<p>Delhi: ‘पांच करोड़ की फिरौती दो वरना…’, गैंगस्टर गोल्डी बरार की दिल्ली के बिजनेसमैन को धमकी </p>
<p> </p>
<p> </p> <p>Delhi: ‘पांच करोड़ की फिरौती दो वरना…’, गैंगस्टर गोल्डी बरार की दिल्ली के बिजनेसमैन को धमकी </p>
<p> </p>
<p> </p> दिल्ली NCR वोटिंग के दौरान CM मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने महिलाओं से की बड़ी अपील, कहा- ‘एक नया इतिहास…’
Related Posts
आगरा-वाराणसी के बीच वंदे भारत आज चलेगी:पहले दिन फ्री यात्रा, 4 स्टेशनों पर स्टॉपेज, 200 स्कूली बच्चे करेंगे सफर
आगरा-वाराणसी के बीच वंदे भारत आज चलेगी:पहले दिन फ्री यात्रा, 4 स्टेशनों पर स्टॉपेज, 200 स्कूली बच्चे करेंगे सफर आगरा कैंट से वाराणसी के बीच आज, सोमवार को वंदे भारत ट्रेन चलेगी। उद्घाटन रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू करेंगे। पहले दिन ट्रेन में 200 स्कूली बच्चे फ्री में सफर करेंगे। यूपी के दो बड़े टूरिस्ट प्लेस के बीच लग्जरी सफर का मजा टूरिस्ट ले सकेंगे। यह ट्रेन औसत 82 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी। आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा- रेलवे बोर्ड ने आगरा कैंट-वाराणसी-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन का नंबर जारी कर दिया है। आगरा कैंट से वाराणसी जाने वाली ट्रेन का नंबर 20175 है। वाराणसी से लौटने वाली ट्रेन का नंबर 20176 है। अब यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकेंगे। ट्रेन रेगुलर कब से चलाई जाएगी? इसके जवाब में PRO ने कहा- डेट अभी रेलवे बोर्ड की ओर से घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेन को रेगुलर चलाया जाने लगेगा। प्रदेश में अभी 8 वंदे भारत ट्रेनें चल रही थीं। आगरा-वाराणसी ट्रेन चलने से संख्या 9 हो गई है। यूपी ने तमिलनाडु और कर्नाटक को पीछे चल दिया है। इन दोनों राज्यों में 8-8 ट्रेनें चल रही हैं।
अमृतसर में छुट्टी पर आए फौजी की मौत:स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था, आवारा पशु के आने से हुआ हादसा
अमृतसर में छुट्टी पर आए फौजी की मौत:स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था, आवारा पशु के आने से हुआ हादसा अमृतसर के गांव अटारी निवासी अवतार सिंह का आवारा पशुओं के कारण एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक फौजी अवतार सिंह सिख रेजीमेंट के तहत गंगानगर में ड्यूटी निभा रहा था और छुट्टी पर अपने गांव आया था। अटारी के गांव बागड़ियां निवासी फौजी अवतार सिंह कुछ दिन पहले छुट्टी पर आया था। फौजी देर शाम स्कूटर पर सवार होकर होशियार नगर के पुल के नजदीक पहुंचा तो सामने से आवारा पशु आ गया। जिसके बाद उसका स्कूटर पलट गया और उसके सिर में चोट लग गई। अवतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिवार का हवाले कर दिया। दो साल की बच्ची का पिता था अवतार सिंह अवतार सिंह अपने पीछे पत्नी के साथ 2 साल की बच्ची छोड़ गया है। वहीं उसके माता, पिता, भाई और बहन को भी उसकी अचानक हुई मौत से सदमा पहुंचा है। सम्मान के साथ अंतिम संस्कार अवतार सिंह का राजकीय सम्मान के साथ संस्कार किया गया। उसके पिता और भाई ने उसे मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के समय पूरा गांव इक्कठा था और हर किसी की आंखें नम थी। इस मौके पर सेना के जवानों ने अंतिम संस्कार के दौरान दिवंगत सैनिक अवतार सिंह को श्रद्धांजलि दी और उन्हें सलामी भी दी।
मेरठ को जल्द मिलेगी कूड़े से निजात, 300 करोड़ की लागत से वेस्ट से कोयला बनाने के प्लांट का शिलान्यास
मेरठ को जल्द मिलेगी कूड़े से निजात, 300 करोड़ की लागत से वेस्ट से कोयला बनाने के प्लांट का शिलान्यास <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News Today:</strong> नवरात्र में सप्तमी के दिन कूड़ा निस्तारण प्लांट का भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. परीक्षितगढ़ रोड के गांवडी में ये कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मेरठ नगर निगम और एनटीपीसी के बीच इस प्लांट को लेकर करार हुआ है. भूमि पूजन के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया और शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मौके पर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लोकसभा सांसद अरूण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, बीजेपी एमएलए अमित अग्रवाल, कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे और नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने बैठक कर भूमि पूजन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>300 करोड़ की लागत बनेगा प्लांट</strong><br />मेरठ में कूड़ा निपटान सबसे बड़ी समस्या है. यहां पहले से ही कूड़े के पहाड़ हैं तो दूसरी तरफ हर रोज पैदा होने वाला कूड़ा परेशानी का सबब बना हुआ है. मेरठ नगर निगम की गांवडी में जमीन है और अब एनटीपीसी यहीं पर 300 करोड़ रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस प्लांट का काम करीब दो साल में पूरा हो जाएगा और फिर फ्रेश वेस्ट का निस्तारण हर रोज होना भी शुरू हो जाएगा. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि प्लांट 18 महीने में ही शुरू हो जाएगा और फ्रेश वेस्ट का निस्तारण होने लगेगा. इस कूड़े से चारकोल और कोल ब्रिक्स बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरठ में होता 1200 मीट्रिक टन कूड़ा</strong><br />मेरठ नगर निगम में 90 वार्ड हैं और यहां से हर रोज 1200 मीट्रिक टन कूड़ा उत्सर्जित होता है. यह प्लांट 900 टीपीडी यानि टन प्रति दिन के हिसाब से कूड़े का निस्तारण करेगा और कोल बॉक्स बनाएगा, जो एनटीपीसी के प्लांट में काम आएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि मेरठ नगर निगम को 20 करोड़ रुपये प्री प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर खर्च करने होंगे. एनटीपीसी जीएम अमित कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यूपी में बनारस, गोरखपुर और नोएडा के बाद मेरठ में एनटीपीसी का यह चौथा प्लांट होगा. यहां नोएडा के जितना ही बड़ा प्लांट बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसने क्या कहा?</strong><br />मेरठ में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर आम लोग बेहद उत्साहित हैं. राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मेरठ कचरे से मुक्त होगा. यह पीएम और सीएम की महत्वकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और बाबा गोरखनाथ की धरती से होता हुआ यह प्लांट मेरठ पहुंचा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकसभा सांसद सांसद अरूण गोविल ने कहा कि मेरठ का इससे बहुत विकास होगा. प्लांट को यहां लाने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी. महापौर ने मुझसे इसको लेकर बात की थी, कहने लगे कि आप साफ जगह बैठते हैं तो विचार अच्छे आते हैं. यह हमारे लिए पॉजिटिव साइन है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमएलए अमित अग्रवाल का कहना है कि अब कूड़े से काला सोना बनेगा और शहर को कूड़े से निजात मिलेगी. माता रानी ने जैसे राक्षसों का वध किया था वैसे कूड़े का वध होने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महापौर ने PM-CM का जताया आभार</strong><br />मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि प्लांट के लिए काफी कोशिश की गई और पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों की वजह से हमें ये प्लांट मिला है. हम जल्द ही कूड़े के पहाड़ों का भी निस्तारण करने जा रहें हैं. इस प्लांट के लिए मैंने तमाम जनप्रतिनिधियों से बात की और हम सबकी एकजुटता की वजह से ही हमें एनटीपीसी का प्लांट मिल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि कूड़ा प्लांट के निर्माण को सफल बनाने के लिए पूरा नगर निगम तैयार है और जल्द इसे शुरू कराने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि चाहे जैसे भी हो मेरठ की सबसे बड़ी समस्या कूड़े का समाधान कर दिया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”आजमगढ़ में व्यापारी को पुलिस ने दी एनकाउंटर की धमकी, कोर्ट ने दरोगा समेत 5 पर दिए FIR दर्ज करने का आदेश” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/azamgarh-court-order-in-business-encounter-threat-case-register-fir-on-sho-and-others-ann-2800696″ target=”_blank” rel=”noopener”>आजमगढ़ में व्यापारी को पुलिस ने दी एनकाउंटर की धमकी, कोर्ट ने दरोगा समेत 5 पर दिए FIR दर्ज करने का आदेश</a></strong></p>