Delhi Election Result 2025: प्रवेश वर्मा की जीत पर पत्नी स्वाति वर्मा का रिएक्शन, ‘AAP ने महिलाओं से जो ठगी…’

Delhi Election Result 2025: प्रवेश वर्मा की जीत पर पत्नी स्वाति वर्मा का रिएक्शन, ‘AAP ने महिलाओं से जो ठगी…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result:&nbsp;</strong>प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली सीट बीजेपी की झोली में डाल दी है. यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत बताई जा रही है. प्रवेश वर्मा की जीत पर उनके परिवार की प्रतिक्रिया आई है. पत्नी स्वाति वर्मा ने कहा कि महिलाओं को जिस प्रकार से आप ने ठगा, उन्होंने उसका जवाब दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज से खास बातचीत में स्वाति सिंह वर्मा ने सबसे पहले चुनाव प्रचार को लेकर कहा, ”हर चुनाव में यही होता है, हम ज्यादा से ज्यादा वोटर्स से मिलने की कोशिश करते हैं और उन्हें बताने की कोशिश करते हैं कि प्रवेश वर्मा आएंगे तो विकास के क्या-क्या काम करेंगे. हम सभी ने अलग-अलग प्रचार किया. बच्चों ने डोर टू डोर कैम्पेन संभाला, यूथ से कनेक्ट किया. मैंने महिलाओं से कनेक्ट किया. प्रवेश ने पूरी नई दिल्ली में प्रचार किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को ठगा- स्वाति वर्मा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली की महिलाएं आप के साथ हैं. इस पर स्वाति सिंह वर्मा ने कहा, ”महिलाओं को उन्होंने 11 साल धोखा दिया. महिलाओं ने जवाब दिया कि चुप नहीं बैठेंगी और घर की महिला जो एक एक रूपये जोड़ कर चलती हैं, उनको ठगा गया, फ्री बस और फ्री बिजली के नाम पर, पानी इतना गंदा दिया जाता था कि वह कपड़े औऱ बर्तन नहीं धो पाती थीं. जो शराब नीति थी, उसकी सबसे बड़ी मार पड़ी. कोविड का सामय था, यह पॉलिसी आई थी,&nbsp; खाली बेटा और पति शराब पीता था परिवार बर्बाद होता था यह उसका नतीजा है. केजरीवाल जी को बुरी हार देखनी पड़ी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रवेश वर्मा पर लगे आरोपों पर यह बोलीं बेटी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाए थे कि वह सामान के साथ-साथ पैसे भी बांट रहे हैं. इस पर उनकी बेटी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं. उनको वुल्फ क्राई की आदत है. पापा ने समझाया था कि मेरी एक संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान नाम से है उनसे महिलाओं का सम्मान कर रहा हूं, उसमें कुछ गलत नहीं है चुनाव आय़ोग ने चेक किया. कुछ गलत नहीं था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवेश वर्मा के बेटे ने कहा, ”जब पापा रात में वापस आते थे तो हम सब बात करते थे.&nbsp;नई दिल्ली उनका दूसरा परिवार है. अगर दूसरे परिवार की दिक्कतों को समझ रहे हैं और उन्हें समय दे रहे हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें -&nbsp;<a title=”जाट फैक्टर, RSS से नजदीकी और विवादित बयान… प्रवेश वर्मा की दावेदारी कितनी मजबूत? जानें कहां फंस सकता है पेच” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-result-jat-factor-rss-and-communal-statements-parvesh-verma-cm-race-all-factors-pros-and-cons-2880102″ target=”_self”>जाट फैक्टर, RSS से नजदीकी और विवादित बयान… प्रवेश वर्मा की दावेदारी कितनी मजबूत? जानें कहां फंस सकता है पेच</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result:&nbsp;</strong>प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली सीट बीजेपी की झोली में डाल दी है. यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत बताई जा रही है. प्रवेश वर्मा की जीत पर उनके परिवार की प्रतिक्रिया आई है. पत्नी स्वाति वर्मा ने कहा कि महिलाओं को जिस प्रकार से आप ने ठगा, उन्होंने उसका जवाब दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज से खास बातचीत में स्वाति सिंह वर्मा ने सबसे पहले चुनाव प्रचार को लेकर कहा, ”हर चुनाव में यही होता है, हम ज्यादा से ज्यादा वोटर्स से मिलने की कोशिश करते हैं और उन्हें बताने की कोशिश करते हैं कि प्रवेश वर्मा आएंगे तो विकास के क्या-क्या काम करेंगे. हम सभी ने अलग-अलग प्रचार किया. बच्चों ने डोर टू डोर कैम्पेन संभाला, यूथ से कनेक्ट किया. मैंने महिलाओं से कनेक्ट किया. प्रवेश ने पूरी नई दिल्ली में प्रचार किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को ठगा- स्वाति वर्मा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली की महिलाएं आप के साथ हैं. इस पर स्वाति सिंह वर्मा ने कहा, ”महिलाओं को उन्होंने 11 साल धोखा दिया. महिलाओं ने जवाब दिया कि चुप नहीं बैठेंगी और घर की महिला जो एक एक रूपये जोड़ कर चलती हैं, उनको ठगा गया, फ्री बस और फ्री बिजली के नाम पर, पानी इतना गंदा दिया जाता था कि वह कपड़े औऱ बर्तन नहीं धो पाती थीं. जो शराब नीति थी, उसकी सबसे बड़ी मार पड़ी. कोविड का सामय था, यह पॉलिसी आई थी,&nbsp; खाली बेटा और पति शराब पीता था परिवार बर्बाद होता था यह उसका नतीजा है. केजरीवाल जी को बुरी हार देखनी पड़ी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रवेश वर्मा पर लगे आरोपों पर यह बोलीं बेटी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाए थे कि वह सामान के साथ-साथ पैसे भी बांट रहे हैं. इस पर उनकी बेटी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं. उनको वुल्फ क्राई की आदत है. पापा ने समझाया था कि मेरी एक संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान नाम से है उनसे महिलाओं का सम्मान कर रहा हूं, उसमें कुछ गलत नहीं है चुनाव आय़ोग ने चेक किया. कुछ गलत नहीं था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवेश वर्मा के बेटे ने कहा, ”जब पापा रात में वापस आते थे तो हम सब बात करते थे.&nbsp;नई दिल्ली उनका दूसरा परिवार है. अगर दूसरे परिवार की दिक्कतों को समझ रहे हैं और उन्हें समय दे रहे हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें -&nbsp;<a title=”जाट फैक्टर, RSS से नजदीकी और विवादित बयान… प्रवेश वर्मा की दावेदारी कितनी मजबूत? जानें कहां फंस सकता है पेच” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-result-jat-factor-rss-and-communal-statements-parvesh-verma-cm-race-all-factors-pros-and-cons-2880102″ target=”_self”>जाट फैक्टर, RSS से नजदीकी और विवादित बयान… प्रवेश वर्मा की दावेदारी कितनी मजबूत? जानें कहां फंस सकता है पेच</a></strong></p>  दिल्ली NCR दिल्ली का CM कौन बनेगा? आ गई बड़ी भविष्यवाणी