हरियाणा में 3 दिन से सरल पोर्टल बंद:773 सरकारी सेवाओं पर डिजिटल संकट, पोर्टल मेंटेनेंस, दस्तावेजों के कार्य रुके

हरियाणा में 3 दिन से सरल पोर्टल बंद:773 सरकारी सेवाओं पर डिजिटल संकट, पोर्टल मेंटेनेंस, दस्तावेजों के कार्य रुके हरियाणा में सरकारी सेवाओं का डिजिटल संकट गहरा गया है। पिछले तीन दिनों से सरल हरियाणा पोर्टल बंद पड़ा है। इस पोर्टल पर राज्य सरकार की 773 सेवाएं और योजनाएं जुड़ी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल मेंटेनेंस के लिए बंद है, लेकिन इसे दोबारा शुरू करने का कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है। पोर्टल बंद होने से जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों का काम रुका हुआ है। डेटा अपग्रेड के लिए बंद हुआ था वहीं सीएससी संचालकों के अनुसार पोर्टल 30 मार्च से बंद है। इससे पहले जनवरी में भी डेटा अपग्रेड के लिए दो दिन तक पोर्टल बंद रहा था। तब भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। भाजपा सरकार ने छह साल पहले लोगों को सरकारी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल की शुरुआत की थी। सभी ऑपरेटरों को दी जाएगी सूचना हिसार के जिला प्रबंधक सीएससी विकास वर्मा के अनुसार पोर्टल के चालू होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए सभी सीएससी ऑपरेटरों को दी जाएगी। वर्तमान में लोगों के पास अपने काम कराने का कोई ऑप्शनल विकल्प नहीं है।

रोहतक में दो दिन चलेगा हरियाणा फिल्म महोत्सव:108 फिल्मों का रजिस्ट्रेशन, 45 हुई शार्ट लिस्ट, खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे उद्घाटन

रोहतक में दो दिन चलेगा हरियाणा फिल्म महोत्सव:108 फिल्मों का रजिस्ट्रेशन, 45 हुई शार्ट लिस्ट, खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे उद्घाटन रोहतक जिले में हरियाणा फिल्म महोत्सव का आयोजन एमडीयू के टैगोर सभागार में 4 और 5 अप्रैल को किया जाएगा, जिसमें हरियाणा की सभ्यता व संस्कृति पर आधारित फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म महोत्सव का उद्देश्य हरियाणा की संस्कृति को आगे बढ़ाना है। यह कार्यक्रम सिने हरियाणा, विश्व संवाद केंद्र व एमडीयू मिलकर कर रहा है। विश्व संवाद केंद्र के सचिव राजेश ने बताया कि पहली बार हरियाणा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामाजिक मुद्दों व हरियाणवी कल्चर पर आधारित 108 फिल्मों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें से 45 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिन्हें महोत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें समृद्ध हरियाणा की छवि देखने को मिलेगी। सीएम नायब सैनी व फिल्म अभिनेता राजकुमार राव होंगे अतिथि
राजेश ने बताया कि हरियाणवी फिल्म महोत्सव के उद्घाटन पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्री गौरव गौतम भाग लेंगे। जबकि समापन अवसर पर सीएम नायब सैनी व अभिनेता राजकुमार राव भाग लेंगे। राजकुमार राव हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने व हरियाणवी कल्चर को प्रमोट करने का प्रयास करेंगे। विभिन्न कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार
राजेश ने बताया कि फिल्म महोत्सव के दौरान लघु फिल्म, शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी बनाई गई है। तीनों कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। कुल 16 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। चयनित फिल्मों में पर्यावरण संरक्षण, समृद्ध परिवार, हरियाणा की संस्कृति, सभ्यता, महिलाओं का योगदान व सेना में हरियाणा के युवाओं का योगदान विषय पर आधारित है। गन कल्चर के गानों को लेकर होनी चाहिए चर्चा
राजेश ने गन कल्चर के गानों पर लगाए गए बैन को लेकर कहा कि समाज कैसा सोचता है, समाज को हम क्या परोसते हैं, इसको लेकर स्वच्छ चर्चा होनी चाहिए। यह एक बहस का विषय है और इस मुद्दे पर मिलकर बात करनी चाहिए। चर्चा के बाद जो भी निकलकर सामने आएगा, उस पर काम करना चाहिए।

गुरुग्राम में मांस से भरी पिकअप पकड़ी:हिंदू संगठन सदस्यों ने किया हंगामा, गाड़ी के शीशे तोड़े, चालक से मारपीट; पुलिस को सौंपा

गुरुग्राम में मांस से भरी पिकअप पकड़ी:हिंदू संगठन सदस्यों ने किया हंगामा, गाड़ी के शीशे तोड़े, चालक से मारपीट; पुलिस को सौंपा गुरुग्राम के सोहना चौक पर मंगलवार शाम को लोगों ने मांस से भरी एक पिकअप को पकड़ लिया। एक हिंदू संगठन के सदस्य भौंडसी से इस पिकअप का पीछा कर रहे थे, जो सोहना चौक पर रेडलाइट होने की वजह से यह गाड़ी पकड़ ली गई। गोमांस होने का शक होने पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने पिकअप के शीशे तोड़ दिए और चालक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं गुस्साए लोग पिक अप में आग लगाने की बात कह रहे थे, इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दिया। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ली
इंस्पेक्टर अभिलाष जोशी ने बताया कि पिक अप कार में संदिग्ध मांस की गाड़ी पकड़ने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने गाड़ी, उसके चालक और उसके एक साथी को थाने में ले जाया गया है। मामले की इंवेस्टिगेशन की जा रही है। पिक अप गाड़ी में किसी पशु या जानवर का मांस है, उसकी लैब में जांच करवाई जाएगीटीम भी मौके पर पहुंची और चालक को छुड़वाकर गाड़ी को थाने में ले गई।

फरीदाबाद में झील में नहाते समय डूबा युवक:दोस्तों की बचाने की कोशिश नाकाम, परिजनों का पोस्टमॉर्टम से इनकार

फरीदाबाद में झील में नहाते समय डूबा युवक:दोस्तों की बचाने की कोशिश नाकाम, परिजनों का पोस्टमॉर्टम से इनकार फरीदाबाद जिले के थाना धौज इलाके में 25 वर्षीय युवक की झील में डूबने से मौत हो गई। घटना सिरोही गांव के पास स्थित झील की है, जहां बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी में रहने वाला रवि अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। झील में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झील में नहाने के दौरान हादसा जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर रवि अपने कुछ दोस्तों के साथ सिरोही गांव के पास बनी झील पर घूमने गया था। सभी ने झील में नहाने का फैसला किया। कुछ दोस्त झील के किनारे नहाने लगे, लेकिन रवि और एक अन्य दोस्त थोड़ा अंदर चला गया। इसी दौरान रवि गहराई में चला गया और डूबने लगा। रवि को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे नहीं निकाल सका। देखते ही देखते रवि पानी में समा गया। दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और गोताखोरों ने निकाला शव घटना की सूचना मिलते ही थाना धौज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रवि के शव को झील से बाहर निकाला। शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि झील काफी गहरी थी। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। परिजनों का पोस्टमॉर्टम से इनकार रवि की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, उसके पिता बुद्धि सिंह और अन्य परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि रवि उनका बड़ा बेटा था और परिवार की जिम्मेदारी संभालता था। उसकी पत्नी सोनिया और ढाई साल का बेटा कृष्णा है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को तुरंत घर ले जाने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस के समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया। पहले भी हो चुके हादसे थाना धौज प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि सिरोही गांव के पास स्थित झील में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कई लोग इस झील में डूब चुके हैं, प्रशासन ने यहां जाने वाले सभी रास्तों को खोदकर बंद कर दिया था। इसके अलावा झील के आसपास चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं और पुलिस द्वारा समय-समय पर गश्त भी की जाती है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे वहां पहुंच जाते हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो जाते हैं। गांव के सरपंच ने युवकों को रोका था मामले में गांव के मौजूदा सरपंच ने भी झील के पास जाने से पहले इन युवकों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे नहीं माने और झील की ओर चले गए। अगर वे चेतावनी को गंभीरता से लेते, तो यह हादसा टल सकता था। मृतक रवि मजदूरी का काम करता है, मकान में लेंटर की शटरिंग का काम करता है। उसकी शादी 2020 खेड़ी के पास भराती कॉलोनी की रहने वाले सोनिया के साथ हुई थी। परिवार में रवि सहित एक राहुल नामक भाई और बहन संतोष, मां कमलेश है, जो कि सभी बल्लभगढ़ में रहते है।

भिवानी में 4 साल के बच्चे की 3 लाख आय:विधवा ने डीसी की टेबल पर रखी फैमिली आईडी, जांच के आदेश

भिवानी में 4 साल के बच्चे की 3 लाख आय:विधवा ने डीसी की टेबल पर रखी फैमिली आईडी, जांच के आदेश भिवानी जिले के सिवानी मंडी में एक विधवा महिला की फैमिली आईडी में दर्ज आय के आंकड़ों ने प्रशासन को चौंका दिया है। समाधान शिविर में उपायुक्त महावीर कौशिक के सामने ढोबी तालाब क्षेत्र की रहने वाली विधवा ओमवती ने अपनी समस्या रखी। विधवा महिला की फैमिली आईडी देखकर डीसी भी दंग रह गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से आईडी को ठीक करने के निर्देश जारी किए। कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई उन्होंने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई गई है। इसमें उनकी खुद की आय 3 से 5 लाख रुपए दर्ज की गई है। हैरानी की बात यह है कि उनके साढ़े 4 वर्षीय बेटे शिवम की आय 1.80 से 3 लाख रुपए और 6 वर्षीय बेटी सिव्यांगी की आय 1.40 से 1.80 लाख रुपए दिखाई गई है। महिला की विधवा पेंशन भी रुकी ओमवती ने बताया कि फैमिली आईडी में अधिक आय दिखाए जाने के कारण उनकी विधवा पेंशन भी रुक गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तुरंत क्रीड विभाग के अधिकारियों को फिजिकल वेरिफिकेशन के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी, कि फैमिली आईडी में जान बूझकर गलत जानकारी दर्ज करने वाले सीएससी सेंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा में बिजली दरों से ऊर्जा मंत्री ने पल्ला झाड़ा:बोले- दाम बढ़ाने का काम बिजली विनियामक आयोग का; सरकार सिर्फ बैलेंस शीट भेजती है

हरियाणा में बिजली दरों से ऊर्जा मंत्री ने पल्ला झाड़ा:बोले- दाम बढ़ाने का काम बिजली विनियामक आयोग का; सरकार सिर्फ बैलेंस शीट भेजती है हरियाणा में बढ़ने वाली बिजली दरों को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। बिजली की दरों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि “बिजली के दाम बढ़ाने का काम हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (HERC) तय करता है। हमारे ऊपर यही दायित्व होता है कि हम अपनी बैलेंस शीट उनको भेजें। जब तक वह कुछ कहते नहीं है तब तक इस बात का कोई जवाब नहीं दिया जा सकता”। दरअसल, एचईआरसी बिजली वितरण कंपनियों के घाटे से उबारने के लिए ये बढ़ोतरी करने जा रही है। इस बार संभावना है कि आयोग 25 पैसा प्रति यूनिट की दर से बिजली के बिल में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। 2022 में भी प्रति यूनिट बढ़े चुके 25 पैसे हरियाणा में बिजली की दरें एक अप्रैल से लागू होती हैं। 3 साल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। अंतिम बार वर्ष 2022-23 में 150 यूनिट तक के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए गए थे। वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 12.37% और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का में 9.15% लाइन लास है। HERC के चेयरमैन नंद लाल शर्मा ऑपरेशनल दक्षता को बढ़ाने और औसत आपूर्ति लागत (ACC) और औसत राजस्व वसूली (ARR) के बीच के अंतर को कम करने के लिए पहले ही निर्देश दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार बिजली निगमों को जहां कार्यकुशलता में सुधार को कहा गया है, वहीं थोड़ी राहत देते हुए बिजली शुल्क टैरिफ में आंशिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है। 200 यूनिट से ज्यादा खपत पर 94.47 रुपए एफएसए बीजेपी सरकार ने एफएसए को साल 2026 तक पहले ही बढ़ा दिया है। बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली बिल के हिसाब से 47 पैसे अतिरिक्त एफएसए देना होगा। 200 यूनिट से अधिक बिजली की खपत पर 94.47 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इस फैसले का कारण बिजली निगमों पर बढ़ रहे डिफाल्टिंग अमाउंट को बताया जा रहा है। हालांकि 200 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को एफएसए का भुगतान नहीं करना होगा। 2024 में मासिक शुल्क माफ कर चुकी सरकार हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्‍ताओं को 2024 में एक राहत भी दी थी। जून 2024 में सरकार ने मासिक शुल्‍क को माफ कर चुकी है। जिसके बाद से प्रदेश में जिन घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्‍हें केवल खर्च की गई यूनिट का ही बिजली बिल भरना पड़ रहा है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब साढे 9 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं को फायदा हुआ था। इससे पहले बिजली विभाग उपभोक्‍ताओं से प्रति किलोवाट 115 रुपए मासिक शुल्‍क के रूप में वसूलता था, खर्च की गई यूनिट के पैसों के साथ यह शुल्‍क जुड़ने से बिल भी बढ़ जाता था। हरियाणा सरकार ने मासिक शुल्‍क माफ करने की ये घोषणा बजट में की थी।

नूंह में ईद पर तिरंगे के अपमान पर FIR:नमाजियों ने फिलिस्तीन-भारत का झंडा लेकर निकाला जुलूस, तिरंगे में नहीं था अशोक चक्र

नूंह में ईद पर तिरंगे के अपमान पर FIR:नमाजियों ने फिलिस्तीन-भारत का झंडा लेकर निकाला जुलूस, तिरंगे में नहीं था अशोक चक्र हरियाणा के नूंह में तिरंगे का अपमान करने पर पुलिस ने गांव के ही लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घासेड़ा गांव में ईद के मौके पर नमाजियों द्वारा फिलिस्तीन के पक्ष में झंडा लेकर निकाले गए जुलूस के दौरान अपने तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया था। जुलूस के दौरान तिरंगे झंडे पर अशोक चक्र नहीं था, जिसके बाद मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया और उक्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की गई है। ईदगाह के बाहर ईद की नमाज अदा करने से पहले पहले कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए थे। वहीं हाथों में तख्तियां और फिलिस्तीन का झंडा लेकर फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ करने की अपील की गई थी। तिरंगा साथ लेकर चल रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार जुलूस के दौरान कुछ लोग फिलिस्तीन झंडा हाथों में लेकर चल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ देश का तिरंगा भी उनके साथ था। लेकिन अपने तिरंगे पर उक्त लोगों ने यह नहीं देखा गया कि बीच में अशोक चक्र नहीं है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और लोगों की पहचान कर झंडे के अपमान के मामले में नूंह सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई। एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज
नूंह हेडक्वार्टर डीएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव घासेड़ा में ईद के अवसर पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा जुलूस निकाला गया था, जिसमें कुछ युवकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में लिया हुआ था। राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र का नहीं होना तिरंगे का अपमान करना था। सोशल मीडिया से उसको इसकी जानकारी मिली। इस मामले में एक युवक की पहचान हुई है, जिसका नाम साबिर है जो गांव घासेड़ा का रहना वाला हैं। पुलिस ने फिलहाल साबिर सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

पलवल में दो अलग सड़क हादसों में दो की मौत:पैदल व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार को वाहन ने कुचला

पलवल में दो अलग सड़क हादसों में दो की मौत:पैदल व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार को वाहन ने कुचला पलवल जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। दोनों मामलों में आरोपी वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार ड्राइवरों की तलाश की जा रही है। खेतों में पैदल जाते समय हादसा पहली घटना चांदहट थाना क्षेत्र में हुई। गांव पेलक के कुंदन 29 मार्च को खेडला चौराहे से अपने खेतों की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कुंदन को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। फरार ड्राइवरों की तलाश में पुलिस वहीं दूसरी घटना होडल थाना क्षेत्र के करमन बॉर्डर के पास हुई। गांव कोटवन के डालचंद 30 मार्च को स्कूटी से होडल गए थे। वापसी में टोल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में डालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी वाहन ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर बढ़े टोल रेट:वाहन चालकों पर बढ़ा बोझ, कुछ ने जताई नाराजगी तो कुछ ने बताया जरूरी

करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर बढ़े टोल रेट:वाहन चालकों पर बढ़ा बोझ, कुछ ने जताई नाराजगी तो कुछ ने बताया जरूरी हरियाणा में करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर आज से टोल दरें बढ़ गई हैं, जिससे वाहन चालकों की जेबों पर अतिरिक्त भार पड़ना शुरू हो गया है। नई दरों के लागू होने के बाद वाहन चालकों में नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि टोल में हर साल बढ़ोतरी होती रहती है, जिससे सफर महंगा हो जाता है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि टोल टैक्स से मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल सड़क निर्माण और देश की तरक्की में किया जाता है, इसलिए यह जरूरी भी है। हर साल टोल बढ़ता है, आम आदमी कहां जाएगा वाहन चालक यशवीर सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार हर चीज में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। हर साल टोल दरें बढ़ा दी जाती हैं, जिससे आम आदमी पर बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि टोल बढ़ने से सवारी किराए भी बढ़ जाते हैं, जिससे यात्रियों को भी परेशानी होती है और वे किराया देने में आनाकानी करने लगते हैं। बसताड़ा टोल हटना चाहिए ​​​​​​​वाहन चालक संदीप ने कहा कि यह टोल आम लोगों पर भारी पड़ रहा है और इसे हटा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब बीजेपी सरकार आई थी, तब कहा गया था कि यह टोल बंद होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब टोल दरें और बढ़ा दी गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। देश की तरक्की के लिए जरूरी ​​​​​​​हालांकि, कुछ वाहन चालक इसे जरूरी भी मानते हैं। चालक विशाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तरक्की कर रहा है। सड़कों की हालत काफी बेहतर हो चुकी है और सरकार देश को आगे ले जा रही है, इसलिए लोगों को सहयोग देना चाहिए। अब कार के लिए 195 रुपये एक तरफ देना होगा ​​​​​​​चालक प्रदीप ने कहा कि हर साल टोल दरें बढ़ाई जाती हैं, जिससे सफर महंगा हो जाता है। अब कार का एक तरफ का टोल 195 रुपये हो गया है और दोनों तरफ के लिए 290 रुपये देने पड़ेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि 70 किलोमीटर के अंदर तीन टोल प्लाजा नहीं होने चाहिए, लेकिन इस रूट पर ऐसा हो रहा है। ये हैं नए टोल रेट 1. कार/जीप/वैन/LMVएक तरफ का टोल: 195 रुपए एक दिन में अधिकतम दो यात्राओं का टोल: 290 रुपए मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 6425 रुपए 2. हल्के कमर्शियल वाहन (LCV/LGV/मिनी बस) एक तरफ का टोल: 310 रुपए एक दिन में अधिकतम दो यात्राओं का टोल: 465 रुपए मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 10380 रुपए 3. ट्रक/बस (2 एक्सल वाले) एक तरफ का टोल: 650 रुपए एक दिन में अधिकतम दो यात्राओं का टोल: 980 रुपए मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 21750 रुपए 4. तीन एक्सल तक के वाहन ​​​​​​​एक तरफ का टोल: 710 रुपए एक दिन में अधिकतम दो यात्राओं का टोल: 1070 रुपए मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 23725 रुपए 5. 4 से 6 एक्सल वाले वाहन (HCM/EME/MAV) एक तरफ का टोल: 1025 रुपए एक दिन में अधिकतम दो यात्राओं का टोल: 1535 रुपए मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 34105 रुपए 6. 7 या उससे ज्यादा एक्सल वाले वाहन ​​​​​​​एक तरफ का टोल: 1245 रुपए एक दिन में अधिकतम दो यात्राओं का टोल: 1870 रुपए मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 41520 रुपए स्थानीय निवासियों के लिए मासिक पास की सुविधा ​​​​​​​जो वाहन चालक टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं और जिनके वाहन नॉन-कमर्शियल हैं, वे 350 रुपए में मासिक पास बनवा सकते हैं। लोगों की बढ़ी चिंता, सरकार से की राहत देने की मांग ​​​​​​​टोल दरें बढ़ने के बाद वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि महंगाई पहले ही बढ़ रही है और अब टोल दरें बढ़ने से रोजाना सफर करने वाले लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आम जनता पर बढ़ते बोझ को कम किया जाए और टोल बढ़ोतरी पर पुनर्विचार किया जाए।

गुरुग्राम में होटल मालिक ने 3 लोगों को गोली मारी:घर से भाग उसके होटल में रुका कपल, परिजन ने हंगामा किया तो फायरिंग की

गुरुग्राम में होटल मालिक ने 3 लोगों को गोली मारी:घर से भाग उसके होटल में रुका कपल, परिजन ने हंगामा किया तो फायरिंग की हरियाणा के गुरुग्राम में होटल मालिक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से लोगों पर फायरिंग कर दी। उसके होटल में घर से भाग कर आए लड़का और लड़की रुके हुए थे। जिनके परिजन वहां पर आ गए। यहां उन्होंने हंगामा कर दिया। इसी को लेकर विवाद हो गया। इस बीच होटल मालिक ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और लोगों पर फायरिंग कर दी। इसमें 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पटौदी थाना की पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है। आरोपी होटल मालिक रिटायर्ड फौजी है। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…