<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Dengue Cases 2024:</strong> दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2023 में आए थे 9266 मामले सामने </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली नगर निगम के मुताबिक साल 2020 में डेंगू के 1072 मामले सामने आए थे. जबकि 2021 में 9613, 2022 में 4469, 2023 में 9266 मामले सामने आए थे. नवंबर महीने में कुल 472 मामले सामने आए हैं. इनमें एमसीडी क्षेत्र से अभी तक 455, एनडीएमसी इलाके से 1, दिल्ली कैंट से 15 और रेलवे के एरिया से 1 मामले डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. यही गति रही तो इस बार साल 2023 में मुकाबले ज्यादा मामले सामने आने की संभावना है. ऐसा इसलिए कि डेंगू के लिहाज से अगले दो महीने काफी गंभीर माने जाते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मलेरिया के 728 मामले आए सामने </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जहां तक मलेरिया की बात है तो 2020 में 228, 2021 में 167, 2022 में 263, 2023 में 426 और 2024 में अब तक 728 मामले में सामने आए हैं. इनमें 19 मामले बीते सप्ताह के भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 172 </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह चिकनगुनिया की मरीजों की संख्या साल 2020 में 111, 2021 में 89, 2022 में 48, 2023 में 65, और 2024 में अब तक 172 मामले सामने आ चुके हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>270265 घरों में मच्छरों की रिपोर्ट पॉजिटिव </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले में इजाफे को नियंत्रित करने के मकसद से एमसीडी की अलग-अलग मुहिम पहले से जारी है. इनमें दवाइयों का छिड़काव, घरों का इंस्पेक्शन, मच्छर पैदा होने वाली खराब स्थिति की जगह लीगल नोटिस जारी करना जैसे काम शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमससीडी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक निगम के इलाकों में अब तक 21,20,717 घरों में दवाइयों का छिड़काव कर चुकी है. अब तक 2,70,265 घरों में मच्छरों के पैदा होने के की रिपोर्ट भी पॉजिटिव सामने आई है. 1,53,451 जगह लीगल नोटिस भी जारी किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”AAP के नेताओं पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ‘दिल्ली सरकार के खिलाफ जनता बना चुकी है मन’ ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/virendra-sachdeva-targetted-arvind-kejriwal-manish-sisodia-delhi-election-2025-ann-2820984″ target=”_blank” rel=”noopener”>AAP के नेताओं पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ‘दिल्ली सरकार के खिलाफ जनता बना चुकी है मन’ </a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Dengue Cases 2024:</strong> दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2023 में आए थे 9266 मामले सामने </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली नगर निगम के मुताबिक साल 2020 में डेंगू के 1072 मामले सामने आए थे. जबकि 2021 में 9613, 2022 में 4469, 2023 में 9266 मामले सामने आए थे. नवंबर महीने में कुल 472 मामले सामने आए हैं. इनमें एमसीडी क्षेत्र से अभी तक 455, एनडीएमसी इलाके से 1, दिल्ली कैंट से 15 और रेलवे के एरिया से 1 मामले डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. यही गति रही तो इस बार साल 2023 में मुकाबले ज्यादा मामले सामने आने की संभावना है. ऐसा इसलिए कि डेंगू के लिहाज से अगले दो महीने काफी गंभीर माने जाते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मलेरिया के 728 मामले आए सामने </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जहां तक मलेरिया की बात है तो 2020 में 228, 2021 में 167, 2022 में 263, 2023 में 426 और 2024 में अब तक 728 मामले में सामने आए हैं. इनमें 19 मामले बीते सप्ताह के भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 172 </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह चिकनगुनिया की मरीजों की संख्या साल 2020 में 111, 2021 में 89, 2022 में 48, 2023 में 65, और 2024 में अब तक 172 मामले सामने आ चुके हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>270265 घरों में मच्छरों की रिपोर्ट पॉजिटिव </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले में इजाफे को नियंत्रित करने के मकसद से एमसीडी की अलग-अलग मुहिम पहले से जारी है. इनमें दवाइयों का छिड़काव, घरों का इंस्पेक्शन, मच्छर पैदा होने वाली खराब स्थिति की जगह लीगल नोटिस जारी करना जैसे काम शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमससीडी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक निगम के इलाकों में अब तक 21,20,717 घरों में दवाइयों का छिड़काव कर चुकी है. अब तक 2,70,265 घरों में मच्छरों के पैदा होने के की रिपोर्ट भी पॉजिटिव सामने आई है. 1,53,451 जगह लीगल नोटिस भी जारी किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”AAP के नेताओं पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ‘दिल्ली सरकार के खिलाफ जनता बना चुकी है मन’ ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/virendra-sachdeva-targetted-arvind-kejriwal-manish-sisodia-delhi-election-2025-ann-2820984″ target=”_blank” rel=”noopener”>AAP के नेताओं पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, कहा- ‘दिल्ली सरकार के खिलाफ जनता बना चुकी है मन’ </a></p> दिल्ली NCR Exclusive: ‘हमारे 10 फीसदी उम्मीदवार मुस्लिम हैं, इसलिए…’, पोस्टर विवाद पर क्या बोले NCP नेता प्रफुल्ल पटेल?