Delhi Weather: दिल्ली में मानसून वापसी से पहले और होगी बारिश, जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में मानसून वापसी से पहले और होगी बारिश, जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR ‘झारखंड के सभी पूर्व सीएम मुझे पद से हटाने लिए…,’ हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर लगाए आरोप
Related Posts
लुधियाना में दो पक्षों में खूनी झड़प:पटाखे चलाने को लेकर हुआ था विवाद,समझौता करने के वक्त दुकान में घुस किया हमला
लुधियाना में दो पक्षों में खूनी झड़प:पटाखे चलाने को लेकर हुआ था विवाद,समझौता करने के वक्त दुकान में घुस किया हमला लुधियाना में शिमलापुरी इलाके में तेजधार हथियारों से दो पक्षों में खूनी झड़प हुई। मामला इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर बेसबाल और दात से वार किए गए। सड़क पर सरे-आम ईंट-पत्थर चले। झड़प में दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल होने का समाचार है। घटना स्थल पर लोगों ने पुलिस कौ सूचित किया। फिलहाल देर रात 11 बजे दोनों पक्ष सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाने पहुंचे। दुकान के बाहर पटाखा चलाने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी देते हुए कुनाल ने कहा कि बीते दिन उसके भाई चेतन ने अपनी दुकान के बाहर पटाखा चलाया था। उस बात पर गुस्सा हुए इलाके के राज कुमार और उसके भांजे जगदीप ने उसके भाई चेतन से गाली गलोच की। आज उस मामले में समझौता होना था लेकिन उससे पहले ही राज कुमार 8 से 10 लोगों के साथ उसके भाई चेतन की रेडिमेड की दुकान पर आया और जमकर मारपीट करने लगा। सीसीटीवी में कैद हो मारपीट कुनाल ने कहा कि उनके पक्ष के 4 लोग घायल हुए है। घायलों का नाम चेतन, गौरव और गगन है। कुनाल मुताबिक वह भाई चेतन को बचा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर भी किसी तीखे हथियार से वार किया। कुनाल ने कहा कि उसने पुलिस को सूचित कर दिया है। उनके पास दुकान में हमला करने आए लोगों की सीसीटीवी भी है जिसे वह दुकान खुलने के बाद सार्वजनिक भी करेंगे। उधर, दूसरे पक्ष के राज कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात उसके घर के बाहर चेतन पटाखे चला रहा था। उसे रोका तो वह गालो गलोच करने लगा। उसने पटाखे उसके पैरों में चला दिए। उसके बहन सुखविंदर कौर उन्हें रोकने लगी तो उसके पैरों में भी उसने बम चलाया। आज दोनों पक्षों का समझौता था इस बीच चेतन और उसके साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसका भांजा जगदीप, बहन सुखविंदर और वह खुद घायल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को थाना बुलाया है। पटाखे चलाने के कारण विवाद हुआ है। आज देर रात दुकानों के बाहर ईंटे भी चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा के चांदी कारोबारी का पटना में मर्डर, VIDEO:फ्लैट में घुसकर मारी तीन गोलियां; दो सप्ताह पहले एक केस में कोर्ट ने किया था बरी
आगरा के चांदी कारोबारी का पटना में मर्डर, VIDEO:फ्लैट में घुसकर मारी तीन गोलियां; दो सप्ताह पहले एक केस में कोर्ट ने किया था बरी आगरा के चांदी कारोबारी की पटना में हत्या कर दी गई। वो ऑफिस बंदकर अपने फ्लैट पहुंचे। जैसे ही दरवाजा खोला, पीछे से दो युवक बंदूक लेकर आए। ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोली कारोबारी के शरीर में लगी। इससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। उनकी मौके पर मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर आए। पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आगरा में उनके परिजनों को फोन किया। घटना 27 अक्टूबर को रात के करीब 11:15 बजे की है। परिवार वाले पटना के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, घटना का एक CCTV सामने आया है, जिसमें दो आरोपी अंदर जाते फिर बाहर भागते हुए दिखे हैं। विस्तार से जानिए पूरा मामला… CCTV में दो युवक जाते दिखे
कारोबारी का नाम अवधेश अग्रवाल है। जिनकी उम्र 65 साल है। वो आगरा में हरीपर्वत क्षेत्र के परिणयकुंज के रहने वाले हैं। पटना के बकारगंज में रविवार रात को हत्या कर दी गई। अवधेश अग्रवाल की हत्या से पहले और बाद का एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि अवधेश अग्रवाल पैदल-पैदल जा रहे हैं। उनके पीछे दो युवक आते दिखते हैं। एक युवक आगे काला बैग टांगे हुए है। उसने मुंह पर मास्क और टोपी लगाया हुआ है। उसके साथ दूसरा साथी भी है। वो उनके पीछे-पीछे जाते है। दूसरे वीडियो में दोनों युवक तेजी से भागते हुए दिख रहे हैं। दो सप्ताह पूर्व आया था कोर्ट का फैसला
अवधेश अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में 2015 में आगरा सराफा कमेटी के अध्यक्ष व सीबी चेंस के मालिक धन कुमार जैन पर हुए हमले में केस चल रहा था। दो सप्ताह पहले ही कोर्ट से इस मामले में फैसला आया था और अवधेश अग्रवाल तथा दोनों अन्य इस मामले से बरी हो गए थे।
Bihar News: ‘बस थोड़ा और इंतजार कर लें फिर…’, चुनाव परिणाम को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह?
Bihar News: ‘बस थोड़ा और इंतजार कर लें फिर…’, चुनाव परिणाम को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह? <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Singh Claims Victory:</strong> देश में चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे में लगी हैं. इस बीच बिहार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार (3 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि महागठबंधन 40 में से 25 सीट जीतेगा. 25 में कांग्रेस सात सीटें जीतेगी, जिसमें एक सीट महाराजगंज भी है. यहां से मेरे बेटे आकाश ने चुनाव लड़ा था. आरजेडी एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीतेगी. वाम दल 2-3 जीतेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’295 से ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे. सभी मीडिया पर अडानी अंबानी का कब्जा है. बीजेपी कार्यकर्ता जितना काम नहीं कर रहे हैं, उससे ज्यादा मीडिया वाले बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. 2004 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. 2015 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिखाई जा रही थी. बंगाल हिमाचल कर्नाटक में भी यही दिखाया जा रहा था. सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ. पूरे देश से जो फीडबैक आया है, उस आधार पर इस बार 295 सीट हम जीत रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल एग्जिट मोदी सरकार का होगा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जो कह रहे हैं कि एग्जिट पोल एक्जेक्ट पोल साबित होंगे. वह बस कल तक का इंतजार कर लें. इंडिया गठबंधन का पीएम कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि यह जो सांसद जीत कर आएंगे वह तय करेंगे. इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी तय करेंगे. पीएम कौन होगा यह तुरंत तय कर लेंगे. 2004 में भी हमलोगों का पीएम उम्मीदवार तय नहीं था, लेकिन तय हो गया था. मनमोहन सिंह ने 10 साल देश को चलाया. महंगाई और बेरोजगारी के चलते जनता ने मोदी सरकार को नकार दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/abp-news-c-voter-exit-poll-for-bihar-on-basic-of-caste-nda-bjp-rjd-jdu-seats-lok-sabha-elections-2024-2706525″>C Voter Exit Poll: सी वोटर एग्जिट पोल में किस जाति ने जताया किस पर भरोसा, यहां देखिए बिहार का पूरा आंकड़ा</a></strong></p>