DUSU Election Result 2024: आज आएंगे नतीजे, सभी पदों पर मतों की गिनती जारी, NSUI के रौनक खत्री और यश नडाल आगे 

DUSU Election Result 2024: आज आएंगे नतीजे, सभी पदों पर मतों की गिनती जारी, NSUI के रौनक खत्री और यश नडाल आगे 

<p style=”text-align: justify;”><strong>DUSU Election Result 2024 Today:</strong> दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव परिणाम का इंतजार 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. डूसू के सभी पदों के लिए सुबह 8 बजे से स्टूडेंट्स के वोटों की काउंटिंग जारी है. दो राउंड की ​काउंटिंग पूरी गई है. ताजा रुझानों के मुताबिक दोनों पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (NSUI) के रौनक खत्री को 2,471 वोट मिले हैं, जबकि ABVP के ऋषभ चौधरी को 1,829 वोट मिले हैं. डूसू उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP के भानु प्रताप को 1,366 वोट मिले हैं और NSUI के यश नडाल को 1,900 वोट मिले हैं. अभी तक की गिनती में दोनों पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>27 सितंबर को कराया गया था मतदान&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर 2024 को हुआ था. चुनाव के परिणाम में 28 सितंबर को आने थे, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान बरती गई अनियमितताओं से डीयू के कैंपसों और कॉलेजों में पोस्टर-बैनर वगैरह के चलते गंदगी का अंबार लग गया था. इस मसले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने काउंटिंग पर रोक लगा दी थी।&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली हाई कोर्ट ने उस समय डीयू प्रशासन और चुनाव आयोग से कहा था कि जब तक इन गंदगियों को हटा नहीं दिए जाते और तब तक वोटों की गिनती नहीं होगी. हाल ही में हाई कोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्त पर यूनिवर्सिटी को 26 नवंबर से पहले वोटों की काउंटिंग करवाने का निर्देश दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार डूसू चुनाव के दौरान रिकॉर्ड 42 फीसदी मतदान हुआ था. सभी जगह मतदान &nbsp;EVM से करवाई गई. कॉलेज यूनियन के लिए मतदान बैलट पेपर के जरिए हुई. कॉलेजों के चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अधिकांश पदों पर जीत दर्ज की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Pollution: दिल्ली वालों सावधान! निकाल लो स्वेटर और रजाई, अगले 5 दिन में गिरने में वाला है तापमान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-today-imd-forecast-temperature-fall-in-next-5-days-aqi-401-2829922″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Pollution: दिल्ली वालों सावधान! निकाल लो स्वेटर और रजाई, अगले 5 दिन में गिरने में वाला है तापमान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>DUSU Election Result 2024 Today:</strong> दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव परिणाम का इंतजार 25 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. डूसू के सभी पदों के लिए सुबह 8 बजे से स्टूडेंट्स के वोटों की काउंटिंग जारी है. दो राउंड की ​काउंटिंग पूरी गई है. ताजा रुझानों के मुताबिक दोनों पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (NSUI) के रौनक खत्री को 2,471 वोट मिले हैं, जबकि ABVP के ऋषभ चौधरी को 1,829 वोट मिले हैं. डूसू उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP के भानु प्रताप को 1,366 वोट मिले हैं और NSUI के यश नडाल को 1,900 वोट मिले हैं. अभी तक की गिनती में दोनों पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>27 सितंबर को कराया गया था मतदान&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर 2024 को हुआ था. चुनाव के परिणाम में 28 सितंबर को आने थे, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान बरती गई अनियमितताओं से डीयू के कैंपसों और कॉलेजों में पोस्टर-बैनर वगैरह के चलते गंदगी का अंबार लग गया था. इस मसले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट ने काउंटिंग पर रोक लगा दी थी।&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली हाई कोर्ट ने उस समय डीयू प्रशासन और चुनाव आयोग से कहा था कि जब तक इन गंदगियों को हटा नहीं दिए जाते और तब तक वोटों की गिनती नहीं होगी. हाल ही में हाई कोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्त पर यूनिवर्सिटी को 26 नवंबर से पहले वोटों की काउंटिंग करवाने का निर्देश दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार डूसू चुनाव के दौरान रिकॉर्ड 42 फीसदी मतदान हुआ था. सभी जगह मतदान &nbsp;EVM से करवाई गई. कॉलेज यूनियन के लिए मतदान बैलट पेपर के जरिए हुई. कॉलेजों के चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशियों ने अधिकांश पदों पर जीत दर्ज की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi Pollution: दिल्ली वालों सावधान! निकाल लो स्वेटर और रजाई, अगले 5 दिन में गिरने में वाला है तापमान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-today-imd-forecast-temperature-fall-in-next-5-days-aqi-401-2829922″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Pollution: दिल्ली वालों सावधान! निकाल लो स्वेटर और रजाई, अगले 5 दिन में गिरने में वाला है तापमान</a></strong></p>  दिल्ली NCR Saharsa News: सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, घर पर नहीं थे मां-बाप, गांव का ही युवक पहुंचा और…