Delhi Rain: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! बारिश को लेकर IMD की आई अपडेट, जानें क्या है? Delhi Rain: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! बारिश को लेकर IMD की आई अपडेट, जानें क्या है? दिल्ली NCR ‘धर्मेंद्र प्रधान तुरंत दें इस्तीफा’, NEET Exam स्थगित होने पर उद्धव गुट के नेता ने शिक्षा मंत्री को घेरा
Related Posts
Delhi News: आतिशी के आरोप पर भड़की बीजेपी, कोर्ट में दायर किया मानहानि का मुकदमा
Delhi News: आतिशी के आरोप पर भड़की बीजेपी, कोर्ट में दायर किया मानहानि का मुकदमा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News Today:</strong> दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में सियासी रस्साकशी जारी है. आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के आरोप पर बीजेपी ने कोर्ट का रुख किया है. बीजेपी ने आतिशी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है.</p>
हरियाणा में रिटायर कर्मी का न्यूड VIDEO बनाया:नहाकर निकला था; महिला ने वॉट्सऐप कॉल पर स्क्रीन रिकॉर्ड की, ब्लैकमेल कर लाखों ठगे
हरियाणा में रिटायर कर्मी का न्यूड VIDEO बनाया:नहाकर निकला था; महिला ने वॉट्सऐप कॉल पर स्क्रीन रिकॉर्ड की, ब्लैकमेल कर लाखों ठगे हरियाणा के सोनीपत में सेल टैक्स विभाग से रिटायर एक वृद्ध की अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देकर एक महिला ने 1 लाख 63 हजार रुपए हड़प लिए। वृद्ध का कसूर केवल इतना था कि उसने वॉट्सऐप पर आई वीडियो कॉल उठा ली थी। दूसरी तरफ कॉल पर एक महिला नग्न हालत में आकर उससे बात करने लगी और इसकी स्क्रीन रिकॉर्ड से वीडियो बना ली। इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। इन हालात में बनाई वीडियो
सोनीपत में ओल्ड DC रोड की एक कॉलोनी में रहने वाले रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेल टैक्स विभाग से रिटायर हैं। 12 मई की शाम 5.56 बजे उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप वीडियो कॉल आई। जब कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ एक महिला नग्न अवस्था में आकर बात करने लगी। रमेश कुमार ने बताया कि वह बार-बार कॉल काट रहे थे। उस समय वह बाथरूम से नहाकर तौलिया लपेटे बाहर आए थे। हड़बड़ाहट में उनका तौलिया नीचे गिर गया। उसी समय महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली। CBI का SP बनकर किया फोन
रमेश कुमार ने बताया कि महिला का फोन कटने के तुरंत बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया। अगले दिन 13 मई को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह CBI से SP दिल्ली गौरव मल्होत्रा बोल रहा है। आपकी एक लड़की के साथ गंदी वीडियो बन गई है। यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो जाएगी। रमेश ने बताया कि इसके बाद गौरव उन पर मानसिक रूप से दबाव डालने लगा। कहा कि वीडियो परिवार वालों को मिल गई तो समाज में बेइज्जती हो जाएगी। बार-बार खाते में डलवाए रुपए
शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि वह डर गए थे। इसके बाद गौरव ने कहा कि आप यूट्यूब के डायरेक्टर से बात कर लें। वह मेरा अच्छा दोस्त है। उसने डायरेक्टर का नाम पास्कल बोदरा बताया। उसका मोबाइल नंबर भी दिया। जब पास्कल से बात की तो उसने कहा कि आपका काम कर देंगे, घबराओ मत। उसने 15 मिनट के अंदर 41 हजार रुपए डालने को कहा। रमेश ने पैसे डाल दिए। रमेश का कहना है कि इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंस गए ओर अलग-अलग दिन उनसे रुपए खाते में डलवाए गए। डिमांड बंद नहीं हुई तो केस किया
रमेश के अनुसार, उनसे कुल 1 लाख 63 हजार रुपए हड़प लिए गए है। इसके बाद भी डिमांड बंद नहीं हुई। तब इसकी शिकायत सोनीपत में थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह के अनुसार, पुलिस ने रमेश की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
हिमाचल सरकार ने गुरमीत कौर को बनाया विशेष सचिव:मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, प्रदेश में कई पदों पर दे चुकी हैं सेवाएं
हिमाचल सरकार ने गुरमीत कौर को बनाया विशेष सचिव:मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, प्रदेश में कई पदों पर दे चुकी हैं सेवाएं हिमाचल प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय (बलात्कार एवं पोक्सो) गुरमीत कौर को विशेष सचिव (विधि) के पद पर नियुक्ति किया है।
बुधवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के कार्यालय से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नव नियुक्त विशेष सचिव (विधि) हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के अधिकारियों को स्वीकार्य सभी भत्ते / सुविधाएं और लाभ या राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अधिकारियों को स्वीकार्य लाभ चुन सकती हैं। न्यायिक सेवाओं में है लम्बा अनुभव
सूचना के अनुसार नव नियुक्त विशेष सचिव विधि गुरमीत कौर ने 2005 में न्यायिक सेवाओं में सफर की शुरुआत मंडी में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मंडी से हुई। उसके बाद इन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी। मई 2024 से वह AD SJ FTSC के पद पर सेवाएं दे रही थी। प्रदेश सरकार ने उन्हें अब विशेष सचिव विधि विभाग लगा दिया है। बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।