Delhi Election 2025: पूर्वांचलियों के मुद्दे पर दिल्ली में संग्राम, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उठाए सवाल

Delhi Election 2025: पूर्वांचलियों के मुद्दे पर दिल्ली में संग्राम, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उठाए सवाल

<div id=”:1c4″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3wl” aria-controls=”:3wl” aria-expanded=”false”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:</strong> अरविंद केजरीवाल के यूपी-बिहार से जुड़े लोगों को लेकर दिये बयान पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा ने केजरीवाल के आवास पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस पर शुक्रवार (10 जनवरी) को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्वांचल समाज के लिए काम किया और उन्हें सम्मान दिलाया.<br /><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हमारी सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनवाईं, पानी-सीवर की पाइप लाइन बिछाई, स्कूल-मोहल्ला क्लीनिक बनवाया. बीजेपी बताए कि उसने पिछले 10 साल में पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किया? पैसा और पावर होने के बाद भी बीजेपी ने कच्ची कॉलोनियों में कोई काम नहीं किया.”</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा ”महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इसके बाद भी बीजेपी को नौकरी, शिक्षा और रोजगार की कोई चिंता नहीं है. यह लोग दिन-रात सिर्फ मुझे गालियां देते रहते हैं. इसीलिए दिल्ली में बीजेपी को कोई वोट नहीं दे रहा है.”<br /><br /><strong>’पूर्वांचलियों और दलितों के कटवा रही है वोट'</strong><br />बीजेपी के धरना प्रदर्शन को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी धरना पार्टी बन गई है. मैं सोच रहा हूं कि इनके लिए अपने घर के बाहर एक टेंट लगवा देता हूं, जहां बीजेपी स्थायी रूप से 100-200 लोगों को बैठा दे और रोज केवल अपने धरने का बैनर बदल लिया करें. इनके जैसे झूठे और दोगले लोग नहीं हैं. गुरुवार को मैं चुनाव आयोग यह शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर से पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रही है.”</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद संसद के अंदर यह कबूल किया था कि वो लोग पूर्वांचली और दलितों के वोट कटवा रहे हैं. अब बीजेपी के लोग मेरे ऊपर ही उल-जुलूल आरोप लगा रहे हैं. पूर्वांचल समाज से आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा एमएलए हैं. इस बार भी हमने पूर्वांचल के लोगों को सबसे ज्यादा टिकट दिया है, लेकिन बीजेपी ने कितनी टिकट दी है?</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>नहीं किया कोई विकास का काम- अरविंद केजरीवाल</strong><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पूर्वांचल से जितने लोग आते हैं वो कच्ची कालोनियों में रहते हैं. 2014 के पहले तक इन कच्ची कालोनियों में लोगों का जीना मुश्किल था. उनकी नरक की जिंदगी थी. हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ था, कोई विकास नहीं था. सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक वहां विकास नहीं हो सकता था. कच्ची कालोनियों में 90 फीसद से ज्यादा लोग पूर्वांचली रहते हैं. बीजेपी बताए कि उसने 10 साल में कच्ची कालोनियों के लिए क्या किया? क्या बीजेपी ने कच्ची कालोनियों में एक भी सड़क या गली नहीं बनवाई है? इन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया, जबकि इनके पास खूब पैसा और पावर थी, ये चाहते तो कच्ची कालोनियों में कितना काम कर देते.” <br /><br /><strong>ये लोग केवल गंदी राजनीति करते हैं- आप प्रमुख</strong><br />केजरीवाल ने कहा, ”मैंने दिल्ली की सारी कच्ची कॉलोनियों में सड़कें और गलियां बनवाईं, सीसीटीवी कैमरे लगवाए, नालियां बनवाईं, सीवर के कनेक्शन दिए. पानी की पाइप लाइन डलवाई. अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाए. बच्चों के लिए स्कूल बनवाए. कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों को मैंने इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी है. 2015 में जिन कच्ची कॉलोनियों में जमीन की कीमत 3 हजार रुपये प्रति गज होता था, आज वहां एक लाख रुपये से ऊपर प्रति गज का रेट है. लोगों को सम्मान की जिंदगी मिली है. बीजेपी ने क्या किया? ये लोग केवल धरना प्रदर्शन करते हैं. ये लोग केवल गंदी राजनीति करते हैं. ये काम नहीं करते. इनसे कोई काम नहीं होता.”<br /><br />आप प्रमुख ने कहा, ”बीजेपी के बनाने से मुद्दे नहीं बनते हैं, बल्कि बीजेपी के जितने मुद्दे थे वो इनके उल्टे पड़ते जा रहे हैं. इन्होंने पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या कहा और अब टीवी वालों को फोन करके कहते हैं कि रोहिंग्या पर डिबेट मत कराना. फिर इन्होंने शीशमहल का मुद्दा उठाया, लेकिन अब टीवी वालों को फोन करके कहते हैं कि शीश महल पर डिबेट मत कराना. ये लोग जितने मुद्दे उठा रहे हैं, वो उल्टे पड़ रहे हैं, क्योंकि इनके मुद्दे फर्जी हैं. ये दिल्ली के विकास की बात नहीं करते. केवल गाली-गलौज की बात करते हैं. सुबह से शाम तक केवल केजरीवाल को गाली देते रहते हैं. केजरीवाल को गाली देने से क्या दिल्ली का विकास होगा? क्या इससे देश का विकास होगा?”<br /><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी देश और दिल्ली की समस्याओं पर बात करें. लोगों का महंगाई और बेरोजगारी से जीना हराम हो गया है. गुरुवार शाम को मैं एक झुग्गी बस्ती के अंदर गया था. वहां बेरोजगारी का आलम यह है कि हर घर के अंदर बिना रोजगार के बच्चे बैठे हैं. क्या इन्हें रोजगार की चिंता है? क्या इन्हें बच्चों की चिंता है कि उन्हें रोजगार कैसे देंगे? महंगाई से लोगों का घर नहीं चल रहा, क्या इन्हें इसकी चिंता है? इनकी चिंता और इन पर काम करने के बजाय बीजेपी के लोग सारा दिन केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन और गाली देते हैं. इसलिए इनको कोई वोट नहीं दे रहा है.”<br /><br /><strong>’वोट कटवाने के लिए करवा दिया आवेदन दर्ज'</strong> <br />उधर, AAP के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा, ”मैं देश के सदन में चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि 30-40 साल से दिल्ली में रहने वाले हमारे यूपी-बिहार के भाइयों का नाम कटवाया जा रहा है और उनको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया कहा. मैंने यूपी-बिहार के भाइयों के नाम भी पढ़े थे और उन्हें बीजेपी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रही थी. हमने इसकी लड़ाई लड़ी तो बीजेपी यों ने मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन दर्ज करवा दिया. हम चुनाव आयोग के सामने शिकायत करने गए थे कि 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे हमारे पूर्वांचल के भाइयों के वोट कटवाए जा रहे हैं, उन्हें ना काटा जाए. तो क्या यह पूर्वांचल का अपमान है या सम्मान है? यह यूपी-बिहार के दिल्ली में रहने वाले मतदाताओं का मत बचाने की कोशिश है या उसके खिलाफ है?”<br /><br />संजय सिंह ने कहा कि हमने कभी भी फर्जी वोट बनवाने की बात नहीं कही. हमने हमेशा कहा कि पूर्वांचल के दिल्ली में रहने वाले लोगों के वोट नहीं काटने चाहिए. क्या बीजेपी को इस नाम पर छूट मिलनी चाहिए कि वह दिल्ली में फर्जी वोट बनवा लें? इससे दिल्ली में 30-40 साल से रहने वाले पूर्वांचल के भाइयों का हक मारा जाएगा. ये 40 साल से रहने वालों का वोट कटवा कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का वोट बनवाना चाहते हैं? ये चाहते हैं कि हम यह घोटाला चलने देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.<br /><br /><strong>’गुजरात के अंदर मार-मारकर के भगाया गया'</strong><br />संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में सड़क, सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन का जाल बिछाने का काम किया, सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया. मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए. बिजली और पानी मुफ्त दिया. बीजेपी को पूर्वांचल के लोगों के दर्द का क्या पता है. अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में ऐसे तमाम काम किए हैं जिसकी बीजेपी कल्पना भी नहीं कर सकती. हम वह दृश्य आज तक नहीं भूले हैं कि गुजरात के अंदर यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को मार-मारकर के भगाया गया. बीजेपी के लोग यह भूल गए? बीजेपी के नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. <br /><br />उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने के गोपाल राय को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री बनाया. मुझे देश के सर्वोच्च सदन में पहुंचाया. अरविंद केजरीवाल ने सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोगों को टिकट दिया. सैकड़ों छठ घाट बनाए. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने हमेशा पूर्वांचल का सम्मान किया है. बीजेपी ने हमेशा उन्हें अपमानित करने का काम किया है. बीजेपी बताए कि जेपी नड्डा ने पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहकर अपमानित किया है, उसके लिए वह माफी कब मांगेगी। पूर्वांचल के लोग अपने ही देश में बांग्लादेशी कैसे हो गए?.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Election 2025: ‘बीजेपी के मंत्री EC की आंखों में झोंक रहे हैं धूल’, संजय सिंह का बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-sanjay-singh-big-allegation-on-bjp-union-minister-election-commission-2860618″ target=”_self”>Delhi Election 2025: ‘बीजेपी के मंत्री EC की आंखों में झोंक रहे हैं धूल’, संजय सिंह का बड़ा आरोप</a></strong></div>
</div> <div id=”:1c4″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3wl” aria-controls=”:3wl” aria-expanded=”false”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:</strong> अरविंद केजरीवाल के यूपी-बिहार से जुड़े लोगों को लेकर दिये बयान पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा ने केजरीवाल के आवास पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस पर शुक्रवार (10 जनवरी) को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्वांचल समाज के लिए काम किया और उन्हें सम्मान दिलाया.<br /><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हमारी सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनवाईं, पानी-सीवर की पाइप लाइन बिछाई, स्कूल-मोहल्ला क्लीनिक बनवाया. बीजेपी बताए कि उसने पिछले 10 साल में पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किया? पैसा और पावर होने के बाद भी बीजेपी ने कच्ची कॉलोनियों में कोई काम नहीं किया.”</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा ”महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इसके बाद भी बीजेपी को नौकरी, शिक्षा और रोजगार की कोई चिंता नहीं है. यह लोग दिन-रात सिर्फ मुझे गालियां देते रहते हैं. इसीलिए दिल्ली में बीजेपी को कोई वोट नहीं दे रहा है.”<br /><br /><strong>’पूर्वांचलियों और दलितों के कटवा रही है वोट'</strong><br />बीजेपी के धरना प्रदर्शन को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी धरना पार्टी बन गई है. मैं सोच रहा हूं कि इनके लिए अपने घर के बाहर एक टेंट लगवा देता हूं, जहां बीजेपी स्थायी रूप से 100-200 लोगों को बैठा दे और रोज केवल अपने धरने का बैनर बदल लिया करें. इनके जैसे झूठे और दोगले लोग नहीं हैं. गुरुवार को मैं चुनाव आयोग यह शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर से पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रही है.”</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद संसद के अंदर यह कबूल किया था कि वो लोग पूर्वांचली और दलितों के वोट कटवा रहे हैं. अब बीजेपी के लोग मेरे ऊपर ही उल-जुलूल आरोप लगा रहे हैं. पूर्वांचल समाज से आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा एमएलए हैं. इस बार भी हमने पूर्वांचल के लोगों को सबसे ज्यादा टिकट दिया है, लेकिन बीजेपी ने कितनी टिकट दी है?</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>नहीं किया कोई विकास का काम- अरविंद केजरीवाल</strong><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पूर्वांचल से जितने लोग आते हैं वो कच्ची कालोनियों में रहते हैं. 2014 के पहले तक इन कच्ची कालोनियों में लोगों का जीना मुश्किल था. उनकी नरक की जिंदगी थी. हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ था, कोई विकास नहीं था. सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक वहां विकास नहीं हो सकता था. कच्ची कालोनियों में 90 फीसद से ज्यादा लोग पूर्वांचली रहते हैं. बीजेपी बताए कि उसने 10 साल में कच्ची कालोनियों के लिए क्या किया? क्या बीजेपी ने कच्ची कालोनियों में एक भी सड़क या गली नहीं बनवाई है? इन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया, जबकि इनके पास खूब पैसा और पावर थी, ये चाहते तो कच्ची कालोनियों में कितना काम कर देते.” <br /><br /><strong>ये लोग केवल गंदी राजनीति करते हैं- आप प्रमुख</strong><br />केजरीवाल ने कहा, ”मैंने दिल्ली की सारी कच्ची कॉलोनियों में सड़कें और गलियां बनवाईं, सीसीटीवी कैमरे लगवाए, नालियां बनवाईं, सीवर के कनेक्शन दिए. पानी की पाइप लाइन डलवाई. अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाए. बच्चों के लिए स्कूल बनवाए. कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों को मैंने इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी है. 2015 में जिन कच्ची कॉलोनियों में जमीन की कीमत 3 हजार रुपये प्रति गज होता था, आज वहां एक लाख रुपये से ऊपर प्रति गज का रेट है. लोगों को सम्मान की जिंदगी मिली है. बीजेपी ने क्या किया? ये लोग केवल धरना प्रदर्शन करते हैं. ये लोग केवल गंदी राजनीति करते हैं. ये काम नहीं करते. इनसे कोई काम नहीं होता.”<br /><br />आप प्रमुख ने कहा, ”बीजेपी के बनाने से मुद्दे नहीं बनते हैं, बल्कि बीजेपी के जितने मुद्दे थे वो इनके उल्टे पड़ते जा रहे हैं. इन्होंने पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या कहा और अब टीवी वालों को फोन करके कहते हैं कि रोहिंग्या पर डिबेट मत कराना. फिर इन्होंने शीशमहल का मुद्दा उठाया, लेकिन अब टीवी वालों को फोन करके कहते हैं कि शीश महल पर डिबेट मत कराना. ये लोग जितने मुद्दे उठा रहे हैं, वो उल्टे पड़ रहे हैं, क्योंकि इनके मुद्दे फर्जी हैं. ये दिल्ली के विकास की बात नहीं करते. केवल गाली-गलौज की बात करते हैं. सुबह से शाम तक केवल केजरीवाल को गाली देते रहते हैं. केजरीवाल को गाली देने से क्या दिल्ली का विकास होगा? क्या इससे देश का विकास होगा?”<br /><br />अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी देश और दिल्ली की समस्याओं पर बात करें. लोगों का महंगाई और बेरोजगारी से जीना हराम हो गया है. गुरुवार शाम को मैं एक झुग्गी बस्ती के अंदर गया था. वहां बेरोजगारी का आलम यह है कि हर घर के अंदर बिना रोजगार के बच्चे बैठे हैं. क्या इन्हें रोजगार की चिंता है? क्या इन्हें बच्चों की चिंता है कि उन्हें रोजगार कैसे देंगे? महंगाई से लोगों का घर नहीं चल रहा, क्या इन्हें इसकी चिंता है? इनकी चिंता और इन पर काम करने के बजाय बीजेपी के लोग सारा दिन केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन और गाली देते हैं. इसलिए इनको कोई वोट नहीं दे रहा है.”<br /><br /><strong>’वोट कटवाने के लिए करवा दिया आवेदन दर्ज'</strong> <br />उधर, AAP के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा, ”मैं देश के सदन में चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि 30-40 साल से दिल्ली में रहने वाले हमारे यूपी-बिहार के भाइयों का नाम कटवाया जा रहा है और उनको बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया कहा. मैंने यूपी-बिहार के भाइयों के नाम भी पढ़े थे और उन्हें बीजेपी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी कह रही थी. हमने इसकी लड़ाई लड़ी तो बीजेपी यों ने मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन दर्ज करवा दिया. हम चुनाव आयोग के सामने शिकायत करने गए थे कि 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे हमारे पूर्वांचल के भाइयों के वोट कटवाए जा रहे हैं, उन्हें ना काटा जाए. तो क्या यह पूर्वांचल का अपमान है या सम्मान है? यह यूपी-बिहार के दिल्ली में रहने वाले मतदाताओं का मत बचाने की कोशिश है या उसके खिलाफ है?”<br /><br />संजय सिंह ने कहा कि हमने कभी भी फर्जी वोट बनवाने की बात नहीं कही. हमने हमेशा कहा कि पूर्वांचल के दिल्ली में रहने वाले लोगों के वोट नहीं काटने चाहिए. क्या बीजेपी को इस नाम पर छूट मिलनी चाहिए कि वह दिल्ली में फर्जी वोट बनवा लें? इससे दिल्ली में 30-40 साल से रहने वाले पूर्वांचल के भाइयों का हक मारा जाएगा. ये 40 साल से रहने वालों का वोट कटवा कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का वोट बनवाना चाहते हैं? ये चाहते हैं कि हम यह घोटाला चलने देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.<br /><br /><strong>’गुजरात के अंदर मार-मारकर के भगाया गया'</strong><br />संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में सड़क, सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन का जाल बिछाने का काम किया, सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया. मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए. बिजली और पानी मुफ्त दिया. बीजेपी को पूर्वांचल के लोगों के दर्द का क्या पता है. अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में ऐसे तमाम काम किए हैं जिसकी बीजेपी कल्पना भी नहीं कर सकती. हम वह दृश्य आज तक नहीं भूले हैं कि गुजरात के अंदर यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को मार-मारकर के भगाया गया. बीजेपी के लोग यह भूल गए? बीजेपी के नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. <br /><br />उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने के गोपाल राय को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री बनाया. मुझे देश के सर्वोच्च सदन में पहुंचाया. अरविंद केजरीवाल ने सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोगों को टिकट दिया. सैकड़ों छठ घाट बनाए. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने हमेशा पूर्वांचल का सम्मान किया है. बीजेपी ने हमेशा उन्हें अपमानित करने का काम किया है. बीजेपी बताए कि जेपी नड्डा ने पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहकर अपमानित किया है, उसके लिए वह माफी कब मांगेगी। पूर्वांचल के लोग अपने ही देश में बांग्लादेशी कैसे हो गए?.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Election 2025: ‘बीजेपी के मंत्री EC की आंखों में झोंक रहे हैं धूल’, संजय सिंह का बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-sanjay-singh-big-allegation-on-bjp-union-minister-election-commission-2860618″ target=”_self”>Delhi Election 2025: ‘बीजेपी के मंत्री EC की आंखों में झोंक रहे हैं धूल’, संजय सिंह का बड़ा आरोप</a></strong></div>
</div>  दिल्ली NCR दिल्ली चुनाव में रामदास अठावले की एंट्री, RPI(A) ने इन 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 4 महिलाओं को टिकट