EVM पर प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, हेमंत सोरेन-अखिलेश यादव का जिक्र कर कही ये बात

EVM पर प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, हेमंत सोरेन-अखिलेश यादव का जिक्र कर कही ये बात

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने एकबार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया. पीटीआई&nbsp; से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि ”<strong>&nbsp;</strong>सोरेन जी ने जब सरकार बनाई तो उन्होंने कहा कि ईवीएम नहीं होता तो हम और सीट जीत लेते. आज खुद अखिलेश यादव जी कहते हैं कि वह 80 में से 80 सीट जीत लेंगे फिर भी वह ईवीएम का विरोध करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी खुलकर जश्न नहीं मना रही है. उससे&nbsp; स्पष्ट है कि जनता के मन में आक्रोश है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं कर रही है. जहां गांव में लोग मांग कर रहे हैं कि बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं. वह कोशिश कर रहे हैं तो उनको रोका जा रहा है.महाराष्ट्र की जनता हमेशा अपेक्षा करती है कि हम उनकी आवाज उठाएं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना-यूबीटी सांसद ने कहा कि&nbsp; वोटर लिस्ट में इतने नाम काटे गए हैं . जबकि लोकसभा से विधानसभा चुनाव के बीच 46 लाख वोटर जोड़ दिए गए हैं. 5 से 7 पीएम के बीच वोटिंग का आंकड़ा 30 प्रतिशत बढ़ गया. 76 लाख वोटर बढ़ गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi (<a href=”https://twitter.com/priyankac19?ref_src=twsrc%5Etfw”>@priyankac19</a>) said on opposition’s EVM tampering charge. <br /><br />”Even when Hemant Soren was forming govt, he said he could have won more seats if EVM was not there. Akhilesh Yadav said today that even if he wins all 80 seats&hellip; <a href=”https://t.co/BLAzAAchUN”>pic.twitter.com/BLAzAAchUN</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1868609951729676341?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियंका ने चुनाव आयोग पर हमला जारी रखते हुए कहा कि काउंटिंग में कमियां पाई जाती हैं. जनता के मन में सवाल है और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि वे सवाल उठाए. चुनाव आय़ोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह जवाब दे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी राजनीतिक पार्टियों को बुलाकर बात करे निर्वाचन आयोग – प्रियंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विपक्ष पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही? इस सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब कुछ&nbsp; चोरी होता है तो पुलिस जांच करती है यहां वोट की चोरी हुई है तो निर्वाचन आयोग जांच करे. सारी राजनीतिक पार्टियों को एक टेबल पर लाकर डेमोनस्ट्रेशन दें. फिर हम बता देंगे कि कैसे हैकिंग होती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”अजित पवार के भरोसेमंद छगन भुजबल को क्यों नहीं बनाया गया मंत्री? अब हुआ बड़ा खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/chhagan-bhujbal-reaction-regarding-minister-post-maharashtra-cabinet-expansion-2843583″ target=”_self”>अजित पवार के भरोसेमंद छगन भुजबल को क्यों नहीं बनाया गया मंत्री? अब हुआ बड़ा खुलासा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने एकबार फिर ईवीएम का मुद्दा उठाया. पीटीआई&nbsp; से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि ”<strong>&nbsp;</strong>सोरेन जी ने जब सरकार बनाई तो उन्होंने कहा कि ईवीएम नहीं होता तो हम और सीट जीत लेते. आज खुद अखिलेश यादव जी कहते हैं कि वह 80 में से 80 सीट जीत लेंगे फिर भी वह ईवीएम का विरोध करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी खुलकर जश्न नहीं मना रही है. उससे&nbsp; स्पष्ट है कि जनता के मन में आक्रोश है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं कर रही है. जहां गांव में लोग मांग कर रहे हैं कि बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं. वह कोशिश कर रहे हैं तो उनको रोका जा रहा है.महाराष्ट्र की जनता हमेशा अपेक्षा करती है कि हम उनकी आवाज उठाएं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना-यूबीटी सांसद ने कहा कि&nbsp; वोटर लिस्ट में इतने नाम काटे गए हैं . जबकि लोकसभा से विधानसभा चुनाव के बीच 46 लाख वोटर जोड़ दिए गए हैं. 5 से 7 पीएम के बीच वोटिंग का आंकड़ा 30 प्रतिशत बढ़ गया. 76 लाख वोटर बढ़ गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi (<a href=”https://twitter.com/priyankac19?ref_src=twsrc%5Etfw”>@priyankac19</a>) said on opposition’s EVM tampering charge. <br /><br />”Even when Hemant Soren was forming govt, he said he could have won more seats if EVM was not there. Akhilesh Yadav said today that even if he wins all 80 seats&hellip; <a href=”https://t.co/BLAzAAchUN”>pic.twitter.com/BLAzAAchUN</a></p>
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1868609951729676341?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियंका ने चुनाव आयोग पर हमला जारी रखते हुए कहा कि काउंटिंग में कमियां पाई जाती हैं. जनता के मन में सवाल है और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि वे सवाल उठाए. चुनाव आय़ोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह जवाब दे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी राजनीतिक पार्टियों को बुलाकर बात करे निर्वाचन आयोग – प्रियंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विपक्ष पुलिस के पास क्यों नहीं जा रही? इस सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब कुछ&nbsp; चोरी होता है तो पुलिस जांच करती है यहां वोट की चोरी हुई है तो निर्वाचन आयोग जांच करे. सारी राजनीतिक पार्टियों को एक टेबल पर लाकर डेमोनस्ट्रेशन दें. फिर हम बता देंगे कि कैसे हैकिंग होती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”अजित पवार के भरोसेमंद छगन भुजबल को क्यों नहीं बनाया गया मंत्री? अब हुआ बड़ा खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/chhagan-bhujbal-reaction-regarding-minister-post-maharashtra-cabinet-expansion-2843583″ target=”_self”>अजित पवार के भरोसेमंद छगन भुजबल को क्यों नहीं बनाया गया मंत्री? अब हुआ बड़ा खुलासा</a></strong></p>  महाराष्ट्र ‘बाबरनामा भी यह कहता है…’ विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल पर किया बड़ा दावा