<p>Delhi: ‘पांच करोड़ की फिरौती दो वरना…’, गैंगस्टर गोल्डी बरार की दिल्ली के बिजनेसमैन को धमकी </p>
<p> </p>
<p> </p> <p>Delhi: ‘पांच करोड़ की फिरौती दो वरना…’, गैंगस्टर गोल्डी बरार की दिल्ली के बिजनेसमैन को धमकी </p>
<p> </p>
<p> </p> दिल्ली NCR वोटिंग के दौरान CM मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने महिलाओं से की बड़ी अपील, कहा- ‘एक नया इतिहास…’
Related Posts
रोहतक में फटे दो गैस सिलेंडर:मकान में लगी भयंकर आग, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग सहमे
रोहतक में फटे दो गैस सिलेंडर:मकान में लगी भयंकर आग, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, लोग सहमे हरियाणा में रोहतक के प्रताप चौक स्थित एक मकान में शुक्रवार की देर शाम अचानक गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने के धमाके के साथ मकान से आग की लपटें उठने लगी। वहीं घटना के पास आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि मकान में काफी नुकसान हो गया। रोहतक के प्रताप चौक स्थित गौरव के मकान में 2 सिलेंडर अचानक से फट गए। जिसके कारण घर में आग लग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाके के आवाज सुनकर दूर तक के लोग सहम गए। वहीं गैस सिलेंडर फटने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन मंजिला मकान होने के कारण अंदर तक दमकल विभाग की गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि अभी तक इस आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं नुकसान का आंकलन भी नहीं हो पाया है।
हिमाचल विधानसभा का विंटर सेशन:राधा स्वामी सत्संग ब्यास के दबाव में लैंड सीलिंग एक्ट बदलने की तैयारी; राजस्व मंत्री पेश करेंगे संशोधन विधेयक
हिमाचल विधानसभा का विंटर सेशन:राधा स्वामी सत्संग ब्यास के दबाव में लैंड सीलिंग एक्ट बदलने की तैयारी; राजस्व मंत्री पेश करेंगे संशोधन विधेयक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विंटर सेशन आज धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो रहा है। सत्र के पहले ही दिन 4 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। इनमें सरकारी कर्मचारियों की भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक-2024, पुलिस संशोधन विधेयक-2024, पंचायती राज संशोधन विधेयक-2024 और प्रदेश भू-जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक-2024 को सदन में रखा जाएगा। भू-जोत अधिकतम सीमा संशोधन विधेयक यानी लैंड सीलिंग विधेयक सबसे महत्वपूर्ण बिल है। कांग्रेस सरकार राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन करने जा रही है। इससे जुड़ा विधेयक राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सदन में पेश करेंगे। राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देना चाह रही सरकार प्रदेश के लिए काफी अहम बिल है, डेरा ब्यास चाहता है कि हमीरपुर के भोटा अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक उनकी ही सहयोगी संस्था महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी के नाम की जाए। इसके लिए लैंड सीलिंग एक्ट 1972 में संशोधन जरूरी है। मौजूदा लैंड सीलिंग एक्ट इसकी इजाजत नहीं देता, क्योंकि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के साथ साथ प्रदेश में दूसरी धार्मिक संस्थाओं को लोगों ने हजारों बीघा जमीन दान कर रखी है। दान की हुई जमीन न तो किसी को ट्रांसफर की जा सकती है, न मोर्ट-गेज और न ही लीज या गिफ्ट-डीड कर सकती है। इस शर्त की वजह से 1972 में जब एक्ट बना तो सत्संग ब्यास की 6000 बीघा से अधिक जमीन सरकार में वेस्ट होने से बच गई थी। कानून बनने पर सरकार में वेस्ट हो गई थी हजारों बीघा जमीन बता दें कि जब यह कानून बना तो राजा-रजवाड़ा, देवी-देवताओं और बड़े किसानों जिनके पास सीलिंग एक्ट की लिमिट से ज्यादा जमीन थी, वह सरकार में वेस्ट हो गई थी। मगर धार्मिक संस्थाओं को इस शर्त के साथ छूट दी गई कि ये जमीन नहीं बेच पाएंगे। अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास सरकार पर इसे सहयोगी संस्था के नाम ट्रांसफर करने की अनुमति मांग रहा है। इसके लिए सरकार एक्ट में संशोधन करने जा रही है। ऐसा हुआ तो प्रदेश में दूसरी धार्मिक संस्थाएं, पावर प्रोजेक्ट, इंडस्ट्री और चाय के बागान को भी बेचने की अनुमति के लिए सरकार पर दबाव बड़ेगा। 6000 बीघा जमीन का मालिक सत्संग ब्यास धार्मिक संस्था डेरा ब्यास के पास प्रदेश में 6000 बीघा जमीन है। डेरा ब्यास को लैंड सीलिंग एक्ट में छूट शर्तों के साथ मिली है। यदि विधानसभा से ये बिल पास हो जाता है तो भी इसे राष्ट्रपति भवन की मंजूरी जरूरी है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने दी अस्पताल बंद करने की चेतावनी बता दें कि बीते दिनों डेरा ब्यास भोटा अस्पताल को बंद करने की बात कह चुका है। इसके पीछे तर्क दिया गया कि उनके नाम जमीन नहीं होने की वजह से करोड़ों रुपए GST के देने पड़ रहे हैं, जबकि यह संस्था निशुल्क में लोगों का उपचार कर रही है। इसके बाद हमीरपुर में स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने आश्वासन दिया कि शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन बिल लाकर लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन किया जाएगा। उसके बाद भोटा अस्पताल सुचारू रूप से चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि विधि विभाग भी इस संशोधन को लेकर कुछ बिंदुओं पर सरकार को आगाह कर चुका है कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा। अब देखना होगा कि सरकार बिल में किस प्रकार संशोधन करती है। इससे पहले सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। इसके बाद शून्यकाल में भी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जा सकते हैं।
गाजियाबाद में नरसिंहानंद बोले- कत्ल कर सकते हैं…डरा नहीं सकते:कहा- तौकीर रजा-ओवैसी के बाप-दादा अपने हिस्से से पाकिस्तान बनवा चुके
गाजियाबाद में नरसिंहानंद बोले- कत्ल कर सकते हैं…डरा नहीं सकते:कहा- तौकीर रजा-ओवैसी के बाप-दादा अपने हिस्से से पाकिस्तान बनवा चुके ‘तौकीर रजा, मदनी और ओवैसी जैसे लोगों ने हमारी सज्जनता को हमारी कमजोरी समझ लिया। अब वो अच्छी तरह समझ लें कि वो हमारा कत्ल तो कर सकते हैं, लेकिन हमें डरा नहीं सकते। अगर वो हमें डराने के लिए भीड़ इकट्ठा कर सकते हैं, तो हम भी उनके सामने अपना सर कटाने के लिए उनकी आंखों में आंखें डालकर खड़े हो सकते हैं।’ यह बात रविवार को गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम मंदिर (डासना देवी) के महंत और श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कही। यति नरसिंहानंद गिरी और उनके साथियों को आज पुलिस ने शिवशक्ति धाम में नजरबंद किया है। इसके बाद भी यति और उनके समर्थकों ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 24 नवंबर (आज) को दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने का ऐलान किया था। हालांकि परमिशन नहीं मिल पाने के बाद उनका आंदोलन भी कैंसिल हो गया। वहीं, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने मौलाना के विरोध में रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। नरसिंहानंद बोले- कोई तौकीर-ओवैसी हमारे देश पर कब्मा नहीं कर सकता
अब कोई तौकीर रजा, कोई मदनी या कोई ओवैसी ये नहीं सोचे कि वो ऐसे भी हमारे देश पर कब्जा कर सकते हैं। इनको अच्छी तरह समझना चाहिए कि इनके बाप-दादा अपने हिस्से की जमीन लेकर पाकिस्तान बनवा चुके हैं। अब जो ये वक्फ के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं, वो इनकी असली औकात दुनिया के सामने ला रहा है। सबसे बड़ा उदाहरण तो मक्का की मस्जिद है
नरसिंहानंद ने मुरादाबाद के संभल में मुसलमानों के किए पथराव को उनका डर बताया। कहा- अपनी सच्चाई के दुनिया के सामने खुलने के डर से ये लोग उग्र हो रहे हैं। ये अच्छी तरह जानते है कि दुनियाभर में मस्जिद दूसरे धर्म के धर्मस्थलों को तोड़कर बनाई जाती थी। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो मक्का की मस्जिद ही है, जिसे सनातन धर्म के देवी-देवताओं के मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। अब इस्लाम की यह काली सच्चाई जब दुनिया के सामने आ रही है, तो ये लोग बिलबिला रहे हैं। लेकिन, चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस्लाम की सच्चाई दुनिया के सामने लाकर रहेंगे। यति नरसिंहानंद ने कहा- संभल हिंसा के लिए जियाउर्रहमान बर्क दोषी
यति नरसिंहानंद ने कहा- संभल में आज जो हुआ, बहुत निराश करने वाला है। जो हिंसा हुई, उसके लिए वहां का सांसद जियाउर्रहमान बर्क जिम्मेदार है। अभी तक कश्मीर में फौज और पुलिस पर पत्थर चलते थे। योगी जैसे काबिल यूपी के सीएम हैं। पुलिस की गलती आखिर क्या है? कोर्ट का एक निर्णय आया। जो पहले हरिहर मंदिर था, उसे जामा मस्जिद बताते हैं। सर्वे से क्यों डरते हैं, क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका होता है। उन्होंने कहा- दुनिया की सारी प्राचीन मस्जिदें किसी न किसी मंदिर को तोड़कर बनाई गईं हैं। ये जिहादी लुटेरे जिस देश में गए, उसकी दुर्गति कर दी। वहां के सारे मठ-मंदिरों क साथ यही किया। ये अपने घिनौने इतिहास को दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहते। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की भूमिका की जांच होनी चाहिए। उसे उचित दंड मिलना चाहिए। इस हिंसा की पूरी जांच हो। इसमें शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। तौकीर रजा ने नरसिंहानंद गिरी और लारेंस बिश्नोई को बीजेपी का गुंडा कहा
IMC के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक चैनल से बातचीत के दौरान यति नरसिंहानंद गिरी और लारेंस बिश्नोई को भाजपा का गुंडा बताया है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा- इन्हें बीजेपी ने पाल के रखा है, हमारे जैसे लोगों की हत्या कराने के लिए। बीजेपी ने कुछ लोगों को भगवा पहनाकर तैयार रखा है। ऐसा इसलिए, ताकि वो नफरती बयान देकर माहौल बिगाड़ सकें। मौलाना तौकीर रजा ने खुद के हाउस अरेस्ट पर कहा- हम अन्य मजहबों के धर्मगुरुओं के साथ रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम करने जा रहे थे, जिससे अमन का पैगाम जाता। इसकी परमिशन भी हमारे पास थी, लेकिन परमिशन कैंसिल कर दी गई। मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जो लोकतंत्र और कानून के खिलाफ है। वहीं, संभल की हिंसा को लेकर उन्होंने कहा- मैं आगजनी और पथराव की निंदा करता हूं। लेकिन साथ में यह भी कहता हूं कि इस बात की भी तहकीकात होनी चाहिए की आखिर ये हिंसा क्यों हुई? क्योंकि कानून ने अपना काम नहीं किया। बिना इजाजत किसी के घर में घुसेंगे, तो वो विरोध तो करेगा ही। क्यों शुरू हुआ विवाद, जानिए वजह 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिन्दी भवन में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि भी पहुंचे। उन्होंने पैगंबर मुहम्मद को लेकर एक बयान दिया। 3 अक्टूबर को थाना सिहानी गेट पुलिस ने यति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। 4 अक्टूबर को यति की गिरफ्तारी के लिए देश के कई राज्यों में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किए। तब से लगातार प्रदर्शन जारी हैं। 4 अक्टूबर की रात ही डासना देवी मंदिर पर सैकड़ों मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया। इस मामले में मंदिर समिति की तरफ से आरोप लगाया गया कि मुस्लिमों ने मंदिर पर हमले का प्रयास किया। गाजियाबाद पुलिस इस पूरे विवाद में अब तक करीब 20 FIR दर्ज कर चुकी है और तकरीबन 25 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। ————————– ये खबर भी पढ़ेंः- संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव-आगजनी, उग्र भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया; भीड़ ने गाड़ी फूंकी संभल जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे के दौरान पथराव हो गया। इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। हालात अभी बेकाबू है। आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया है। डीएम और एसपी मौके पर हैं। दरअसल, सुबह 6 बजे डीएम-एसपी के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। सुबह-सुबह टीम को देखकर आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन इतनी-इतनी सुबह-सुबह सर्वे क्यों किया जा रहा है। कुछ ही देर में करीब एक हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। पढ़ें पूरी खबर….