मजीठिया का दावा- MP अमृतपाल के गैंगस्टर से लिंक:ऑडियो क्लिप जारी किए, बोले- जयपाल से रही सांठ-गांठ; लूट के पैसों में हिस्सेदारी शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 3 ऑडियो रिकार्डिंग्स जारी कर खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का दावा किया है। मजीठिया ने दावा किया कि इन ऑडियो में खुद अमृतपाल सिंह एक अज्ञात व्यक्ति से बातचीत के दौरान लूट, जबरन वसूली, गैंगस्टर जयपाल भुल्लर से संबंध और हथियारों के लेनदेन जैसे मामलों में अपनी भूमिका स्वीकार करता सुनाई दे रहा है। मजीठिया ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों से इस पूरे रैकेट की NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से जांच करवाने की मांग की है। मजीठिया ने कहा है कि जब खुद सांसद अमृतपाल सिंह ऐसे गुनाहों को स्वीकार कर रहा है, तो अब देर नहीं होनी चाहिए। हालांकि अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा जारी की गई ऑडियो की दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में 4 बातें आई सामने 1. लूट के पैसों में साझेदारी का दावा:
ऑडियो में कथित अमृतपाल एक अनजान व्यक्ति से बातचीत में यह स्वीकार करता सुनाई दे रहा है कि “जयपाल ने जो लूट की थी, उसमें मेरा हिस्सा था। उसमें 40 लाख रुपए थे, जिनमें से 10 लाख मेरा था।” वह आगे कहता है कि जयपाल भुल्लर के मारे जाने के बाद उसके सहयोगियों को अपने पास रखा और उन पर खर्च किया। अमृतपाल यह भी कहता है कि वह पैसे “कौम के मसले” के लिए उपयोग करना चाहता था। 2. हथियारों की डील और पुलिस से गठजोड़ की बात:
ऑडियो में यह भी जिक्र है कि जयपाल भुल्लर और उसके नेटवर्क ने पंजाब में हथियारों की खेप मंगवाई थी, जिसे फगवाड़ा में रखा जाना था। बातचीत में यह खुलासा होता है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इस नेटवर्क के साथ शामिल थे और बड़ी रकम वसूलते थे। अमृतपाल कहता है, “पुलिस चालाक होती है, उन्हें पता था कि बड़ी प्लानिंग चल रही है।” 3. सोने और डॉलर के लेनदेन की योजना:
कथित ऑडियो में अमृतपाल यह भी बताता है कि उसने अमेरिका से 15-20 हजार डॉलर मंगवाने की योजना बनाई थी और कुछ सोना भी मंगवाना था। वह यह भी स्वीकार करता है कि जयपाल के एनकाउंटर के बाद ट्रैकिंग बढ़ने की वजह से पैसों और सोने के ट्रांसफर में देरी हो रही थी। बातचीत में सोने की बिक्री और पुलिस की सतर्कता को लेकर भी सावधानी की बात की गई है। 4. खुद की संलिप्तता स्वीकार करने वाला बयान:
ऑडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वह है, जहां कथित अमृतपाल खुद कहता है, “जो पैसे मैंने कह दिए हैं, मेरे पर्सनल हैं। चाहे मैंने डाका मारा है, वे भी मेरे पर्सनल हैं। मैंने ही मारा है ना डाका।” यह बयान संकेत करता है कि वह खुद को लूट का हिस्सा मानता है और उसकी योजना उन पैसों को निजी और सामुदायिक कारणों में उपयोग करने की थी। अमृतपाल ट्रामाडोल गोलियां ले रहा बिक्रम मजीठिया ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ की जेल में ट्रामाडोल की गोलियां ले रहा है। मजीठिया ने कहा कि अमृतपाल सिंह का साथी दलजीत कलसी, जो डिब्रूगढ़ की जेल से पंजाब आया है, ने बताया है कि वहां उसके पास मोबाइल भी है। वहीं, अमृतपाल के साथी भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके का कहना है कि अमृतपाल सिंह ट्रामाडोल की गोलियों का सेवन कर रहा है। मजीठिया का आरोप है कि अमृतपाल सिंह सिर्फ पंजाब का माहौल खराब करने के लिए पंजाब आया था। 2019 चुनाव में बीबी खालड़ा के खिलाफ था परिवार मजीठिया ने दावा किया है कि 2019 में जब ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी बीबी परमजीत कौर खालड़ा ने चुनाव लड़ा था, तो अमृतपाल सिंह का परिवार उनके खिलाफ था। अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह, जो डिब्रूगढ़ जेल से बाहर आए हैं, ने कांग्रेस की मदद की थी। बिक्रम मजीठिया ने की कार्रवाई की मांग बिक्रम मजीठिया ने इन ऑडियो क्लिप्स के सार्वजनिक होने के बाद NIA से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब खुद सांसद ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, तो अब सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए। उन्हें इसकी संपूर्ण जांच करनी चाहिए।