भिवानी में 4 साल के बच्चे की 3 लाख आय:विधवा ने डीसी की टेबल पर रखी फैमिली आईडी, जांच के आदेश

भिवानी में 4 साल के बच्चे की 3 लाख आय:विधवा ने डीसी की टेबल पर रखी फैमिली आईडी, जांच के आदेश

भिवानी जिले के सिवानी मंडी में एक विधवा महिला की फैमिली आईडी में दर्ज आय के आंकड़ों ने प्रशासन को चौंका दिया है। समाधान शिविर में उपायुक्त महावीर कौशिक के सामने ढोबी तालाब क्षेत्र की रहने वाली विधवा ओमवती ने अपनी समस्या रखी। विधवा महिला की फैमिली आईडी देखकर डीसी भी दंग रह गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से आईडी को ठीक करने के निर्देश जारी किए। कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई उन्होंने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई गई है। इसमें उनकी खुद की आय 3 से 5 लाख रुपए दर्ज की गई है। हैरानी की बात यह है कि उनके साढ़े 4 वर्षीय बेटे शिवम की आय 1.80 से 3 लाख रुपए और 6 वर्षीय बेटी सिव्यांगी की आय 1.40 से 1.80 लाख रुपए दिखाई गई है। महिला की विधवा पेंशन भी रुकी ओमवती ने बताया कि फैमिली आईडी में अधिक आय दिखाए जाने के कारण उनकी विधवा पेंशन भी रुक गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तुरंत क्रीड विभाग के अधिकारियों को फिजिकल वेरिफिकेशन के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी, कि फैमिली आईडी में जान बूझकर गलत जानकारी दर्ज करने वाले सीएससी सेंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भिवानी जिले के सिवानी मंडी में एक विधवा महिला की फैमिली आईडी में दर्ज आय के आंकड़ों ने प्रशासन को चौंका दिया है। समाधान शिविर में उपायुक्त महावीर कौशिक के सामने ढोबी तालाब क्षेत्र की रहने वाली विधवा ओमवती ने अपनी समस्या रखी। विधवा महिला की फैमिली आईडी देखकर डीसी भी दंग रह गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से आईडी को ठीक करने के निर्देश जारी किए। कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई उन्होंने बताया कि उनके परिवार पहचान पत्र में कुल आय 6 से 8 लाख रुपए दिखाई गई है। इसमें उनकी खुद की आय 3 से 5 लाख रुपए दर्ज की गई है। हैरानी की बात यह है कि उनके साढ़े 4 वर्षीय बेटे शिवम की आय 1.80 से 3 लाख रुपए और 6 वर्षीय बेटी सिव्यांगी की आय 1.40 से 1.80 लाख रुपए दिखाई गई है। महिला की विधवा पेंशन भी रुकी ओमवती ने बताया कि फैमिली आईडी में अधिक आय दिखाए जाने के कारण उनकी विधवा पेंशन भी रुक गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने तुरंत क्रीड विभाग के अधिकारियों को फिजिकल वेरिफिकेशन के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी, कि फैमिली आईडी में जान बूझकर गलत जानकारी दर्ज करने वाले सीएससी सेंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर