हिमाचल में अब DC ऑफिस चंबा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी डीसी चंबा की ऑफिशियल ईमेल पर प्राप्त हुई है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आज दफ्तर को आनन-फानन में खाली कराया गया। सभी कर्मचारी दफ्तर से बाहर भागे। इससे कुछ देर के लिए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला दिया और दफ्तर के भीतर जांच जारी है। पहलगाम आतंकी हमले की वजह से कर्मचारी ज्यादा डरे हुए हैं, चंबा जिला की सीमाएं जम्मू कश्मीर से लगती हैं। CS और डीसी मंडी के दफ्तर को उड़ाने की भी धमकी मिल चुकी इससे पहले 16 अप्रैल को DC मंडी के ऑफिस और मुख्य सचिव (CS) शिमला के कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने इसके बाद सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी है। बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ मुख्य सचिवालय कार्यालय की जांच की गई। मगर जांच में कुछ नहीं मिला। पुलिस ईमेल की जांच में जुटी है। डीसी मंडी और सीएस को लिखी ईमेल दोनों की भाषा एक समान थी। इन दोनों दफ्तरों को उड़ाने की ईमेल मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है। वहीं चंबा की ईमेल किसने भेजी, पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है। क्या होता है प्रॉक्सी सर्वर? बता दें कि प्रॉक्सी सर्वर एक कंप्यूटर या राउटर होता है जो उपयोगकर्ता और इंटरनेट के बीच गेटवे की तरह काम करता है। यह यूजर की असली लोकेशन और पहचान को छुपाता है तथा कारपोरेट नेटवर्क की आंतरिक संरचना को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। इसका प्रयोग अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए करते हैं। हिमाचल में अब DC ऑफिस चंबा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी डीसी चंबा की ऑफिशियल ईमेल पर प्राप्त हुई है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आज दफ्तर को आनन-फानन में खाली कराया गया। सभी कर्मचारी दफ्तर से बाहर भागे। इससे कुछ देर के लिए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला दिया और दफ्तर के भीतर जांच जारी है। पहलगाम आतंकी हमले की वजह से कर्मचारी ज्यादा डरे हुए हैं, चंबा जिला की सीमाएं जम्मू कश्मीर से लगती हैं। CS और डीसी मंडी के दफ्तर को उड़ाने की भी धमकी मिल चुकी इससे पहले 16 अप्रैल को DC मंडी के ऑफिस और मुख्य सचिव (CS) शिमला के कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने इसके बाद सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी है। बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ मुख्य सचिवालय कार्यालय की जांच की गई। मगर जांच में कुछ नहीं मिला। पुलिस ईमेल की जांच में जुटी है। डीसी मंडी और सीएस को लिखी ईमेल दोनों की भाषा एक समान थी। इन दोनों दफ्तरों को उड़ाने की ईमेल मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है। वहीं चंबा की ईमेल किसने भेजी, पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है। क्या होता है प्रॉक्सी सर्वर? बता दें कि प्रॉक्सी सर्वर एक कंप्यूटर या राउटर होता है जो उपयोगकर्ता और इंटरनेट के बीच गेटवे की तरह काम करता है। यह यूजर की असली लोकेशन और पहचान को छुपाता है तथा कारपोरेट नेटवर्क की आंतरिक संरचना को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। इसका प्रयोग अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए करते हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
