<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि दो भाई मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं, लेकिन ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है. बुराड़ी की गलियों में असल जिंदगी के दो सगे भाई विकास और अभिषेक एक साथ मिलकर ‘क्राइम पार्टनर’ बन गए थे . दिल्ली पुलिस ने इन दोनों कुख्यात स्नैचर और ऑटो लिफ्टर भाइयों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर इलाके में दहशत फैला रहे स्नैचर्स पर बड़ा वार किया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>20 मार्च 2025 की सुबह करीब 8:50 बजे नत्थूपुरा के रहने वाले राहुल हर रोज की तरह ताजी हवा लेने 100 फुटा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी अचानक काली हीरो स्प्लेंडर बाइक पर आए दो लड़कों ने झपट्टा मारा और उनका वीवो Y-12 मोबाइल छीनकर फरार हो गए. राहुल ने तुरंत शोर मचाया, और किसी फिल्मी सीन की तरह लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन दोनों शातिर बाइक छोड़कर भाग निकले. बाइक का नंबर देखकर पुलिस को शक गहराया कि ये चोरी की हो सकती है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>CCTV कैमरों ने कर दी दोनों की पहचान उजागर</strong> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जैसे ही मामला पीएस बुराड़ी पहुंचा, SHO संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई नवीन सिंधु और उनकी टीम एक्शन मोड में आ गई. इलाके की हर गली का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. फिर क्या था, कैमरों में दोनों आरोपियों की शक्लें साफ नजर आ गईं. पुलिस को पता चला कि दोनों उसी सुबह एक स्कूल के पास से बाइक चोरी कर लाए थे. और फिर उसी बाइक से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. अपराध के बाद वे बाइक छोड़कर भाग गए ताकि पकड़े न जाएं. लेकिन उनके भाग्य में ज्यादा दिन आज़ादी नहीं लिखी थी.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सगे भाई, एक जैसी सोच, नशा और जुर्म में डूबे !</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पता चला कि दोनों आरोपी संत नगर, बुराड़ी में रहते हैं. विकास और अभिषेक दोनों नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो चोरी को अपना धंधा बना चुके थे. पुलिस पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि जेल से जनवरी 2025 में रिहा होने के बाद फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. उनका मकसद था जल्दी पैसा कमाना ताकि नशा और आलीशान जिंदगी दोनों मुमकिन हो सके.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>बुराड़ी में फिर लौट आई सुकून की सांस</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>दोनों भाइयों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में केस दर्ज हैं. विकास के खिलाफ 7 केस लूट, स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग. वहीं अभिषेक के खिलाफ 4 केस हैं. दोनों भाइयों की गिरफ्तारी से इलाके में राहत है. पुलिस ने उनके घर से छीना गया मोबाइल और चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है. इसके साथ ही पीएस बुराड़ी में दर्ज दो महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा भी हो गया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/YRETY-jWZag?si=_oivhQ3044YUhRCB” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि दो भाई मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं, लेकिन ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है. बुराड़ी की गलियों में असल जिंदगी के दो सगे भाई विकास और अभिषेक एक साथ मिलकर ‘क्राइम पार्टनर’ बन गए थे . दिल्ली पुलिस ने इन दोनों कुख्यात स्नैचर और ऑटो लिफ्टर भाइयों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर इलाके में दहशत फैला रहे स्नैचर्स पर बड़ा वार किया है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>20 मार्च 2025 की सुबह करीब 8:50 बजे नत्थूपुरा के रहने वाले राहुल हर रोज की तरह ताजी हवा लेने 100 फुटा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी अचानक काली हीरो स्प्लेंडर बाइक पर आए दो लड़कों ने झपट्टा मारा और उनका वीवो Y-12 मोबाइल छीनकर फरार हो गए. राहुल ने तुरंत शोर मचाया, और किसी फिल्मी सीन की तरह लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन दोनों शातिर बाइक छोड़कर भाग निकले. बाइक का नंबर देखकर पुलिस को शक गहराया कि ये चोरी की हो सकती है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>CCTV कैमरों ने कर दी दोनों की पहचान उजागर</strong> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जैसे ही मामला पीएस बुराड़ी पहुंचा, SHO संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई नवीन सिंधु और उनकी टीम एक्शन मोड में आ गई. इलाके की हर गली का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. फिर क्या था, कैमरों में दोनों आरोपियों की शक्लें साफ नजर आ गईं. पुलिस को पता चला कि दोनों उसी सुबह एक स्कूल के पास से बाइक चोरी कर लाए थे. और फिर उसी बाइक से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. अपराध के बाद वे बाइक छोड़कर भाग गए ताकि पकड़े न जाएं. लेकिन उनके भाग्य में ज्यादा दिन आज़ादी नहीं लिखी थी.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सगे भाई, एक जैसी सोच, नशा और जुर्म में डूबे !</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पता चला कि दोनों आरोपी संत नगर, बुराड़ी में रहते हैं. विकास और अभिषेक दोनों नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो चोरी को अपना धंधा बना चुके थे. पुलिस पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि जेल से जनवरी 2025 में रिहा होने के बाद फिर से वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. उनका मकसद था जल्दी पैसा कमाना ताकि नशा और आलीशान जिंदगी दोनों मुमकिन हो सके.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>बुराड़ी में फिर लौट आई सुकून की सांस</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>दोनों भाइयों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में केस दर्ज हैं. विकास के खिलाफ 7 केस लूट, स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग. वहीं अभिषेक के खिलाफ 4 केस हैं. दोनों भाइयों की गिरफ्तारी से इलाके में राहत है. पुलिस ने उनके घर से छीना गया मोबाइल और चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है. इसके साथ ही पीएस बुराड़ी में दर्ज दो महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा भी हो गया.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/YRETY-jWZag?si=_oivhQ3044YUhRCB” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> दिल्ली NCR सीएम योगी के कानपुर दौरे से पहले बदले गए यातायात रूट, 5 घंटे इन रास्तों पर रहेगा अलर्ट
Delhi News: सगे भाई बने बुराड़ी के ‘क्राइम पार्टनर’, CCTV फुटेज ने खोल दी अपराध की पोल
