<p style=”text-align: justify;”><strong>Holi In UP:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने होली और जुमे की नमाज के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि मुस्लिम लोग भी रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं. यह कहां लिखा है कि रंग लगाने से धर्म नष्ट हो जाएगा. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि जिन्हें रंग से परहेज है, वो देश छोड़ कर चले जाएं. हमारी सरकारी ने समय दिया है कि 2 बजे के बाद नमाज होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निषाद ने कहा कि जो देशवासी होगा, उसे भारतीय संस्कृति से परहेज नहीं होगा 1947 में ये तय हुआ था. जिन को जाना था वो चले गए. जो हैं, उन्हें पसंद करना ही पड़ेगा. जिसको रंग नहीं पसंद है, इसका मतलब है कि भारतीय संस्कृति पसंद नहीं है अगर रंग से परहेज है तो सफेद रहेंगे तो और सफेद रहेंगे तो ईसाई हो जाएंगे न?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में कहां लिखा है कि रंग लग जाएगा तो धर्म नष्ट हो जाएगा. अगर ऐसा लिखा होगा तो हम क्षमाप्रार्थी होंगे. हम उन्हें इस देश के नागरिक और अपना मानकर रंग लगा रहे हैं. ईद के दिन वे भी गले लगाते हैं. वे भी तो सेवइयां खिलाते हैं.. अगर आप होली में बाहर आओगे तो रंग लगेगा</p>
<p style=”text-align: justify;”>निषाद पार्टी के नेता ने संभल सीओ अनुज चौधरी का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि 2 बजे के बाद हम रंग नहीं लगा रहे हैं, होली के समय जिन्हें रंग खराब लगता हो वो चले जाएं हमारे धर्म में महिलाओं को पूजा करने की पूरी आजादी है. मस्जिदों में महिलाओं को क्यों नहीं जाने दिया जाता? क्या वे अल्ला के बंदे नहीं हैं?</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Holi In UP:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने होली और जुमे की नमाज के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा है कि मुस्लिम लोग भी रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं. यह कहां लिखा है कि रंग लगाने से धर्म नष्ट हो जाएगा. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि जिन्हें रंग से परहेज है, वो देश छोड़ कर चले जाएं. हमारी सरकारी ने समय दिया है कि 2 बजे के बाद नमाज होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निषाद ने कहा कि जो देशवासी होगा, उसे भारतीय संस्कृति से परहेज नहीं होगा 1947 में ये तय हुआ था. जिन को जाना था वो चले गए. जो हैं, उन्हें पसंद करना ही पड़ेगा. जिसको रंग नहीं पसंद है, इसका मतलब है कि भारतीय संस्कृति पसंद नहीं है अगर रंग से परहेज है तो सफेद रहेंगे तो और सफेद रहेंगे तो ईसाई हो जाएंगे न?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में कहां लिखा है कि रंग लग जाएगा तो धर्म नष्ट हो जाएगा. अगर ऐसा लिखा होगा तो हम क्षमाप्रार्थी होंगे. हम उन्हें इस देश के नागरिक और अपना मानकर रंग लगा रहे हैं. ईद के दिन वे भी गले लगाते हैं. वे भी तो सेवइयां खिलाते हैं.. अगर आप होली में बाहर आओगे तो रंग लगेगा</p>
<p style=”text-align: justify;”>निषाद पार्टी के नेता ने संभल सीओ अनुज चौधरी का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि 2 बजे के बाद हम रंग नहीं लगा रहे हैं, होली के समय जिन्हें रंग खराब लगता हो वो चले जाएं हमारे धर्म में महिलाओं को पूजा करने की पूरी आजादी है. मस्जिदों में महिलाओं को क्यों नहीं जाने दिया जाता? क्या वे अल्ला के बंदे नहीं हैं?</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Holi 2025 Celebration Live: यूपी के कई जिलों में बदला गया नमाज का वक्त, संजय निषाद बोले- जिन्हें रंग से परहेज वो चले जाएं
Exclusive: ‘कहां लिखा है रंग लगाने से…’ होली और जुमे की नमाज के बीच योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
