5 पिस्तौल सहित 3 काबू, पहले से 13 केस भास्कर न्यूज | अमृतसर सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 पिस्तौल सहित 3 आरोपी को काबू किया है। आरोपी मध्यप्रदेश से हथियार लाकर अमृतसर और तरनतारन जिला के इलाकों में अपराधियों को सप्लाई करते थे। आरोपियों के खिलाफ पहले से अलग- अलग थानों में 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मानक सिंह उर्फ सनी, भुपिंदर सिंह निवासी शरीफपुरा और पवन कुमार निवासी चमरंग रोड के रूप में हुई है। पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 के इंचार्ज अमोलकदीप सिंह ने टीम के साथ मिलकर आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने कोट मित सिंह फ्लैटों के नजदीक से पहले दो आरोपी मानक और भुपिंदर को काबू करके दो पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया। पूछताछ के बाद तीसरे साथी पवन को काबू करके दो पिस्तौल और एक कट्टा बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि वह एमपी से हथियार लाकर क्रिमिनलों को सप्लाई करते थे। आरोपियों के खिलाफ थाना सुल्तानविंड में पर्चा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मानक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के चार, भुपिंदर पर हत्या, आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट के छह और पवन पर असलहा एक्ट के 3 पर्चे थानों में पहले से दर्ज है।