Gold Smuggling: मिक्सर में छुपा कर 77 लाख के सोने की तस्करी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

Gold Smuggling: मिक्सर में छुपा कर 77 लाख के सोने की तस्करी, दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi IGI Airport News:</strong> दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला समेत दो भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से 893 ग्राम सोना बरामद किया गया. दोनों हवाई यात्री रियाध से सोने की तस्करी कर दिल्ली पहुंचे थे. बरामद सोने की कीमत लगभग 77 लाख रुपये होने का अनुमान है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कस्टर अधिकारियों ने शक होने पर ग्रीन चैनल पार कर चुकी महिला यात्री को स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए रोका था. उसके बाद जांच और पूछताछ के तस्करी का खुलासा हुआ.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 8 फरवरी को रियाध से फ्लाइट नम्बर XY-46 का दिल्ली के टर्मिनल 3 पर लैंड करने के बाद एक महिला हवाई यात्री पर स्पॉट प्रोफाइलिंग के दौरान शक हुआ. शक के बिना पर उस वक्त जांच के लिए अफसरों ने महिला को रोका. अधिकारियों ने महिला को उस समय रोका जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हैंड मिक्सर से 466 ग्राम सोना बरामद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके लगेज की एक्स-रे मशीन से जांच में कुछ संदिग्ध इमेज नजर आई. उसके बाद कस्टम की टीम ने महिला यात्री के लगेज की गहनता से तलाशी ली, जिसमें एक हैंड मिक्सर पाया गया. जिसे डिस्मेंटल करने पर 466 ग्राम का कटा हुआ पीला धातु बरामद किया गया, जिसकी जांच में सोना होने की पुष्टि हुई. बरामद धातु को बड़ी ही चतुराई से मिक्सर के भीतर छुपा कर रखा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद कस्टम की टीम ने बरामद सोने को जब्त कर आरोपी महिला यात्री को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक और यात्री को कस्टम ने दबोचा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे ही एक दूसरे मामले में कस्टम की AIU ने रियाध से फ्लाइट नम्बर 6E-72 से दिल्ली पहुंचे, एक और भारतीय हवाई यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा है. वह भी हैंड मिक्सर के भीतर सोने के कट पीस को छुपा कर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर 427 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसे जब्त कर कस्टम की टीम ने तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रियाध से हो रही सोने की तस्करी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि? इन दोनों मामलों में कुल 893 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 77 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करी के &nbsp;दोनों मामलों के खुलासे से ऐसा प्रतीत होता है कि रियाध से सोने की तस्करी की जा रही है, जिनमें कस्टम ड्यूटी को बचाने के लिए सोने को मिक्सर एवं विभिन्न वस्तुओं में छिपा कर लाया जा रहा है. कस्टम की टीम इन मामलों में आगे की जांच में जुट कर इससे जुड़ें सिंडिकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi IGI Airport News:</strong> दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला समेत दो भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से 893 ग्राम सोना बरामद किया गया. दोनों हवाई यात्री रियाध से सोने की तस्करी कर दिल्ली पहुंचे थे. बरामद सोने की कीमत लगभग 77 लाख रुपये होने का अनुमान है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कस्टर अधिकारियों ने शक होने पर ग्रीन चैनल पार कर चुकी महिला यात्री को स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए रोका था. उसके बाद जांच और पूछताछ के तस्करी का खुलासा हुआ.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 8 फरवरी को रियाध से फ्लाइट नम्बर XY-46 का दिल्ली के टर्मिनल 3 पर लैंड करने के बाद एक महिला हवाई यात्री पर स्पॉट प्रोफाइलिंग के दौरान शक हुआ. शक के बिना पर उस वक्त जांच के लिए अफसरों ने महिला को रोका. अधिकारियों ने महिला को उस समय रोका जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हैंड मिक्सर से 466 ग्राम सोना बरामद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उसके लगेज की एक्स-रे मशीन से जांच में कुछ संदिग्ध इमेज नजर आई. उसके बाद कस्टम की टीम ने महिला यात्री के लगेज की गहनता से तलाशी ली, जिसमें एक हैंड मिक्सर पाया गया. जिसे डिस्मेंटल करने पर 466 ग्राम का कटा हुआ पीला धातु बरामद किया गया, जिसकी जांच में सोना होने की पुष्टि हुई. बरामद धातु को बड़ी ही चतुराई से मिक्सर के भीतर छुपा कर रखा गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद कस्टम की टीम ने बरामद सोने को जब्त कर आरोपी महिला यात्री को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक और यात्री को कस्टम ने दबोचा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे ही एक दूसरे मामले में कस्टम की AIU ने रियाध से फ्लाइट नम्बर 6E-72 से दिल्ली पहुंचे, एक और भारतीय हवाई यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा है. वह भी हैंड मिक्सर के भीतर सोने के कट पीस को छुपा कर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर 427 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसे जब्त कर कस्टम की टीम ने तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रियाध से हो रही सोने की तस्करी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि? इन दोनों मामलों में कुल 893 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 77 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करी के &nbsp;दोनों मामलों के खुलासे से ऐसा प्रतीत होता है कि रियाध से सोने की तस्करी की जा रही है, जिनमें कस्टम ड्यूटी को बचाने के लिए सोने को मिक्सर एवं विभिन्न वस्तुओं में छिपा कर लाया जा रहा है. कस्टम की टीम इन मामलों में आगे की जांच में जुट कर इससे जुड़ें सिंडिकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है.</p>  दिल्ली NCR दिल्ली में जीत के बाद मंजिदर सिंह सिरसा और प्रवेश वर्मा बोले- ‘जनता को मिलेगा विकास’