसरे लोगों को दे दिए। बैंक में तीन चालू खाते खोले गए। इन खातों में एक ही दिन में करीब 500 ट्रांजेक्शन हुए। इससे बैंक अधिकारियों को शक हुआ कि इन खातों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग या जुआ खेलने जैसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। इन खातों से एक ही दिन में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनके नाम से खुले खाते सीवन स्थित कैनरा बैंक की ब्रांच मैनेजर ललिता आहूजा ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि अक्तूबर 2024 में बैंक की ब्रांच में पीएस पोल्ट्री फर्म के मालिक फूलू राम, मैसर्ज तेग ट्रेडर्स के मालिक तेग सिंह और एके टू एंड ट्रैवल के मालिक शुभम की ओर से बैंक में करंट अकाउंट खुलवाए गए। इन जगहों पर प्रयोग की संभावना इन खातों में रुपए का लेनदेन सामान्य की अपेक्षा काफी तेजी से होता पाया गया। जब इन पर निगरानी रखकर जांच की तो पता चला कि इन प्रयोग वित्तीय घोटाले जैसे, फिशिंग, लॉटरी धोखाधड़ी, नौकरी धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, साइबर अपराध या धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए किया गया है। इससे बैंक की प्रतिष्ठा और वहां के खाताधारकों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शिकायतकर्ता ने मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है। प्रयोग के संबंध के की जा रही जांच साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। प्राथमिक आधार पर पुलिस ने खाता धारकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खातों का प्रयोग किन लोगों द्वारा किया जा रहा है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। खातों में सामान्य से कहीं ज्यादा करोड़ों रुपए की ट्रांजक्शन हुई हैं।

धनखड़ बोले- इस बार 2 लाख करोड़ का हरियाणा बजट:अप्रैल के अंत तक होंगे BJP संगठनात्मक चुनाव, एक राष्ट्र एक चुनाव पर कहा- जनता इसके पक्ष में

धनखड़ बोले- इस बार 2 लाख करोड़ का हरियाणा बजट:अप्रैल के अंत तक होंगे BJP संगठनात्मक चुनाव, एक राष्ट्र एक चुनाव पर कहा- जनता इसके पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने उकलाना में सुनील चहल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा उनके परिवार को पुत्र जन्म की बधाई दी। पत्रकार चर्चा में ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया अप्रैल माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। अप्रैल माह में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसके चलते इस बात की प्रबल संभावना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी इसी अवधि में पूरा हो जाएगा। साथ ही हरियाणा में जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव भी जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश की जनता “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के पक्ष में है। इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसके वे स्वयं भी सदस्य हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने भी इस मांग का समर्थन किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश के विकास कार्य बाधित होते हैं तथा धन व समय की भारी बर्बादी होती है। इसलिए पूरा देश एक साथ चुनाव कराने की ओर अग्रसर है। हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ का होगा हरियाणा बजट पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस बार बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपए का होने की संभावना है। यह बजट हरियाणा की 36 बिरादरियों और सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। रणदीप सुरजेवाला के बयान कि बजट का एक तिहाई हिस्सा ब्याज में जाएगा, पर प्रतिक्रिया देते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा दिया जाने वाला ब्याज भी देश के विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा नेता सुनील चहल और पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल के साथ संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर गहन चर्चा की।

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन का चुनाव शेड्यूल जारी:26 मार्च से नामांकन, 30 को मतदान; 65 सदस्यों की सूची जारी, 20 पर आपत्ति

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन का चुनाव शेड्यूल जारी:26 मार्च से नामांकन, 30 को मतदान; 65 सदस्यों की सूची जारी, 20 पर आपत्ति हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (HOA) के चुनाव का बिगुल बज चुका है। एसोसिएशन के रिटर्निंग अधिकारी रिटायर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेंद्र सिंह ने चुनाव से संबंधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। एसोसिएशन के आगामी चुनाव के लिए पात्र उम्मीदवार 26 व 27 मार्च को नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 30 मार्च को मतदान के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। खास बात यह है कि एचओए के चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी की ओर से 65 सदस्यों की संभावित मतदाता सूची जारी की गई है। जिसमें से 20 सदस्यों की सदस्यता पर आपत्ति जताई गई है। 2020 में एचओए निकाय का चुनाव अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को पूर्व भारतीय हॉकी ड्रैग फ्लिकर व हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह एचओए अध्यक्ष चुने गए। HC लगा चुका फटकार हरियाणा ओलिंपिक संघ के चुनाव समय पर न कराने पर एक महीने पहले ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि बाद में राज्य सरकार की ओर से ओलिंपिक संस्था के दैनिक कार्यों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया था। एचओए का कार्यकाल 12 नवंबर को समाप्त हो गया था और निर्धारित समय (हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन ऑफ सोसाइटी एक्ट 2012 के प्रावधान के अनुसार) के भीतर चुनाव न कराने पर एसोसिएशन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटी, पंचकुला ने उप निदेशक, खेल को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया था। डीसी या खेल अधिकारी भी कर सकेंगे वोट रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 38 राज्य खेल एसोसिएशन के मतदाताओं की सूची जारी की गई है। वहीं, जिला खेल एसोसिएशन के 22 सदस्यों और 5 बोर्ड, निगमों, विभागों और संस्थाओं के सदस्यों की, सूची जारी की है। जिला ओलिंपिक एसोसिएशन में जिला उपायुक्त या खेल अधिकारी मतदान कर सकेंगे। 25 मार्च को लास्ट वोटिंग लिस्ट होगी जारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 3 मार्च को मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। इस सूची के मुताबिक अगर किसी मतदाता को कोई आपत्ति है तो यह 19 मार्च तक जिला रजिस्ट्रार सोसाइटी पंचकूला के पास दर्ज करवा सकता है। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 25 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। ये है चुनावी शेड्यूल 26 और 27 मार्च को पात्र उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे एक होगा। 28 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जएगी। अगर नामांकन दाखिल करने वाले किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस लेना है तो वह 29 मार्च शाम 05 बजे तक ले सकता है। 30 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन 30 मार्च को शाम 05 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

सोनीपत के 36 गांवों चलेगा बुलडोजर:3 दिन के अंदर हटाए जाएंगे अवैध कब्जे; हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सोनीपत के 36 गांवों चलेगा बुलडोजर:3 दिन के अंदर हटाए जाएंगे अवैध कब्जे; हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त सोनीपत के गोहाना उपमंडल के विभिन्न गांवों में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। गोहाना की एसडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन दिन के भीतर कार्रवाई का निर्णय लिया है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने 36 जगहों से अवैध कब्जे हटाने की तैयारी कर ली है। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय की अध्यक्षता में एक अधिकारियों की बैठक कर फैसला लिया गया है। जिसमें इस कार्रवाई की रूपरेखा तय की गई। प्रशासन ने प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 8 मार्च तक सभी अवैध कब्जे हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत अनिवार्य है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अवैध कब्जे हटाने की इस प्रक्रिया में सहयोग करें। पंचायती भूमि और अन्य सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ परमजीत, एसडीओ अनिल खत्री और एसडीओ जितेंद्र खोखर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इन गांवों में होगी कार्रवाई प्रशासन न्यायालय के आदेश पर गढ़ी सराय नामदार खां, बड़ौता, सिवाना, कथूरा, कैलाना खास, शामड़ी सिसान,शामड़ी लोहचब, शामड़ी, रभड़ा, माहरा, ठसका, मिर्जापुर खेड़ी, मोई हुड्डा, मदीना, नूरण खेड़ा, गंगाना, घड़वाल, रिंढाना, बरोदा,कासंडी, चिड़ाना, भंडेरी, जसराणा, छिछड़ाना सहित 36 स्थानों से अवैध कब्जे हटाएगा। कानूनी कार्रवाई के लिए भी तैयार प्रशासन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने इस कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध कब्जे हटाने की यह मुहिम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चलाई जाएगी, ताकि सरकारी भूमि का उचित उपयोग सुनिश्चित हो सके। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप 36 अलग-अलग जगह पर कब्जा कार्रवाई हटाने को लेकर अब ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण हाई कोर्ट के आदेश के बाद चिंता में है। काफी गांव में अवैध जमीन पर रिहायशी मकान बनाए गए हैं। गतिरोध होने की भी संभावना है। हालांकि प्रशासन पूरे फोर्स के साथ अवैध कब्ज को हटाएगा। अलग-अलग गांव में अलग-अलग ड्यूटी नियुक्त की गई है। जहां मौके पर बुलडोजर अवैध मकान और कब्जे हटाए जाएंगे। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की जाएगी। किसी भी ग्रामीण द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

हरियाणा में 3 दिन चलेंगी ठंडी हवाएं:ठिठुरन बढ़ी, किसानों को सिंचाई न करने की सलाह, 9 मार्च से बदलेगा मौसम

हरियाणा में 3 दिन चलेंगी ठंडी हवाएं:ठिठुरन बढ़ी, किसानों को सिंचाई न करने की सलाह, 9 मार्च से बदलेगा मौसम पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर चल रही सर्द हवाओं ने हरियाणा में ठिठुरन बढ़ा दी है। लोगों को फिर से ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। सर्द हवाओं के कारण हरियाणा में अधिकतम तापमान गिरकर 7 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, रात का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री पर पहुंच गया है। यमुनानगर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं सिरसा में रात का तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया, जिसके और गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 3 दिन और प्रदेश में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन हवाएं ठंड का एहसास कराएंगी। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 मार्च तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन शुष्क रहने की संभावना है। 9 से 12 मार्च के बीच आएंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ
28 फरवरी को हरियाणा के कई इलाकों में ओलावृष्टि और पहाड़ों पर लगातार हो रही ताजा बर्फबारी ने अचानक ठंड बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी 9 मार्च और 12 मार्च को एक के बाद एक दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में थोड़ा बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं, उत्तरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। मार्च के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर कम हो जाएगा। होली के बाद गर्मी का एहसास होने लगेगा। तेज हवाओं के दौरान किसान सिंचाई न करें
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अगले 3 से 4 दिनों तक सिंचाई न करने की सलाह दी है, क्योंकि तेज हवाएं पकी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही किसानों को गेहूं की फसल पर लगातार नजर रखने और नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाने को कहा गया है।

हरियाणा CM सैनी आज पानीपत में:8 हजार पन्ना प्रमुखों को करेंगे संबोधित; कल शाम थम जाएगा प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी खुद जुटे प्रचार में

हरियाणा CM सैनी आज पानीपत में:8 हजार पन्ना प्रमुखों को करेंगे संबोधित; कल शाम थम जाएगा प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी खुद जुटे प्रचार में हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज यानि गुरुवार को पानीपत आएंगे। दरअसल, नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। जिसके चलते सीएम आज 8 हजार पन्ना प्रमुखों को संबोधित करने पानीपत पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम सेक्टर 25 स्थित एमजेआर स्कूल परिसर में होगा। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा आज शाम को प्रचार के लिए पहुंचेंगे। दूसरी ओर, नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के बड़े नेता अभी तक प्रचार करने नहीं आए हैं। पार्टी की ओर से कोई स्टार प्रचार कार्यक्रम नहीं बनाया गया है। बुल्ले शाह समेत स्थानीय नेता प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। प्रत्याशियों की प्रचार में मदद तक नहीं की हालात यह हैं कि नामांकन से एक दिन पहले प्रत्याशियों को टिकट देने वाली कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की प्रचार में मदद तक नहीं की। जिसके चलते प्रत्याशी खुद ही अपने प्रचार में दिन-रात जुटे हुए हैं। 9 मार्च को मतदान होना है। इसी दिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगा।

भिवानी में झाड़ियों में मिला युवक का शव:बाइक पर ससुराल से घर लौट रहा था, थार की चपेट में आने से मौत

भिवानी में झाड़ियों में मिला युवक का शव:बाइक पर ससुराल से घर लौट रहा था, थार की चपेट में आने से मौत भिवानी के बवानीखेड़ा से खेड़ी रोड पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। वह अपने ससुराल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक थार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जब मोटरसाइकिल सवार घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई तो उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के गांव कुंगड़ निवासी संदीप कुमार ने बवानीखेड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह किसान है। 4 मार्च को उसके पिता सत्यवान मोटरसाइकिल पर संदीप के मामा के गांव ब्यूर जिला हिसार गए थे। 5 मार्च को जब संदीप ने अपने मामा उदयभान से उसके पिता सत्यवान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह कल शाम को ही चले गए थे। इसके बाद संदीप ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पिता को ढूंढने के लिए आस-पास के गांवों में पूछताछ शुरू की। तलाश करते समय उन्हें बवानीखेड़ा से खेड़ी रोड पर हनुमान मंदिर के पास किसी दुर्घटना के निशान मिले। सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने मौके पर जाकर देखा तो उसके पिता सत्यवान का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। मोटरसाइकिल सड़क के दूसरी तरफ झाड़ियों में पड़ी थी। सड़क पर एक थार गाड़ी का स्टीकर व लाइट आदि टूटी हुई मिली। उसके पिता को बवानीखेड़ा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी कि थार गाड़ी चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।