Delhi: कैग रिपोर्ट पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, गोपाल राय बोले, ‘हम जेल जाने को भी तैयार लेकिन…’

Delhi: कैग रिपोर्ट पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, गोपाल राय बोले, ‘हम जेल जाने को भी तैयार लेकिन…’

<p style=”text-align: justify;”>कैग की रिपोर्ट आज (25 फरवरी) दिल्ली विधानसभा में पेश की गई. इसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में राजस्व को 2000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था. इस पर पूर्व मंत्री और आप विधायक गोपाल राय की प्रतिक्रिया आई है. गोपाल राय ने कहा, ”दो साल से यही काम हो रहा है. BJP दो साल से इसी तरह सारी एजेंसियों को हमारे पीछे लगाकर जांच कर रही है. लेकिन आज तक चवन्नी नहीं मिली है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम सारी जांच के लिए तैयार हैं- गोपाल राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोपाल राय ने आगे कहा, ”असंवैधानिक तरीक़े से बिना परमिशन के नेताओं को जेल में डाल दिया गया. सब कुछ तो कर लिया, अब तक कुछ पता नहीं. इन सब से काम नहीं चलेगा. काम करना होगा, क्योंकि ये लोग सरकार में है. महिलाओं को 2500 रुपये महीने देना होगा. पहले दिन ही आकर इन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी. हम सारी जांच के लिए तैयार हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि लोग यह जानना चाहते हैं कि जो पूरे देश के अंदर मोदी और अडानी के भ्रष्टाचार की जो बात हो रही है उसकी जांच कब होगी? उस पर भी रिपोर्ट लेकर आएं ताकि पता चले कि क्या सच्चाई है और क्या झूठ.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेल भेजने का काम तो अदालत का है- गोपाल राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी ने कहा रिपोर्ट में खुलासे के बाद AAP नेताओं को जेल हो सकती है. इस पर गोपाल राय ने कहा कि जेल कौन भेजता है. अदालत भेजती है. अदालत सारी एजेंसियों से पूछ रही थी की सुबूत क्या है. आज तक नहीं लेकर आ पाए कुछ भी तथ्य. इसलिए अदालत ने ज़मानत दे दी. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, दोबारा भेजेंगे तो जाने को तैयार है. फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हैं. लेकिन काम तो इनको करना पड़ेगा. काम से इनको भागने नहीं देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”MCD सदन में भारी हंगामा, मेयर की टेबर पर खड़े हुए BJP पार्षद, एजेंडा का कागज फाड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/mcd-ruckus-bjp-councillors-reach-on-mayor-table-bjp-vs-aap-in-delhi-2892015″ target=”_self”>MCD सदन में भारी हंगामा, मेयर की टेबर पर खड़े हुए BJP पार्षद, एजेंडा का कागज फाड़ा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/d9PmGPOiDzw?si=JK5kgtADjIdlGbG2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”>कैग की रिपोर्ट आज (25 फरवरी) दिल्ली विधानसभा में पेश की गई. इसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में राजस्व को 2000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था. इस पर पूर्व मंत्री और आप विधायक गोपाल राय की प्रतिक्रिया आई है. गोपाल राय ने कहा, ”दो साल से यही काम हो रहा है. BJP दो साल से इसी तरह सारी एजेंसियों को हमारे पीछे लगाकर जांच कर रही है. लेकिन आज तक चवन्नी नहीं मिली है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम सारी जांच के लिए तैयार हैं- गोपाल राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोपाल राय ने आगे कहा, ”असंवैधानिक तरीक़े से बिना परमिशन के नेताओं को जेल में डाल दिया गया. सब कुछ तो कर लिया, अब तक कुछ पता नहीं. इन सब से काम नहीं चलेगा. काम करना होगा, क्योंकि ये लोग सरकार में है. महिलाओं को 2500 रुपये महीने देना होगा. पहले दिन ही आकर इन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी. हम सारी जांच के लिए तैयार हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि लोग यह जानना चाहते हैं कि जो पूरे देश के अंदर मोदी और अडानी के भ्रष्टाचार की जो बात हो रही है उसकी जांच कब होगी? उस पर भी रिपोर्ट लेकर आएं ताकि पता चले कि क्या सच्चाई है और क्या झूठ.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेल भेजने का काम तो अदालत का है- गोपाल राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी ने कहा रिपोर्ट में खुलासे के बाद AAP नेताओं को जेल हो सकती है. इस पर गोपाल राय ने कहा कि जेल कौन भेजता है. अदालत भेजती है. अदालत सारी एजेंसियों से पूछ रही थी की सुबूत क्या है. आज तक नहीं लेकर आ पाए कुछ भी तथ्य. इसलिए अदालत ने ज़मानत दे दी. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, दोबारा भेजेंगे तो जाने को तैयार है. फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हैं. लेकिन काम तो इनको करना पड़ेगा. काम से इनको भागने नहीं देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”MCD सदन में भारी हंगामा, मेयर की टेबर पर खड़े हुए BJP पार्षद, एजेंडा का कागज फाड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/mcd-ruckus-bjp-councillors-reach-on-mayor-table-bjp-vs-aap-in-delhi-2892015″ target=”_self”>MCD सदन में भारी हंगामा, मेयर की टेबर पर खड़े हुए BJP पार्षद, एजेंडा का कागज फाड़ा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/d9PmGPOiDzw?si=JK5kgtADjIdlGbG2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  दिल्ली NCR ‘RJD को ज्ञान का अभाव’, किस बात पर बोले JDU नेता नीरज कुमार? LFJ केस पर भी दी प्रतिक्रिया