हरियाणा में छुट्‌टी गए अफसर बुलाए जाएंगे:प्रमुख सचिव ने ऑर्डर दिए; सचिवालय में वार इमरजेंसी ब्रांच बनेगी, अंबाला-सिरसा सेंसटिव, सेना की नजर

हरियाणा में छुट्‌टी गए अफसर बुलाए जाएंगे:प्रमुख सचिव ने ऑर्डर दिए; सचिवालय में वार इमरजेंसी ब्रांच बनेगी, अंबाला-सिरसा सेंसटिव, सेना की नजर इमरजेंसी, खास तौर पर हमले या आपदा के दौरान जान- माल की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं के लिए नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत और कोआर्डिनेट करने के लिए हरियाणा में एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। मीटिंग में चर्चा के बाद मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे इस समय छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाएं। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अग्रिम और आकस्मिक योजनाएं भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि विभाग कम समय में आवश्यक उपाय लागू करने के लिए खुद को तैयार रखें। आपात स्थिति के दौरान समन्वय बढ़ाने के लिए उप-सचिव (सचिवालय स्थापना) की देखरेख में राज्य सचिवालय में एक वार इमरजेंसी ब्रांच स्थापित की जाएगी। हरियाणा में फायर क्रेकर्स पर प्रतिबंध हरियाणा गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि आज दो अहम बैठक हुई हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों की एसेंशियल सर्विस में कोई रुकावट ना हो। आज एसपी और डीसी के साथ भी वर्चुअली बैठक की गई है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एंड सिविल डिफेंस मैनेजमेंट एक्ट के बारे मंथन हुआ है। सभी जिला उपायुक्तों को 5 लाख रुपए अलॉट किए हैं। साथ ही एग्जिस्टिंग स्टॉक को चेक करने और स्टॉक ना करने बारे हिदायत दी गई है। वाटर रिसोर्सेज पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है, यदि कोई संदिग्ध चीज मिलती है तो नागरिक इसकी सूचना पुलिस को दें। स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त की जाए, एम्बुलेंस सेवा भी बढ़ा दी जाए। लोकल लेवल पर यदि कोई रिक्त पद है तो डीसी उन्हें भर सके यह पावर भी उन्हें दी जाएगी। फायर क्रेकर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसी को सेंट्रलाइज कमांड सिस्टम बनाने होंगे एसीएस होम ने बताया कि आम नागरिक ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं। ब्लैक आउट को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि सेंट्रलाइज कमांड सिस्टम बनाने की बात कही है। नागरिकों से अपील है कि झूठी अफवाहों पर विश्वास ना करे। राज्य सरकार भी रेगुलर ब्रीफिंग करेगी उस पर विश्वास करे। मेरी नागरिकों से अपील है कि पैनिक ना करे, केंद्र और राज्य सरकार हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। अंबाला-सिरसा हॉटलाइन पर, सेना कर रही देखभाल हरियाणा की एसीएस होम डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया, स्कूल कॉलेज में पढ़ाई सोमवार से जारी रहेगी, बाकी हालातों को देखकर फैसला लिया जाएगा। आर्मी के अधिकारियों ने भी इस बैठक हिस्सा लिया, अभी हरियाणा में सब कुछ ठीक है। अंबाला, सिरसा ऑलरेडी हॉटलाइन है, सेना इसकी पूरी देखभाल कर रही है। सिविल डिफेंस वालंटियर एनरोलमेंट सिस्टम सोमवार से हर जिले में आयोजित किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी मीटिंग में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, जो समिति की उपाध्यक्ष भी हैं, ने सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के दृष्टिगत सख्त प्रवर्तन उपायों की आवश्यकता जताई। उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल और निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी सामग्री की प्रभावी रूप से निगरानी की जानी चाहिए और गलत सूचना फैलाने वाले सभी खातों को ट्रैक और बंद किया जाना चाहिए। मीटिंग के दौरान बताया गया कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है और स्टॉकिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्र और राज्य सरकार के पोर्टलों पर वास्तविक समय के आधार पर अपनी सूची अपलोड करें। हर विभाग में ड्यूटी अधिकारी बनेंगे एसीएस होम डॉ. मिश्रा ने सभी प्रशासनिक सचिवों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके विभाग आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़ी तमाम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने निर्देश दिए कि हर विभाग उप-सचिव या समकक्ष स्तर का एक ड्यूटी अधिकारी नामित करें। यह अधिकारी विभाग की प्रतिक्रिया के समन्वय तथा राज्य और केंद्र सरकारों से सभी तरह के संचार के लिए जिम्मेदार होगा। विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नामित अधिकारियों का संपर्क विवरण आज शाम तक मुख्य सचिव कार्यालय में जमा करवाएं।

नूंह में दिव्यांग युवती के साथ रेप:पेट में हुआ दर्द, 5 महीने की गर्भवती निकली; ब्लैकमेल कर ढाई साल तक की वारदात

नूंह में दिव्यांग युवती के साथ रेप:पेट में हुआ दर्द, 5 महीने की गर्भवती निकली; ब्लैकमेल कर ढाई साल तक की वारदात नूंह में एक दिव्यांग युवती के युवती के साथ रेप कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने मामला सामने आया है। इतना ही नहीं युवती के परिजनों के विरोध करने पर मारपीट करने और गांव छोडने की धमकी भी दी गई। घटना पुन्हाना थाना क्षेत्र की है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती के पेट में अचानक दर्द उठने लगा। डॉक्टरों ने जब जांच की गई तो पता चला कि पीड़ित युवती 5 माह की गर्भवती है। आरोप विशेष समुदाय के एक युवक पर लगा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुख्य आरोपी सहित परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पड़ोस में अपने मामा के यहां रहता था आरोपी
युवती के पिता ने बताया कि गांव में उनका एक ही परिवार रहता है। जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पड़ोस में दीना का घर है, जिसके एक भांजा तारीफ का अक्सर उनके घर आना जाना लगा रहता है। जनवरी 2023 में उनकी दिव्यांग लड़की घर पर अकेली थी, और उसके माता पिता काम से बाहर गए हुए थे। उसी दौरान तारीफ उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाई। आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बार बार उसके साथ बलात्कार करता रहा और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। अपनी इज्जत बचाने के लिए युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया। 5 दिन पहले युवती के पेट में हुआ दर्द
पीड़िता के पिता ने बताया कि करीब 5 दिन पहले उनकी लड़की के पेट में अचानक दर्द होने लगा। लड़की से पूछा गया तो उन्हें बताया कि गया पेट पर सूजन आ रही है। इसके बाद वह लड़की को इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए, जिसके बाद पता चला की वो 5 माह की गर्भवती है। यह सुनकर परिवार के लोग काफी परेशान हो गए और युवती से पूछताछ की गई। इसके बाद पीड़िता ने परिवार को अपने साथ हुई पूरी वारदात के बारे बता दिया। परिजनों ने जब आरोपी के परिजनों को इसके बारे में बताया कि तो आरोपी के परिजन सारमीन, आजाद, जानू, अज्जी और अन्य ने उसके परिजनों के साथ लात घूसों से मारपीट की और उन्हें गांव छोडने की धमकी दी। पीड़ित युवती का कहना है कि वो दिव्यांग है, और गांव में उनका अकेला परिवार है। आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति है, जो उन्हें देख लेने और गांव से भगाने जैसी धमकियां दे रहे हैं। पड़ोस में रहने का उठाया फायदा
​​​​​​​पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले उक्त आरोपियों पर उन्हें पूरा विश्वास था कि वह ऐसा काम नहीं करेंगे। जब वह घर से बाहर रहते थे तो आरोपी की नानी उनकी बेटी को अपने घर बुलाती थी। जब हम मना करते थे तो आरोपी महिला दोनों का एक घर होने की बात कहकर उन्हें विश्वास में लेती थी। आरोप है कि तारीफ की नानी का इस पूरी वारदात में हाथ रहा है। आरोपी की नानी ने भी कई बार उनकी बेटी को डरा धमकाकर तारीफ से जबरन संबंध बनाने को मजबूर किया था। गांव में इस बात को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपियों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए कहा कि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव में दबिश दे रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा अलर्ट पर:हर गांव में लगे सायरन, करनाल में 200 बेड रिजर्व, रोडवेज बसें बंद, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार

भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा अलर्ट पर:हर गांव में लगे सायरन, करनाल में 200 बेड रिजर्व, रोडवेज बसें बंद, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य को हाईअलर्ट पर रख दिया है। हालात को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में सायरन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। बड़े गांवों में 2 किलोमीटर और छोटे गांवों में 1 किलोमीटर साउंड रेंज वाले सायरन लगाए गए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी सायरन इन्वर्टर से कनेक्ट हों ताकि बिजली बंद होने की स्थिति में भी सायरन बज सके। मुनादी के जरिए लोगों को सायरन बजने पर बरती जाने वाली सावधानियों और आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया जा रहा है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द हरियाणा में जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अपना स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। करनाल जिले में प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। करनाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। GRP और RPF द्वारा यात्रियों के सामान की विशेष चेकिंग की जा रही है। स्टेशन परिसर में लगे CCTV कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। RPF इंचार्ज सुरेंद्र ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और लाइन में लगकर टिकट लें। कटरा जाने वाली बस सेवा रोकी गई, जालंधर तक चलेंगी बसें करनाल से कटरा जाने वाली रोडवेज बस सेवा शुक्रवार से बंद कर दी गई है। अब यह बसें केवल जालंधर तक ही चलेंगी। रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है और अगले आदेश तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत और सांसद खेल प्रतियोगिता स्थगित सुरक्षा स्थिति को देखते हुए करनाल में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। CJM और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं 11 मई को होने वाले सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पहुंचना तय था, उसे भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिला अस्पताल में 200 बेड रिजर्व, मेडिकल कॉलेज में विशेष तैयारी करनाल के जिला नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को 200 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। अस्पताल के कर्मचारी वार्ड में बेड तैयार करने में जुटे रहे। दवाओं का पूरा स्टॉक पहुंच चुका है और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी के लिए 300 बेड तक रिजर्व किए जा सकते हैं। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम पूरी तरह तैयार है। बर्निंग केस के लिए अलग वार्ड, ब्लड बैंक अलर्ट पर ​​​​​​​मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र गर्ग ने बताया कि अस्पताल में 560 बेड हैं और 30 बेड का विशेष वार्ड बर्निंग केस के लिए तैयार किया गया है। ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक और एंबुलेंस को अलर्ट किया गया है। ब्लड की आपूर्ति बनाए रखने के लिए ब्लड बैंक को सूचित कर दिया गया है। IMA की डिजास्टर कमेटी तैयार, डॉक्टरों की टीम हर समय तैनात ​​​​​​​इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) करनाल के प्रेजिडेंट डॉ. दीपक प्रकाश ने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों को 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक डिजास्टर कमेटी बनाई गई है, जिसमें न्यूरोसर्जन, फिजिशियन, सर्जन, बच्चों के डॉक्टर सहित कुल 10 डॉक्टर शामिल हैं। बड़े अस्पतालों की एंबुलेंस, स्ट्रेचर और व्हील चेयर पूरी तरह से तैयार रखी गई हैं। ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार ​​​​​​​अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू मोड में रखे गए हैं ताकि किसी स्थिति में सिलेंडर की जरूरत न पड़े। करनाल में दो सरकारी और दो प्राइवेट ब्लड बैंक हैं। इन सभी में ब्लड की उपलब्धता की जांच की गई है। रेयर ग्रुप के ब्लड को सुरक्षित रखा गया है और ब्लड डोनर्स की सूची तैयार की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। CMO ने दिए सख्त निर्देश, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश ​​​​​​​करनाल की डिप्टी CMO नीलम ने बताया कि सभी मेडिकल अधिकारियों और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी को स्टेशन न छोड़ने के निर्देश हैं। एंबुलेंस की स्थिति सही रखने, ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव रखने और दवाओं की किसी भी कमी की जानकारी तुरंत देने के आदेश दिए गए हैं।

सोनीपत में चार फैक्ट्रियों में लगी आग:दिल्ली से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पैकिंग मटेरियल समेत अन्य सामान जला

सोनीपत में चार फैक्ट्रियों में लगी आग:दिल्ली से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पैकिंग मटेरियल समेत अन्य सामान जला सोनीपत के कुंडली इंडस्ट्री क्षेत्र में अचानक भयंकर आग लग गई। रात को सबसे पहले आग एक फैक्ट्री में लगी। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, इसलिए आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया और साथ लगती अन्य तीन फैक्ट्रियों तक फैल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की अलग-अलग जिलों से गाड़ियां बुलाई गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कुंडली इंडस्ट्री एरिया में रात के समय उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक-एक कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आज ने थोड़े ही समय में भयंकर रूप धारण कर लिया और उसके बाद तीन अलग-अलग फैक्ट्री में भी आग पहुंच गई। आग की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहले सोनीपत से दमकल गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन जब आग काबू में नहीं आई तो नरेला (दिल्ली), बहादुरगढ़, झज्जर, रोहतक और समालखा समेत अन्य जिलों से करीबन दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। फायरमैन विवेक का बयान आग बुझाने के लिए पहुंचे फायरमैन ने विवेक ने बताया कि रात को आग लगने की सूचना मिली। शुरुआत में समझा गया कि एक फैक्ट्री में छोटी आग है, लेकिन मौके पर पहुंचने पर हालात बेहद खराब मिले। चार फैक्ट्रियों में अलग-अलग हिस्सों में आग लगी हुई थी। कई घंटे की मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। चार फैक्ट्रियों में भारी नुकसान 1. रॉयल पोलीयूरेथेन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
2. ज्योति प्रसाद शिवचरण दास मसाला यूनिट
3. ओमकारा फुटवियर कंपनी
4. कत्था निर्माण फैक्ट्री इन चारों फैक्ट्रियों में तैयार माल, मशीनें, पैकिंग मटीरियल और अन्य कच्चा माल पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। ओमकारा फुटवियर फैक्ट्री के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं और यहां पर सबसे ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है। मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया आग लगते ही फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ मजदूरों ने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ को दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर नवीन का कहना है कि वह मसाले और दाल पैकिंग की यूनिट में काम करता हूं। रात को अचानक धुआं फैला, तभी हमें पता चला कि गट्टा फैक्ट्री में आग लगी है। कुछ ही मिनटों में हमारी यूनिट में भी आग पहुंच गई। सारी पैकिंग सामग्री और तैयार माल जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच जारी शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जो कत्था फैक्ट्री में हुआ। हालांकि कुंडली थाना पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस अधिकारी और बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे और मुआयना किया।

पंजाब बॉर्डर पर रात 10 घंटे क्या हुआ:पाकिस्तान ड्रोन-रॉकेट, मिसाइलें दागता रहा, भारतीय सेना आसमान में ढेर करती रही

पंजाब बॉर्डर पर रात 10 घंटे क्या हुआ:पाकिस्तान ड्रोन-रॉकेट, मिसाइलें दागता रहा, भारतीय सेना आसमान में ढेर करती रही भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में पंजाब बॉर्डर पर इंडियन आर्मी का पराक्रम दिखा। पाकिस्तान ने 10 घंटे तक पंजाब में हमले किए। पठानकोट, जालंधर के आदमपुर में एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की। ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, लेकिन भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें हवा में ही उड़ा दिया। शुक्रवार रात अंधेरे में भारतीय सेना से मिली शिकस्त के बाद शनिवार सुबह फिर पाकिस्तान ने फिर अमृतसर और पठानकोट में हमले किए। मगर, सेना ने इसे भी नाकाम कर दिया। सुबह उजाला होते ही पंजाब के बॉर्डर इलाके के गांवों में गिरे पाकिस्तानी मिसाइल और रॉकेट के टुकड़े पाकिस्तान की नापाक हरकत की गवाही देते हुए नजर आए। पठानकोट में 3 बार अटैक, एयरबेस और सैन्य ठिकाने टारगेट किए
पाकिस्तान ने पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की 2 बार कोशिश की। पहली बार शुक्रवार रात को मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए। मगर, भारत के एंटी मिसाइल और ड्रोन सिस्टम ने उन्हें मार गिराया। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने देर रात सरहदी गांव बमियाल में अटैक करने करने की कोशिश की। इसके बाद शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे फिर पाकिस्तान ने एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे। इस दौरान एयरबेस और सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया। हालांकि सेना अलर्ट मोड पर है, जिस वजह से पाकिस्तान के सारे अटैक नाकाम कर दिए गए। आर्मी की टीम यहां सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तानी मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन के टुकड़े इकट्‌ठा कर रही है। अमृतसर में 3 बार अटैक की कोशिश, सुबह 6 बजे धमाके बंद हुए
अमृतसर में शुक्रवार रात 8 बजे ही पाकिस्तान ने हमले शुरू कर दिए गए। सबसे पहले रात 8 बजकर 19 मिनट पर सायरन बजे। जिसके बाद अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद खासा इलाके में ड्रोन देखे गए। इन्हें देखते ही सेना के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन गिराने शुरू कर दिए। करीब आधे घंटे तक पाकिस्तान कोशिश करता रहा लेकिन सेना के आगे उसकी हर कोशिश नाकाम होती रही। इसके बाद पाकिस्तान ने अमृतसर के ब्यास इलाके को टारगेट किया लेकिन वहां भी नाकाम रहा। शनिवार सुबह 5 बजे फिर पाकिस्तान ने अमृतसर में 24 से अधिक ड्रोन से अटैक किया। ये भी खासा इलाके में डिटेक्ट कर लिए गए। जिसके बाद भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने फिर इन्हें मार गिराया। करीब एक घंटे बाद 6 बजे धमाके बंद हो गए। शनिवार सुबह फिर आर्मी ने अमृतसर के राजासांसी के गांव मगुलानी कोट, रइया के आसपास के गांवों में ड्रोन व रॉकेट के टुकड़े जब्त किए। जालंधर में रात अटैक, सुबह जांच के दौरान फिर पाकिस्तानी हमले
जालंधर में पाकिस्तान ने रात डेढ़ से 2 बजे के बीच अटैक की कोशिश की। ये धमाके जालंधर कैंट और आदमपुर एयरबेस को टारगेट कर किए गए। मगर, भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलें आसमान में ही उड़ा दीं। जिनके पुर्जे जालंधर के गांव कंगनीवाल में गिरे। यहां झारखंड के पलामू का सिकंदर नाम का मजदूर घायल हुआ। 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं। इसकी अभी जांच की ही जा रही थी कि पाकिस्तान ने सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर फिर हमला कर दिया। इस बार जालंधर के करतारपुर को टारगेट किया। यहां 5 धमाके हुए, जिसके तुरंत बाद पूरा शहर ब्लैकआउट कर दिया गया। आर्मी ने पाकिस्तानी मिसाइलें आसमान में ही मार गिराईं। सुबह यहां मिसाइलों के टुकड़े मिले। गुरदासपुर में 5 बार अटैक, सुबह साढ़े 4 बजे बम गिरा
गुरदासपुर में शुक्रवार सुबह से ही पाकिस्तान की तरफ से हमले शुरू किए गए। सुबह बटाला के गांव शहाबपुर में बम का शेल गिरा। इसके बाद रात 9 बजे पाकिस्तान ने हमले शुरू कर किए। सबसे पहले रात 9 बजे के करीब ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद तिबड़ी कैंट एरिया में पाकिस्तान की तरफ से एक के बाद एक ड्रोन हमले किए गए। इनको सेना के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। डिफेंस सिस्टम ने 3 ड्रोन गिरा दिए। रात 11 बजे के करीब पाकिस्तान ने डेरा बाबा नानक के करतारपुर कॉरिडोर के 20 किलोमीटर एरिया में ड्रोन अटैक किया। इन ड्रोन को सेना ने हवा में ही मार गिराया। इस दौरान 10 ड्रोन गिराए गए। इसी बीच दीनानगर के गांव में रॉकेट लांचर दागा गया जिसके टुकड़े गांव में गिरे मिले। रात 12 बजे से हमले थम गए, लेकिन शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे फिर पाकिस्तान ने बम गिराए। एक बम गुरदासपुर के सीमा पर बसे गांव भैणी मियां खां में गिरा जिससे जमीन में गहरा गड्‌ढा हो गया। बाद में प्रशासन ने सुबह 10 बजे सायरन बजाकर हमले की चेतावनी जारी की और गुरदासपुर के बाजार बंद करवा दिए गए। फिरोजपुर- फाजिल्का में सेना ने सीमा में दाखिल होते उड़ाई मिसाइलें
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे फिरोजपुर और फाजिल्का को निशाना बनाया। यहां मिसाइलें दागी गईं और ड्रोन भेजे गए। इसका अलर्ट मिलते ही सेना के डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान एक ड्रोन गांव खाई सेमे के में गिर गया। जहां एक परिवार के 3 सदस्य झुलस गए। उस वक्त परिवार घर के आंगन में बैठा था। इसके बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया। वह रात में रुक-रुक कर हमले की कोशिश करता रहा लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। शनिवार सुबह 4:48 बजे फिर पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले करने शुरू कर दिए। हालांकि भारतीय सेना ने सीमा में दाखिल होते ही उन्हें आसमान में उड़ा दिया। बठिंडा में अटैक करने में नाकाम रहा पाकिस्तान
बठिंडा में शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे से ही पाकिस्तान ने अटैक की कोशिश की। बठिंडा के रेलवे स्टेशन में लगातार सायरन बजते रहे। बाजार बंद कर दिए गए। पूरा शहर ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान यहां ड्रोन या मिसाइल हमला नहीं कर पाया। इसके बाद सुबह 8 बजे फिर बठिंडा में सायरन बजाए गए। सुबह 7 बजे भिसियाना और किल्ली निहाल सिंह वाला गांव में धमाके की आवाज आई। जिसके बाद बठिंडा को रेड अलर्ट पर रखा गया है।

कैथल में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की मौत:सीवन गया था पैसे लेने, गांव नरड़ लौटते समय हादसा

कैथल में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की मौत:सीवन गया था पैसे लेने, गांव नरड़ लौटते समय हादसा कैथल में चीका रोड पर एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक मोटरसाइकिल समेत दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान गांव नरड़ निवासी 25 वर्षीय रमेश उर्फ काला के रूप में हुई है। वह अपनी मजदूरी के पैसे लेने के लिए सीवन जा रहा था। बाइपास के नजदीक हुआ हादसा जैसे ही चीका बाईपास के नजदीक पहुंचा तो यहां हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार देर रात की है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां सुबह युवक का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के दो बच्चे अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक गरीब परिवार से हैं और मेहनत मजदूरी करता था। उसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई थी इसका एक 4 साल का बेटा और 2 साल की बेटी है। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हरियाणा में सिटीजन एडवाइजरी कमेटी गठित:CS अध्यक्ष होंगे; 3 सीनियर IAS उपाध्यक्ष, जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर रोक, एडवाइजरी जारी

हरियाणा में सिटीजन एडवाइजरी कमेटी गठित:CS अध्यक्ष होंगे; 3 सीनियर IAS उपाध्यक्ष, जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर रोक, एडवाइजरी जारी भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हालातों को देखते हुए हरियाणा में सिटीजन एडवाइजरी कमेठी गठित कर दी गई है। मुख्य सचिव को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट की एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने नागरिक सुरक्षा नियम(1968) को पूरे राज्य में प्रभावी ढंग से लागू करने और निगरानी करने के लिए राज्य नागरिक सलाहकार कार्यान्वयन समिति का गठन किया है। इसके अलावा जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी या स्टॉक करने पर पूरी तरह से सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है, इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. मिश्रा ने बताया कि विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने, आपातकालीन आपदाओं या प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। CS करेंगे कमेटी की अध्यक्षता कमेटी की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव करेंगे तथा वित्त आयुक्त, राजस्व तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग इसके उपाध्यक्ष होंगे। कमेटी के मेंबरों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गृह, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी (BR), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ-साथ उद्योग एवं स्कूल शिक्षा विभागों के प्रधान सचिव शामिल हैं। इसके अलावा विकास एवं पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, शहरी स्थानीय निकाय तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव तथा पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी सीआईडी, महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं तथा कमांडेंट एसडीआरएफ जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी समिति में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कमांडेंट जनरल, होमगार्ड तथा निदेशक, नागरिक सुरक्षा, हरियाणा सदस्य-सचिव के रूप में कार्य करेंगे। पेट्रोल, डीजल, चारा जैसी जरूरी वस्तुओं पर सरकार की नजर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खाद्य वस्तुएं, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य दैनिक जरूरतों जैसी आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और वितरण बनाए रखने के संबंध में उपायुक्तों और सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश जारी किए हैं। खाद्य वस्तुएं, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य डेली जरूरतों की वस्तुओं की जमाखोरी से संबंधित अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए यह कदम उठाया गया है। सरकार कीओर से बताया गया है कि सूबे में किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। सभी डीसी को जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के निर्देश जनहित की सुरक्षा और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्तों और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को सभी आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें वर्तमान स्टॉक की स्थिति, खुदरा मूल्य और पर्याप्त उपलब्धता एवं मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे उपाय शामिल हैं। इन वस्तुओं में दालें, मोटर स्पिरिट (पेट्रोल), हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) और एलपीजी जैसी सभी पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं। सरकार ने निगरानी की हिदायत दी सरकार की ओर से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उपायुक्तों को सतर्क रहने और आपूर्ति एवं वितरण की निगरानी बनाए रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, सभी पेट्रोलियम डीलरों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम स्टॉक बनाए रखने, जिला स्तरीय तेल उद्योग कॉर्डिनेटर के साथ समन्वय बनाए रखने और राज्य के सभी टर्मिनलों एवं आउटलेट्स पर पेट्रोलियम उत्पादों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

दादरी में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या:दो बच्चों का था पिता,प्राइवेट नौकरी से दो दिन पहले आया था छुट्‌टी

दादरी में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या:दो बच्चों का था पिता,प्राइवेट नौकरी से दो दिन पहले आया था छुट्‌टी चरखी दादरी जिले में पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। शनिवार को बाढड़ा थाना पुलिस ने चरखी दादरी सिविल अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक की पहचान गांव बेरला की ढाणी निवासी करीब 52 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील के पास एक दुनाली और एक पिस्टल का लाईसेंस था। 7 मई की शाम को घर से खेत के लिए गए थे। शुक्रवार को उनके खेत के पड़ोसी का फोन आया कि खेत में कुएं के समीप कोई मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने सूचना मिलते ही खेत में पहुंच कर देखा तो उसके पिता सुनील मृत अवस्था में पड़े थे। जिसके पुलिस को सूचना दी गई। बाढड़ा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था, जहां आज पोस्टमॉर्टम करवाया गया। सफाई करते समय हुआ हादसा
इस मामले को लेकर सुनील के परिजनों ने बताया कि वह खेत में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल की सफाई कर रहा था। उसी दौरान गोली चलने से उसकी मौत हो गई। राजस्थान में करता था गार्ड की नौकरी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील आर्मी से रिटायर्ड था और वर्तमान में राजस्थान के गंगानगर में गार्ड की प्राईवेट नौकरी करता था। दो-तीन दिन पहले ही वह छुट्‌टी लेकर घर आया था और इस दौरान उसके साथ यह घटना हो गई। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है जो अविवाहित हैं। इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की
बाढड़ा पुलिस थाना से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे एएसआई ओमबीर ने बताया कि पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की है। उसके बेटे मोहित की शिकायत पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

करनाल में पिज्जा खाने गए छात्रों पर फायरिंग:गोली नहीं चलने से बची जान, बचाने आए युवक पर भी हमला, हमलावर धमकी देकर फरार

करनाल में पिज्जा खाने गए छात्रों पर फायरिंग:गोली नहीं चलने से बची जान, बचाने आए युवक पर भी हमला, हमलावर धमकी देकर फरार करनाल में पिज्जा खाने गए छात्रों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रों को धमकाया और तीन बार देसी असला से गोली चलाने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने एसपी करनाल को निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दरखास्त दी। अब थाना निसिंग में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। निसिंग निवासी हरजिंद्र सिंह ने एसपी को बताया है कि उसके बेटे शुभकर्ण सिंह और नवरूप सिंह 28 अप्रैल दोपहर 2:30 बजे हनगरी विला में अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खा रहे थे। तभी शैलप्रीत सिंह उर्फ प्रीत बराड़, अर्षदीप सिंह और गुलाब सिंह वहां आए और ललकारते हुए बोले कि बाहर निकलो, आज देखना है। बच्चों ने डरकर तुरंत अपने परिजनों को फोन किया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मामला समझने के लिए धर्मपाल सिंह के घर स्वर्ण इनक्लेव में बातचीत करने चले गए। धर्मपाल के घर बाहर खड़े परिजनों पर अर्षदीप ने तानी बंदूक जब परिवार के सदस्य धर्मपाल सिंह के घर के बाहर पहुंचे तो कुछ देर बाद शैलप्रीत, अर्षदीप, गुलाब, जानपाल और उनके साथ 3-4 अन्य युवक वहां ललकारते हुए पहुंच गए। उन्होंने बाहर निकलने को कहा। जैसे ही परिजन बाहर निकले, अर्षदीप सिंह ने देसी असला निकालकर तीन बार शुभकर्ण व अन्य बच्चों पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। गुलाब सिंह ने भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन असला फेल हो गया। गनीमत रही कि असले से गोली नहीं चली, नहीं तो जान जा सकती थी। लोहे के कड़े से हमला, कार का शीशा तोड़ा घटना के दौरान नवाब सिंह नामक युवक बच्चों को बचाने आया तो एक आरोपी ने उस पर लोहे के कड़े से हमला किया, जिससे उसके सिर पर चोट लगी। इसी बीच आरोपियों ने धर्मपाल सिंह की कार का शीशा भी तोड़ दिया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस जांच से असंतुष्ट परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस घटना के बाद पीड़ित हरजिंद्र सिंह को थाना निसिंग में शिकायत दी थी। लेकिन जांच में ढिलाई देखकर उन्होंने 9 मई को पुलिस अधीक्षक करनाल को लिखित दरखास्त दी। उन्होंने मांग की कि इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाई जाए ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। थाना निसिंग में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि शिकायत के आधार पर अर्षदीप सिंह, शैलप्रीत, गुलाब, लवप्रीत और जानपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा में साइबर अटैक का खतरा:फिशिंग लिंक भेजकर चंदा माग रहे, वॉट्सऐप ग्रुप बनाए; पुलिस ने जारी किया अलर्ट

भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा में साइबर अटैक का खतरा:फिशिंग लिंक भेजकर चंदा माग रहे, वॉट्सऐप ग्रुप बनाए; पुलिस ने जारी किया अलर्ट भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिन से चल रही तनावपूर्ण स्थिति का साइबर अपराधियों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया है। इस आपदा को अवसर बनाने में जुटे साइबर अपराधी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फिशिंग लिंक भेजकर चंदे की मांग कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। लोकसभा प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से ऐसे किसी भी लिंक को ओपन न करने की वॉर्निंग दी गई है। इसे लेकर पुलिस के पास शिकायतें भी पहुंच रही हैं। पुलिस और प्रशासन ने इस संबंध में अपने रिकॉर्डिड मैसेज भी लोगों तक पहुंचाए हैं, ताकि ऐसे मौके पर साइबर ठगों की चाल से बचा जा सके। वेबसाइट और कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक की आशंका अनजान नंबरों और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से आम लोगों के मोबाइलों पर लिंक भेजे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ये साइबर अटैक और झूठी खबरों को लेकर एक कैंपेन चलाया गया है। ये इंडियन वेबसाइट और कंप्यूटर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अटैक करने की योजना भी हो सकती है। जिसे लेकर हरियाणा पुलिस हर प्रकार के साइबर अटैक से बचने की रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है। पुलिस और प्रशासन ने भी आमजन से ऐसे किसी भी लिंक को आगे भेजने या ओपन करने से बचने की सलाह दी है। यह भी सचेत किया है कि केवल आधिकारिक रूम से भेजे गए सूचना को ही साझा किया जाए। फिशिंग लिंक भेजकर चंदा माग रहे, वॉट्सऐप ग्रुप बनाए साइबर अपराधी आपदा के इस मौके को अवसर बनाते हुए सेना के नाम पर भी चंदा मांगने में जुटे हुए है। बाकायदा इसे लेकर साइबर अपराधियों द्वारा ग्रुप भी बनाए जा रहे हैं। वॉट्सऐप, फेसबुक पर इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। बाकायदा सेना के नाम पर पैसे डोनेट तक करने की मांग की जा रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सचेत करते हुए कहा है कि बिना किसी आधिकारिक सूचना के आमजन किसी भी वेलफेयर के नाम पर पैसा न भेजें। क्योंकि ये साइबर अपराधियों की एक चाल हो सकती है।