Ghazipur News: ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग के सदस्य हुए गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बनाकर की कई शादियां

Ghazipur News: ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग के सदस्य हुए गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बनाकर की कई शादियां

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghazipur News:</strong> गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना में आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां पर पीड़ित दुल्हन नहीं, बल्कि दूल्हा था और उसके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने लुटेरी दुल्हन गैंग बनाकर लूट करने का काम किया था. जिसके लिए इन लोगों ने शादी के लिए ज्वेलरी और एक लाख लिया, शादी भी रचाया और जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर जाने लगा. तब दुल्हन अपने गैंग के साथ फरार हो गई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इस गैंग में शामिल 8 सदस्यों को शामिल किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दिनों शादी और लगन का मौसम चल रहा है, हर तरफ बैंड बाजा दूल्हा और दुल्हन देखने को मिल रही है. दूल्हा बड़े ही अरमान से दुल्हन को लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी अभागा दूल्हे हैं. जिन्हें खुशी के बजाय गम मिल रहा है. ऐसा ही मामला आज करीमुद्दीनपुर थाना में आया, जब मैनपुरी जनपद का रहने वाला रूपेश शाल्य ने बस स्टैंड पर खड़ा होकर पीआरबी 112 को फोन किया और बताया कि उसके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने शादी के नाम पर ठगी कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;गैंग के सभी सदस्य गिरफ्तार</strong><br />इसके बाद पीआरबी 112 ने दूल्हा को करीमुद्दीनपुर थाना लेकर पहुंचा और उनकी निशान से ही पर पुलिस ने ऊंचाडीह गांव में जब छापेमारी की. तब गैंग के सभी सदस्य पकड़े गए और पूछताछ से पता चला कि सभी सदस्य अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं और इनका आपस में कोई रिश्तेदारी भी नहीं है. लेकिन यह सभी गैंग चलाने के लिए एक दूसरे के रिश्तेदार बने हुए हैं. इन लोगों से पूछताछ से पता चला कि यह लोग इसके पहले हरियाणा और राजस्थान में करीब 4 से 5 शादियां कर कर दुल्हन समेत नगदी और गहने लेकर फरार हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कई शादियां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह शादी दुल्हन के घर पर ही बहुत ही सादगी से सिंदूरदान कर और मंगलसूत्र पहनकर किया गया था, ताकि इसके बारे में किसी अन्य को पता ना चल सके.फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम पुत्री कृष्णकान्त निवासी &nbsp;ऊचांडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर जो सीमा राजभर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अब तक कई शादियां कर चुकी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी आरोपियों के ऊपर चालान</strong><br />लड़की के पिता &nbsp;कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह ग्राम कुतुबपुर उजियार थाना नरही जिला बलिया, भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर, फर्जी बहन रंजना पुत्री श्यामलबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, सोनी उर्फ नजमुनीशा पत्नी मुहम्मद मुमताज ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर, गीतादेवी पत्नी श्याम लबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, फर्जी चाची इंदू देवी पत्नी श्रीपलत चौहान ग्राम कारों चौहानपुर थाना चितबडागांव जिला बलिया को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर</strong><br />इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदबाद शेखर सेंगर ने बताया कि &nbsp;यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है गैंग द्वारा शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूट गया है इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन व दो कीपैड फोन बरामद किया गया सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-congress-office-heavy-police-force-deployed-outside-ajay-rai-did-not-get-permission-go-to-sambhal-2834689″>Lucknow News: कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, अजय राय को नहीं मिली संभल जाने की मंजूरी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghazipur News:</strong> गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना में आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां पर पीड़ित दुल्हन नहीं, बल्कि दूल्हा था और उसके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने लुटेरी दुल्हन गैंग बनाकर लूट करने का काम किया था. जिसके लिए इन लोगों ने शादी के लिए ज्वेलरी और एक लाख लिया, शादी भी रचाया और जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर जाने लगा. तब दुल्हन अपने गैंग के साथ फरार हो गई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इस गैंग में शामिल 8 सदस्यों को शामिल किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दिनों शादी और लगन का मौसम चल रहा है, हर तरफ बैंड बाजा दूल्हा और दुल्हन देखने को मिल रही है. दूल्हा बड़े ही अरमान से दुल्हन को लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी अभागा दूल्हे हैं. जिन्हें खुशी के बजाय गम मिल रहा है. ऐसा ही मामला आज करीमुद्दीनपुर थाना में आया, जब मैनपुरी जनपद का रहने वाला रूपेश शाल्य ने बस स्टैंड पर खड़ा होकर पीआरबी 112 को फोन किया और बताया कि उसके साथ दुल्हन और उसके परिवार वालों ने शादी के नाम पर ठगी कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;गैंग के सभी सदस्य गिरफ्तार</strong><br />इसके बाद पीआरबी 112 ने दूल्हा को करीमुद्दीनपुर थाना लेकर पहुंचा और उनकी निशान से ही पर पुलिस ने ऊंचाडीह गांव में जब छापेमारी की. तब गैंग के सभी सदस्य पकड़े गए और पूछताछ से पता चला कि सभी सदस्य अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं और इनका आपस में कोई रिश्तेदारी भी नहीं है. लेकिन यह सभी गैंग चलाने के लिए एक दूसरे के रिश्तेदार बने हुए हैं. इन लोगों से पूछताछ से पता चला कि यह लोग इसके पहले हरियाणा और राजस्थान में करीब 4 से 5 शादियां कर कर दुल्हन समेत नगदी और गहने लेकर फरार हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कई शादियां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह शादी दुल्हन के घर पर ही बहुत ही सादगी से सिंदूरदान कर और मंगलसूत्र पहनकर किया गया था, ताकि इसके बारे में किसी अन्य को पता ना चल सके.फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम पुत्री कृष्णकान्त निवासी &nbsp;ऊचांडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर जो सीमा राजभर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अब तक कई शादियां कर चुकी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी आरोपियों के ऊपर चालान</strong><br />लड़की के पिता &nbsp;कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह ग्राम कुतुबपुर उजियार थाना नरही जिला बलिया, भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर, फर्जी बहन रंजना पुत्री श्यामलबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, सोनी उर्फ नजमुनीशा पत्नी मुहम्मद मुमताज ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर, गीतादेवी पत्नी श्याम लबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, फर्जी चाची इंदू देवी पत्नी श्रीपलत चौहान ग्राम कारों चौहानपुर थाना चितबडागांव जिला बलिया को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर</strong><br />इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदबाद शेखर सेंगर ने बताया कि &nbsp;यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है गैंग द्वारा शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूट गया है इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन व दो कीपैड फोन बरामद किया गया सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-congress-office-heavy-police-force-deployed-outside-ajay-rai-did-not-get-permission-go-to-sambhal-2834689″>Lucknow News: कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, अजय राय को नहीं मिली संभल जाने की मंजूरी</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Indore: ‘सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की लोकप्रियता की वजह से उससे जुड़े’, इनामी बदमाशों ने कबूला