<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. ऐसे में कांग्रेस लागातर बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने मंगलवार (11 मार्च) को कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी अपने गिरेबान में भी झांकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कांग्रेसी हमारे ऊपर तो सवाल उठा रहे हैं, लेकिन ढाई साल हो गए हिमाचल प्रदेश की सरकार बने, ढाई साल हो गए कर्नाटक की सरकार बने. ढाई साल से ज्यादा हो तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने. वहां इन्होंने जो भी वादे किए थे, एक भी आज तक पूरा नहीं किया. वहां भी इन्होंने कहा था कि सिलेंडर 500 रुपये में देंगे, वो जांच लो. हम तो यहां दे रहे हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारा संकल्प पत्र पांच सालों के लिए है- सीएम सैनी</strong><br />उन्होंने कहा, “कांग्रेसी सोचते हैं कि आज ही बच्चा पैदा हुआ, आज ही उसका मकान बन जाए, आज ही वो नौकरी लग जाए और आज ही उसकी शादी हो जाए! हम पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी अपने गिरेबान में भी झांकें. हमारा संकल्प पत्र पांच सालों के लिए है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने बोला हमला</strong><br />दरअसल, हरियाणा कांग्रेस नायब सिंह सैनी सरकार पर बजट को लेकर हमला बोला है. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि अगर बीजेपी बजट में अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो मजबूत विपक्ष के तौर पर कांग्रेस उन्हें काम करने पर मजबूर करेगी. हुड्डा ने सीएम से मांग करते हुए कहा, “प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उनकी सरकार उनसे नहीं दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है. जो वादे चुनावों में किए गए, वो अब उन वायदों को पूरा करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार के बने लगभग छह महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार विपरीत दिशा में काम कर रही है. सरकार बजट में अपने वादों को पूरा करें नहीं तो मजबूत विपक्ष के तौर पर कांग्रेस उन्हें काम करने पर मजबूर करेगी.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/panipat-wedding-called-off-as-bride-rejected-groom-lehanga-to-wear-chandani-chowk-lehenga-2900398″ target=”_self”>चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/Y9M-d8YS4Lc?si=IDmx0W_vs8COtfsC” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. ऐसे में कांग्रेस लागातर बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने मंगलवार (11 मार्च) को कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी अपने गिरेबान में भी झांकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कांग्रेसी हमारे ऊपर तो सवाल उठा रहे हैं, लेकिन ढाई साल हो गए हिमाचल प्रदेश की सरकार बने, ढाई साल हो गए कर्नाटक की सरकार बने. ढाई साल से ज्यादा हो तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने. वहां इन्होंने जो भी वादे किए थे, एक भी आज तक पूरा नहीं किया. वहां भी इन्होंने कहा था कि सिलेंडर 500 रुपये में देंगे, वो जांच लो. हम तो यहां दे रहे हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारा संकल्प पत्र पांच सालों के लिए है- सीएम सैनी</strong><br />उन्होंने कहा, “कांग्रेसी सोचते हैं कि आज ही बच्चा पैदा हुआ, आज ही उसका मकान बन जाए, आज ही वो नौकरी लग जाए और आज ही उसकी शादी हो जाए! हम पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी अपने गिरेबान में भी झांकें. हमारा संकल्प पत्र पांच सालों के लिए है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने बोला हमला</strong><br />दरअसल, हरियाणा कांग्रेस नायब सिंह सैनी सरकार पर बजट को लेकर हमला बोला है. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि अगर बीजेपी बजट में अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो मजबूत विपक्ष के तौर पर कांग्रेस उन्हें काम करने पर मजबूर करेगी. हुड्डा ने सीएम से मांग करते हुए कहा, “प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उनकी सरकार उनसे नहीं दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है. जो वादे चुनावों में किए गए, वो अब उन वायदों को पूरा करें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार के बने लगभग छह महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार विपरीत दिशा में काम कर रही है. सरकार बजट में अपने वादों को पूरा करें नहीं तो मजबूत विपक्ष के तौर पर कांग्रेस उन्हें काम करने पर मजबूर करेगी.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/panipat-wedding-called-off-as-bride-rejected-groom-lehanga-to-wear-chandani-chowk-lehenga-2900398″ target=”_self”>चांदनी चौक के लहंगे पर हो गया बवाल, पानीपत की शादी में निकल गईं तलवार, बैरंग लौटी बारात</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/Y9M-d8YS4Lc?si=IDmx0W_vs8COtfsC” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> हरियाणा Moradabad Crime: मुरादाबाद में क्रूरता की हदें पार, रास्ता काटने पर की बिल्ली को पीट-पीट कर मारा, पेट्रोल से जलाया
Haryana: ‘कांग्रेसी सोचते हैं कि आज ही बच्चा पैदा हुआ और …’, CM नायब सिंह सैनी का विपक्ष पर हमला
