उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लिए लखनऊ के योजना भवन में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लिए लखनऊ के योजना भवन में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में युवक का अपहरण कर लूटपाट:डाबड़ा चौक पर कार में बैठाया, ढाई घंटे घुमाया, पैसे नहीं होने पर रिश्तेदारों से ऑनलाइन कराया
हिसार में युवक का अपहरण कर लूटपाट:डाबड़ा चौक पर कार में बैठाया, ढाई घंटे घुमाया, पैसे नहीं होने पर रिश्तेदारों से ऑनलाइन कराया हरियाणा के हिसार में आइसक्रीम खाने गए गोयल अस्पताल के कंपाउंडर अजय को डाबड़ा चौक से उसकी कार में अगवा कर मारपीट कर लूट लिया गया। घटना रात साढ़े 12 बजे की है। बदमाश युवक को ढाई घंटे तक घुमाते रहे और मारपीट कर 33 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने युवक को तब तक नहीं छोड़ा जब तक उनके पास सारे पैसे नहीं आ गए। युवक के पास जब पैसे कम पड़ गए तो उन्होंने उसके परिजनों से ऑनलाइन पेमेंट मांगी, जिसके बाद बदमाश अजय को गांव मंगाली के पास छोड़कर फरार हो गए। 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ FIR अजय ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी तो पुलिस पहुंची और युवक को घर ले गई। पुलिस ने अजय की शिकायत पर 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। अजय गोयल अस्पताल से रोजाना रात को महाबीर कॉलोनी पंचायती धर्मशाला के पास अपने घर जाता है। वह रात को डाबड़ा चौक पर अपने दोस्तों के साथ आइसक्रीम खाता है, लेकिन अपहरण वाले दिन 8 अगस्त को अजय के दोस्त उसके साथ नहीं थे। आधार अस्पताल का पता पूछने के बहाने उठाया
पुलिस को दी शिकायत में युवक अजय (21) ने बताया कि वह हिसार के गोयल अस्पताल में कंपाउंडर की नौकरी करता है। वह महाबीर कॉलोनी का रहने वाला है। अजय ने पुलिस को बताया कि मैं रोजाना डाबड़ा चौक पर दोस्तों के साथ आइसक्रीम खाता हूं। 8 अगस्त की रात को करीब साढ़े 11 बजे मैं डाबड़ा चौक पहुंचा। आइसक्रीम वाले कैंप चौक से डाबड़ा चौक आकर रुकते ही मैं अपने दोस्तों का इंतजार करने लगा। थोड़ी देर में चौक पर काले रंग की राजस्थान नंबर की वैन्यू गाड़ी आई। गाड़ी में एक लड़का बैठा था। उसने मुझे बुलाया और पूछा की आधार अस्पताल जाना है। मैं अस्पताल का पता बता दिया। युवक ने कहा सुनाई नहीं दिया जब मैं और नजदीक गया तो युवक ने मेरा फोन छीनकर अपनी गाड़ी में पीछे फेंक दिया। मैं गाड़ी खोलकर फोन निकालने लगा तो लड़के ने गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए। मैं चिल्लाया मगर उसने गाड़ी नहीं रोकी। आधार अस्पताल के पास 2 बदमाशों ने मारपीट की
अजय ने बताया आधार अस्पताल के पास जाते ही 2 युवक और गाड़ी में बैठ गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और फोन का पासवर्ड पूछा। मैंने इन्कार किया तो और मारपीट करने लगे। दोनों युवक मेरी जांघ पर बैठ गए और UPI का पासवर्ड पूछा और मेरा मुंह रूमाल से बांध दिया। मेरे अकाउंट में बैलेंस कम था तो युवकों ने कहा कि अपने घर फोन कर पैसे मंगवा। मैंने अपने घर फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद बदमाशों ने फोन ले लिया और मेरी कॉल हिस्ट्र्री चेक करने लगे। बदमाशों ने कहा कि “तूने अपने जीजा से बात की है। इसे फोन कर और बता कि मेरे दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है वह ICU में एडमिट है और मुझे 20 हजार रुपए चाहिए”। इसके बाद जीजा ने 2 बार में 20 हजार रुपए भेज दिए। बदमाशों ने अपना स्कैनर मेरे वॉट्सऐप से जीजा से भेज दिया था। बदमाशों ने पर्स में रखे 13 हजार रुपए नगद भी छीन लिए। बदमाशों ने कार की नंबर प्लेट पर लगाया गोबर
युवक अजय ने बताया कि पैसे मिलने पर बदमाशों ने गंगवा बस स्टैंड पर छोड़ दिया। मैंने आगे और पीछे की नंबर प्लेट से नंबर नोट कर लिया। बदमाशों ने पीछे वाली नंबर प्लेट पर गोबर लगाया हुआ था मगर आगे की नंबर प्लेट से मैंने नंबर नोट कर लिया। गंगवा बस स्टैंड पर रात को ढाई बजे मैंने वहां बैठे लोगों से मदद मांगी मगर किसी ने मदद नहीं की। इसके बाद मैं भागकर गांव में चला गया और डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। थोड़ी देर में सेक्टर 9-11 थाने के एसएचओ बलबीर पूनिया पहुंचे और मुझे पुलिस स्टेशन ले गए और मेरी अच्छे से बात सुनी और मदद की। इसके बाद मेरे घर वाले मुझे लेने आ गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ 140(3), 309(6) और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से टूट गए अजित पवार, बोले- ‘ये किसी के दर्द का फायदा उठाने का समय नहीं’
बाबा सिद्दीकी की हत्या से टूट गए अजित पवार, बोले- ‘ये किसी के दर्द का फायदा उठाने का समय नहीं’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Baba Siddique Shot Dead:</strong> महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े चेहरे और अजित पवार के पुराने दोस्त बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात निर्मम हत्या कर दी गई. बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी पर गोलियों की बौछार करते हुए उनकी जान ले ली गई. इस मामले में पुलिस ने दो शूटर्स को पकड़ लिया है और तीसरे की भी पहचान हो गई है. पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन राजनीतिक जगत में बाबा सिद्दीकी की मौत से जो क्षति हुई है, उसे भर पाना मुश्किल है. एनसीपी चीफ अजित पवार भी अपने दोस्त की मौत की खबर से टूट गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी को याद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार ने लिखा, “बाबा सिद्दीकी की हत्या से NCP के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हमने एक ऐसा नेता को खोया है, जिसे लाखों लोग बहुत प्यार करते थे. व्यक्तिगत रूप से मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है, जिसे मैं वर्षों से जानता था. हम दुखी हैं और इस घटना की क्रूरता को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह सिर्फ एक राजनीतिक क्षति नहीं है. यह एक गहरी व्यक्तिगत त्रासदी है, जिसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. मैं सभी से दृढ़तापूर्वक आग्रह करता हूं कि वे इस भयावह घटना का राजनीतिकरण न करें.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>The NCP has been devastated by the tragic loss of Shri Baba Siddique, a leader deeply loved by many, and personally, I have lost a dear friend whom I have known for years. We are heartbroken, struggling to grasp the cruelty of this incident. This is not just a political loss—it’s…</p>
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1845361740516819165?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 13, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बाबा सिद्दीकी के परिवार के अपार दुख का सम्मान करें’- अजित पवार</strong><br />अजित पवार ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “यह आपस में बंटने या राजनीतिक लाभ के लिए दूसरों के दर्द का फायदा उठाने का समय नहीं है. फिलहाल, हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर होना चाहिए कि न्याय मिले. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक जिम्मेदार लोगों को सजा नहीं मिल जाती. लेकिन इस क्षण में, मैं अनुरोध करता हूं कि हम बाबा सिद्दीकी के परिवार के अपार दुःख का सम्मान करें, जिन्होंने सबसे बड़ी क्षति झेली है. आइए हम अवसरवादी आवाज़ों को इसे राजनीतिक तमाशा बनाने से रोकें और इस त्रासदी में एक दूसरे के प्रति सम्मान और करुणा दिखाएं. यह शोक मनाने और उस नेता को याद करने का समय है, जिसे बहुत से लोग बहुत प्यार करते थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में बनाया था बाबा सिद्दीकी के मर्डर का प्लान! शूटर्स को दी थी ढाई लाख की सुपारी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddique-shot-dead-lawrence-bishnoi-gang-murder-plan-in-punjab-jail-gave-contract-to-shooters-2802543″ target=”_blank” rel=”noopener”>लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाब जेल में बनाया था बाबा सिद्दीकी के मर्डर का प्लान! शूटर्स को दी थी ढाई लाख की सुपारी</a></strong></p>
हापुड़ में नागिन का बदला जारी! एक और महिला को बनाया शिकार, गांव पर पसरा खौफ का साया
हापुड़ में नागिन का बदला जारी! एक और महिला को बनाया शिकार, गांव पर पसरा खौफ का साया <p style=”text-align: justify;”><strong>Hapur News:</strong> उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में इन दिनों लोग एक नागिन के खौफ में जी रहे हैं. डर का ऐसा माहौल हैं कि लोग अंधेरे में घर से निकलने से भी डर रहे हैं. ये नागिन अब तक कई ग्रामीणों को शिकार बना चुकी है. शुक्रवार को शाम को इस नागिन ने एक महिला को काट लिया. नागिन इतनी ज़हरीली है कि उसके काटते ही महिला अचेत हो गई. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में इन दिनों एक नागिन का साया मंडरा रहा है. जो अब तक कई ग्रामीणों को काट चुकी है. इसी क्रम में शुक्रवार को गांव में रहने वाले अजब सिंह की पत्नी उमेश कुमारी अपने घर के काम निपटा रही थी. तभी उसे महसूस हुआ कि किसी ने उसे काट लिया है, जिसके बाद उसे दर्द होने लगा. देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद वो बेहोश होकर घर में गिर गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नागिन के खौफ से ग्रामीणों में दहशत</strong><br />इस घटना की खबर मिलते ही पूरे सदरपुर गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया कि महिला को सांप ने काट लिया है. जिसके बाद पूरे गांव के लोग घबरा गए. नागिन के गांव में घूमने के डर से लोगों ने अपने-अपने घर खाली कर दिए और एक जगह इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर भी गांव में फिर पहुंच गये. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/7d0d9713cda0f7a635b9244f6101287d1729909000588275_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ गांव में बीन बजवाकर सांप को ढूंढ़ने वाले वन विभाग के अधिकारी अब ग्रामीणों को अजीबो-गरीब सलाह दे रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण को सलाह दी कि वो अपने पैरों में अधिकांश समय जूते पहनकर रखे. कहीं कूढ़े-करकट वाली जगह पर बिल्कुल न जाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर वन अधिकारी करन सिंह ने कहा कि महिला के अचेत होने की जानकारी मिली है. हो सकता है कि महिला को इस बार किसी कीट ने काट लिया हो. इसकी जानकारी वह डॉक्टरों से कर रहे हैं. लेकिन महिला, के हाथ पर बने निशान से अंदेशा जताया जा रहा है कि ऐसा निशान सांप के काटने के बाद ही बनता है. फिलहाल, ग्रामीणों में सांप को लेकर एक बार फिर से दहशत बन गई है. गांव में अब तक सांप के काटने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि उमेश कुमारी सहित कुल तीन लोगों को सांप अब तक काट चुका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनपुट- विपिन शर्मा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”NCR में वायु प्रदूषण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-arun-kumar-saxena-meeting-in-meerut-regard-air-pollution-in-ncr-ann-2810563″ target=”_blank” rel=”noopener”>NCR में वायु प्रदूषण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक</a></strong></p>