Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का पूर्वानुमान फुस्स! उमस से लोग परेशान, जानें- कब होगी झमाझम बारिश? Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का पूर्वानुमान फुस्स! उमस से लोग परेशान, जानें- कब होगी झमाझम बारिश? दिल्ली NCR ‘विपक्षी दलों के 146 सांसदों की गैरमौजूदगी में…’, तीन नए आपराधिक कानून पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
Related Posts
Kanpur: कानपुर पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की चंदन की लकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार
Kanpur: कानपुर पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की चंदन की लकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर पुलिस ने चंदन तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 113 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की है. जब्त लकड़ी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है. हालाकि चंदन की किस्म कौन सी है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. दोनों तस्कर आकिब और जीशान को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.18 लाख रुपये और चंदन की लकड़ी पुलिस ने बरामद की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल कन्नौज के रहने वाले आकिब और जीशान लंबे समय से तस्करी के काम में लिप्त थे और एक शहर से दूसरे शहर चंदन की लकड़ियों की तस्करी करते थे. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इनकी तस्करी की गई चंदन की लकड़ियों पहुंचती थी. पुलिस लंबे समय से इन तस्करों को पकड़ने की फिराक में थी लेकिन हर बार ये पुलिस को चकमा देकर बच जाते थे. इस बार मुखबिर की सटीक सूचना ने कानपुर की सीसामऊ पुलिस को सफलता दे दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करों के नेटवर्क का पता लगा रही पुलिस</strong><br />सीसामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और रंगेहाथ करोड़ों की कीमत वाली चंदन की लकड़ी ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन तस्करों से पूछताछ पता करने की कोशिश कर रही है कि तस्करी में इनके और कौन-कौन से साथी शामिल हैं. ये चंदन की लकड़ी किस-किस शहर में किन किन लोगों को बेचते थे या पहुंचते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस कार्रवाई के संबंध में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर कन्नौज के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ कन्नौज के अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. चंदन की लकड़ी ले जाते समय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. अभी इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ये माल किसे सप्लाई करते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/snake-bitten-in-hapur-three-people-dies-in-one-family-two-admitted-in-hospital-ann-2809465″><strong>Hapur News: हापुड़ में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दशहत में ग्रामीण</strong></a></p>
जज बोले- डायन भी 7 घर छोड़ देती है:इसे मरते दम तक लटकाओ; हरदोई में बच्ची से दरिंदगी करने वाले ताऊ को फांसी की सजा
जज बोले- डायन भी 7 घर छोड़ देती है:इसे मरते दम तक लटकाओ; हरदोई में बच्ची से दरिंदगी करने वाले ताऊ को फांसी की सजा हरदोई की पॉक्सो कोर्ट ने सोमवार को 3 साल की बच्ची के रेप मामले में उसके ताऊ को दोषी करार दिया। जज ने उसे फांसी की सजा सुनाई। सजा सुनाते समय जज ने कहा- ये विरलतम अपराध है। इसे मरते दम तक फांसी पर लटकाया जाए। दरअसल, दरिंदगी के बाद बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह बुरी तरह चोटिल हो गया था। इसके चलते उसका लंबे समय तक इलाज चला। अब वो नली के सहारे ही शौच कर पा रही है। वारदात थाना सांडी क्षेत्र में 4 साल पहले हुई थी। 2020 में बच्ची से की थी दरिंदगी
एक गांव में रहने वाले ताऊ ने 28 जुलाई, 2020 को शाम 7 बजे 3 साल की पीड़िता और उसकी मां घर पर थी। तभी उसका 30 साल का रिश्ते में ताऊ लगने वाला ईश्वरपाल पुत्र श्रीकिशन रैदास उसके घर आया। उक्त बच्ची को टॉफी खिलाने का बहाना करके गोदी में अपने घर उठा ले गया। जहां उसने बच्ची से रेप किया। खून से लथपथ बच्ची बेहोश हो गई। काफी खोजबीन के बाद वह खून से लथपथ हालत में मिली। परिवार वालों ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया। होश आने पर उसने ताऊ की दरिंदगी के बारे में बताया। इसके बाद केस दर्ज हुआ। बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी
घटना के बाद से आज तक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दरिंदगी के बाद से उसका प्राइवेट पार्ट और मलद्वार एक हो गया है। मल के लिए अलग से एक ट्यूब डाली गई है। बच्ची बच तो गई लेकिन आज भी दरिंदगी का दर्द कायम है। मामले की सुनवाई 3 साल 9 महीने और 10 दिन तक चली। 8 गवाहों के बयानों के बाद ये फैसला आया है। जज बोले- ऐसे नरपिशाच समाज के लिए घातक
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-14 मोहम्मद नसीम ने मौत की सजा सुनाते वक्त कहा- यह मामला विरल से विरलतम है। जब बच्ची अपने घर में महफूज नहीं है, तो फिर वह कहां महफूज होगी। ऐसे नरपिशाच समाज के लिए घातक हैं। लिहाजा इसको फांसी की सजा दी जाती है। जज ने लिखा- ईश्वरपाल के गले में फांसी लगाकर फंदे पर तब तक लटकाया जाए, जब तक उसकी मौत न हो जाए। साथ ही 1 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष से सरकारी अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव ने बताया- 4 साल चली कानूनी लड़ाई में 8 गवाहों के बयान और ठोस साक्ष्यों को अदालत में पेश किया। इनमें मासूम बालिका की गवाही सबसे महत्वपूर्ण रही। उसने गंभीर हालत में अदालत में पहुंचकर ईश्वरपाल के खिलाफ गवाही दी थी। वहीं, ईश्वरपाल के वकील रामेंद्र सिंह तोमर ने भी आरोपी के पक्ष में तमाम दलीलें दीं। लेकिन अभियोजन पक्ष की ठोस पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर सोमवार को अदालत ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई। ये खबर भी पढ़ें मंडे मेगा स्टोरी- इजराइल बड़े-बड़ों को घुसकर कैसे मारता है:टूथपेस्ट, टेलीफोन या गुलदस्ता; मोसाद के टॉप खतरनाक ऑपरेशन और अनोखे तरीके ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित हाई सिक्योरिटी ‘नेशात’ गेस्टहाउस। ईरान के राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण में पहुंचे हमास चीफ इस्माइल हानियेह को यहीं ठहराया गया था। 31 जुलाई 2024 को हानिये के कमरे में एक जोरदार धमाका हुआ। इसमें हानियेह और उनका बॉडीगार्ड मारा गया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के मुताबिक इजराइल ने शॉर्ट रेंज गाइडेड मिसाइल से सटीक निशाना लगाया और हानियेह की हत्या की। इसमें अमेरिका ने उसकी मदद की है। दूसरी तरफ ब्रिटिश मीडिया हाउस ‘द टेलीग्राफ’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद ने नेशात गेस्टहाउस के तीन कमरों में बम रखवाए थे। पूरी खबर पढ़ें
हिमाचल में श्रीखंड महादेव यात्रा में श्रद्धालु की मौत:बर्फ में पांव फिसलने से 250 मीटर नीचे गिरा; यूपी के बुलंदशहर से आया था
हिमाचल में श्रीखंड महादेव यात्रा में श्रद्धालु की मौत:बर्फ में पांव फिसलने से 250 मीटर नीचे गिरा; यूपी के बुलंदशहर से आया था हिमाचल में कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल में श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की बर्फ पर पांव फिसलने से गिरने पर मौत हो गयी है। मृतक की पहचान विनय वर्मा (50) पुत्र श्याम सुंदर वर्मा निवासी गांव गुलाटी, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। श्रीखंड यात्रा में अब तक 3 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू होनी है। लेकिन इससे पहले ही यहां श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। यह यात्रा उतर भारत की सबसे कठिन और रोमांचकारी यात्रा में से एक है। यात्रा कुछ लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखंड यात्रा पर निकले एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गयी है। बुलंदशहर यूपी के संदीप वर्मा ने बताया कि उसके भाई विनय वर्मा 19 जून को श्रीखण्ड के समीप ही पैर फिसल कर बर्फ में करीब 200-250 मीटर नीचे जा गिरा और मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से जाओं तक लाया जा रहा है। इसके बाद शव को निरमण्ड अस्पताल पहुंचाया जाएगा। पुलिस के अनुसार शव के पहुंचने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष आधिकारिक तौर पर श्रीखण्ड महादेव की यात्रा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी तय हुई है। बावजूद इसके लोग इस यात्रा पर निकल रहे हैं। इस वर्ष यात्रा के रास्ते मे अत्यधिक बर्फ होने के कारण अभी यात्रा कठिन बताई जा रही है। अब तक यात्रा में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।