कुरुक्षेत्र में 2 मेडिकल स्टोरों पर NCB की रेड:बारीकी से की जांच, रिकॉर्ड कब्जे में लिया; प्रतिबंधित दवाइयां रखने की आशंका

कुरुक्षेत्र में 2 मेडिकल स्टोरों पर NCB की रेड:बारीकी से की जांच, रिकॉर्ड कब्जे में लिया; प्रतिबंधित दवाइयां रखने की आशंका कुरुक्षेत्र में देर शाम ड्रग इंस्पेक्टर और हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने 2 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दी। टीम ने स्टोर के रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर स्टोर की बारीकी से छानबीन की, मगर टीम ने मामले से जुड़ी से कोई भी रिपोर्ट शेयर करने से मना कर दिया। हालांकि साफ किया कि गुरुवार को उच्च अधिकारी मामले के बारे में स्पष्ट करेंगे। जानकारी के मुताबिक, टीम ने शाहाबाद के देवी मंदिर रोड और आर्य समाज मंदिर मार्केट में 2 मेडिकल स्टोर पर देर शाम अचानक रेड की। कुरुक्षेत्र और कैथल की टीम ने जॉइंट कार्रवाई की, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर गुलशन कुमार और कैथल ड्रग इंस्पेक्टर चेतन कुमार वर्मा शामिल रहे। टीम दोनों जगह बारीकी से जांच की। माना यही जा रहा है कि टीम को दोनों स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। MTP किट को लेकर मचा था बवाल पिछले महीने फरवरी से स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन MTP किट बेचे जाने से बवाल मचा हुआ है। मामले में विभाग ने बिहार के भागलपुर के रहने वाले रितेश कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। आरोपी ऑनलाइन अपनी साइट के जरिए प्रतिबंधित MTP किट सप्लाई कर रहा था, जिसे सोनीपत पुलिस ने पकड़ा है। स्थानीय विभाग ने भी आरोपी काे ऑनलाइन किट का ऑर्डर दिया था।

गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर इंजेक्शन चोरी:कीमत 7.62 लाख रुपए, CCTV में कोई सबूत नहीं, स्टाफ पर शक

गुरुग्राम के अस्पताल से कैंसर इंजेक्शन चोरी:कीमत 7.62 लाख रुपए, CCTV में कोई सबूत नहीं, स्टाफ पर शक गुरुग्राम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने महंगे इंजेक्शन चुरा लिए। चोरी हुए सभी इंजेक्शन कैंसर के गंभीर मरीजों को दिए जाने थे। इन छह इंजेक्शन की कीमत 7 लाख 62 हजार 473 रुपये बताई जा रही है। अस्पताल के नॉन मेडिकल हेड की शिकायत पर डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑडिट हुआ तो पता चला कि इंजेक्शन गायब मारुति विहार चक्करपुर निवासी जितिन नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नारायणा अस्पताल में नॉन मेडिकल हेड के पद पर कार्यरत हैं। फरवरी माह में उनके अस्पताल में आईपीडी फार्मेसी की दवाओं का ऑडिट हुआ। ऑडिट के दौरान पता चला कि आईपीडी फार्मेसी से छह अलग-अलग तरह के इंजेक्शन गायब हैं। महंगे इंजेक्शन चोरी वर्सावो-55005
एनथेरटू-167069
अवास्टिन-123506
एर्बिटक्स-21250
बायोमैब – 65643
इन्नोन्ज़ा – 330000
कुल कीमत-762473 स्टाफ पर भी शक
जतिन नेगी ने बताया कि महंगे इंजेक्शन चोरी होने के पीछे स्टाफ का भी कोई सदस्य हो सकता है। क्योंकि मरीज या उसके तीमारदार या चोर को इंजेक्शन की कीमत का ज्यादा पता नहीं होता।
जिनको महंगे इंजेक्शन की कीमत पता होगी वही चोरी करके ले गया होगा। CCTV में कुछ नहीं मिला अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं लेकिन अभी तक इन सीसीटीवी फुटेज में कोई चोरी होती नहीं दिखाई दी है। हालांकि अभी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं सौंपी गई है।

कुरुक्षेत्र में ओलावृष्टि से 45 हजार एकड़ फसल बर्बाद:ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने भाकियू ने DC को लिखा पत्र; बोले-तहसीलदार ने गलत रिपोर्ट बनाई

कुरुक्षेत्र में ओलावृष्टि से 45 हजार एकड़ फसल बर्बाद:ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने भाकियू ने DC को लिखा पत्र; बोले-तहसीलदार ने गलत रिपोर्ट बनाई कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने DC को पत्र लिखकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल जल्द खोलने की गुहार लगाई है। यहां 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच हुई बारिश और ओलावृष्टि से शाहाबाद के कई गांवों की रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है, मगर पोर्टल नहीं खुलने के कारण किसान अपनी बर्बाद फसल का ब्योरा दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। भाकियू के प्रवक्ता राकेश बैंस ने आरोप लगाया कि तहसीलदार की गलत रिपोर्ट के कारण किसानों में रोष पनप रहा है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस वजह से कुरुक्षेत्र का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल बंद रखा गया है, जबकि दाऊ माजरा, संभालखी, लंडी, कल्याणा, रामनगर, पट्टी काकड़ा और पट्टी तगड़ा रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। स्पेशल गिरदावरी की मांग प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। भाकियू ने मांग रखी कि शाहाबाद के प्रभावित गांवों में स्पेशल गिरदावरी कराई जाए, क्योंकि सरकार ने पोर्टल पर खराब फसल का ब्योरा दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च घोषित की है। प्रशासन को किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल पोर्टल खोला जाए। आंदोलन की चेतावनी उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला, तो किसान मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे। भाकियू ने प्रशासन को तत्काल निर्णय लेने की चेतावनी दी है, ताकि किसानों को समय पर अपनी खराब फसल का ब्योरा दर्ज कर मुआवजा मिल सके। जिले में गेहूं और सूरजमुखी को नुकसान जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि से करीब 45 हजार एकड़ में फसलों के नुकसान की आशंका है। इसमें सबसे ज्यादा गेहूं करीब 29 हजार एकड़ और 6 हजार में खड़ी सूरजमुखी की फसल शामिल है। जिले में शाहाबाद और बाबैन इलाके में नुकसान की ज्यादा आशंका है। इसलिए भाकियू ने प्रशासन ने तुरंत पोर्टल खोलने की मांग रखी है।

बड़ौली-रॉकी गैंगरेप केस में कसौली कोर्ट में सुनवाई:आज अदालत नहीं पहुंची रेप विक्टिम; दोबारा समन भेजा जाएगा, 12 मार्च को अगली पेशी

बड़ौली-रॉकी गैंगरेप केस में कसौली कोर्ट में सुनवाई:आज अदालत नहीं पहुंची रेप विक्टिम; दोबारा समन भेजा जाएगा, 12 मार्च को अगली पेशी हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के गैंगरेप केस में आज हिमाचल के कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। मगर रेप विक्टिम आज कोर्ट में पेश नहीं हुई। अब अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई (18 फरवरी) में रेप विक्टिम को समन भेजकर आज कोर्ट में पेश होने को कहा था। मगर पीड़िता को समन ही रिसीव नहीं हो पाया। इसलिए कोर्ट ने आज महिला के दूसरे एड्रेस पर समन दोबारा भेजने को कहा है। अब अगली सुनवाई में पीड़ित महिला के बयान कलमबद्ध होंगे। इसके आधार पर कोर्ट क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला करेगी, क्योंकि इस केस में कसौली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में दायर कर दी है। इसके पीछे पुलिस ने तर्क दिया कि जांच में महिला से रेप के साक्ष्य नहीं मिले। 13 दिसंबर को FIR दर्ज, 14 जनवरी को कॉपी ​​सामने आई बता दें कि पीड़ित महिला ने बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर, 2024 को सोलन जिले के कसौली पुलिस थाने में गैंगरेप (IPC की धारा 376D) की धाराओं के तहत FIR करवाई थी। 14 जनवरी, 2025 को इसकी कॉपी सामने आई। शिकायत में पीड़िता ने कहा, ‘मैं अपनी सहेली और बॉस अमित बिंदल के साथ कसौली घूमने गई थी। इस दौरान होटल में बड़ौली और रॉकी ने मुझे जबरन शराब पिलाई और सहेली के सामने ही हिमाचल टूरिज्म कॉर्पोरेशन के होटल रोज कॉमन में गैंगरेप किया। इसके बाद मारने की धमकी दी। फिर पंचकूला में बुलाकर झूठे केस में फंसाने की भी कोशिश की। पुलिस को सबूत नहीं मिले FIR होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने 18 लोगों के बयान दर्ज किए। जिस होटल में रेप होने के आरोप लगाए गए, वहां से भी सबूत जुटाने के प्रयास किए। मगर पुलिस साक्ष्य नहीं जुटा पाई, क्योंकि महिला ने रेप के आरोप डेढ़ साल की देरी से लगाए हैं। इस वजह से होटल से सीसीटीवी फुटेज, शराब के गिलास, बेड शीट जैसे साक्ष्य नहीं मिल पाए। पुलिस के अनुसार, महिला भी मेडिकल करवाने के लिए मुकर गई थी। पीड़िता पर पंचकूला में हनीट्रैप का केस उधर, हिमाचल पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट से पहले ही पंचकूला में रेप पीड़िता, उसकी सहेली और उसके बॉस सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल के खिलाफ हनीट्रैप की FIR दर्ज की जा चुकी है। इसके बाद पीड़ित महिला को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में इस हाई प्रो​​​​​​फाइल केस में सबकी नजरे कसौली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर टिकी हैं।

हरियाणा में आज 12वीं फाइन आर्ट्स और डीएलएड एग्जाम:19,210 छात्र होंगे शामिल; बुधवार को 27 नकलची पकड़े, भिवानी चांग सेंटर का पेपर रद्द

हरियाणा में आज 12वीं फाइन आर्ट्स और डीएलएड एग्जाम:19,210 छात्र होंगे शामिल; बुधवार को 27 नकलची पकड़े, भिवानी चांग सेंटर का पेपर रद्द हरियाणा में गुरुवार को 12वीं की फाइन आर्ट्स और डीएलएड की परीक्षा होगी। परीक्षा में प्रदेशभर से कुल 19,210 विद्यार्थी शामिल होंगे। नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है। लेकिन नकल के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। 6 मार्च को होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) फाइन आर्ट्स की परीक्षा में 17961 विद्यार्थी और डीएलएड (पुनः परीक्षा/मर्सी चांस) समकालीन भारतीय समाज की परीक्षा में 1249 विद्यार्थी-अध्यापक शामिल होंगे। बुधवार को पकड़े गए 27 नकलची इससे पहले बुधवार को 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) तथा डी.एल.एड (पुनः उपस्थिति/मर्सी चांस) की परीक्षाएं आयोजित की गई। बोर्ड द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों के 27 मामले दर्ज किए गए। सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 533, सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में 1561 तथा डी.एल.एड (पुनः उपस्थिति/मर्सी चांस) परीक्षा में 329 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। चांग सेंटर का पेपर रद्द बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि बोर्ड चेयरमैन के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया। जहां अनुचित साधनों के 5 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग-1 में निरीक्षण के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्न गलत पाए जाने के कारण इस परीक्षा केंद्र पर आज आयोजित सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई। नकल रोकने के लिए नोडल अधिकारी तैनात बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर बोर्ड के उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड प्रशासन ने प्रत्येक जिले में नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर उच्च स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। जो सीधे सचिव को रिपोर्ट करेंगे और अपने जिले में पाई जाने वाली कमियों/अनियमितताओं/बाहरी हस्तक्षेप को दूर करने के लिए जिला प्रशासन से मदद लेंगे।

हिसार एयरपोर्ट को इसी हफ्ते मिलेगा लाइसेंस:अगले महीने से उड़ानें, UP के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरूआत, सरकार ने ATR जमा कराई

हिसार एयरपोर्ट को इसी हफ्ते मिलेगा लाइसेंस:अगले महीने से उड़ानें, UP के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरूआत, सरकार ने ATR जमा कराई हरियाणा का अपना पहला एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू हो सकता है। दोनों ही राज्य अपने-अपने एयरपोर्ट को लेकर सक्रिय हैं। हरियाणा सरकार चाहती है कि यूपी के जेवर एयरपोर्ट से पहले हरियाणा का एयरपोर्ट शुरू हो सके। यूपी के जेवर एयरपोर्ट से 17 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने की योजना है। अब इसी को लेकर हरियाणा सरकार के एविएशन मंत्रालय ने मॉनिटरिंग तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हरियाणा के इकलौते हिसार एयरपोर्ट की एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जमा करवा दी है। 27 फरवरी को इस रिपोर्ट को जमा करवाया गया है। इसके साथ ही लाइसेंस प्रक्रिया के लिए हरियाणा सरकार लगातार AAI के संपर्क में बनी हुई है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह हिसार एयरपोर्ट को लाईसेंस मिल सकता है। इसके बाद हरियाणा सरकार अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में ही फ्लाइट शुरू कर सकती है। जेवर से 7, हिसार से 5 जगहों के लिए शुरू होगी उड़ान
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट से पहले हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है। जेवर एयरपोर्ट से 7 जगहों के लिए उड़ान शुरू होंगी। वहीं, हिसार एयरपोर्ट से 5 जगहों के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है। जेवर से लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। वहीं, हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें जाएंगी। जेवर एयरपोर्ट पर जहां DGCA की टीम दौरा करेगी, वहीं हिसार में टीम दौरा कर रिपोर्ट सब्मिट कर चुकी है। हिसार एयरपोर्ट का समर शेड्यूल बन रहा
DGCA की ओर से लाइसेंस मिलने के बीच हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा। हिसार से शुरुआत में सप्ताह में एक बार फ्लाइट शुरू की जाएगी। इसके बाद ट्रैफिक को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट उड़ाने के लिए भारत सरकार की एविएशन एयरलायंस के साथ समझौता हो चुका है। लाइसेंस मिलने के बाद समझौते के कारण एविएशन एयरलायंस यहां से ऑपरेशन शुरू करेगी। हिसार एयरपोर्ट के लिए 2 एमओयू साइन होंगे
हिसार एयरपोर्ट पर DGCA की ओर से 42 आपत्तियां लगाई गई थीं, जिसे दूर कर लिया गया है। अभी 8 ऐसे पॉइंट्स हैं, जिन्हें दूर करना बाकी है। इसमें 2 मेजर आपत्तियां एमओयू को लेकर हैं। पहला एमओयू फायर सेफ्टी को लेकर होगा। इसमें इमरजेंसी होने पर स्थानीय फायर बिग्रेड स्टेशन से गाड़ियां पहुंचेगी। अभी एयरपोर्ट के पास 2 फायर सेफ्टी व्हीकल हैं, मगर यह नाकाफी है। हिसार एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर हिसार में फायर स्टेशन मौजूद है। दूसरा सीएमओ के साथ एमओयू। हिसार में सीएमओ के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी एमओयू साइन करेगी। इससे इमरजेंसी में हिसार से इमरजेंसी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी
हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) चलाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट को AAI को हैंडओवर कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशन और मेंटिनेंस से लेकर नौकरी पर नियुक्ति भी केंद्र ही करेगा। हरियाणा सरकार के पास सिर्फ इस जमीन का मालिकाना हक रहेगा। इससे पहले एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का सारा काम हरियाणा सरकार से ही कराया गया। इसकी सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास रहेगा। अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। जिन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।

हैंड ग्रेनेड लेने अयोध्या से फरीदाबाद आया था आतंकी अब्दुल:1 मार्च का टिकट मिला; हैंडलर जमीन में 2 फीट नीचे दबाकर गया था विस्फोटक

हैंड ग्रेनेड लेने अयोध्या से फरीदाबाद आया था आतंकी अब्दुल:1 मार्च का टिकट मिला; हैंडलर जमीन में 2 फीट नीचे दबाकर गया था विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरात ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉयड) और फरीदाबाद STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 2 मार्च को जिस आतंकवादी अब्दुल रहमान को पकड़ा है, वह 1 मार्च को ही फरीदाबाद आया था। सूत्रों के अनुसार, STF की पूछताछ में पता चला है कि आतंकी उत्तर प्रदेश के अयोध्या से फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने आया था। ये हैंड ग्रेनेड एक हैंडलर जमीन में दबाकर गया था, जिनकी लोकेशन आतंकी अब्दुल के पास थी। इसकी भनक जब टीमों को लगी तो फरीदाबाद के सोहना रोड पर पाली इलाके से आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी ने यह खुलासा पूछताछ किया है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि अब्दुल 1 साल से आतंकवादियों के संपर्क में था। हैंडग्रेनेड लेकर 4 मार्च को वापस पहुंचना था
आतंकी अब्दुल रहमान को 4 मार्च को हैंड ग्रेनेड लेकर वापस अयोध्या पहुंचना था। इसके बाद वह अयोध्या में राम मंदिर पर इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही गुजरात ATS और IB को आतंकी अब्दुल रहमान की लोकेशन और फोटो मिल गई। गुजरात ATS और IB ने फरीदाबाद STF के साथ मिलकर अब्दुल को दबोच लिया। जमीन में गड्ढे के अंदर छिपाए थे 2 हैंड ग्रेनेड
सुरक्षा एजेंसियों ने जब आतंकी अब्दुल को गिरफ्तार किया था, उस समय उसके बैग से 2 हैंड ग्रेनेड मिले थे। आतंकी संगठन के एक हैंडलर ने इन ग्रेनेड्स को पाली बांस रोड के पास जमीन में करीब 2 फीट गड्ढा खोदकर छिपाया था। आतंकी अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (AQIS) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर हैंड ग्रेनेड को पाली इलाके के बांस रोड के पास खेत में गड्ढा खोदकर छिपाने को कहा था। लोकेशन देने के बाद हैंडलर फरार
अब्दुल रहमान को हैंड ग्रेनेड की लोकेशन देने के बाद हैंडलर फरार हो गया, जिसकी तलाश अभी तक जारी है। अब्दुल रहमान ने लोकेशन पर जाकर उन 2 हैंड ग्रेनेड को गड्ढे से निकालकर अपने बैग में रख लिया था और वहां से निकलने की तैयारी कर रहा था। आतंकी के मोबाइल से खुलेंगे राज
STF अब आतंकी अब्दुल रहमान के मोबाइल में मिले सबूतों से कड़ियों को जोड़ने का काम कर रही है। सुरक्षा एंजेसियों ने अब्दुल के पास से गिरफ्तारी के समय 2 मोबाइल फोन बरामद किए थे। दोनों मोबाइल के कॉल रिकार्ड की जांच की जा रही है। जांच टीम को कुछ संदिग्ध वीडियो भी मिले हैं। ये वीडियो धर्म विशेष को टारगेट करते हुए भावनाएं भड़काने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रेन की एक टिकट भी मिली
STF को आतंकी अब्दुल रहमान के पास से एक ट्रेन का टिकट मिला है, जिससे पता चला है कि वह 1 मार्च को अयोध्या कैंट स्टेशन से दिल्ली जंक्शन पहुंचा था। वहां से लोकेशन मिलने पर वह फरीदाबाद के पाली इलाके में हैंडग्रेनेड लेने के लिए पहुंचा था। 2 मार्च को 3 सुरक्षा एजेंसियों ने किया था गिरफ्तार
2 मार्च को 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद 3 सुरक्षा एंजेसियों गुजरात ATS, फरीदाबाद STF और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद के रहने वाले आतंकी अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को फरीदाबाद STF ने कोर्ट में पेश कर अब्दुल को 10 दिन की रिमांड पर लिया। अब्दुल फरीदाबाद में STF की निगरानी में है, जहां उससे रोजाना पूछताछ की जा रही है। कौन है AQIS का चीफ
AQIS का प्रमुख आतंकी अबू सूफियान झारखंड के चतरा का रहने वाला है। वह झारखंड ATS, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, NIA समेत अन्य एजेंसियों के निशाने पर है और सभी को उसकी तलाश है। अपने कई केसों में ये सुरक्षा एजेंसियां अबू सूफियान को आरोपी बनाकर चार्जशीट भी पेश कर चुकी हैं। अबू सूफिया पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में जाकर ट्रेनिंग लेने के बाद खुद आतंकी मॉड्यूल के तहत युवाओं को चुनकर उनका ब्रेनवॉश कर आतंकी बनाता है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक की साजिश:हरियाणा-गुजरात पुलिस ने ISI आतंकी पकड़ा; अयोध्या का रहने वाला, दिल्ली के हैंडलर के टच में था हरियाणा में फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान (19) अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश को अंजाम देने वाला था। वह फैजाबाद से फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने ही आया था। वापस लौटकर उसे अटैक करना था। पूरी खबर पढ़ें…

हरियाणा में मेयर चुनाव पर कानूनी पेंच फंस सकता है:निगम एक्ट में वोटिंग के बाद पार्षदों को भी अधिकार; 6 सवाल-जवाब से जानिए पूरा विवाद

हरियाणा में मेयर चुनाव पर कानूनी पेंच फंस सकता है:निगम एक्ट में वोटिंग के बाद पार्षदों को भी अधिकार; 6 सवाल-जवाब से जानिए पूरा विवाद हरियाणा में 10 नगर निगमों के मेयर चुनाव में कानूनी पेंच फंस सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट-1994 में मेयर चुनाव के लिए एक नहीं, बल्कि 2 नियम बना दिए गए। एक तरफ मेयर का सीधे पब्लिक के वोट से चुनाव हो रहा है तो दूसरी तरफ पार्षदों को भी पहली मीटिंग में मेयर चुनाव का अधिकार दे रखा है। ऐसे में अगर जनता के चुने मेयर को नगर निगम हाउस में पार्षद बहुमत से नकार देते हैं तो फिर कानूनी संकट खड़ा हो सकता है। बता दें कि रविवार को प्रदेश के 7 निगमों, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, मानेसर, रोहतक और यमुनानगर मेयर चुनाव और सोनीपत व अंबाला में मेयर उपचुनाव हुआ है। पानीपत में मेयर के लिए 9 मार्च को वोटिंग होनी है। मेयर चुनाव पर कानूनी पेंच के बारे में 6 सवाल-जवाब से जानिए…… 1. हरियाणा में मेयर चुनाव की पहले क्या व्यवस्था थी?
जवाब: दूसरे प्रदेशों की तरह ही हरियाणा में भी मेयर चुना जाता था। जनता वोट से वार्डों के पार्षद चुनती थी। फिर पार्षदों के बहुमत से उन्हीं में से कोई एक पार्षद मेयर चुना जाता था। इसके लिए हरियाणा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट-1994 की धारा 53 में मेयर चुनाव के लिए यह नियम बनाया गया था। 2. मेयर चुनाव की अभी क्या व्यवस्था है, यह बदलाव कैसे हुआ?
जवाब: हरियाणा की BJP सरकार ने हरियाणा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट-1994 में सितंबर 2018 में संशोधन कर दिया। इसमें यह तय किया गया कि अब मेयर के चुनाव वार्डों के पार्षद नहीं, बल्कि सीधे जनता करेगी। इसके बाद अब वार्ड पार्षदों के साथ मेयर का चुनाव भी सीधे लोगों के वोट से किया जाता है। इसे हरियाणा विधानसभा से भी पास कराया गया। 3. सरकार एक्ट में संशोधन कर चुकी, फिर 2 तरह की व्यवस्थाएं क्यों हैं?
जवाब: असल में सरकार ने एक्ट में तो संशोधन कर दिया, लेकिन वार्ड पार्षदों के मेयर चुनने के लिए एक्ट में जो धारा 53 थी, उसे नहीं हटाया गया। वह अभी भी एक्ट में शामिल है। जिस वक्त एक्ट को विधानसभा से संशोधित किया गया, उस वक्त इस धारा को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। ऐसे में यह एक्ट एक ही है लेकिन इसमें मेयर चुनाव को लेकर 2 तरह की व्यवस्थाएं हैं। 2019 में जारी एक्ट में मौजूद धारा 53, जिसमें मेयर के पार्षदों से चुनाव का जिक्र है 4. जनता मेयर चुन चुकी, अब पार्षद कैसे चुनाव करेंगे?
जवाब: एक्ट के एक प्रावधान के हिसाब से जनता मेयर का चुनाव कर चुकी है। इसके नतीजे 12 मार्च को आएंगे। अब दूसरे प्रावधान के हिसाब से नतीजों के 30 दिन के भीतर निगम हाउस की पहली मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें जीते हुए पार्षदों में से मेयर को चुना जाएगा। इस चुनावी प्रक्रिया की अध्यक्षता के लिए मंडल आयुक्त ऐसे पार्षद को मनोनीत करेंगे जो मेयर चुनाव का उम्मीदवार न रहा हो। 5. एक्ट में संशोधन के बाद क्या पार्षदों ने मेयर चुना?
जवाब: सितंबर 2018 में एक्ट में संशोधन के बाद दिसंबर 2018 में करनाल, पानीपत, हिसार, रोहतक और यमुनानगर में सीधे मेयर चुनाव हुए। उसके दो साल बाद दिसंबर 2020 में अंबाला, पंचकूला, सोनीपत नगर निगमों में मेयर चुनाव हुए। हालांकि, जनता के चुने जाने के बाद हाउस में पार्षदों के मेयर चुनने वाली प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया गया। 6. जब एक्ट की संशोधित धारा का पालन हो रहा तो फिर कानूनी पेंच कैसे है?
जवाब: इस बारे में हमने म्यूनिसिपल कानून के एक्सपर्ट व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार से बात की। उन्होंने हरियाणा म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट में दोनों तरह की व्यवस्था होने की पुष्टि की। उन्होंने इसको लेकर 2 बातें बताईं.. पहली… एक्ट की धारा में संशोधन न होने से विवाद हो सकता है। अगर मेयर चुनाव जीते उम्मीदवार के विरोध में ज्यादा पार्षद हों तो उनके पास कानूनी विकल्प होगा कि वह कोर्ट जाकर मेयर चुनाव पार्षदों के जरिए कराने की मांग कर सकते हैं। इसके लिए वह एक्ट में पुरानी धारा 53 का हवाला दे सकते हैं। दूसरी.. सरकार को पहले एक्ट से दोहरी व्यवस्था को खत्म करना चाहिए था। इसके बाद ही सभी नगर निगमों के चुनाव कराने चाहिए थे। पुरानी धारा खत्म होने से ही मेयर के सीधे वोटर्स से चुनाव को पूर्ण वैधानिक मान्यता मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आगामी दिनों में मेयर चुनाव के मामले में कानूनी पेंच फंस सकता है।

सोनीपत में छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई:पिता बोले-पुजारी समेत 3 ने किया रेप, आत्महत्या के लिए मजबूर किया; 1 गिरफ्तार

सोनीपत में छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई:पिता बोले-पुजारी समेत 3 ने किया रेप, आत्महत्या के लिए मजबूर किया; 1 गिरफ्तार सोनीपत के गन्नौर में 12वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक छात्रा के पिता ने दो युवकों और एक मंदिर के पुजारी पर रेप कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही तुषार और कमल ने उसकी बेटी को अपने जाल में फंसा लिया था और पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। पिता का आरोप- 3 तीन लोगों ने रेप किया उनकी बेटी ने उन्हें पहले भी कई बार बताया था। आरोप लगाया गया है कि 4 मार्च को तुषार व कमल उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास लेकर गए थे। 5 मार्च को उसके पास मंजीत का फोन आया था। और उसने बताया कि उनकी बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। जिसके चलते पिता ने तीनों पर आरोप लगाया है और शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के साथ तीनों ने रेप किया और जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने सुसाइड किया है। एक आरोपी को किया गया गिरफ़्तार जीआरपी थाना के उप निरीक्षक महावीर तोमर ने बताया कि लड़की के पिता ने शिकायत दी है और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित तुषार कमल और मनजीत पर पोस्को एक्ट अपहरण व सुसाइड करने के लिए मजबूर करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। वहीं मुख्य आरोपित तुषार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की है और वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने को लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि हो पाएगी। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।

हिसार में वेदा कैफे में तेज म्यूजिक बैन:चारों ओर कैमरे भी लगाने होंगे, विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के साथ चल रहा विवाद

हिसार में वेदा कैफे में तेज म्यूजिक बैन:चारों ओर कैमरे भी लगाने होंगे, विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के साथ चल रहा विवाद हरियाणा के हिसार में विद्युत नगर स्थित वेदा कैफे विवाद में उलझता जा रहा है। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी ने वेदा कैफे संचालक के आगे ऐसी शर्तें रख दी है जो कैफे संचालक के लिए सिर दर्द बन सकती है। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी ने आज डायरेक्टर प्रोजेक्ट विनीता सिंह से मुलाकात की। इसमें एसई सिविल राजकुमार, एक्सईएन सिविल सुदीप बामल, संकल्प परिहार एक्सईएन एस्टेट ऑफिसर मौजूद रहे। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इसमें वेदा कैफे संचालक भी मौजूद रहे। इसमें 6 बिंदुओं पर सहमति बनी है। इसमें कैफे में तेज म्यूजिक पर रोक, कैमरे के चारों तरफ कैमरे लगाने जैसी मांगे हैं जो वेदा कैफे ही नहीं यहां आने वाले ग्राहकों के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकती है। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के सदस्य होशियार सिंह, वीरेंद्र राणा, अमर कुमार, सतेंद्र खेदड़, प्रवेश कुमार, सतीश बूरा, रणदीप सिंह, राजबीर पूनियां मौजूद रहे। वेदा कैफे में आने वाले कपल पार्क में आपत्तिजनक हालत में बैठे हैं… करीब 20 दिन से चल रहा विवाद
विद्युत नगर कॉलोनी में वेदा कैफे के खिलाफ स्थानीय निवासियों का विरोध बढ़ता जा रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कैफे के नाम पर कॉलोनी का माहौल खराब किया जा रहा है। कैफे संचालक ने पार्क पर कब्जा किया हुआ है जिसमें लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में बैठते हैं। इससे कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को दिक्कत हो रही है। बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। वेदा कैफे खुलने से पहले कॉलोनी में शांति थी। अब परिवारों और बच्चों का रहना मुश्किल हो गया है। कॉलोनी के लोगों ने मांग की है कि विद्युत नगर से बाहर के लोगों के कैफे में प्रवेश पर रोक लगाई जाए।