Delhi CM Name News: दिल्ली की नई CM चुनी जाएंगी रेखा गुप्ता? अटकलों के बीच आया बड़ा बयान- ‘जो सपना…’

Delhi CM Name News: दिल्ली की नई CM चुनी जाएंगी रेखा गुप्ता? अटकलों के बीच आया बड़ा बयान- ‘जो सपना…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi CM Name:</strong> दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा सवाल पर सस्पेंस अभी भी बरकरार हैं हालांकि महिला चेहरे के तौर पर शालीमार बाग विधानसभा से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है एबीपी न्यूज़ में रेखा गुप्ता से बात की कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या रेखा गुप्ता बनेगी मुख्यमंत्री?</strong><br />रेखा गुप्ता ने कहा कि ये जो निर्णय है यह हमारे संगठन के शीश नेतृत्व का है, भारतीय जनता पार्टी वह संगठन है जिसके पास दिल्ली में एक से एक बढ़कर हीरे हैं.<br />कितने एक्सपीरियंस और अपने आप में जुझारू नेता है. मुझे लगता है कि शीश नेतृत्व के पास कितनी अच्छी चॉइस है. कई-कई बार के विधायक मौजूद है, तो बहुत सुंदर निर्णय आने वाला है और दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी आदरणीय मोदी जी जिसको देंगे, हम सब उसके साथ मिलकर टीम की तरह काम करेंगे और दिल्ली के लिए जो सपना मोदी जी ने देखा है उसे पूरा करेंगे”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब ABP के रिपोर्ट ने पूछा कि यह तो राजनीतिक बयान हो गया. लेकिन आपका मन क्या चाहता है?<br />इस पर उन्होंने कहा कि मन चाहता है दिल्ली की जनता जिस अधिकार के अधिकारी हैं, वह उन्हें मिलना चाहिए और मुझे जनता ने इतना स्नेह दिया है. 30 हजार की जीत में संतुष्ट हूं. मैं अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहती हूं और मुझे पूरी तरीके से अपने संगठन पर पूरा विश्वास है. उन्होंने मेरे जिम्मे जो काम लगाया है, मैं उसे पूरा करूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब ABP के रिपोर्ट ने पूछा कि 30 हजार वोटो से जनता ने जिताया है. आप महिला चेहरा भी हैं, क्या इशारा आपका अपनी तरफ है?<br />इस पर उन्होंने कहा कि आप इशारा कहीं भी ले जाए लेकिन सारे इशारे घूम कर पार्टी नेतृत्व पर आते हैं और मैं टीम मोदी हूं. मुझे पार्टी जहां खड़ा करेगी मैं उसे नाते से काम करूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब शालीमार बाग में एक सुर में रेखा गुप्ता का नाम लेने वाला सवाल पूछा गया तो इस पर रेखा गुप्ता ने कहा, ‘शालीमार बाग के लोग तो कहेंगे ही. दिल्ली के लोग वह चाहते हैं जो मोदी जी निर्णय करें. दिल्ली की जनता को बेहद विश्वास है भारतीय जनता पार्टी पर. इसीलिए तो भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दी. हमारा निर्णय एक ही है कि दिल्ली को मजबूत मुख्यमंत्री मिले और वह आदरणीय प्रधानमंत्री जी तय करेंगे और हम सब टीम मोदी और टीम बीजेपी मिलकर काम करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखरी सवाल के रूप में जब पूछा गया कि क्या आपको अपने ऊपर विश्वास है कि आप मुख्यमंत्री बनेगी? इसपर उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई विश्वास अपने अंदर नहीं पाला था. मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मुझे क्षेत्र के प्रति जो जिम्मेदारी है वही मेरी प्रथम जिम्मेदारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/wCRnelg69Q0?si=CvWo84XmLlrOWg73″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong> – <a title=”‘BJP जिसे चाहे उसे बना सकती है CM’, दिल्ली का सीएम कौन के सवाल पर विधायक कुलदीप सोलंकी का जवाब” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/palam-bjp-mla-kuldeep-solanki-reply-on-question-who-will-be-delhi-chief-minister-ann-2884848″ target=”_self”>’BJP जिसे चाहे उसे बना सकती है CM’, दिल्ली का सीएम कौन के सवाल पर विधायक कुलदीप सोलंकी का जवाब</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi CM Name:</strong> दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा सवाल पर सस्पेंस अभी भी बरकरार हैं हालांकि महिला चेहरे के तौर पर शालीमार बाग विधानसभा से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है एबीपी न्यूज़ में रेखा गुप्ता से बात की कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या रेखा गुप्ता बनेगी मुख्यमंत्री?</strong><br />रेखा गुप्ता ने कहा कि ये जो निर्णय है यह हमारे संगठन के शीश नेतृत्व का है, भारतीय जनता पार्टी वह संगठन है जिसके पास दिल्ली में एक से एक बढ़कर हीरे हैं.<br />कितने एक्सपीरियंस और अपने आप में जुझारू नेता है. मुझे लगता है कि शीश नेतृत्व के पास कितनी अच्छी चॉइस है. कई-कई बार के विधायक मौजूद है, तो बहुत सुंदर निर्णय आने वाला है और दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी आदरणीय मोदी जी जिसको देंगे, हम सब उसके साथ मिलकर टीम की तरह काम करेंगे और दिल्ली के लिए जो सपना मोदी जी ने देखा है उसे पूरा करेंगे”</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब ABP के रिपोर्ट ने पूछा कि यह तो राजनीतिक बयान हो गया. लेकिन आपका मन क्या चाहता है?<br />इस पर उन्होंने कहा कि मन चाहता है दिल्ली की जनता जिस अधिकार के अधिकारी हैं, वह उन्हें मिलना चाहिए और मुझे जनता ने इतना स्नेह दिया है. 30 हजार की जीत में संतुष्ट हूं. मैं अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहती हूं और मुझे पूरी तरीके से अपने संगठन पर पूरा विश्वास है. उन्होंने मेरे जिम्मे जो काम लगाया है, मैं उसे पूरा करूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब ABP के रिपोर्ट ने पूछा कि 30 हजार वोटो से जनता ने जिताया है. आप महिला चेहरा भी हैं, क्या इशारा आपका अपनी तरफ है?<br />इस पर उन्होंने कहा कि आप इशारा कहीं भी ले जाए लेकिन सारे इशारे घूम कर पार्टी नेतृत्व पर आते हैं और मैं टीम मोदी हूं. मुझे पार्टी जहां खड़ा करेगी मैं उसे नाते से काम करूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब शालीमार बाग में एक सुर में रेखा गुप्ता का नाम लेने वाला सवाल पूछा गया तो इस पर रेखा गुप्ता ने कहा, ‘शालीमार बाग के लोग तो कहेंगे ही. दिल्ली के लोग वह चाहते हैं जो मोदी जी निर्णय करें. दिल्ली की जनता को बेहद विश्वास है भारतीय जनता पार्टी पर. इसीलिए तो भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दी. हमारा निर्णय एक ही है कि दिल्ली को मजबूत मुख्यमंत्री मिले और वह आदरणीय प्रधानमंत्री जी तय करेंगे और हम सब टीम मोदी और टीम बीजेपी मिलकर काम करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आखरी सवाल के रूप में जब पूछा गया कि क्या आपको अपने ऊपर विश्वास है कि आप मुख्यमंत्री बनेगी? इसपर उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई विश्वास अपने अंदर नहीं पाला था. मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मुझे क्षेत्र के प्रति जो जिम्मेदारी है वही मेरी प्रथम जिम्मेदारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/wCRnelg69Q0?si=CvWo84XmLlrOWg73″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong> – <a title=”‘BJP जिसे चाहे उसे बना सकती है CM’, दिल्ली का सीएम कौन के सवाल पर विधायक कुलदीप सोलंकी का जवाब” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/palam-bjp-mla-kuldeep-solanki-reply-on-question-who-will-be-delhi-chief-minister-ann-2884848″ target=”_self”>’BJP जिसे चाहे उसे बना सकती है CM’, दिल्ली का सीएम कौन के सवाल पर विधायक कुलदीप सोलंकी का जवाब</a></p>  दिल्ली NCR महाकुंभ के लिए तीन दिन चलेंगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालु करा सकेंगे बुकिंग, देखें- शेड्यूल