Delhi Nyay Yatra: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर सभी दिल्ली वासियों को 400 यूनिट फ्री बिजली – दिवेंद्र यादव

Delhi Nyay Yatra: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर सभी दिल्ली वासियों को 400 यूनिट फ्री बिजली – दिवेंद्र यादव

<p>दिल्ली में कांग्रेस न्याय यात्रा कर रही है जो लगभग 58 विधानसभा में हो चुकी है और तकरीबन 300 किलोमीटर की इस यात्रा में दिल्ली वालों से कनेक्ट बनाने की कोशिश में कांग्रेस की तरफ से हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है कि वह अपने वोट बैंक को वापस पा सके. इस यात्रा के 26वें दिन किराड़ी विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली वालों के बीच एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग और समर्थन हासिल करने के बाद सरकार बनने पर सभी दिल्ली वालों को 400 यूनिट फ्री बिजली निशुल्क देंगे.&nbsp;</p>
<p><br />न्याय यात्रा के हर मंच से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.आम आदमी पार्टी की नीतियों और कामों पर सवाल उठाते हुए जनता के बीच पहुँच रहे है. इस कड़ी में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए देवेंद्र यादव कहा कि केजरीवाल के झूठे &ldquo;मुफ्त&ldquo; बिजली और पानी के वादे के विपरीत कांग्रेस अपने वादे का निभाऐगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस डिस्कॉम द्वारा बढ़े हुए बिजली बिलों के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की लूट को भी रोकेगी. उन्होंने कहा कि 400 यूनिट बिजली मुफ्त सुनिश्चित करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को सख्त जांच और संतुलन निर्धारित की जाएगी.&nbsp;</p>
<p>बता दें कि आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी और इस मेनिफेस्टो से जुड़ी यह बड़ी जानकारी दिल्ली वालों के लिए फ्री 400 यूनिट बिजली की घोषणा करके कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश में है कि उसका खोया हुआ वोट बैंक उसको वापस मिल पाए और शायद यही वजह है कि आगे आने वाले दिनों में न सिर्फ बिजली बल्कि के और भी कुछ ऐसी चीजों की घोषणाएं कांग्रेस की तरफ से की जा सकती. जैसे मेडिकल फैसिलिटी से जुड़ी घोषणा कांग्रेस की ओर से की जा सकती है. साथ ही युवा और महिलाओं के लिए किसी योजना का&nbsp; ऐलान भी किया जा सकता है.</p>
<p><br /><strong>दिल्ली में गंदिगी पर उठाए सवाल</strong></p>
<p>दिल्ली में गंदगी और आम आदमी पार्टी द्वारा कोई काम नहीं किए जाने जैसे सवाल कांग्रेस की तरफ से नया यात्रा में उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने न्याय यात्रा के मंच से यह भी कहा की गंदगी, जमा कूड़े-कचरे और रुके हुए पानी से भरी कॉलोनी में दिखता है की केजरीवाल के 11 साल से अधिक के कुशासन के बाद दिल्ली की हालत बदहाल हो गई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस, लंदन जैसा बनाने का वादा किया था और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले कहा था कि जैसे ही आम आदमी पार्टी &nbsp;निगम की सत्ता में आएगी, वह राजधानी में कूड़े के तीन पहाड़ों को साफ कर देगी. लेकिन दुख की बात है कि हर गंदगी और कूड़े ढेरों ने लोगों का जीवन दयनीय बना दिया है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे मंडरा रहे हैं.</p>
<p><br />न्याय यात्रा के 26वें दिन, किराड़ी विधानसभा में न्याय यात्रा 70 फुटा रोड़ मुबारकपुर &nbsp;से शुरु होकर 40 फुटा रोड़, प्रेम नगर-3, धर्म एन्कलेव प्रेम नगर, दुर्गा चौक, राशन दफ्तर, वाल्मीकि चौपाल, मुबारक पुर गांव पहचान पत्र दफ्तर, ग्रीन लाउंज पीरा गढ़ी, नागलोई विधानसभा में नेहरु मार्केट ज्वालापुरी, निहाल विहार, चंदन विहार, शनि बाजार रोड़, शमशान घाट रोड़, सैनिक मौहल्ला, मतदान केन्द्र, नजफगढ़ रोड़, बांके बिहारी, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट यादव कम्यूनिटी सेंटर, मुंडका विधानसभा में दरगाह मार्ग नांगलोई एक्स., इंडिया प्राईड मॉडल स्कूल, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, सर छोटू राम द्वार, महर्षि वाल्मीकि मार्ग, बुध बाजार रोड़, किराड़ी रोड़, बड़ी मस्जिद मेट्रो पुलिस स्टेशन पर खत्म हुई.</p> <p>दिल्ली में कांग्रेस न्याय यात्रा कर रही है जो लगभग 58 विधानसभा में हो चुकी है और तकरीबन 300 किलोमीटर की इस यात्रा में दिल्ली वालों से कनेक्ट बनाने की कोशिश में कांग्रेस की तरफ से हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है कि वह अपने वोट बैंक को वापस पा सके. इस यात्रा के 26वें दिन किराड़ी विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली वालों के बीच एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग और समर्थन हासिल करने के बाद सरकार बनने पर सभी दिल्ली वालों को 400 यूनिट फ्री बिजली निशुल्क देंगे.&nbsp;</p>
<p><br />न्याय यात्रा के हर मंच से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.आम आदमी पार्टी की नीतियों और कामों पर सवाल उठाते हुए जनता के बीच पहुँच रहे है. इस कड़ी में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए देवेंद्र यादव कहा कि केजरीवाल के झूठे &ldquo;मुफ्त&ldquo; बिजली और पानी के वादे के विपरीत कांग्रेस अपने वादे का निभाऐगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस डिस्कॉम द्वारा बढ़े हुए बिजली बिलों के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की लूट को भी रोकेगी. उन्होंने कहा कि 400 यूनिट बिजली मुफ्त सुनिश्चित करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को सख्त जांच और संतुलन निर्धारित की जाएगी.&nbsp;</p>
<p>बता दें कि आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी और इस मेनिफेस्टो से जुड़ी यह बड़ी जानकारी दिल्ली वालों के लिए फ्री 400 यूनिट बिजली की घोषणा करके कांग्रेस हर मुमकिन कोशिश में है कि उसका खोया हुआ वोट बैंक उसको वापस मिल पाए और शायद यही वजह है कि आगे आने वाले दिनों में न सिर्फ बिजली बल्कि के और भी कुछ ऐसी चीजों की घोषणाएं कांग्रेस की तरफ से की जा सकती. जैसे मेडिकल फैसिलिटी से जुड़ी घोषणा कांग्रेस की ओर से की जा सकती है. साथ ही युवा और महिलाओं के लिए किसी योजना का&nbsp; ऐलान भी किया जा सकता है.</p>
<p><br /><strong>दिल्ली में गंदिगी पर उठाए सवाल</strong></p>
<p>दिल्ली में गंदगी और आम आदमी पार्टी द्वारा कोई काम नहीं किए जाने जैसे सवाल कांग्रेस की तरफ से नया यात्रा में उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने न्याय यात्रा के मंच से यह भी कहा की गंदगी, जमा कूड़े-कचरे और रुके हुए पानी से भरी कॉलोनी में दिखता है की केजरीवाल के 11 साल से अधिक के कुशासन के बाद दिल्ली की हालत बदहाल हो गई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस, लंदन जैसा बनाने का वादा किया था और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले कहा था कि जैसे ही आम आदमी पार्टी &nbsp;निगम की सत्ता में आएगी, वह राजधानी में कूड़े के तीन पहाड़ों को साफ कर देगी. लेकिन दुख की बात है कि हर गंदगी और कूड़े ढेरों ने लोगों का जीवन दयनीय बना दिया है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे मंडरा रहे हैं.</p>
<p><br />न्याय यात्रा के 26वें दिन, किराड़ी विधानसभा में न्याय यात्रा 70 फुटा रोड़ मुबारकपुर &nbsp;से शुरु होकर 40 फुटा रोड़, प्रेम नगर-3, धर्म एन्कलेव प्रेम नगर, दुर्गा चौक, राशन दफ्तर, वाल्मीकि चौपाल, मुबारक पुर गांव पहचान पत्र दफ्तर, ग्रीन लाउंज पीरा गढ़ी, नागलोई विधानसभा में नेहरु मार्केट ज्वालापुरी, निहाल विहार, चंदन विहार, शनि बाजार रोड़, शमशान घाट रोड़, सैनिक मौहल्ला, मतदान केन्द्र, नजफगढ़ रोड़, बांके बिहारी, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट यादव कम्यूनिटी सेंटर, मुंडका विधानसभा में दरगाह मार्ग नांगलोई एक्स., इंडिया प्राईड मॉडल स्कूल, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, सर छोटू राम द्वार, महर्षि वाल्मीकि मार्ग, बुध बाजार रोड़, किराड़ी रोड़, बड़ी मस्जिद मेट्रो पुलिस स्टेशन पर खत्म हुई.</p>  दिल्ली NCR किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर नरेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति की तारीफ की, सीएम योगी पर दिया बड़ा बयान