<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics: </strong>दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने हाल ही में किराड़ी विधानसभा में जाकर वहां विकास कार्यों का दावा किया, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका दावा न सिर्फ झूठा है, बल्कि शर्मनाक भी है. सचदेवा ने आतिशी पर तीखा हमला बोला और किराड़ी की बदहाली का जिक्र करते हुए AAP की 10 साल की सरकार को कटघरे में खड़ा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी ने किराड़ी में जाकर कहा था कि उनकी पार्टी ने वहां विकास के ढेर सारे काम किए हैं. लेकिन, वीरेंद्र सचदेवा ने इसे हवा-हवाई बात करार दिया. सचदेवा का कहना है कि किराड़ी में पिछले 10 सालों से हालात ऐसे हैं कि बरसात हो या न हो, सड़कों पर 9 महीने तालाब बने रहते हैं. न अच्छा स्कूल है, न कॉलेज और न ही कोई ढंग का अस्पताल. ये है AAP की विकास की सच्चाई. उनका आरोप है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किराड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज किया है, जो दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभाओं में से एक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने ये भी कहा कि किराड़ी में AAP की जीत विकास की वजह से नहीं, बल्कि जाति और धर्म के प्रभावों की वजह से हुई है. उनका तर्क है कि ओखला, बल्लीमारान और सीलमपुर जैसी सीटों की तरह किराड़ी में भी AAP ने वोट बैंक की राजनीति की, न कि वहां के लोगों की भलाई के लिए कुछ किया. उन्होंने आतिशी से सीधा सवाल पूछा, “अगर आपके 10 साल के विधायक रितुराज गोविंद ने इतना विकास करवाया था, तो फिर AAP को उन्हें टिकट से हटाना क्यों पड़ा? इसका जवाब दीजिए!” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है किराड़ी की असल हालत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर किराड़ी की बात करें, तो ये इलाका सचमुच कई समस्याओं से जूझ रहा है. वहां की सड़कें अक्सर जलभराव से परेशान रहती हैं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है. स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी भी लंबे वक्त से एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. स्थानीय लोगो के मुताबिक, किराड़ी की आम जनता अक्सर इन समस्याओं को लेकर शिकायत करते रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में आतिशी का विकास का दावा वहां के लोगों को हजम नहीं हो रहा. वहीं, AAP का कहना है कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए हैं, लेकिन किराड़ी जैसे खास इलाकों में हालात अभी भी सुधरने का इंतजार कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सचदेवा ने आतिशी को दी सीधी चुनौती</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आतिशी को चुनौती दी है कि वो अपने दावों का सबूत दें. उनका कहना है कि किराड़ी की जनता सब देख रही है और उसे सच पता है. दूसरी तरफ, आतिशी और AAP ने अभी इस हमले का कोई सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन पार्टी पहले भी कहती रही है कि BJP सिर्फ आलोचना करती है, काम नहीं. अब सवाल ये है कि क्या आतिशी सचदेवा के सवालों का जवाब देंगी या ये मामला सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रह जाएगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”>किराड़ी में विकास को लेकर <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> और वीरेंद्र सचदेवा के बीच छिड़ी ये जंग दिल्ली की सियासत को गरमा रही है. एक तरफ AAP अपने काम गिना रही है, तो दूसरी तरफ BJP इसे झूठ का पुलिंदा बता रही है. हकीकत में किराड़ी के हालात बताते हैं कि वहां अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. अब जनता को फैसला करना है कि वो किसके दावे पर भरोसा करती है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics: </strong>दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने हाल ही में किराड़ी विधानसभा में जाकर वहां विकास कार्यों का दावा किया, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका दावा न सिर्फ झूठा है, बल्कि शर्मनाक भी है. सचदेवा ने आतिशी पर तीखा हमला बोला और किराड़ी की बदहाली का जिक्र करते हुए AAP की 10 साल की सरकार को कटघरे में खड़ा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आतिशी ने किराड़ी में जाकर कहा था कि उनकी पार्टी ने वहां विकास के ढेर सारे काम किए हैं. लेकिन, वीरेंद्र सचदेवा ने इसे हवा-हवाई बात करार दिया. सचदेवा का कहना है कि किराड़ी में पिछले 10 सालों से हालात ऐसे हैं कि बरसात हो या न हो, सड़कों पर 9 महीने तालाब बने रहते हैं. न अच्छा स्कूल है, न कॉलेज और न ही कोई ढंग का अस्पताल. ये है AAP की विकास की सच्चाई. उनका आरोप है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किराड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज किया है, जो दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभाओं में से एक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने ये भी कहा कि किराड़ी में AAP की जीत विकास की वजह से नहीं, बल्कि जाति और धर्म के प्रभावों की वजह से हुई है. उनका तर्क है कि ओखला, बल्लीमारान और सीलमपुर जैसी सीटों की तरह किराड़ी में भी AAP ने वोट बैंक की राजनीति की, न कि वहां के लोगों की भलाई के लिए कुछ किया. उन्होंने आतिशी से सीधा सवाल पूछा, “अगर आपके 10 साल के विधायक रितुराज गोविंद ने इतना विकास करवाया था, तो फिर AAP को उन्हें टिकट से हटाना क्यों पड़ा? इसका जवाब दीजिए!” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है किराड़ी की असल हालत?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर किराड़ी की बात करें, तो ये इलाका सचमुच कई समस्याओं से जूझ रहा है. वहां की सड़कें अक्सर जलभराव से परेशान रहती हैं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है. स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी भी लंबे वक्त से एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. स्थानीय लोगो के मुताबिक, किराड़ी की आम जनता अक्सर इन समस्याओं को लेकर शिकायत करते रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में आतिशी का विकास का दावा वहां के लोगों को हजम नहीं हो रहा. वहीं, AAP का कहना है कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए हैं, लेकिन किराड़ी जैसे खास इलाकों में हालात अभी भी सुधरने का इंतजार कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सचदेवा ने आतिशी को दी सीधी चुनौती</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आतिशी को चुनौती दी है कि वो अपने दावों का सबूत दें. उनका कहना है कि किराड़ी की जनता सब देख रही है और उसे सच पता है. दूसरी तरफ, आतिशी और AAP ने अभी इस हमले का कोई सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन पार्टी पहले भी कहती रही है कि BJP सिर्फ आलोचना करती है, काम नहीं. अब सवाल ये है कि क्या आतिशी सचदेवा के सवालों का जवाब देंगी या ये मामला सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रह जाएगा?</p>
<p style=”text-align: justify;”>किराड़ी में विकास को लेकर <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> और वीरेंद्र सचदेवा के बीच छिड़ी ये जंग दिल्ली की सियासत को गरमा रही है. एक तरफ AAP अपने काम गिना रही है, तो दूसरी तरफ BJP इसे झूठ का पुलिंदा बता रही है. हकीकत में किराड़ी के हालात बताते हैं कि वहां अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. अब जनता को फैसला करना है कि वो किसके दावे पर भरोसा करती है. </p> दिल्ली NCR ड्रग्स माफिया नवीन चिचकर के पिता ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में क्या लिखा?
Delhi: किराड़ी में विकास पर AAP और BJP में टकराव, वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी को दी चुनौती
