<p style=”text-align: justify;”><strong>UGC NEET-NET Paper Leak: </strong>कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नीट पेपर लीक मामले में मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. अजय राय ने रविवार (23 जून 2024) को बयान देते हुए केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया.<span class=”Apple-converted-space”> </span>नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ”70 सालों के कांग्रेस के शासनकाल में कभी परीक्षा लीक नहीं हुई. केंद्र सरकार ने पूरा सिस्टम कोलेप्स कर दिया है. पेपर लीक की घटनाओं के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं. गुजरात के नकल माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश सरकार कर रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”</strong><strong>योगी</strong> <strong>सिर्फ</strong> <strong>नाम</strong> <strong>के</strong> <strong>सीएम</strong><strong>”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अजय राय ने राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेई और वाराणसी के पूर्व विधायक श्याम देवराज चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी में जो आगे बढ़ता है उसको ऊपर से काटने का काम कर दिया जाता है. <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> और गुजरात के लॉबी के बीच में इस समय युद्ध छिड़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश में योगी सिर्फ नाम मात्र के मुख्यमंत्री हैं सारा काम गुजरात लॉबी करा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी</strong> <strong>कार्यकर्ताओं</strong> <strong>का</strong> <strong>सम्मान</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>करती</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अजय राय ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी के हार का कारण कार्यकर्ताओं का सम्मान न होना है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने सिर्फ कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल किया और उन्हें छोड़ दिया है. उत्तर प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम है. यूपी में न बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनी जा रही है ना ही मंत्री विधायकों की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>सपा</strong><strong>-</strong><strong>कांग्रेस</strong> <strong>तैयार</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता अजय राय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बीजेपी को पूरी तरह छोड़ चुके हैं. उपचुनाव को लेकर सपा के साथ सीटों का गठबंधन जल्द फाइनल होगा. हम इंडिया गठबंधन वाले उपचुनाव से लेकर विधानसभा और सभी चुनाव जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>लगाया</strong> <strong>गंभीर</strong> <strong>आरोप</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पेपर लीक की घटनाओं के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात के नकल माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bku-workers-start-water-satyagraha-in-prayagraj-from-june-24-and-protest-yamuna-water-ann-2721606″><strong>प्रयागराज</strong> <strong>में</strong><strong> BKU </strong><strong>के</strong> <strong>कार्यकर्ता</strong><strong> 24 </strong><strong>जून</strong> <strong>से</strong> <strong>शुरू</strong> <strong>करेंगे</strong> <strong>जल</strong> <strong>सत्याग्रह</strong><strong>, </strong><strong>यमुना</strong> <strong>के</strong> <strong>पानी</strong> <strong>में</strong> <strong>होगा</strong> <strong>प्रदर्शन</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UGC NEET-NET Paper Leak: </strong>कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नीट पेपर लीक मामले में मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. अजय राय ने रविवार (23 जून 2024) को बयान देते हुए केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया.<span class=”Apple-converted-space”> </span>नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ”70 सालों के कांग्रेस के शासनकाल में कभी परीक्षा लीक नहीं हुई. केंद्र सरकार ने पूरा सिस्टम कोलेप्स कर दिया है. पेपर लीक की घटनाओं के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं. गुजरात के नकल माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश सरकार कर रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>”</strong><strong>योगी</strong> <strong>सिर्फ</strong> <strong>नाम</strong> <strong>के</strong> <strong>सीएम</strong><strong>”</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अजय राय ने राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेई और वाराणसी के पूर्व विधायक श्याम देवराज चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी में जो आगे बढ़ता है उसको ऊपर से काटने का काम कर दिया जाता है. <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> और गुजरात के लॉबी के बीच में इस समय युद्ध छिड़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश में योगी सिर्फ नाम मात्र के मुख्यमंत्री हैं सारा काम गुजरात लॉबी करा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी</strong> <strong>कार्यकर्ताओं</strong> <strong>का</strong> <strong>सम्मान</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>करती</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अजय राय ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी के हार का कारण कार्यकर्ताओं का सम्मान न होना है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने सिर्फ कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल किया और उन्हें छोड़ दिया है. उत्तर प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम है. यूपी में न बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुनी जा रही है ना ही मंत्री विधायकों की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>सपा</strong><strong>-</strong><strong>कांग्रेस</strong> <strong>तैयार</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता अजय राय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बीजेपी को पूरी तरह छोड़ चुके हैं. उपचुनाव को लेकर सपा के साथ सीटों का गठबंधन जल्द फाइनल होगा. हम इंडिया गठबंधन वाले उपचुनाव से लेकर विधानसभा और सभी चुनाव जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी</strong> <strong>पर</strong> <strong>लगाया</strong> <strong>गंभीर</strong> <strong>आरोप</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पेपर लीक की घटनाओं के तार गुजरात से जुड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात के नकल माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bku-workers-start-water-satyagraha-in-prayagraj-from-june-24-and-protest-yamuna-water-ann-2721606″><strong>प्रयागराज</strong> <strong>में</strong><strong> BKU </strong><strong>के</strong> <strong>कार्यकर्ता</strong><strong> 24 </strong><strong>जून</strong> <strong>से</strong> <strong>शुरू</strong> <strong>करेंगे</strong> <strong>जल</strong> <strong>सत्याग्रह</strong><strong>, </strong><strong>यमुना</strong> <strong>के</strong> <strong>पानी</strong> <strong>में</strong> <strong>होगा</strong> <strong>प्रदर्शन</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘BJP सरकार ही रद्द कर दी जाए’, परीक्षा कैंसिल करने पर बोले अखिलेश यादव