CM धामी ने ली बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति की जानकारी, दिए ये जरूरी निर्देश

CM धामी ने ली बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति की जानकारी, दिए ये जरूरी निर्देश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Weather Update:</strong> उत्तराखंड&nbsp;के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार की प्रातः कुमाऊ मण्डल में भारी बरसात और&nbsp;जलभराव के संबंध&nbsp;में आयुक्त दीपक रावत से हालात की जानकारी ली&nbsp;और आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त दीपक&nbsp;रावत ने बताया कि कुमाऊं में अतिसंवेदनशील बाढग्रस्त, भूस्खलन क्षेत्रों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के टीमों की तैनाती कर दी गई है तथा जिन जनपदों में भूस्खलन तथा बाढ की सम्भावना बनी है उन स्थानों पर जिला प्रशासन मुस्तैद खड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही गौला नदी की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भू-कटाव कटाव को देखते हुये मुख्य अभियंता सिचाई को मौके पर स्थलीय भ्रमण कर तत्काल फौरी राहत कराने निर्देश दिये और कहा कि दीर्घकालिक प्रस्ताव की डीपीआर आपदा मद से प्रोजेक्ट स्वीकृत कराकर कार्य प्रारम्भ करें. आयुक्त<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>दीपक रावत ने बताया कि बनबसा इलाके में 24 घंटे में 430 मिमी बरसात होने पर बाढ़ जैसे हालात हुए हैं, जहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक-एक टुकड़ी रेस्क्यू अभियान में जुटी है और सेना से भी मदद की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुमाऊं आयुक्त रावत ने बताया कि&nbsp;बनबसा के देवीपुरा क्षेत्र में भारी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में 430 मिमी बरसात होने के चलते कई इलाकों में पानी भरा है.&nbsp;एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों का रेस्क्यू आपरेशन कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.सेना की तरफ से&nbsp;दो राफ्ट और 40 जवान रेस्क्यू आपरेशन में कार्यरत हैं.&nbsp;बाढ ग्रस्त क्षेत्र पंचपकरिया इलाके में भी रेस्क्यू किया जा रहा है.&nbsp;उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज में आपदा राहत कैंप बनाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घर जाने की इच्छा जताई है.&nbsp;प्रशासन की तरफ से राहत कैम्प में व्यवस्थायें मुहैया करा दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपक रावत ने बताया कि खटीमा बाढग्रस्त क्षेत्र में भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन का संयुक्त रेस्क्यू अभियान चल रहा है. चकरपुर क्षेत्र और लोहिया हेड से 200 परिवारों को शिफ्ट किया गया है. उनमें से भी ज्यादातर अपने रिश्तेदारों के वहां और कुछ कैंप में रह रहे हैं. नानकमत्ता के बिछुआ क्षेत्र में 11 परिवारों को सुरक्षित निकल गया है. खटीमा के नौसर बाढग्रस्त क्षेत्रों के लिए रेस्क्यू टीमों को रवाना किया गया है. सितारगंज में भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है, उपजिलाधिकारी मौके पर हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;&nbsp;</span>उन्होंने<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>कहा कि कुछ ही देर में वह स्वयं और डीआईजी कुमाऊं खटीमा क्षेत्र का दौरा करने निकलेंगे</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भूस्खलन की वजह से हाईवे बंद&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राबत ने बताया कि कुमाऊं के<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span>टनकपुर तवा घाट हाईवे भूस्खलन की वजह से चार जगह पर बंद है, जिसे खुलवाने का काम किया जा रहा है. मोहन भद्रोजखान में पनियाली में पुल जो क्षतिग्रस्त हुआ था, उक्त स्थान पर बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होने बताया लगभग 15 दिन में बेली ब्रिज तैयार हो जाएगा. इसके अलावा कैंची धाम मार्ग को भी दिन में खोला जा रहा है क्योंकि वहां तीन-चार जगह पर संवेदनशील क्षेत्र हैं तथा रामगढ के वैकल्पिक मार्ग से यातायात को चलाया जा रहा है.&nbsp;<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हाथरस पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने उपचुनाव पर बोलने से किया इनकार, कहा- इस बारे में…” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-big-statement-amidst-the-by-elections-2024-2732885″ target=”_self”>हाथरस पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने उपचुनाव पर बोलने से किया इनकार, कहा- इस बारे में…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Weather Update:</strong> उत्तराखंड&nbsp;के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार की प्रातः कुमाऊ मण्डल में भारी बरसात और&nbsp;जलभराव के संबंध&nbsp;में आयुक्त दीपक रावत से हालात की जानकारी ली&nbsp;और आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त दीपक&nbsp;रावत ने बताया कि कुमाऊं में अतिसंवेदनशील बाढग्रस्त, भूस्खलन क्षेत्रों में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के टीमों की तैनाती कर दी गई है तथा जिन जनपदों में भूस्खलन तथा बाढ की सम्भावना बनी है उन स्थानों पर जिला प्रशासन मुस्तैद खड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही गौला नदी की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भू-कटाव कटाव को देखते हुये मुख्य अभियंता सिचाई को मौके पर स्थलीय भ्रमण कर तत्काल फौरी राहत कराने निर्देश दिये और कहा कि दीर्घकालिक प्रस्ताव की डीपीआर आपदा मद से प्रोजेक्ट स्वीकृत कराकर कार्य प्रारम्भ करें. आयुक्त<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>दीपक रावत ने बताया कि बनबसा इलाके में 24 घंटे में 430 मिमी बरसात होने पर बाढ़ जैसे हालात हुए हैं, जहां एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक-एक टुकड़ी रेस्क्यू अभियान में जुटी है और सेना से भी मदद की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुमाऊं आयुक्त रावत ने बताया कि&nbsp;बनबसा के देवीपुरा क्षेत्र में भारी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में 430 मिमी बरसात होने के चलते कई इलाकों में पानी भरा है.&nbsp;एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों का रेस्क्यू आपरेशन कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.सेना की तरफ से&nbsp;दो राफ्ट और 40 जवान रेस्क्यू आपरेशन में कार्यरत हैं.&nbsp;बाढ ग्रस्त क्षेत्र पंचपकरिया इलाके में भी रेस्क्यू किया जा रहा है.&nbsp;उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज में आपदा राहत कैंप बनाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घर जाने की इच्छा जताई है.&nbsp;प्रशासन की तरफ से राहत कैम्प में व्यवस्थायें मुहैया करा दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपक रावत ने बताया कि खटीमा बाढग्रस्त क्षेत्र में भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन का संयुक्त रेस्क्यू अभियान चल रहा है. चकरपुर क्षेत्र और लोहिया हेड से 200 परिवारों को शिफ्ट किया गया है. उनमें से भी ज्यादातर अपने रिश्तेदारों के वहां और कुछ कैंप में रह रहे हैं. नानकमत्ता के बिछुआ क्षेत्र में 11 परिवारों को सुरक्षित निकल गया है. खटीमा के नौसर बाढग्रस्त क्षेत्रों के लिए रेस्क्यू टीमों को रवाना किया गया है. सितारगंज में भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है, उपजिलाधिकारी मौके पर हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;&nbsp;</span>उन्होंने<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; </span>कहा कि कुछ ही देर में वह स्वयं और डीआईजी कुमाऊं खटीमा क्षेत्र का दौरा करने निकलेंगे</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भूस्खलन की वजह से हाईवे बंद&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राबत ने बताया कि कुमाऊं के<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span>टनकपुर तवा घाट हाईवे भूस्खलन की वजह से चार जगह पर बंद है, जिसे खुलवाने का काम किया जा रहा है. मोहन भद्रोजखान में पनियाली में पुल जो क्षतिग्रस्त हुआ था, उक्त स्थान पर बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होने बताया लगभग 15 दिन में बेली ब्रिज तैयार हो जाएगा. इसके अलावा कैंची धाम मार्ग को भी दिन में खोला जा रहा है क्योंकि वहां तीन-चार जगह पर संवेदनशील क्षेत्र हैं तथा रामगढ के वैकल्पिक मार्ग से यातायात को चलाया जा रहा है.&nbsp;<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हाथरस पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने उपचुनाव पर बोलने से किया इनकार, कहा- इस बारे में…” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-big-statement-amidst-the-by-elections-2024-2732885″ target=”_self”>हाथरस पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने उपचुनाव पर बोलने से किया इनकार, कहा- इस बारे में…</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Char Dham Yatra: चार धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, बारिश की चेतावनी के बाद लगी रोक पर आया बड़ा अपडेट