<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Politics: </strong>गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जो मीडिया सत्ता के खिलाफ सच बोलने का साहस करता है, उसे निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने यह एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से गुजरात समाचार और उससे जुड़ी संस्थाओं पर हुई हालिया आयकर (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई की आलोचना की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मीडिया का धर्म है सत्य के लिए लड़ना- शक्तिसिंह गोहिल</strong><br />गोहिल ने लिखा, “मीडिया का धर्म सत्य के लिए लड़ना है. बीजेपी सरकार ऐसे धर्म निभाने वाले मीडिया को सजा देती रहती है. गुजरात समाचार अखबार हमेशा सत्ता के खिलाफ खड़ा रहा है, चाहे पावर में कोई भी हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शक्तिसिंह गोहिल ने केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल </strong><br />उन्होंने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल में हुए विवाद और सीजफायर पर रिपोर्टिंग के बाद, जिसमें प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए, उसके जवाब में केंद्र सरकार ने ‘अपने पसंदीदा टूल किट’ यानी ED और IT का इस्तेमाल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोहिल के अनुसार, गुजरात समाचार, एक निजी चैनल और अन्य संबंधित व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की गई और गुजरात समाचार के मालिक बाहुबलीभाई शाह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि शाह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मीडिया का धर्म सत्य के लिए लड़ना है। भाजपा सरकार ऐसे धर्म निभाने वाले मीडिया को सज़ा देती रहती है।<br />गुजरात समाचार अखबार हमेशा सत्ता के खिलाफ खड़ा रहा है, चाहे पावर में कोई भी हो। हालांकि, हाल ही में भारत-पाकिस्तान विवाद में सीजफायर पर भाजपा सरकार और पीएम मोदी को आईना दिखाने के… <a href=”https://t.co/MvAegSlVgD”>https://t.co/MvAegSlVgD</a></p>
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) <a href=”https://twitter.com/shaktisinhgohil/status/1923087940390887450?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 15, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>गोहिल ने दुख जताते हुए कहा कि यह कार्रवाई उस समय की गई, जब शाह के परिवार में हाल ही में एक सदस्य- स्मृति बेन- का निधन हुआ था और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ था. गोहिल ने लिखा, “मैं इस ज्यादती की कड़ी निंदा करता हूं, जो मीडिया अपना काम कर रहा है, उसे देशभर में निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी सरकार को समझना चाहिए कि हर मीडिया अपनी आत्मा बेचने को तैयार नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत में गोहिल ने गुजरात समाचार और उन सभी पत्रकारों व संस्थानों के साथ एकजुटता जताई जो ‘सत्ता के सामने सच बोलने का साहस रखते हैं.’ उन्होंने अपने संदेश का समापन ‘जय हिंद’ के नारे के साथ किया.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Politics: </strong>गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल (Shaktisinh Gohil) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जो मीडिया सत्ता के खिलाफ सच बोलने का साहस करता है, उसे निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने यह एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से गुजरात समाचार और उससे जुड़ी संस्थाओं पर हुई हालिया आयकर (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई की आलोचना की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मीडिया का धर्म है सत्य के लिए लड़ना- शक्तिसिंह गोहिल</strong><br />गोहिल ने लिखा, “मीडिया का धर्म सत्य के लिए लड़ना है. बीजेपी सरकार ऐसे धर्म निभाने वाले मीडिया को सजा देती रहती है. गुजरात समाचार अखबार हमेशा सत्ता के खिलाफ खड़ा रहा है, चाहे पावर में कोई भी हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शक्तिसिंह गोहिल ने केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल </strong><br />उन्होंने आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल में हुए विवाद और सीजफायर पर रिपोर्टिंग के बाद, जिसमें प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए, उसके जवाब में केंद्र सरकार ने ‘अपने पसंदीदा टूल किट’ यानी ED और IT का इस्तेमाल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोहिल के अनुसार, गुजरात समाचार, एक निजी चैनल और अन्य संबंधित व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की गई और गुजरात समाचार के मालिक बाहुबलीभाई शाह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि शाह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मीडिया का धर्म सत्य के लिए लड़ना है। भाजपा सरकार ऐसे धर्म निभाने वाले मीडिया को सज़ा देती रहती है।<br />गुजरात समाचार अखबार हमेशा सत्ता के खिलाफ खड़ा रहा है, चाहे पावर में कोई भी हो। हालांकि, हाल ही में भारत-पाकिस्तान विवाद में सीजफायर पर भाजपा सरकार और पीएम मोदी को आईना दिखाने के… <a href=”https://t.co/MvAegSlVgD”>https://t.co/MvAegSlVgD</a></p>
— Shaktisinh Gohil MP (@shaktisinhgohil) <a href=”https://twitter.com/shaktisinhgohil/status/1923087940390887450?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 15, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>गोहिल ने दुख जताते हुए कहा कि यह कार्रवाई उस समय की गई, जब शाह के परिवार में हाल ही में एक सदस्य- स्मृति बेन- का निधन हुआ था और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ था. गोहिल ने लिखा, “मैं इस ज्यादती की कड़ी निंदा करता हूं, जो मीडिया अपना काम कर रहा है, उसे देशभर में निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी सरकार को समझना चाहिए कि हर मीडिया अपनी आत्मा बेचने को तैयार नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अंत में गोहिल ने गुजरात समाचार और उन सभी पत्रकारों व संस्थानों के साथ एकजुटता जताई जो ‘सत्ता के सामने सच बोलने का साहस रखते हैं.’ उन्होंने अपने संदेश का समापन ‘जय हिंद’ के नारे के साथ किया.</p> गुजरात Delhi: फीस न चुकाने पर स्कूल ने 34 छात्रों को निकाला तो भड़कीं आतिशी, CM रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर की ये मांग
Gujarat: केंद्र सरकार पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल का निशाना, इस बात का जताया दुख
