Firozabad: इंडियन बैंक कैश घोटाले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कैशियर सहित पांच अरेस्ट, मैनेजर फरार

Firozabad: इंडियन बैंक कैश घोटाले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कैशियर सहित पांच अरेस्ट, मैनेजर फरार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> फिरोजाबाद की जसराना स्थित इंडियन बैंक की शाखा पर ग्राहकों के खाते में पैसा ना जमा होने का मामला 21 मार्च को सामने आया था. इसके बाद आगरा के जोनल ब्रांच मैनेजर तरुण विष्णु और उनकी टीम ने बैंक के खाता धारकों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच की. मामले में इंडियन बैंक के आगरा जोन के प्रमुख &nbsp;तरुण बिश्नोई की तहरीर पर जसराना पुलिस ने &nbsp;27 मार्च 2025 को तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह मैनपुरी व तत्कालीन कैशियर शाखा जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जसराना के खिलाफ पद पर रहते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों से 1,85,97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन करने मुकदमा दर्ज किया गया था.<br />&nbsp;<br />एसपी सौरभ दीक्षित ने इस मामले की खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया था. पुलिस टीम ने दिनांक 31मार्च 2025 को विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर कैशियर जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह व विवेचना से प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तगण, आकाश मिश्रा पुत्र सहेन्द्र मिश्रा जसराना जनपद फिरोजाबाद, वीरबहादुर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवनगर मैनपुरी, ठेकेदार प्रवीन कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह फिरोजाबाद, कुंवरपाल सिंह पुत्र नवाब सिंह जसराना फिरोजाबाद को नगला रामा तिराह के पास से गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/QRCfhIBu5dU?si=6fvWUi2WKiIJy5hj” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>91 खातों से दो करोड़ रुपये किया गबन</strong><br />फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में इन लोगों ने संगठित रूप से गैंग बनाकर इण्डियन बैंक कस्बा जसराना में खाताधारकों के 91 खातों से करीब 02 करोड़ रूपयों का गबन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैंक कैशियर ने पैसे जमा करने आने वाले खाता धारकों के रुपयों को ग्राहकों के खाते में जमा ना करके गिरोह में शामिल आकाश मिश्रा, सौमिल, सुखदेव, नीलेश, वीरबहादुर के इण्डियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में जमा कर दिया जाता था. उसके बाद उन रुपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रूपयों के एवज में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा</strong>&nbsp;<br />अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि पकड़े गए ठेकेदार से कुछ पैसा खातों में वापस कराया गया है, जबकि इस पैसे से एक जेसीबी मशीन खरीदने का भी मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस घोटाले मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर राघवेंद्र सिंह व अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-shared-three-special-pictures-on-the-occasion-of-eid-2916062″><strong>ईद के मौके पर अखिलेश यादव ने शेयर की तीन खास तस्वीरें, दिया बड़ा सियासी संदेश</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> फिरोजाबाद की जसराना स्थित इंडियन बैंक की शाखा पर ग्राहकों के खाते में पैसा ना जमा होने का मामला 21 मार्च को सामने आया था. इसके बाद आगरा के जोनल ब्रांच मैनेजर तरुण विष्णु और उनकी टीम ने बैंक के खाता धारकों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच की. मामले में इंडियन बैंक के आगरा जोन के प्रमुख &nbsp;तरुण बिश्नोई की तहरीर पर जसराना पुलिस ने &nbsp;27 मार्च 2025 को तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह मैनपुरी व तत्कालीन कैशियर शाखा जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जसराना के खिलाफ पद पर रहते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों से 1,85,97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन करने मुकदमा दर्ज किया गया था.<br />&nbsp;<br />एसपी सौरभ दीक्षित ने इस मामले की खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया था. पुलिस टीम ने दिनांक 31मार्च 2025 को विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर कैशियर जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह व विवेचना से प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तगण, आकाश मिश्रा पुत्र सहेन्द्र मिश्रा जसराना जनपद फिरोजाबाद, वीरबहादुर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवनगर मैनपुरी, ठेकेदार प्रवीन कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह फिरोजाबाद, कुंवरपाल सिंह पुत्र नवाब सिंह जसराना फिरोजाबाद को नगला रामा तिराह के पास से गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/QRCfhIBu5dU?si=6fvWUi2WKiIJy5hj” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>91 खातों से दो करोड़ रुपये किया गबन</strong><br />फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में इन लोगों ने संगठित रूप से गैंग बनाकर इण्डियन बैंक कस्बा जसराना में खाताधारकों के 91 खातों से करीब 02 करोड़ रूपयों का गबन किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैंक कैशियर ने पैसे जमा करने आने वाले खाता धारकों के रुपयों को ग्राहकों के खाते में जमा ना करके गिरोह में शामिल आकाश मिश्रा, सौमिल, सुखदेव, नीलेश, वीरबहादुर के इण्डियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में जमा कर दिया जाता था. उसके बाद उन रुपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रूपयों के एवज में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा</strong>&nbsp;<br />अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि पकड़े गए ठेकेदार से कुछ पैसा खातों में वापस कराया गया है, जबकि इस पैसे से एक जेसीबी मशीन खरीदने का भी मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस घोटाले मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर राघवेंद्र सिंह व अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-shared-three-special-pictures-on-the-occasion-of-eid-2916062″><strong>ईद के मौके पर अखिलेश यादव ने शेयर की तीन खास तस्वीरें, दिया बड़ा सियासी संदेश</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ईद के मौके पर फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, नागपुर हज हाउस को दिए ₹1.2 करोड़ रुपये